Computer Basic Knowledge
9.81K subscribers
390 photos
11 videos
6 files
11 links
For Computer Competitive MCQs. Admin Contact👉
Download Telegram
T20 World Cup क्रिकेट विश्व कप में विश्व विजेता का खिताब जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। 🪅🎊🎉
👍203
एक फाइल को सीडी/ डीवीडी में कॉपी करने की प्रक्रिया को अक्सर कहा जाता है?
Anonymous Quiz
32%
स्टोरिंग
23%
बनिंग
34%
पेस्टिंग
11%
अस्सेम्ब्लिंग
👍41
इंक-जेट प्रिन्टर्स या बैण्ड प्रिन्टर्स को वर्गीकृत किया जाता है जैसे –
Anonymous Quiz
22%
कैरेक्टर प्रिन्टर्स (Character Printers)
44%
इंक प्रिन्टर्स (Ink Printers)
25%
लाइन प्रिन्टर्स (Line Printers)
10%
ऑफ-बैण्ड प्रिन्टर्स (Of-Band Printers)
👍3
किस डेटा ट्रांसफर माध्यम की डेटा स्थानान्तरण की दर सबसे अधिक है?
Anonymous Quiz
16%
ट्विस्टेड केबल (Twisted Cable)
25%
सह अक्षीय केबल (Co-Axial Cable)
56%
आप्टिकल फाइबर (Optical Fibre)
3%
उपरोक्त में से कोई नहीं (None of these)
👍4
◼️ RFID क्या हैं? (What is RFID?)

▪️RFID का पूरा नाम "Radio Frequency Identification" होता है। जिसे हिंदी में 'रेडियो आवृति पहचान' कहा जाता है। यह एक वायरलेस तकनीक से संबंधित है। यह तकनीक रेडियो तरंगों की फ्रीक्वेंसी पर आधारित आइडेंटिफिकेशन का काम करता है। इस तकनीक का उपयोग स्वचालित रूप से वस्तु की पहचान या वस्तुओं को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। RFID का मुख्य कार्य ऑब्जेक्ट्स जैसे:-जानवर, इंसान, तथा अन्य वस्तुओं को uniquely identify करना है।

Join @Computer_BasicKnowledge
👍111
#Motivation

लक्ष्य के बिना जीवन, बिना पता लिखे लिफ़ाफ़े की तरह है, जो किसी मुकाम पर नहीं पहुँचता।

Good Morning 🌸🌻💐
👍9
#Motivation

" अपने उद्देश्य में ईमानदारी से लगे रहना ही सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है।"

Good Morning 🌻🌸💐
👍6
162 साल पुराने IPC की जगह भारतीय न्याय संहिता
👍172
◼️ Unicode क्या है ? (Universal Code)

👉 कम्प्यूटर के बढ़ते व्यवहार तथा अलग-अलग भाषाओं में कम्प्यूटर के उपयोग ने एक Public code की आवश्यकता को जन्म दिया, जिसमें संसार के प्रत्येक कैरेक्टर के लिए एक अलग कोड निर्धारित हो ताकि प्रत्येक भाषा, प्रत्येक प्रोग्राम तथा प्रत्येक साफ्टवेयर में उसका प्रयोग किया जा सके। इसके लिए यूनीकोड की व्यवस्था की गई जिसमें एक लाख कैरेक्टर के निरूपण की क्षमता हैं।

👉 यूनीकोड विश्व की सभी भाषाओं में प्रयुक्त पहले 256 कैरेक्टर का निरूपण आस्की कोड (ASCI Code0) के समान ही है। इसमें प्रत्येक कैरेक्टर को 32 बिट में निरूपित किया जाता हैं।

यूनीकोड में तीन प्रकार की व्यवस्था प्रयोग में लायी जाती हैं
👍91
◼️ यूनीकोड में तीन प्रकार की व्यवस्था प्रयोग में लायी जाती हैं।

1. यूटीएफ – 8 (UTF-8-Unicode Transformation Format-8)

👉 यूटीएफ-8 फार्मेट में समस्त यूनीकोड अक्षरों को एक, दो, तीन या चार बाइट के कोड में बदला जाता हैं।

2. यूटीएफ – 16 (UTF-16)

👉 इस फार्मेट में यूनीकोड अक्षरों को एक या दो शब्दों (1 शब्द = 16 बिट) के कोड में बदला जाता हैं। अतः इसे Word Oriented Format भी कहते हैं।

3. यूटीएफ-32 (UTF-32)

👉 इस कोड में समस्त अक्षरों को दो शब्दों (Words) यानी 32 बिट के यूनीकोड में बदला जाता हैं।
👍6
Generation of Computer
👍8
Windows Essentials Keys
👍5
#Motivation

If you want to be the best, you have to do things that other people aren’t willing to do.

