Sant Shri Asharamji Ashram
14K subscribers
2.31K photos
153 videos
46 files
6.81K links
Official Telegram account of Sant Shri Asharamji Ashram...Join to get daily updates from Asharamji Ashram.

YouTube - @AsharamjiAshram
Twitter - @AsharamjiAshram
Website - Ashram.org
https://asharamjibapu.org/
Download Telegram
*🔹जोधपुर केस समाचार - 05/01/2024*

*आज 05/01/2024 को पूज्य बापूजी की SOS की अर्जी पर सुनवाई थी, हमारी ओर से सीनियर एडवोकेट देवदत्त कामत ने बहस की। कोर्ट ने मंगलवार तक निर्णय लेने का समय दिया है, पूज्य बापूजी का "माधवबाग पुणे में आयुर्वेदिक इलाज कराने के लिए और कहा कि, पुलिस कस्टडी में आपको इलाज का ऑर्डर दे देते है, जिसका खर्चा अपने को वहन करना होगा।"..*


*अगली तारीख 09/01/2024 है।*

_*Ref- https://t.me/asharamjiashram/6475 ..*_

*🔹Link 1-*
*https://wa.me/919978782229?text=पूज्य_बापूजी_के_स्वास्थ्य_केस_सम्बधिति_जानकारी_पंचांग_आदि_आश्रम_के_अपडेट्स_के_लिए_ग्रुप_में_जोड़ें ।*

*🔹Link 2-* *https://wa.me/919978782228?text=ऑनलाइन_सोशल_मीडिया_सुप्रचार_सेवा_के_लिए_जोड़ें ।*

*🔹 सभी साधक भाई-बहन पूज्य बापूजी के उत्तम स्वास्थ्य एवं शीघ्र रिहाई के लिए जप, प्रार्थना व संकल्प जरूर करें।*

☎️ *संपर्क* : 079-61210888

🙏 *संत श्री आशारामजी आश्रम, अहमदाबाद* 🙏
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://youtube.com/shorts/JiLtpwpnt-A?si=FQD7qbfgmFs1yj-X
*दिनांक - 06 जनवरी 2024*
*दिन - शनिवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - उत्तरायण*
*ऋतु - शिशिर*
*मास - पौष*
*पक्ष - कृष्ण*
*तिथि - दशमी रात्रि 12:41 तक तत्पश्चात एकादशी*
*नक्षत्र - स्वाती रात्रि 09:23 तक तत्पश्चात विशाखा*
*योग - धृति 07 जनवरी सुबह 06:10 तक*
*राहु काल - सुबह 10:04 से 11:24 तक*
*सूर्योदय - 07:22*
*सूर्यास्त - 06:09*
*दिशा शूल - पूर्व*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:36 से 06:29 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:19 से 01:11 तक*
*व्रत पर्व विवरण -*
*विशेष - दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024🌹*

*🔸06 जनवरी रात्रि 12:41 से 07 जनवरी रात्रि 12:46 तक । व्रत उपवास 07 जनवरी रविवार को रखा जायेगा ।*

*🔸एकादशी व्रत के लाभ🔸*

*👉 एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

*👉 जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

*👉 जो पुण्य गौ-दान, सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

*👉 एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं । इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

*👉 धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

*👉 कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

*🔹 सर्दियों में गोमूत्र-सेवन 🔹*

*🔸 शरीर की पुष्टि के साथ शुद्धि भी आवश्यक है । गोमूत्र शरीर के सूक्ष्म-अतिसूक्ष्म स्रोतों में स्थित विकृत दोष व मल को मल-मूत्रादि के द्वारा बाहर निकाल देता है । इसमें स्थित कार्बोलिक एसिड कीटाणुओं व हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है । इससे रोगों का समूल उच्चाटन करने में सहायता मिलती है । गोमूत्र में निहित स्वर्णक्षार रसायन का कार्य करते हैं । अतः गोमूत्र के द्वारा शरीर की शुद्धि व पुष्टि दोनों कार्य पूर्ण होते हैं ।*

*🔸 कफ के रोग (जैसे सर्दी खांसी आदि)वायु के रोग, पेट के रोग, गैस, अग्निमान्ध, गठिया, घुटने का दर्द, पीलिया लीवर के रोग, प्लीहा के रोग, बहुमूत्रता, शोथ, जोड़ों का दर्द, बच्चों के रोग, कान के रोग, सर में रुसी, सिरदर्द आदि में उपयोगी ।*

