महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 19 सितम्बर 2024 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।
प्लेसमेंट कैम्प हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कालोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा महासमुन्द में प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सेक्युरिटी गार्ड के 270 पद, सेक्युरिटी सुपरवाइजर 10 पद, मार्केटिंग 08 पद एवं कॉरपेटर के 06 पदों पर 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 12 से 15 हजार मासिक वेतन पर रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग के लिए की जायेगी।
उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदकों को निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित होने कहा है।
प्लेसमेंट कैम्प हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कालोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा महासमुन्द में प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सेक्युरिटी गार्ड के 270 पद, सेक्युरिटी सुपरवाइजर 10 पद, मार्केटिंग 08 पद एवं कॉरपेटर के 06 पदों पर 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 12 से 15 हजार मासिक वेतन पर रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग के लिए की जायेगी।
उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदकों को निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित होने कहा है।
CG Job Alert l रोजगार समाचार
आई_टी_आई_ट्रेड_अप्रेंटिस_CSPGCL_भर्ती_2024.pdf
कोरबा विद्युत विभाग में 105 आई.टी.आई. ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती
CG Job Alert l रोजगार समाचार
NTPC Ltd Vacancy 2024.pdf
एनटीपीसी लिमिटेड डिप्टी मैनेजर के 250 पदों पर भर्ती
CG Job Alert l रोजगार समाचार
cspdcl_bharti.pdf
छ.ग. बिजली विभाग में अपरेंटिस के 140 पदों पर भर्ती
CG Job Alert l रोजगार समाचार
Rojgarniyojan.in_RRB-NTPC-Recruitment-2024-Notice.pdf
आरआरबी एनटीपीसी 11558 पदों पर अधिसूचना जारी 2024
CG Job Alert l रोजगार समाचार
2024091155-1.pdf
कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद में आवास मित्र की सीधी भर्ती
स्वामी आत्मानंद स्कूल सविदा भर्ती बिलासपुर जिले का पात्र अपात्र सूची जारी।
https://bilaspur.gov.in/en/notice_category/recruitment/
https://bilaspur.gov.in/en/notice_category/recruitment/