अगर तुम बेस्ट होना चाहते हो तो तुम्हे वो चीजें करनी होंगी जो और लोग नहीं करना चाहते हैं।

Good Morning 🌻🌸💐
👍122
दक्षिण कोरिया : Robot के Suicide का दुनिया में पहला मामला, काम का इतना था प्रेशर की सीढ़ियों से कूदकर दे दी 'जान'
🤔16🤣14👍52😁1
#Motivation

No man is ever whipped until he quits in his own mind.

" इंसान तब तक नहीं हारता है जब तक की वो अपने दिमाग में हार ना मान ले "

Good Morning 🌞🌸🌻
👍7🔥1
◼️ डाटा माइनिंग क्या हैं? (What is Data mining?)

👉 डेटा माइनिंग एक प्रोसेस है जो बड़ी मात्रा के डाटा से छोटे डाटा को खोजने का काम करती है। इस प्रोसेस में परम्परागत statistics, artificial intelligence तथा computer graphics का use किया जाता है।

👉डेटा माइनिंग पैटर्न की पहचान करने और उपयोगी जानकारी निकालने के लिए कच्चे डेटा के एक बड़े बैच की खोज और विश्लेषण करने की प्रक्रिया है।

👉 कंपनियां अपने ग्राहकों के बारे में अधिक जानने के लिए डेटा माइनिंग सॉफ़्टवेयर का उपयोग करती हैं।

Join @Computer_BasicKnowledge
👍101
◼️ डाटा माइनिंग के प्रकार या तकनीक (Types/Technics of Data mining)

👉 डेटा माइनिंग तकनीकें डेटा का विश्लेषण करने और बेहतर निर्णय लेने का एक बहुत अच्छा तरीका है। ये तकनीकें छोटे से बड़े सभी व्यापारों को अपने ग्राहक बेस को समझने में मदद करती हैं और रुझानों और असामान्यताओं की पहचान करती हैं।

👉 यह विभिन्न उद्योगों में भी उपयोग किए जाते हैं ताकि कुशलता में सुधार हो सके, नए उपभोक्ता अंदाज प्रदान किए जा सकें और मौजूदा व्यवसाय मॉडलों को नवीनीकृत किया जा सकें। डेटा माइनिंग तकनीकों में आउटलायर डिटेक्शन, सांख्यिकीय विश्लेषण और पूर्वानुमान मॉडलिंग शामिल हैं।

▪️ डेटा माइनिंग के प्रकारों को दो मूल भागों में विभाजित किया जा सकता है जो इस प्रकार हैं:

1⃣ Predictive Data Mining Analysis

2⃣ Descriptive Data Mining Analysis

Join @Computer_BasicKnowledge
👍51🕊1
#Motivation

You might well remember that nothing can bring you success but yourself.

" अच्छी तरह से जान लीजिये आपको आपके सिवा कोई और सफलता नहीं दिला सकता "

Good Morning 🌻🌸
💐
👍9
◼️ कंप्यूटर हार्डवेयर क्या हैं?

👉 कम्प्यूटर के अन्दर एक प्रोसेसर होता हैं जिससे बाकी डिवाइसेज (devices) जुड़े होते हैं। इन सभी डिवाइस को और स्वयं कम्प्यूटर को हार्डवेयर कहा जाता हैं इस तरह कम्प्यूटर से जुड़ी सभी इनपुट, आउटपुट डिवाइसेज या अन्य भागों को हार्डवेयर कहा जाता हैं।

👉 कम्प्यूटर हार्डवेयर के कुछ भाग कम्प्यूटर चलाये जाने के लिए आवश्यक होते हैं जैसेकि 'की-बोर्ड', मॉनिटर, माउस, फ्लॉपी डिस्क या हार्ड डिस्क ड्राइव। इन्हें कम्प्यूटर की मानक युक्तियां कहते हैं।

👉 इन डिवाइस के अलावा जो भाग सीधे कम्प्यूटर से जोड़े जाएं उन्हें Peripheral devices कहते हैं, जैसे - टेप, टेप ड्राइव, प्रिन्टर, प्लाटर, जॉयस्टिक, माउस, लाइट पेन, ग्राफिक टेबलेट, कैसेट, कैसेट-प्लेयर, मोडेम, टर्मिनल आदि।
👍9