*🔹सेवन विधिः🔹*

*🔸 प्रातः 25 से 40 मि.ली. (बच्चों को 10-15 मि.ली.) गोमूत्र कपड़े से सात बार छानकर पियें । इसके बाद 2-3 घंटे तक कुछ न लें । ताम्रवर्णी गाय अथवा बछड़ी के मूत्र सर्वोत्तम माना गया है ।*

*🔹विशेष : सुबह गोमूत्र में 10-15 मि.ली. गिलोय का रस (अथवा 2-3 ग्राम चूर्ण) मिलाकर पीना उत्कृष्ट रसायन है ।*

*🔸ताजा गोमूत्र न मिलने पर गोझरण अर्क का प्रयोग करें । 10-20 मि.ली. (बच्चों को 5-10 मि.ली.) गोझरण अर्क पानी में मिलाकर लें ।*

*(गोझरण अर्क सभी संत श्री आशारामजी बापू आश्रमों व समितियों के सेवाकेन्द्रों पर उपलब्ध है ।) - 📖 ऋषि प्रसाद दिसम्बर 2012*

*🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹*

*🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)*

*🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*

*🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹*

*🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।*
*📖 ऋषि प्रसाद - मई 2018 से*

https://t.me/asharamjiashram/6476

*🌞संत श्री आशारामजी बापू आश्रम🌞*
🚩 विगत 60 वर्षों से संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा प्रवाहित निष्काम कर्मयोग की अविरत धारा बहती चली आ रही है ।

इसी कड़ी को आज भी आपतक पहुँचा रहा है..

📜आश्रम दर्पण  📜
06 जनवरी 2024

=====

https://asharamjibapu.org/3d-flip-book/ashram-darpan-06-01-2024/

=======

सोशल मीडिया सेवा से जुड़ने के लिए https://wa.me/919978782228 पर सम्पर्क करें ।

🙏🏻 अहमदाबाद आश्रम 🙏🏻
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://youtube.com/shorts/7sUaBmr6z_0?si=PDrTdbU-gmG_E5kE
*दिनांक - 07 जनवरी 2024*
*दिन - रविवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - उत्तरायण*
*ऋतु - शिशिर*
*मास - पौष*
*पक्ष - कृष्ण*
*तिथि - एकादशी रात्रि 12:46 तक तत्पश्चात द्वादशी*
*नक्षत्र - विशाखा रात्रि 10:08 तक तत्पश्चात विशाखा*
*योग - शूल 08 जनवरी प्रातः 04:53 तक*
*राहु काल - शाम 04:49 से 06:09 तक*
*सूर्योदय - 07:22*
*सूर्यास्त - 06:09*
*दिशा शूल - पश्चिम*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:36 से 06:29 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:19 से 01:12 तक*
*व्रत पर्व विवरण - सफला एकादशी*
*विशेष - एकादशी को शिम्बी (सेम) खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024🌹*

*🔹एकादशी में क्या करें, क्या न करें ?🔹*

*🌹1. एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें । नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उँगली से कंठ शुद्ध कर लें । वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, अत: स्वयं गिरे हुए पत्ते का सेवन करें ।*

*🌹2. स्नानादि कर के गीता पाठ करें, श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें ।*

*🌹हर एकादशी को श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
*राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे ।*
*सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ।।*

*एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से श्री विष्णुसहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

*🌹3. `ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश अक्षर मंत्र अथवा गुरुमंत्र का जप करना चाहिए ।*

*🌹4. चोर, पाखण्डी और दुराचारी मनुष्य से बात नहीं करना चाहिए, यथा संभव मौन रहें ।*

*🌹5. एकादशी के दिन भूल कर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी को खिलाना चाहिए । इस दिन फलाहार अथवा घर में निकाला हुआ फल का रस अथवा दूध या जल पर रहना लाभदायक है ।*

*🌹6. व्रत के (दशमी, एकादशी और द्वादशी) - इन तीन दिनों में काँसे के बर्तन, मांस, प्याज, लहसुन, मसूर, उड़द, चने, कोदो (एक प्रकार का धान), शाक, शहद, तेल और अत्यम्बुपान (अधिक जल का सेवन) - इनका सेवन न करें ।*

*🌹7. फलाहारी को गोभी, गाजर, शलजम, पालक, कुलफा का साग इत्यादि सेवन नहीं करना चाहिए । आम, अंगूर, केला, बादाम, पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करना चाहिए ।*

