Exam-September-2023-LLB-BALLB-2nd-Semester-Center-list-.pdf
2.6 MB
Exam-September-2023-LLB-BALLB-2nd-Semester-Center-list-.pdf
डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबंध रखने वाले समस्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि स्नातक बीए,बीकॉम,बीएससी प्रथम सेमेस्टर बैक पेपर एवं परास्नातक एमए, एमएससी, एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर बैक पेपर तथा स्नातक स्तर पर तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के मुख्य परीक्षा एवं परास्नातक पर तृतीय सेमेस्टर के मुख्य परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं जिनकी अंतिम तिथि 24 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है
🔊🔊*IMPORTENT NOTE*🔊🔊 - पुनः सूचित किया जाता है NEP के जिन छात्र/छात्राओं के 1st और 3rd सेमेस्टर में बैक लगी थी और उन्होंने अभी तक अपना बैक का फॉर्म के लिए आवेदन नहीं किया है वो जल्द से जल्द विश्वविद्यालय की बेबसाइट https://admission.csjmu.ac.in/backpaper पर आवेदन करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्तिथि में बैक पेपर आवेदन छुटने पर आप स्वम जिम्मेदार होंगे|
महाविद्यालय के
*1.बीए प्रथम ,तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर*
*2.एम॰ए॰ प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर*
*3.एम॰एस॰सी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर*
*4.बीसीए प्रथम ,तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर*
*5•बीबीए प्रथम ,तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर*
*6 ॰एम॰ काॅम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर*
*7॰.बी॰लिब॰प्रथम सेमेस्टरके*
समस्त छात्र-छात्राओं को पुनः सूचित किया जाता है कि उनकी *परीक्षाएं दिनांक 9 दिसंबर 2023 दिन शनिवार से प्रारंभ हो रही है,* तदक्रम में प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिए गए हैं जिनका वितरण कल दिनांक 7 दिसंबर 2023 एवं 8 दिसंबर 2023 को महाविद्यालय में प्रातः 10:00 बजे से सायं 3.30 तक किया जाएगा।
अतः उक्त संबंधित समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वह इन दो दिवसों में अपना प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से प्राप्त कर ले प्रवेश पत्र प्राप्त करने के पश्चात
*अपना नाम, पिता का नाम ,माता का नाम ,जन्मतिथि एवं विषय आदि की मिलान अवश्य कर लें*, किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर अविलंब प्राचार्य कक्ष में अवगत करायें। ताकि त्वरित यथा संभव समाधान किया जा सके।
प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु छात्रों को निम्नांकित प्रपत्रों के साथ उपस्थित होना होगा----
👉 *संस्थान में जमा की गई समस्त शुल्क रसीद की मूल प्रति*
👉 *बकाया शुल्क,*
👉 *वोटर आईडी कार्ड की छाया प्रति जिसकी वोटर आईडी नहीं बनी है वह आधार कार्ड की फोटो कॉपी मोबाइल नंबर लिखा हुआ, एवं दो फोटो*
👉 *प्रमाणित अदेय प्रमाण पत्र जो कि कार्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा।*
👉 *विशेष* जिन छात्र-छात्राओं ने *बैक पेपर* के लिए आवेदन किया था उनके भी प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिए गए हैं ऐसे सभी छात्र-छात्राएं किसी भी इंटरनेट कैफे से अपना प्रवेश पत्र निकलवा ले तथा परीक्षा स्कीम में किस दिन पेपर देना है यह अवश्य देख कर परीक्षा में सम्मिलित हो।
👉 *बीएससी की परीक्षा*
*30/ 12/ 2023 एवं बीकॉम की परीक्षा 30/01/2023 से प्रारंभ हो रहे हैं इसलिए बीएससी एवं बीकॉम के अभी प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किए गए हैंजैसे ही जारी किए जाएंगे वितरण की सूचना ग्रुप में प्रेषित कर दी जाएगी।*
*1.बीए प्रथम ,तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर*
*2.एम॰ए॰ प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर*
*3.एम॰एस॰सी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर*
*4.बीसीए प्रथम ,तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर*
*5•बीबीए प्रथम ,तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर*
*6 ॰एम॰ काॅम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर*
*7॰.बी॰लिब॰प्रथम सेमेस्टरके*
समस्त छात्र-छात्राओं को पुनः सूचित किया जाता है कि उनकी *परीक्षाएं दिनांक 9 दिसंबर 2023 दिन शनिवार से प्रारंभ हो रही है,* तदक्रम में प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिए गए हैं जिनका वितरण कल दिनांक 7 दिसंबर 2023 एवं 8 दिसंबर 2023 को महाविद्यालय में प्रातः 10:00 बजे से सायं 3.30 तक किया जाएगा।
अतः उक्त संबंधित समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वह इन दो दिवसों में अपना प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से प्राप्त कर ले प्रवेश पत्र प्राप्त करने के पश्चात
*अपना नाम, पिता का नाम ,माता का नाम ,जन्मतिथि एवं विषय आदि की मिलान अवश्य कर लें*, किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर अविलंब प्राचार्य कक्ष में अवगत करायें। ताकि त्वरित यथा संभव समाधान किया जा सके।
प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु छात्रों को निम्नांकित प्रपत्रों के साथ उपस्थित होना होगा----
👉 *संस्थान में जमा की गई समस्त शुल्क रसीद की मूल प्रति*
👉 *बकाया शुल्क,*
👉 *वोटर आईडी कार्ड की छाया प्रति जिसकी वोटर आईडी नहीं बनी है वह आधार कार्ड की फोटो कॉपी मोबाइल नंबर लिखा हुआ, एवं दो फोटो*
👉 *प्रमाणित अदेय प्रमाण पत्र जो कि कार्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा।*
👉 *विशेष* जिन छात्र-छात्राओं ने *बैक पेपर* के लिए आवेदन किया था उनके भी प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिए गए हैं ऐसे सभी छात्र-छात्राएं किसी भी इंटरनेट कैफे से अपना प्रवेश पत्र निकलवा ले तथा परीक्षा स्कीम में किस दिन पेपर देना है यह अवश्य देख कर परीक्षा में सम्मिलित हो।
👉 *बीएससी की परीक्षा*
*30/ 12/ 2023 एवं बीकॉम की परीक्षा 30/01/2023 से प्रारंभ हो रहे हैं इसलिए बीएससी एवं बीकॉम के अभी प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किए गए हैंजैसे ही जारी किए जाएंगे वितरण की सूचना ग्रुप में प्रेषित कर दी जाएगी।*