🔴 विजया लक्ष्मी पंडित (स्वरूप कुमारी नेहरू) (18 अगस्त 1900 – 1 दिसंबर 1990)
विजया लक्ष्मी पंडित एक भारतीय राजनीतिक नेता और राजनयिक थीं, जो 20वीं शताब्दी में सार्वजनिक जीवन में विश्व की अग्रणी महिलाओं में से एक मानी जाती हैं। वह महाराष्ट्र की छठी राज्यपाल रहीं और संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष चुने जाने वाली पहली महिला थीं।
वह भारत के एक अत्यंत प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से संबंध रखती थीं—
👉 जवाहरलाल नेहरू उनके बड़े भाई थे, जो स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने।
👉 उनकी भतीजी इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।
👉 उनके पोते-भतीजे राजीव गांधी भारत के छठे प्रधानमंत्री बने।
विजया लक्ष्मी पंडित ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई। भारत छोड़ो आंदोलन (1942) में भाग लेने के कारण उन्हें जेल में कैद किया गया। अपने कारावास के दौरान उन्होंने “Prison Days” नामक प्रसिद्ध पुस्तक लिखी।
भारत के प्रमुख हिल स्टेशन
#uppcs #uppsc #roaro #beo #pcs #up #psc #bpsc #ukpsc #statepcs #gyansir #studyforcivilservices
#AbNahiRukegaPrelims
#QuickRevisionSeries
#uppcs #uppsc #roaro #beo #pcs #up #psc #bpsc #ukpsc #statepcs #gyansir #studyforcivilservices
#AbNahiRukegaPrelims
#QuickRevisionSeries
✔️ इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश का पहला ऐसा हवाई अड्डा बन गया है जिसने प्रति वर्ष 40 मिलियन से अधिक यात्रियों की क्षमता वाले एयरपोर्ट्स में “वॉटर पॉजिटिव” (Water Positive) का दर्जा हासिल किया है।
✔️ वॉटर-पॉजिटिव होने का मतलब है कि हवाईअड्डा जितना ताज़ा पानी उपयोग करता है, उससे अधिक पानी वह प्रकृति में वापस पहुंचाता है।
✔️ वॉटर-पॉजिटिव होने का मतलब है कि हवाईअड्डा जितना ताज़ा पानी उपयोग करता है, उससे अधिक पानी वह प्रकृति में वापस पहुंचाता है।
✔️ भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने सैयद मोदी इंटरनेशनल 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिलाओं के युगल फाइनल को जीतकर खिताब डिफेंड करने में सफल रही।
✔️ वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें स्थान पर रहने वाली त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने लखनऊ के बाबू बनारसी दास इनडोर स्टेडियम में जापान की आठवीं वरीयता वाली काहो ओसावा और माई तानाबे को 17-21, 21-13, 21-15 से हराकर फाइनल में जीत दर्ज की।
✔️ वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें स्थान पर रहने वाली त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने लखनऊ के बाबू बनारसी दास इनडोर स्टेडियम में जापान की आठवीं वरीयता वाली काहो ओसावा और माई तानाबे को 17-21, 21-13, 21-15 से हराकर फाइनल में जीत दर्ज की।
विश्व की वनस्पतियों का वर्गीकरण
#uppcs #uppsc #roaro #beo #pcs #up #psc #bpsc #ukpsc #statepcs #gyansir #studyforcivilservices
#AbNahiRukegaPrelims
#QuickRevisionSeries
#uppcs #uppsc #roaro #beo #pcs #up #psc #bpsc #ukpsc #statepcs #gyansir #studyforcivilservices
#AbNahiRukegaPrelims
#QuickRevisionSeries
🔴 अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस – 4 दिसंबर
✔️ वर्ष 2010 से प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन चीता की विलुप्ति को रोकने तथा इसके संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु वैश्विक प्रयासों को महत्त्व देने को समर्पित है।
✔️ अमेरिका की प्राणी विज्ञानी डॉ. लॉरी मार्कर (जो वर्ष 1991 में चीता संरक्षण निधि की संस्थापक थीं) ने इस दिन को खय्याम नामक चीते (जिसे उन्होंने पाला था) के सम्मान में नामित किया। स्टडी फॉर सिविल सर्विसेज
✔️ चीता (एसिनोनिक्स जुबेटस ) फेलिडे फैमिली का हिस्सा है और सबसे पुरानी बड़ी बिल्ली प्रजातियों में से एक है।
✔️ ये विश्व में सबसे तीव्रता से गमन करने वाले स्थलीय स्तनधारी (जो अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं) हैं।
🟣 भारतीय नौसेना दिवस – 4 दिसंबर
✔️ भारतीय नौसेना की उपलब्धियों और भूमिका के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है।
✔️ वर्ष 1971 में आज के ही दिन ऑपरेशन ट्राईडेंट के दौरान भारतीय नौसेना ने पीएनएस खैबर सहित पाकिस्तान के चार पोत डुबो दिए थे।
✔️ इस वर्ष का समारोह केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित शंगुमुघम बीच पर आयोजित एक ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन से विशेष है, जिसमें नौसेना की क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। यह भारतीय महासागरीय क्षेत्र में महा-सागर पहल के तहत भारत की ‘प्राथमिक सुरक्षा भागीदार’ की भूमिका को रेखांकित करता है।
✔️ भारतीय नौसेना की उपलब्धियों और भूमिका के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है।
✔️ वर्ष 1971 में आज के ही दिन ऑपरेशन ट्राईडेंट के दौरान भारतीय नौसेना ने पीएनएस खैबर सहित पाकिस्तान के चार पोत डुबो दिए थे।
✔️ इस वर्ष का समारोह केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित शंगुमुघम बीच पर आयोजित एक ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन से विशेष है, जिसमें नौसेना की क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। यह भारतीय महासागरीय क्षेत्र में महा-सागर पहल के तहत भारत की ‘प्राथमिक सुरक्षा भागीदार’ की भूमिका को रेखांकित करता है।
☑️ भारत और रूस के बीच हुआ लाजिस्टिक्स सपोर्ट एग्रीमेंट RELOS
✔️ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 2025 की भारत यात्रा से पहले रूस ने रेसिप्रोकल एक्सचेंज ऑफ लॉजिस्टिक्स सपोर्ट (RELOS) समझौते को मंज़ूरी दी, जो द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
✔️ RELOS समझौते के तहत दोनों देशों की सेनाएँ एक-दूसरे की सैन्य सुविधाओं—जैसे ईंधन भराई, मरम्मत, आपूर्ति, बर्थिंग और रखरखाव—का उपयोग कर सकेंगी। स्टडी फॉर सिविल सर्विसेज
✔️ समझौते के तहत भारत को रूस के 40 से अधिक नौसैनिक और हवाई ठिकानों तक पहुँच मिलेगी, जिनमें आर्कटिक और प्रशांत क्षेत्र के रणनीतिक ठिकाने भी शामिल हैं।