*🌹8. जुआ, निद्रा, पान, परायी निन्दा, चुगली, चोरी, हिंसा, मैथुन, क्रोध तथा झूठ, कपटादि अन्य कुकर्मों से नितान्त दूर रहना चाहिए ।*

*🌹9. भूलवश किसी निन्दक से बात हो जाय तो इस दोष को दूर करने के लिए भगवान सूर्य के दर्शन तथा धूप-दीप से श्रीहरि की पूजा कर क्षमा माँग लेनी चाहिए ।*

*🌹10. एकादशी के दिन घर में झाडू नहीं लगायें । इससे चींटी आदि सूक्ष्म जीवों की मृत्यु का भय रहता है ।*

*🌹11. इस दिन बाल नहीं कटायें ।*

*🌹12. इस दिन यथाशक्ति अन्नदान करें किन्तु स्वयं किसीका दिया हुआ अन्न कदापि ग्रहण न करें ।*

*🌹13. एकादशी की रात में भगवान विष्णु के आगे जागरण करना चाहिए (जागरण रात्र 1 बजे तक) ।*

*🌹14. जो श्रीहरि के समीप जागरण करते समय रात में दीपक जलाता है, उसका पुण्य सौ कल्पों में भी नष्ट नहीं होता है ।*

*🔹 रविवार विशेष🔹*

*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹 रविवार के दिन आँवला, मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*

*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*

*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना एवं पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*

https://t.me/asharamjiashram/6479

*🌞संत श्री आशारामजी बापू आश्रम🌞*
🚩 विगत 60 वर्षों से संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा प्रवाहित निष्काम कर्मयोग की अविरत धारा बहती चली आ रही है ।

इसी कड़ी को आज भी आपतक पहुँचा रहा है..

📜आश्रम दर्पण  📜
07 जनवरी 2024

=====

https://asharamjibapu.org/3d-flip-book/ashram-darpan-07-01-2024/

=======

सोशल मीडिया सेवा से जुड़ने के लिए https://wa.me/919978782228 पर सम्पर्क करें ।

🙏🏻 अहमदाबाद आश्रम 🙏🏻
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://youtube.com/shorts/rN6v1b7nit8?si=8zIRSH2XHwjtWcg9
*दिनांक - 08 जनवरी 2024*
*दिन - सोमवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - उत्तरायण*
*ऋतु - शिशिर*
*मास - पौष*
*पक्ष - कृष्ण*
*तिथि - द्वादशी रात्रि 11:58 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
*नक्षत्र - अनुराधा रात्रि 10:08 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*
*योग - गण्ड रात्रि 02:56 तक तत्पश्चात वृद्धि*
*राहु काल - सुबह 08:43 से 10:04 तक*
*सूर्योदय - 07:22*
*सूर्यास्त - 06:10*
*दिशा शूल - पूर्व*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:37 से 06:29 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:20 से 01:13 तक*
*व्रत पर्व विवरण -*
*विशेष - द्वादशी को पूतिका (पोई) खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹भौम प्रदोष व्रत : 09 जनवरी 2024*

*कर्ज-निवारक कुंजी*

*🌹प्रदोष व्रत यदि मंगलवार के दिन पड़े तो उसे ‘भौम प्रदोष व्रत’ कहते हैं । मंगलदेव ऋणहर्ता होने से कर्ज-निवारण के लिए यह व्रत विशेष फलदायी है । भौम प्रदोष व्रत के दिन संध्या के समय यदि भगवान शिव एवं सद्गुरुदेव का पूजन करें तो उनकी कृपा से जल्दी कर्ज से मुक्त हो जाते हैं । पूजा करते समय यह मंत्र बोले :*

*मृत्युंजय महादेव त्राहि मां शरणागतम ।*
*जन्ममृत्युजराव्याधिपीडितं कर्मबन्धनै: ।।*

*इस दैवी सहायता के साथ स्वयं भी थोड़ा पुरुषार्थ करें । -ऋषि प्रसाद : मई २०२० से*

*🔹सर्दियों में पुष्टिदायी बलप्रद मेथी🔹*

*🔸मेथी को ताजा, सुखकर या इसके बीजों को अकुंरित करके उपयोग में लाया जाता हैं । इसका पाक सर्दियों में बल तथा पुष्टि वर्धक होता है ।*

