Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy
35K subscribers
2.12K photos
534 videos
468 files
1.19K links
Brahmacharya ,The Vital Power

ब्रह्मचर्य पालन के लिए इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा चैनल


#Celibacy
#ब्रह्मचर्य
#meditation
#yoga
#Brahmacharya
#health
#Motivation
#LifeStyle
Download Telegram
ब्रहाचर्य गौरव पुस्तक.pdf
24.8 MB
📚ब्रह्मचर्य पुस्तक 📚

ब्रह्मचर्य गौरव

ज्वाइन 🔜https://t.me/Ayurveda_Yoga_Meditation
📝The Poem: परम पवित्र हूँ मैं♥️


नाखुश खुद से रहा, और बिखरता रहा
दर्द भी हुआ पर एक कोने में चिखता रहा
देखके मुश्किल हालत को प्रतीत हुआ ऐसा
की बिगड़ा चरित्र हूँ मैं
पर दिल चीख कर बोला
नही
परम पवित्र हूँ मैं
परम पवित्र
हूँ मैं♥️

गलतियों का ठीकरा पहले
दुसरो पर फोड़ता था
अपनी करनी का परिणाम
किसी और से जोड़ता था
शिकायते करी भगवान से तब लगा
भाग्य से बहुत दरिद्र हूँ मैं
तब दिल चीख कर बोला
नही
परम पवित्र हु मैं
......

बेबस सा हूँ अभी
लाचारी भी थोड़ी है
चल किधर रहा था पर
जाने किसने दिशा मेरी मोड़ी है
लगा ऐसा की खुद का नही बन पाया
एक अच्छा मित्र हूँ मैं
तब दिल चीख कर बोला
नही
परम पवित्र हूँ मैं
♥️


वजूद मेरा आज बिखर गया
तन्हाई में ही बस मैं सिमट गया
आलम कुछ इतना नाज़ुक था कि
तकिए से मैं अब लिपट गया
लगा ऐसा की
कांच की शीशी से बिखरा हुआ
जैसे कोई इत्र हूँ मैं
तब दिल चीख कर बोला
नही
परम पवित्र हूँ मैं(2)


मायूसी पीछे पड़ी रही,
पर हमने हँसने की ज़िद ठानी है
थोड़ी सी भी जो चूक रही
तो असफलता पानी है
तब लगा कि बुंलदी का

प्यासा पत्र हूँ मैं
तब दिल चीख कर बोला
नही
परम पवित्र हूँ मैं
परम पवित्र हूँ मैं


हालातो का रोना कब तक रोना है
मेरी यही इच्छा है,मुझे प्रभु का होना है
तब समस्या कहा आती है
न जाने कौनसी माया हमे भटकाती है
लगा ऐसा की ज़िंदगी का

बेरंग चित्र हूँ मैं
पर दिल चीख कर बोला
नही
परम पवित्र हूँ
मैं
परम पवित्र हूँ मैं


📝धन्यवाद♥️

एक महान चरित्र के लिये आपको दृढ़ता से आगे बढ़ना होगा। यही एक मार्ग है । रुकना option नही

🔥Never Give Up🔥
You Are The Leader
OF
पवित्र भारत अभियान♥️
Slow But Steady Wins The Race


Join soon:-👌
@brahmacharya

Only One Share For Positive Vibes 🕊️

🏵️🏵️🏵️
👆very important class aap sabhi k liye ,miss na kare

Time nikal kar dekhna aaj
ब्रह्मचर्य @brahmacharya पालन के बहुत जरूरी टिप्स 👇

1. सबसे पहले जानो की ये काम विकार(sex-lust) क्या है ? इसने मेरी इतनी दुर्गति क्यों कर रखी है ? इसके लिए चैकिंग करने कि जरूरत है ।

2 दुश्मन पर जीत प्राप्त करने के लिए दुश्मन को अच्छी तरह जानना जरूरी है ठीक वैसे ही इस काम विकार को जीतने के लिए इसको अच्छी तरह जानना बहुत जरूरी है जैसे कि एक कब आता है किन जगह पर आता है किन के साथ आता है क्या करने पर आता है? उन्हें पहचान कर उनसे बचे उन्हें दूर कर दे!

