Political Sci. with Dr. Beniwal
25.5K subscribers
1.68K photos
61 videos
537 files
589 links
A Channel For Assistant Professor, School lecturer, PGT,NET/JRF, SET (Political Science) By-Dr.Laxmi Narayan Beniwal
Assistant professor Political Science, College Education, Government Of Rajasthan
https://t.me/beniwalsir
Download Telegram
गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर ऑफर कलाम एकेडमी के सभी Online कोर्स पर
💥Flat 50% छूट
Course को renew कराने पर 50%+40% Off
✔️ RAS Pre.
✔️ स्कूल व्याख्याता GK (Paper-1) & Subjects
✔️ 2 ग्रेड शिक्षक GK (Paper-I) & Subjects
✔️ संगणक
✔️ Rajasthan Police SI
✔️ पटवार
✔️ असिस्टेंट प्रोफेसर GK (Paper-III) & Subjects
✔️ NET-JRF
✔️ तृतीय श्रेणी अध्यापक & REET
✔️ SSC (CGL, GD, CPO, Railway)
✔️ LDC
✔️ CET 10+2 Level
✔️ Jr. Accountant
☞ ऑफर केवल 20 जुलाई से 21 जुलाई तक ही रहेगा
Download App ☞ http://bit.ly/KalamAcademy
गुरु की सबके जीवन में एक अहम भूमिका होती है, माता-पिता के बाद गुरु ही ऐसी सख्सियत होती है जो हमेशा प्रार्थना व दुआऐं करता है कि उनका विद्यार्थी निरन्तर आगे बढे़ और बुलन्दियों को छुए साथ ही उसकी हमेशा कामना होती है कि अपनी मेहनत के बल पर उनसे भी ऊॅंचा मुकाम हासिल करे और ज्यादा प्रसिद्धि प्राप्त करे। गुरु सिर्फ वो ही नहीं है जो आपको किताबी ज्ञान दे, प्रत्येक इंसान एक गुरु के रूप में है भले ही आपसे छोटा हो , बडा़ हो या बराबर वाला, क्योंकि की प्रत्येक से आप जीवन में कुछ ना कुछ सिखते जरूर है, जिसमें नकारात्मक और सकारात्मक दोनों चीजें शामिल हैं, और वो सिख जीवन में काम जरूर आती है, मैंने भी मेरें जीवन में आप सभी से बहुत कुछ सिखा है जिसने मेरे जीवन को नई दिशा व दशा प्रदान की और निरन्तर सिखने को प्रयासरत हूँ।
आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏
DocScanner 21-Jul-2024 17-35
🌟🔥ऑफर में 4 HOURS Left... तो सोच क्या रहे हो फिर कब आयेगा 🌟🔥
गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर ऑफर कलाम एकेडमी के सभी Online कोर्स पर
💥Flat 50% छूट
Course को renew कराने पर 50%+40% Off

☞ ऑफर केवल 20 जुलाई से 21 जुलाई तक ही रहेगा।
Download App ☞ http://bit.ly/KalamAcademy
cret-1909.pdf
488.5 KB
PhD notification University of Allahabad, Prayagraj
राजनीति विज्ञान स्कूल व्याख्याता के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को विभिन्न भागों में विभाजित करके सुव्यवस्थित रुप में माड्यूल का रुप दिया गया है, सम्पूर्ण पाठ्यक्रम 14 माड्यूल में विभाजित है, माड्यूल नम्बर -1आपके साथ साझा किया जा रहा है कि किस तरह सुव्यवस्थित रुप में प्रत्येक टाॅपिक के बाद उसके अभ्यास प्रश्न भी दिए गए हैं जिनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजनीति विज्ञान के गत वर्षों प्रश्नों को समायोजित करने का भी प्रयास किया गया है, अभी (गत3-4 दिन से) आपको असुविधा हो रही है कि आप इन्हें खरीद नहीं पा रहे हैं, जिससे बहुत से विद्यार्थियों के फोन व संदेश आ रहे हैं, इस सन्दर्भ में आपको सूचित किया जाता है कि माड्यूल का ऑर्डर लेना कुछ समय के लिए रोक दिया गया है जिसका कारण है, 16 मई को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान का पेपर। हालांकि पहले भी हमारे द्वारा पूर्ण कोशिश की गई थी कि आपको विषय की गहनता व कुछ सालों में विभिन्न परिक्षाओं में राजनीति विज्ञान के प्रश्न पत्रों को मध्यनजर रखकर मेटर उपलब्ध करवाया जाए, चूंकि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और बदलाव जरूरी भी है, स्थिरता आवश्यक रूप से विनाश और अवनति का कारण है, वरना तो कठोरता के बावजूद भी एक जगह पडे़ रहने पर तो लोहे के भी जंग लग जाती है, तो हमने माड्यूल को संबोधित करने का निर्णय लिया है जिससे आपको ओर अधिक सारगर्भित और अच्छा मेटर उपलब्ध करवा सके और कुछ रही हुई त्रुटियों को भी सुधारा जा सके। इसी वजह से हमारे द्वारा ऑर्डर लेना रोक दिया गया है चूंकि कुछ समय में कुछ नवीनता के साथ आपको माॅड्यूल उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है तो जो माॅड्यूल अभी उपलब्ध है उनको आप तक पहुँचाना आपके साथ अन्याय होने जैसा है , चूंकि मांग(Demand) काफी आ रही थी , इसलिए सबसे सही उपाय ऑर्डर लेना बंद कर देना ही लगा।
संशोधन होने में 30-35 दिन का समय लग जाएगा ( हालांकि कोशिश है कि जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी हम ये काम पूर्ण करें, जिसके लिए हम प्रयासरत है ) तब तक आप और इंतजार करे और उसके बाद ही माॅड्यूल खरीदे, जैसे ही काम पूरा हो जाएगा आपको सूचित कर दिया जाएगा।
अब उन विद्यार्थियों के जेहन में सवाल आना स्वाभाविक है जिन्होंने माॅड्यूल ले लिए और वो विद्यार्थी जो कलाम एकेडमी के राजनीति विज्ञान  स्कूल व्याख्याता बैच के आफलाइन विद्यार्थी थे या है, कि वो संशोधित मैटर कहाँ से देखे। चूंकि आफलाइन विद्यार्थियों को आनलाइन कोर्स भी उपलब्ध होता है और आनलाइन कोर्स में प्रत्येक टाॅपिक के बाद उसकी सामग्री (pdf) उपलब्ध होती है, जैसे ही माॅड्यूल संशोधित (update) हो जायेंगे App पर संशोधित मैटर वाली  pdf Update करवा दी जाएगी तो आप वहाँ से देखकर जो भी कुछ नया मैटर जोडा गया है या कुछ सुधार हुआ है वो अपने माड्यूल में नई चीजें जोड (Add) ले। आनलाईन विद्यार्थियों को भी app पर संशोधित मैटर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अब वो विद्यार्थी जिन्होंने ना तो कलाम एकेडमी का आनलाईन कोर्स ले रखा है और ना ही आफलाईन कोर्स से जुड़े थे और उन्होंने केवल माड्यूल ही खरीदे हैं वो संशोधित मैटर कहाँ से देखे उनके लिए भी हमारे द्वारा पूरा प्रयास रहेगा कि उन्हें भी वो उपलब्ध करवाए, उसके लिए भी कोई उपाय निकालने का हमारे द्वारा पूर्ण प्रयास रहेगा।