*🔸मेथी की भाजी कडवी, गर्म, पित्तवर्धक, हल्की, रक्तशुद्धिकर, मल-मूत्र साफ़ लानेवाली, ह्रदय के लिए बलप्रद, अफरा, उदर-विकार, संधिवात, शारीरिक दर्द तथा वायुदोष में अत्यंत हितकर हैं । यह माता के दूध को बढ़ाती है ।*

*🔸प्रमेह में रोज १-२ चम्मच मेथी-दाने पानी में भिगोकर सब्जी बनाकर या मेथी-दाने का चूर्ण पानी के साथ लेने से लाभ होता है । मेथी के पत्तों की सब्जी भी लाभदायी है ।*

*🔸पाचन-तंत्र की कमजोरी तथा शौचसबंधी तकलीफों में चौथाई कप मेथी के पत्तों के रस में १ चम्मच शहद मिलाकर लेने से अत्यधिक लाभ होता है ।*

*🔸मेथी के पत्तों का रस बालों में लगाने से रुसी व बालों का झड़ना कम होता है, बाल काले व मुलायम बनते हैं । साबुन का उपयोग न करें । उसके नियमित सेवन से महिलाओं में खून की कमी नहीं होती ।*

*🔹सावधानी : पित्त-प्रकोप, अम्लपित्त, दाह में मेथी न खायें ।*

*🔹दंडवत प्रणाम का महत्व🔹*

*🔸ईश्वर की भक्ति के लिए अपने भीतर के सभी नकारात्मक तत्वों को हमें त्यागना पड़ता है और खुद को ईश्वर के चरणों में समर्पित करना होता है । ऐसा हम तभी कर सकते हैं जब हमारे भीतर मौजूद अभिमान हमारे अंतर्मन से निकल जाए । इसलिए शष्टांग प्रणाम के बढ़ावा दिया गया है ।*

*🔹दंडवत प्रणाम कैसे करते हैं ?🔹*

*🔸अपने शरीर को दंडवत मुद्रा में लाते हुए सिर, हाथ, पैर, जाँघे, मन, ह्रदय, नेत्र और वचन को मिलकर लेट कर प्रणाम करें। अष्ट अंगों में दोनों पाँव, दोनों घुटने, छाती, ठुण्डी और दोनों हथेलियाँ शामिल हैं । इस प्रकार के प्रणाम को हम ‘दण्डवत प्रणाम’ इसलिए भी कहते हैं ।*

*🔹अष्टांग दंडवत नमस्कार करने से लाभ🔹*

*👉 1. दंडवत प्रणाम करने से व्यक्ति जीवन के असली अर्थ को समझ पाता है और आगे की दिशा में बढ़ पाता है ।*

*👉 2. व्यक्ति के भीतर समान भाव की प्रवृत्ति जागृत होती है और अभिमान खत्म हो जाता है ।*

*👉 3. दंडवत प्रणाम करने से अहम नष्ट होता है, ईश्वर के निकट पहुंचने का रास्ता है दंडवत प्रणाम ।*

*👉 4. मन में दया और विनम्रता जैसे भाव पनपने लगते हैं ।*

*👉 5. आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक है अष्टाङ्ग नमस्कार ।*

*👉 6. मसल्स के स्टिम्युलेशन और एक्टिव प्रयोग से पीठ मजबूत होने लगती है ।*

*👉 7. व्यक्ति अपने शरीर में ऊर्जा महसूस करने लगता है ।*

*👉 8. पाचन क्रिया में संतुलन बनाये रखने में लाभकारी है ।*

https://t.me/asharamjiashram/6481

*🌞संत श्री आशारामजी बापू आश्रम🌞
🚩 विगत 60 वर्षों से संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा प्रवाहित निष्काम कर्मयोग की अविरत धारा बहती चली आ रही है ।

इसी कड़ी को आज भी आपतक पहुँचा रहा है..