3.ब्रह्मचर्य संबंधित अच्छी किताबों का अध्ययन बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि जब तक हमें पूरी जानकारी नहीं है तब तक हम चाह कर भी इस पर जीत प्राप्त नहीं कर सकते! इसलिए रोजाना कुछ ना कुछ ब्रह्मचर्य के बारे में पढ़ें। ब्रह्मचारी की किताबें ,वीडियोस, टेलीग्राम पर @brahmacharya चैनल इत्यादि ।

4. खुद को बिजी रखें अगर आप खुद को बिजी रखते हो तो आपको गंदे विचार आ ही नहीं सकते तो चेक करें कि किस समय मैं फ्री हूं और उस समय की कुछ ना कुछ प्लानिंग कर ले पहले से ही!

5 हम कोशिश करते हैं फिर भी गलत विचार आते हैं इसका एक बड़ा कारण भोजन है अगर भोजन में हम उत्तेजित करने वाली चीजें लाल मिर्च ज्यादा मिर्च मसाला जरा तली भुनी चीजें प्याज लहसुन इन चीजों का प्रयोग करते हैं तो ना चाहते हुए भी हमारे मन में काम विकार के संकल्प आएंगे तो भोजन पर पूरा नियंत्रण जरूरी है क्योंकि जब तक रस इंद्रियों को नहीं जीत सकते तब तक जनन इंद्रियों को जीतना संभव ही नहीं है।

6. सुबह जल्दी उठने की आदत डालें सुबह 4,5 बजे तक उठ जाए इससे आपकी समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी जल्दी सोने की आदत डाले।

7. सबसे जरूरी चीज है हम क्या देख सुन पढ़ रहे हैं जो हम देखेंगे सुनेंगे पड़ेंगे उसका प्रभाव हमारे मन पर पड़ता है तो इस बात का पूरा ध्यान रखें हम जो भी देख ,सुन व पढ़ रहे हैं वह सात्विक हो उसमें किसी भी प्रकार की गंदगी न हो!

8. इंटरनेट ,मोबाइल का केवल जरूरत पड़ने पर ही प्रयोग करें सीमित मात्रा में । बिना लक्ष्य के इंटरनेट पर ना जाए और अपना लक्ष्य पूरा होने के बाद वापस इंटरनेट से बाहर आ जाए।

9. ऐसा कोई भी वीडियो फोटो ऑडियो किताब या कोई चैनल फेसबुक टेलीग्राम यूट्यूब टिक टॉक इंस्टाग्राम पर हो जिसमें अश्लीलता हो मन को उत्तेजित करने वाला हो उसे तुरंत अनफॉलो अनसब्सक्राइब कर देवें यह गंदे चित्र वीडियो ऑडियो आपके लिए जहर है ट्रिगर है इन्हें तुरंत ना कह देवें अगर आप सच में जीवन में सफल होना चाहते हैं!

10. खुद को आध्यात्मिकता से जुड़े योग करें प्रणाम करें मेडिटेशन करें व्यायाम करें अच्छी किताबें पढ़ें अच्छे ऑडियो सुने।

11. अपनी संग(Company,फ्रेंड सर्कल) का ध्यान रखें हम किन लोगों के साथ रहते हैं बात करते हैं केवल लोग ही संग नहीं जो हम देखते पढ़ते सुनते हैं वह भी संग है क्योंकि जैसी हमारी संग होगी उसका रंग हमें लग जाएगा।

12. अगर आपको कभी असफलता मिलती भी है तो हिम्मत ना हारे वापस उठ खड़े हुए और एक नई शुरुआत कर पूरी ऊर्जा के साथ दोबारा लग जाए आपकी जीत निश्चित है!👍

