ABHISHEK CLASSES
16.5K subscribers
2.1K photos
25 videos
1.38K files
2.9K links
THE KNOWLEDGE POWER HOUSE EDUCATION IS KEY OF SUCCESS
हमारा कंटेन्ट ही हमारी पहचान यह एक चैनल नही है यह एक परिवार है आपकी सफलता मेरी जीत
FACEBOOK
https://www.facebook.com/abhishekclassesofficial

INSTAGRAM
https://www.instagram.com/abhishekclasses_/prof
Download Telegram
नमस्कार
युवा साथियों कैसे हो आप सब आशा करता हूं आप सब ठीक होंगे। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सब ठीक रहे।

याद हो गया है अब तो सभी को ये लाइनें😄

साथियों यूट्यूब की दुनियाँ में आये हुए आज  3 साल हो गये । हालाँकि ईमेल आईडी बहुत पहले की बनी थी तो चैनल का आरंभ ईमेल आईडी तिथि के अनुसार यूट्यूब तय करता है , तो यूट्यूब 2016 दिखा रहा होगा , मगर मेरा पहला वीडियो आज से ठीक 3 साल पहले अपलोड किया था , इन 3 वर्षों में स्वेच्छा से 1.86 लाख अभ्यर्थियों, साथियों ने चैनल को अपना माना । लगभग 1900+ के आसपास रिकॉर्ड वीडियो अपलोड किए जिन पर तक़रीबन 2 करोड़ व्यू आये |

मुझे बेहद सुकून मिलता है जब यह सोचता हूँ कि मेरे जैसे साधारण बौद्धिकता और पृष्ठभूमि के व्यक्ति पर इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भरोसा किया , मैं इस भरोसे को बनाये रखने के लिए हर दिन पूरा प्रयास करता रहता हूँ , ताकि कहीं पर भी मेरी विश्वसनीयता में कमी न आये , मैं आपकी हर जायज़ उम्मीद पर खरा उतरूँ ।

जब भी वीडियो अपलोड करता हूँ पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बोलता हूँ , यथार्थ बोलता हूँ , मेरे से न उलुलजुलूल बातें हो पाती है , न आदर्शवादी बातें , न मीठी बातें होती हैं , न ही स्टूडेंट्स को भ्रमित करता हूँ , ये सब करके ना करके खुश हूँ बस प्रयास करता हूँ कि प्रतिदिन सक्रिय रहूँ |

आगे भी आप अपना प्रेम , स्नेह और भरोसा बनाये रखना , मैं आपको कभी निराश नहीं करूँगा । दिल की अन्तस्थ गहराइयों से आपका शुक्रिया ❣️
एक दिन सब अच्छा होगा बस प्रयास करते रहें ।
ये लाइन जब लिख रहा हूँ तब मेरी आँखों में आँसू है ,पता नहीं क्यों
लेकिन खुश हूँ कि आप सभी ने इतना स्नेह मुझे दिया है और मेरे नये चैनल ABHISHEK CLASSES GDS को ठीक इसी प्रकार स्नेह देंगे

शुक्रिया साथियों 🫡 🫂

अभिषेक जगरवाड़
[ ABHISHEK CLASSES ]
👍22
👍1
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

बस ईमानदारी से मेहनत करते रहिएगा
"माँ सरस्वती अपना ऋण एक दिन अवश्य अदा करेगी"
🙏🙏🙏🙏
👍22🙏4😁1