📜आश्रम दर्पण  📜
08 जनवरी 2024

=====

https://asharamjibapu.org/3d-flip-book/ashram-darpan-08-01-2024/

=======

सोशल मीडिया सेवा से जुड़ने के लिए https://wa.me/919978782228 पर सम्पर्क करें ।

🙏🏻 अहमदाबाद आश्रम 🙏🏻
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://youtube.com/shorts/ES1YCYr6-Lk?si=e2WnlbBaiHzM8a7i
*दिनांक - 09 जनवरी 2024*
*दिन - मंगलवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - उत्तरायण*
*ऋतु - शिशिर*
*मास - पौष*
*पक्ष - कृष्ण*
*तिथि - त्रयोदशी रात्रि 10:24 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
*नक्षत्र - ज्येष्ठा रात्रि 09:11 तक तत्पश्चात मूल*
*योग - वृद्धि रात्रि 12:22 तक तत्पश्चात ध्रुव*
*राहु काल - शाम 03:29 से 04:50 तक*
*सूर्योदय - 07:22*
*सूर्यास्त - 06:11*
*दिशा शूल - उत्तर*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:37 से 06:30 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:20 से 01:13 तक*
*व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि*
*विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹मासिक शिवरात्रि : 09 जनवरी 2024*🌹

*🌹जिस तिथि का जो स्वामी हो उस तिथि में उसकी आराधना-उपासना करना अतिशय उत्तम होता है । चतुर्दशी के स्वामी भगवान शिव है । अतः उनकी रात्रि में किया जानेवाला यह व्रत ‘शिवरात्रि' कहलाता है । प्रत्येक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को रात्रि में गुरु से प्राप्त हुए मंत्र का जप करें । गुरुप्रदत्त मंत्र न हो तो पंचाक्षर (नमः शिवाय) मंत्र के जप से भगवान शिव को संतुष्ट करें ।*

*🌹कर्ज मुक्ति हेतु -*

*🌹हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते-करते ये 17 मंत्र बोलें ! जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोलें ! इससे कर्जे से मुक्ति मिलेगी...*

🌹1) *ॐ शिवाय नमः*
🌹2) *ॐ सर्वात्मने नमः*
🌹3) *ॐ त्रिनेत्राय नमः*
🌹4) *ॐ हराय नमः*
🌹5) *ॐ इन्द्रमुखाय नमः*
🌹6) *ॐ श्रीकंठाय नमः*
🌹7) *ॐ सद्योजाताय नमः*
🌹8) *ॐ वामदेवाय नमः*
🌹9) *ॐ अघोरहृदयाय नम:*
🌹10) *ॐ तत्पुरुषाय नमः*
🌹11) *ॐ ईशानाय नमः*
🌹12) *ॐ अनंतधर्माय नमः*
🌹13) *ॐ ज्ञानभूताय नमः*
🌹14) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः*
🌹15) *ॐ प्रधानाय नमः*
🌹16) *ॐ व्योमात्मने नमः*
🌹17) *ॐ व्यूक्तकेशात्मरूपाय नम:*

*🌹भौम प्रदोष व्रत : 09 जनवरी 2024*

*कर्ज-निवारक कुंजी*

*🌹प्रदोष व्रत यदि मंगलवार के दिन पड़े तो उसे ‘भौम प्रदोष व्रत’ कहते हैं । मंगलदेव ऋणहर्ता होने से कर्ज-निवारण के लिए यह व्रत विशेष फलदायी है । भौम प्रदोष व्रत के दिन संध्या के समय यदि भगवान शिव एवं सद्गुरुदेव का पूजन करें तो उनकी कृपा से जल्दी कर्ज से मुक्त हो जाते हैं । पूजा करते समय यह मंत्र बोले :*

*मृत्युंजय महादेव त्राहि मां शरणागतम ।*
*जन्ममृत्युजराव्याधिपीडितं कर्मबन्धनै: ।।*

*इस दैवी सहायता के साथ स्वयं भी थोड़ा पुरुषार्थ करें । -ऋषि प्रसाद : मई २०२० से*

*🔹स्त्रियों को दंडवत प्रणाम क्यों नहीं करना चाहिए ?*

*'धर्मसिन्धु’ नामक ग्रंथ में इसका उत्तर हमें मिलता है, जिसमें स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया है-*

*‘ब्राह्मणस्य गुदं शंखं शालिग्रामं च पुस्तकम् ।*
*वसुन्धरा न सहते कामिनी कुच मर्दनं।।’*

*अर्थात् – ब्राह्मणों का पृष्ठभाग, शंख, शालिग्राम, धर्मग्रंथ एवं स्त्रियों का वक्षस्थल यदि प्रत्यक्ष रूप से भूमि का स्पर्श करते हैं तो हमारी पृथ्वी इस भार को सहन नहीं कर सकती है । यदि पृथ्वी इस असहनीय भार को सहन कर भी लेती है तो वह इस भार को डालने वाले से उसकी अष्ट-लक्ष्मियों का हरण कर लेती है ।*