13. आखिर में यही कहेंगे कि ये जीवन बहुत अनमोल है हीरे के समान बेशकीमती है इसका एक एक सेकंड बहुत मूल्यवान है इसे व्यर्थ नहीं गंवाना है इसका सदुपयोग करके जीवन में सफलता का सोपान पाना है कुछ बड़ा करके दिखाना है।

14 . ज्यादा से ज्यादा युवाओं युवाओं के साथ यह मैसेज शेयर करें जिससे उनके भी जीवन में रोशनी आ जाए, और एक नई शुरुआत करें सफल जीवन की ओर।

आप सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

ज्वॉइन करें🔜 T.me/Brahmacharya

🌷 शेयर करना न भूलें 🌷
Agar aapko 90 days challenge Krna hai to https://t.me/brahmacharya/5157 is link se start kre rojana ka challenge bheja hua hai .

Har. Din 90 days k task bheje hue hai aap date note krke task pure karte jaaye

Har din ek naya task hai

Thanks
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
सिकंदर ने मरने से पहले क्या कहा था ?
📝हज़ार बर्क गिरे, या
उठे लाख आंधियां
जिन फूलों को खिलना है
वो तो

खिलकर रहेंगे
♥️


It means🤔


चाहे कितनी भी मुश्किल या समस्याएं आपके जीवन मे क्यों न हो। और चाहे कितना ही कठिन आपको अपने जीवन का संघर्ष क्यों न लग रहा हो।
But
आप घबराइए मत
जिसके इरादों में सच्चाई है,,और नेकी कि ताकत है । पृकृती उसकी विजय के सारे बन्द दरवाज़ों को स्वयम खोल देती है😊

So
Never Give up👍


Join कीजिये'-👌
http://T.me/brahmacharya

🔥शेयर करना न भूले🔥
🏵️🏵️🏵️
🥒🥒🥒🥒🥒🥒🥒🥒🥒🥒🥒🥒

ताजा खीरा खाओ अच्छा स्वास्थ्य पाओ

बड़ी कमाल औषधि खीरा गुणों से ये भरपूर
भोजन की थाली से तुम रखो ना इसको दूर

पित्त और खून की गर्मी को करता है ये शांत
बहुत प्यार से स्वच्छ करता पेट की हर आंत

खीरे का रस सुबह के समय खाली पेट पीना
पथरी गलकर बाहर होगी सौ बरस तुम जीना

सलाद बनाकर खीरे को हर दिन खाते जाओ
गैस और कब्जी की समस्या जड़ से मिटाओ

निम्बू छिड़ककर खीरे पर सेंधा नमक लगाओ
निम्न रक्तचाप की समस्या से छुटकारा पाओ

खीरा निम्बू के रस के अंदर हल्दी भी मिलाओ
चेहरे पर लगाकर दाग धब्बों से मुक्त हो जाओ

धूप से हुए सांवले चेहरे को खीरे से चमकाओ
पानी में उबले खीरे से Read More.....
The Poem:-कृपा बनाये रखना♥️

📝तू जानती है माँ
तुझसे बिछड़ के खूब रोता हूँ
भटकता हूँ इधर उधर बस
कहा फिर चैन से सोता हूँ♥️


तेरी हर उम्मीद पर ही मैं
खरा उतरना चाहता हूँ
बस तेरी इबादत मैं
दिलो- जान से
करना चाहता हूं♥️


📝ज़िंदगी छोड़ने का विचार तो
मुझे भी कभी आता है
पर आत्महत्या से भला
कौन तुंझे खुश कर पाता है
तू बस प्रसन्न होती उस पर मैया
जिसे हालातो से लड़ना आता है♥️


जानता हूँ कायरता तुंझे रास नही आती
जो बस भोग विलास को अपनाएं
तू उनके पास नही आती
तुंझे तो पवित्रता ही भांति है
जो प्रयास करे बिगड़े बच्चे
तो माँ

