Pawan bhanwariya Asst. Prof.(History)
55.5K subscribers
984 photos
2 videos
276 files
266 links
मैं केवल यह जानता हूं कि मैं कुछ नहीं जानता
Download Telegram
इनमे PawanDKP वाला अकाउंट ही मेरा है
यह साल जब शुरू huwa तो मेरे जीवन का सबसे बुरा साल था
अब जब यह समाप्त हो रहा है तो चीज़े ठीक हो रही है।

Jan 2023 में मैं पूरी तरह बहरा (Pro found) हो चुका था
यह अचानक नही huwa पर मैंने कभी सोचा भी नही था ऐसी भी कोई समस्या हो सकती है

2019 के शुरुआत में मुझे लगा कि मुझे सुनने में दिक्कत आती है पर मुझे लगा इसकी वजह जुकाम है
और असल में ऐसा ही था
पर यह सुनने की क्षमता गिरने की शुरुआत थी
आज मैं पीछे मुड़ कर देखता हूं तो शायद इसकी शुरुआत और भी पहले हो गई थी
कुछ धीमी आवाजे मुझे शायद 2015 से ही सुनना बंद हो गई थी

मैं 2019 के अक्टूबर में जयपुर डॉक्टर को दिखाने गया क्योंकि मुझे कानों में सीटियों की आवाज सुनाई दे रही थी
तब मुझे पता चला की मेरे सुनने की क्षमता कम हो रही है और जो लगातार कम होती जाएगी
इसे रोकने की कोई दवाई नही है केवल गिरावट की गति को कम किया जा सकता है

यहां मैंने एक गलती की
आगे जयपुर के डॉक्टर को ही दिखाने के सीकर के एक डॉक्टर को दिखाया जिसने दवा दी पर हियरिंग एड लगाने को सजेस्ट नही किया
दूसरा पूरा 2022 मैंने होम्योपैथिक की दवा लेने में गंवा दिया जिसने दावा किया की वो मुझे ठीक कर देगा
सच यह है कि हियरिंग लॉस को ठीक करने की कोई दवा नहीं है (जैसा की मुझे डॉक्टर्स ने बताया)

खैर dec 2022 में मेरे सर्दी जुकाम huwa और मुझे दोनो कानों से सुनना पूरी तरह बंद हो गया
और आखिर में मैं दिल्ली के एक नामी डॉक्टर को दिखाने गया
जिसने मुझे कहा कि इलाज तो एक ही है
लेफ्ट ear में तो हियरिंग एड और राइट ear में Cochlear implant
(यह क्या है जानने हेतु गूगल कर सकते है)
आखिरकार मई में मैने यह करवाया और अब 6 माह बाद ऐसा नहीं है कि मैं ठीक हो गया हूं
पर फोन पर बात कर सकता हूं
One to one बात कर सकता हूं
मैं अब कभी भी एक साधारण श्रवण शक्ति वाले मनुष्य जैसा नहीं सुन सकता पर अच्छी बात यह है कि मैं दुनिया से पूरी तरह डिस्कनेक्ट नहीं हूं
यह पोस्ट क्यों की मैंने
दो वजह है
1. पिछले 2 से 3 साल मैंने बहुत से परिचितों को जब वे मुझे मिले तो उन्हे लगा कि मैंने उनकी बातों का ज़बाब नहीं दिया जबकि मुझे सुना ही नहीं
और उन्हें लगा मैं उन्हें इग्नोर कर रहा हूं
तो वे इस दुर्भावना को मन से निकाल दे

2 .मेरे वाले से case कम होते है पर जन्मजात बहरापन डॉक्टर की माने तो 2/1000 यानी 1000 में 2 का औसत है
तो ऐसे बच्चो के पेरेंट्स को बताए कि वे SMS Jaipur या बड़े सरकारी में दिखाए यह *डिवाइस* उपयोगी है
पर ऐसे बच्चों को समय पर दिखाए यानी 3 साल के होने से पहले पहले ज्यादा देरी नुकसानदायक
यद्यपि महंगा इलाज है पर कुछ तो सरकार मदद करती है कुछ समाज मदद करेगा
तो इलाज हो जायेगा
#
यह केवल सूचनात्मक पोस्ट है क्योंकि अक्सर सुनने को मिल जाता है कि नौकरी तो बोला लोग लाग है पर पवन क जतो ठसो कम क ही आव है बात को जवाब ही कोनी थे

@ फोटो ऑपरेशन के कुछ दिन बाद की है
आप में से भी कुछ स्टूडेंट्स को मुझे शिकायत होगी कि मैं उनके फोन नही उठाता
आशा है आज दूर हो जाएगी
यह मेरी स्टूडेंट सविता का रिव्यू भी है और सलाह भी
नए स्टूडेंट्स हेतु उपयोगी
इसे सुने और अपने साथियों को भी बताए
Pawan bhanwariya Asst. Prof.(History) pinned «यह साल जब शुरू huwa तो मेरे जीवन का सबसे बुरा साल था अब जब यह समाप्त हो रहा है तो चीज़े ठीक हो रही है। Jan 2023 में मैं पूरी तरह बहरा (Pro found) हो चुका था यह अचानक नही huwa पर मैंने कभी सोचा भी नही था ऐसी भी कोई समस्या हो सकती है 2019 के शुरुआत में मुझे…»
प्रतियोगी परीक्षाओं में महज एक दो अंकों से पिछड़कर निराश हो जाने वाले विद्यार्थियों को समर्पित मेरी चार पंक्तियां✍️✍️
....................
"थोड़ी सी दूरी
...................
🖋🖋🖋🖋

हाय !!!!!
वो केवल
दो नंबर की दूरी
किस्मत कह लें
या कह लें.....
पढ़ न पाने की
मजबूरी......।।

कह तो !!!
ये भी सकते हो
ठीक नहीं थी
परिस्थितियां
कैसे होती
तैयारी पूरी।।

पर मैं कहता हूं
तुमसे!!!!!!।
झोंक दो खुद को
भूल कर ......
पिछला सब कुछ
सफलता और
तुम्हारे बीच
बची है अब
बस !!!!!!!
थोड़ी सी दूरी।।
"यदु"🙏
##
मित्र सज्जन जी की कलम से
Forwarded from "स्वाध्याय भूगोल"📖🥇 (GUMANA RAM CHOUDHARY (ASSISTANT PROFESSOR ,GEOGRAPHY)
दो डिग्री एक साथ करने से संबंधित आदेश एवं RTI से मांगी गई सूचनाएं
Pawan bhanwariya Asst. Prof.(History) pinned «यह साल जब शुरू huwa तो मेरे जीवन का सबसे बुरा साल था अब जब यह समाप्त हो रहा है तो चीज़े ठीक हो रही है। Jan 2023 में मैं पूरी तरह बहरा (Pro found) हो चुका था यह अचानक नही huwa पर मैंने कभी सोचा भी नही था ऐसी भी कोई समस्या हो सकती है 2019 के शुरुआत में मुझे…»