OFSS Bihar 11th Admission 2024-26
3.12K subscribers
4 photos
6 files
63 links
Bihar Board has developed an online system named Online Facilitation System for Students (OFSS) which will enable the students to take admission in Inter Stream of Arts/Science/Commerce/ in different Colleges.
official website :- www.ofss.in
Download Telegram
CBSE एवं CISCE के मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया जा चुका है, अतः CBSE एवं ISCE के 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ-साथ बिहार बोर्ड एवं अन्य बोर्ड से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी दिनांक 23 जुलाई 2022 से 27 जुलाई 2022 तक ऑनलाईन आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

https://ofss.in/
Bihar OFSS Merit List 2022 के आधार पर 11 अगस्त 2022 से 18 अगस्त 2022 तक इंटर में दाखिला होगा। जिन छात्र-छात्राओं का नाम प्रथम चयन सूची में आएगा तो उन सभी को संबंधित कॉलेज स्कूल में नामांकन लेना अनिवार्य होगा। अगर कोई छात्र 11वीं में दाखिला नहीं लेते हैं तो उनका नामांकन रद्द हो सकता है। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटर नामांकन ओएफएसएस के माध्यम से किया जाता है। नामांकन से पहले बिहार बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।

https://ofss.in/ofss-bihar-1st-merit-list/
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर 2022 में दाखिला के लिए दूसरी चयन सूची कल यानि 2 सितम्बर 2022 को 10 बजे जारी किया जायेगा।

https://ofss.in/ofss-bihar-2nd-merit-list/
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर 2022 में दाखिला के लिए दूसरी चयन सूची 2 सितम्बर 2022 को 10 बजे जारी कर दिया गया हैं।
#ofss #bseb #biharboard #Bihar
https://ofss.in/ofss-bihar-2nd-merit-list/
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर 2022 में दाखिला के लिए तीसरी चयन सूची 16 सितम्बर 2022 को 11 बजे जारी कर दिया गया हैं।
https://ofss.in/ofss-bihar-3rd-merit-list/
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2024-2026 के लिए प्रवेश फार्म भरने की प्रक्रिया 11 अप्रैल 2024 से शुरू हो गयी हैं, जिसके लिए 20 अप्रैल 2024 निर्धारित अंतिम तिथि है। इसलिए छात्र निर्धारित तिथि के भीतर अपना नामांकन भरना सुनिश्चित करें।
https://ofss.in/
अगर आप भी OFSS से जुड़े सवालों के जवाब पाना चाहते हैं तो हमने आपको इस पोस्ट में Admission FAQ से जुड़े दर्जनों सवालों के जवाब दिए हैं।
https://ofss.in/ofss-bihar-faq/