Only Exam Students
31 subscribers
1.34K photos
30 videos
113 files
216 links
इस चैंनल पर आप सभी दोस्तों को IAS, PCS और सभी एग्जाम से सम्बंधित नोट्स और जानकारी दूँगा
Download Telegram
2022 UPPCS का विज्ञापन आ गया है, परीक्षा की डेट भी तय है।
तय है कि परीक्षा की तैयारी को लेकर सबको डर लगने लगा होगा।यहां ' डर' और ' सबको ' पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। परीक्षा की तैयारी कितनी भी अच्छी क्यों न हो डर लगता ही है और ये सबको उसी अनुपात में लगता है, चाहे कोई पहली बार दे रहा हो या अंतिम।
तैयारी और सफलता के बीच जो खेला है वो बस आत्मविश्वास का है।जो अपने डर पर काबू पाते हुए समय का सही दिशा में उपयोग कर लेता है, सफल हो जाता है।जो डर को खुद पर हावी हो जाने देता है वो बाहर हो जाता है।
हम नए अभ्यर्थी परिणाम आने के पश्चात सरलता से ये बोल के खुद को तसल्ली दे देते हैं कि अमुक व्यक्ति का इसलिए हो गया क्योंकि उसका पहले भी हुआ था!!
आप खुद से ये मनन कीजिए की क्या ये तर्क काफी है खुद की असफलता छिपाने के लिए?? मेरी नज़र से देखे तो नहीं, हरगिज़ नहीं। उसने भी उतना ही पसीना बहाया है जितना आप ने।या आपसे भी जियादा क्योंकि कैरियर के अंतिम दिनों में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है बजाय कि जब आप फॉर्म में चल रहे हों।

खैर......अब आते हैं मुद्दे पर।अभी से लग जाइए। जो अभी तक पढ़ते आए हैं वहीं पढ़िए लेकिन अटूट विश्वास के साथ।अब इस माइनस मार्किंग के दौर में पूरी लड़ाई आत्मविश्वास की ही है।वो MSD मूवी ध्यान है कि नहीं....जब धोनी बोलता है कि लड़ाई हम मैदान में नहीं मैदान के बाहर ही बहुत पहले हार गए थे।
आप लोग भी भले ही बताए नहीं लेकिन अधिकांश तो लड़ाई परीक्षा देने जाने के पहले ही हार जाते हैं।
और ये हार होती है पड़ोसी को देख कर। हम ये सोचने लगते हैं कि यार फलाने तो इतने साल से पढ़ रहा है उसका नहीं हुआ, धिकाने को घटनाचक्र पूरी रटी है उसका नहीं हो रहा है, वो भैया तो ६ बार इटरव्यू दिए है....... अरे यार यहीं अगर कोहली सोचता तो क्या रोहित शर्मा या युवराज सिंह के होते कप्तान बन पाता।
सबके सपने, संघर्ष,कहानी अलग है....आप बस अपनी लड़ाई लड़ो और पूरी ताकत से लड़ो, तय है जीत आपकी ही होगी।

जानते हैं....
" शान्ति के समय जितना पसीना बहाएंगे,
युद्ध के समय खून उतना ही कम बहेगा। "


प्रीलिम्स की टेस्ट सीरीज के फाइनल बैच के लिए रजिस्ट्रेशन 08 अप्रैल से प्रारम्भ होगा, हमारे साथ जुड़कर इतनी ज्यादा प्रैक्टिस करिये कि कभी भी प्रीलिम्स न रुके।

जो लाक्षागृह में जलते हैं
वो ही सूरमा निकलते हैं....

"संकल्प से सिद्धि" JOIN @uppcs1

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
1920 की खिलाफत कमेटी की सभा, जिसने गांधी को असहयोग आंदोलन के नेतृत्व को संभालने का अनुरोध किया था वह किस शहर में हुई थी
Anonymous Quiz
27%
लखनऊ
36%
लाहौर
26%
इलाहाबाद
11%
कराची
⚠️UPPCS Pre 2022 में अब केवल 75 दिन शेष है⚠️

💐प्री परीक्षा में सफल होने के लिए 75 दिनों की स्ट्रेटजी💐

👉कम से कम 8 से 10 घंटे की डेली पढ़ाई करनी चाहिए।

👉75 दिन को 15+15+15+15+15 दिन के हिसाब से बांट ले।

👉एक बार में 3 विषय पर ही फोकस करिए जिसमें से इतिहास पर सबसे ज्यादा समय दीजिए और उसको तीसरी विषय के तौर पर 12 जून तक लगातार पढ़ते रहे।बाकी 2 विषयो को 15 दिन में खत्म करने का प्रयास करें जिसमे अपने अनुसार एक कठिन और एक आसान विषय को लेकर पढ़ते रहे। ( प्राचीन और मध्यकालीन की अपेक्षा आधुनिक पर ज्यादा समय दें।)