उन्हें तू पावन बनाती है🔱


माता लीला तेरी निराली है
कोयले को तू ही हीरा बनाती है
और दलदल में भी
प्यारा सा
कमल खिलाती है♥️


जिसके मन में बसी हो माँ
वहां माया टिक नही सकती
ऐसा मन रहता है पवित्र सदा
वहां विकारों की ज्वाला
कभी जल नही सकती♥️


असम्भव जैसा कुछ
है नही आपके लिये
आस का दीपक माता
हमारा भी जलाए रखना🔱
कभी बुझ न जाए
आपका ये मासूम चिराग


इसे रोशन बनाए रखना💥
छोड़ना नही साथ मेरा कभी
बस ऐसी कृपा बनाये रखना
माँ बनाये रखना♥️


धन्यवाद
🏵️🏵️🏵️


So 🔥Never Give Up🔥
Keep Going

Joinsoon:-👌
http://T.me/brahmacharya

📝शेयर करना न भूले
♥️
बात कड़वी है पर सच है ।

📮ओ शरीरों पर आकर्षित होने वाले युवा ,क्या ये देह तुझे अपनी तरफ खींच रही है ?

📮अब जाग , इसकी असलियत तो देख,
क्या तुझे इस देह के अंदर भरे पड़े मल,मूत्र, कफ,खून ,हड्डिया नही दिखाई देती ?

🔥क्यों गुलाम हुआ है तू इस विनाशी देह का ,ये तो तुझे मंजिल (लक्ष्य) तक नही पहुंचने देगा?

📮क्या जो ये हड्डियों के ऊपर 2 इंच की चमड़ी की सुंदरता , तुझे भटका रही है , क्या वो परमानेंट है ?

अपने कीमती वक्त को इस तरह मिट्टी में मत मिला !

📮जब जब तू कामी बना है तो सोच क्या तेरी आत्मा तुझे गवाही देती है ?? या तूने उसकी आवाज सुनना ही बंद कर दिया है ??

🔥अरे याद कर उन शहीदों को जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी और तू क्या कर रहा है ,किधर जा रहा है ?

रुक और सोच ,मोबाइल को एक तरफ रख आज !

वादा कर मुझसे तू आज कि 👇

🏆आगे से इस मिट्टी की तरफ , राख की तरफ आकर्षित नहीं होगा , काम विकार का विष की भांति त्याग करेगा और भारत को विश्वगुरु बनाएगा । कर वादा इसी घड़ी तू मुझसे ।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳


जीवन को हीरा बनाना है तो
टेलीग्राम के समूची दुनिया के सबसे बड़े मौलिक शिक्षा के चैनल से जुड़े लिंक ये है
t.me/brahmacharya
Audio
😳🤯🤯🤯😳

विपरीत लिंग के शरीर पर आकर्षित हो रहे हो तो एक बहन द्वारा भेजा 1 मिनट का ये ऑडियो सुन लेना 🔥🤯

http://t.me/brahmacharya
Audio
📝शान है शौर्य और पराक्रम की
वो तो महानता की मिसाल है
जिसे भुलाया जा नही सकता
वही तो

माता जीजाबाई का लाल
है♥️



🌏Note:-यह वही शिवाजी है, जिन्होंने दुश्मनों की नारी को माता की पवित्र द्रष्टि से देखकर उन्हें विजय के बाद भी पूर्ण सम्मान सहित अपने घर भिजवा
दिया था
इस मानसिकता की ज़रूरत है
वर्तमान समय मे देश को
So

💥यत्र नार्यस्तु पूज्यंते
रमन्ते तत्र देवता
💥

अर्थात जहा नारियों का सम्मान होता है वही देवताओं का निवास होता है
और जहा नारी का अपमान हुआ चाहे किसी भी रूप में वहां विनाश निश्चित है।
चाहे वो रावण के राक्षस हो या फिर कौरवों के कुल या फिर कोई और.. .🔥🔥🔥