👉इससे 60 दिन में आपके 9 विषय (इतिहास,भूगोल, पाॅलिटी,पर्यावरण,विज्ञान,अर्थशास्त्र,उत्तर प्रदेश स्पेशल,करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज)तैयार हो जाएगी।

👉15 अप्रैल तक एक बार वार्षिक करेंट अफेयर्स को खत्म कर लीजिए और इसे दुबारा 25 मई के बाद पढ़िएगा।मार्केट में नई घटनासार बुक आ गई है उसको या अपनी पसंद के हिसाब से कोई बुक ले सकते हैं।

👉अंतिम 15 दिनों में CSAT और सभी विषयो का सरसरी तौर पर पर रिवीजन के साथ करेंट अफेयर्स दोहरा ले।अगर आपको CSAT में समस्या आती है तो प्रतिदिन 30 मिनट CSAT के प्रश्नों का अभी से प्रैक्टिस करें।

👉 जनरल नॉलेज जैसे सबसे बड़ा,सबसे छोटा,सबसे पहले,भारत और विश्व की जनजातियां,जनसंख्या को पढ़कर इनको अंतिम 15 दिन में अच्छे से तैयार कर ले। ( जैसे 2021 में वित्त आयोग का प्रथम अध्यक्ष पूछा गया था, किस स्थान पर भारत का प्रथम नगर निगम स्थापित किया गया था और ऐसे ही पिछले वर्षों में आप अनेक क्वेश्चन पाएंगे।)

👉सामान्य विज्ञान और उत्तर प्रदेश स्पेशल पर विशेष ध्यान दे क्योंकि इनको आसानी से हल करके दूसरो से आगे जाया जा सकता है।

👉 इन सब के साथ अगर आपके पास पहले से घटनाचक्र पूर्वावलोकन है तो उसको सॉल्व करें। ध्यान दें घटना चक्र पढ़ना नहीं है लगाना है। ( अगर आपके पास यह नहीं है तो बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है हमारे एडमिन पैनल में ऐसे भी सिलेक्टेड लोग हैं जिन्होंने आज तक घटना चक्र देखा भी नहीं।)

👉हर सप्ताह एक फुल लेंथ मॉक पेपर जरूर हल करें। ( सेक्शनल नही, फुल मॉक ही लगाएं जैसे एग्जाम में आता है।) आप चाहें तो इसमें हमारी मदद ले सकते हैं - क्लिक करें, या किसी अन्य कोचिंग का अथवा मार्केट से भी ले सकते हैं लेकिन जिसका थोड़ा स्टैण्डर्ड अच्छा हो।

👉खुद पर विश्वास रखे और ज्यादा तनाव न ले,खाली वक्त में दोस्तों और परिवार के साथ समय व्यतीत करे और दिन में 10 मिनट जरूर टहले।

“संकल्प से सिद्धि” join @UPPCS1
तमिलनाडु और केरल के टाइगर रिजर्व
बेसिक स्ट्रक्चर के विकास का कालक्रम
टाइगर रिजर्व्स इन बिहार झारखंड एंड वेस्ट बंगाल
Forwarded from UK Uttarakhand Uksssc Ukpsc Gk (akresult.com)
निम्नलिखित में से किस तिथि को भारतीय संविधान लागू किया गया था ?
Anonymous Quiz
22%
(A) 26 नवम्बर, 1949
66%
(B) 26 जनवरी, 1950
6%
(C) 31 दिसम्बर, 1949
6%
(D) 26 जनवरी, 1949
Forwarded from UK Uttarakhand Uksssc Ukpsc Gk (akresult.com)
भारतीय संविधान कब अंगीकार किया गया था ?
Anonymous Quiz
9%
(A) 31 दिसम्बर, 1949
32%
(B) 26 जनवरी, 1950
54%
(C) 26 नवम्बर, 1949
6%
(D) 26 जनवरी, 1949
Forwarded from SSC Reasoning MTS (akresult.com)
जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
Anonymous Quiz
19%
गुजरात
25%
अरुणाचल प्रदेश
47%
उत्तराखंड
10%
असम