📝Only ONE share For This Great msg..... Now Its your Duty For Nation's Peace🌏

Join now:👍
http://T.me/brahmacharya

🔱 जय माता दी🔱
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

🌷ब्रह्मचर्य का महिमा गान

भगवान बुद्ध - ‘‘भोग और रोग साथी है और ब्रह्मचर्य आरोग्य का मूल है।’’

गुरुगोविन्द सिंह - ‘‘इंद्रिय संयम करो, ब्रह्मचर्य पालो, इससे तुम बलवान और वीर्यवान बनोगे।’’

आयुर्वेदाचार्य वाग्भट्ट - ‘‘संसार में जितना सुख है वह आयु के अधीन है और आयु ब्रह्मचर्य के अधीन है।’’

छांदोग्योपनिषद् - ‘‘एक तरफ चारों वेदों का उपदेश और दूसरी तरफ ब्रह्मचर्य, यदि दोनों की तौला जाए तो ब्रह्मचर्य का पलड़ा वेदों के उपदेश से पलड़े के बराबर रहता है।’’

भीष्मपितामह - ‘‘तीनों लोक के साम्राज्य का त्याग करना, स्वर्ग का अधिकार छोड़ देना, इससे भी कोई उत्तम वस्तु हो, उसको भी छोड़ देना परन्तु ब्रह्मचर्य को भंग न करना।’’

स्वामी रामतीर्थ - ‘‘जैसे दीपक का तेल-बत्ती के द्वारा ऊपर चढक़र प्रकाश के रूप में परिणित होता है, वैसे ही ब्रह्मचारी के अन्दर का वीर्य सुषुम्रा नाड़ी द्वारा प्राण बनकर ऊपर चढ़ता हुआ ज्ञान-दीप्ति में परिणित हो जाता है।’’

जीव शास्त्री डॉ० क्राउन एम.डी . - ‘‘ब्रह्मचारी यह नहीं जानता कि व्याधिग्रस्त दिन कैसा होता है। उसकी पाचन शक्ति सदा नियमित रहती है। उसकी वृद्धावस्था में बाल्यावस्था जैसा ही आनन्द रहता है।’’

प्रो० रौवसन - ‘‘ब्रह्मचारी की बुद्धि कुशाग्र और विशद होती है, उसकी वाणी मोहक होती है, उसकी स्मरण शक्ति तीव्र होती है, उसका स्वभाव आनन्दी और उत्साही होता है।’’

स्वामी विद्यानन्द - ‘‘ब्रह्मचर्य से परोपकार की वृत्ति जागृत होती है और परोपकार की वृत्ति के बिना किसी को मोक्ष मिलना सम्भव नहीं है।’’

आचार्य विनोबा भावे - ‘‘मैं नहीं कहता कि ब्रह्मचर्य आसान चीज है। हाँ विशाल कल्पना मन में रखोगे तो आसान हो जाएगा। ऊँचा आदर्श सामने रखना और उसके लिए संयमी जीवन का आचरण करना, इसको मैं ब्रह्मचर्य कहता हूँ।’’

महात्मा गाँधी - ‘‘अनेक लोग कहते हैं और मैं मानता हूँ कि मुझमें बड़ा उत्साह है। मैं अपनी यह हालत लगभग 20 वर्ष तक विषय भोग में लिप्त रहने के बाद प्रारम्भ किए गए ब्रह्मचर्य से हासिल कर सका हूँ। यदि इन 20 वर्षों को भी बचा सका होता तो आज मेरे उत्साह का पार ही न रहता।’’

🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆

आज के समय में चारित्रिक दुर्गति के विभिन्न कारण :-

1. टी.वी. व सिनेमा की सत्यानाशी हवा।

2. अश्लील साहित्य और चित्र।

3. वर्तमान शिक्षा पद्धति व शिक्षण संस्थानों का वातावरण।

4. कुसंगति।

5. मोबाईल कम्पनियों द्वारा ......।

6. परिवार में पारिवारिक व आत्मीय वातावरण का अभाव।

7. इन्टरनेट का दुरुपयोग।

Join 🔜
@brahmacharya