*🔹स्त्रियां ऐसे करें प्रणाम :🔹*

*🔹स्त्रियां दंडवत प्रणाम के बजाय घुटनों के बल बैठकर अपने मस्तक को भूमि से लगाकर प्रणाम कर सकती हैं ।*

https://t.me/asharamjiashram/6483

*🌞संत श्री आशारामजी बापू आश्रम🌞*
🚩 विगत 60 वर्षों से संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा प्रवाहित निष्काम कर्मयोग की अविरत धारा बहती चली आ रही है ।

इसी कड़ी को आज भी आपतक पहुँचा रहा है..

📜आश्रम दर्पण  📜
09 जनवरी 2024

=====

https://asharamjibapu.org/3d-flip-book/ashram-darpan-09-01-2024/

=======

सोशल मीडिया सेवा से जुड़ने के लिए https://wa.me/919978782228 पर सम्पर्क करें ।

🙏🏻 अहमदाबाद आश्रम 🙏🏻
*🔹ll जोधपुर अपडेट ll🔹*
*दिनांक : 09 जनवरी 2024*

*🔹जोधपुर हाई कोर्ट में आज पूज्य बापूजी की सजा स्थगन (SOS ) की अर्जी की सुनवाई थी। पूज्य बापूजी ने माधवबाग, पूना ( महाराष्ट्र) में इलाज करवाने की इच्छा दर्शायी है । सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।*

_*Ref- https://t.me/asharamjiashram/6485 ..*_

*🔹Link 1-*
*https://wa.me/919978782229?text=पूज्य_बापूजी_के_स्वास्थ्य_केस_सम्बधिति_जानकारी_पंचांग_आदि_आश्रम_के_अपडेट्स_के_लिए_ग्रुप_में_जोड़ें ।*

*🔹Link 2-* *https://wa.me/919978782228?text=ऑनलाइन_सोशल_मीडिया_सुप्रचार_सेवा_के_लिए_जोड़ें ।*

*🔹 सभी साधक भाई-बहन पूज्य बापूजी के उत्तम स्वास्थ्य एवं शीघ्र रिहाई के लिए जप, प्रार्थना व संकल्प जरूर करें।*

☎️ *संपर्क* : 079-61210888

🙏 *संत श्री आशारामजी आश्रम, अहमदाबाद* 🙏
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://youtube.com/shorts/Zs9cdcS5at4?si=UAaTGAFL2FGhfvJV
*दिनांक - 10 जनवरी 2024*
*दिन - बुधवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - उत्तरायण*
*ऋतु - शिशिर*
*मास - पौष*
*पक्ष - कृष्ण*
*तिथि - चतुर्दशी रात्रि 08:10 तक तत्पश्चात अमावस्या*
*नक्षत्र - मूल रात्रि 07:40 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
*योग - ध्रुव रात्रि 09:18 तक तत्पश्चात व्याघात*
*राहु काल - दोपहर 12:47 से 02:08 तक*
*सूर्योदय - 07:23*
*सूर्यास्त - 06:12*
*दिशा शूल - उत्तर*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:37 से 06:30 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:21 से 01:13 तक*
*व्रत पर्व विवरण -*
*विशेष - चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹सबके लिए क्यों जरूरी है सूर्यस्नान ?🔹*

*🔸सूर्य की किरणों में जो रोगप्रतिकारक शक्ति है, रोगनाशिनी शक्ति है वह दुनिया की सब औषधियों को मिलाकर भी नहीं मिलती है ।*

*🔸डॉक्टर सोले कहते हैं : "सूर्य में जितनी रोगनाशक शक्ति है उतनी संसार के अन्य किसी पदार्थ में नहीं है ।*

*🔸 कैंसर, नासूर, भगंदर आदि दुःसाध्य रोग, जो बिजली या रेडियम के प्रयोग से भी ठीक नहीं किये जा सकते, वे सूर्य-रश्मियों के प्रयोग से ठीक होते हुए मैंने देखे हैं ।"*

*🔸जो माइयाँ सूर्यकिरणों से अपने को बचाये रखती हैं उनके जीवन में ज्यादा बीमारियाँ देखी जा सकती हैं । इसलिए रोज सुबह सिर को कपड़े से ढककर ८ मिनट सूर्य की ओर मुख व १० मिनट पीठ करके बैठना चाहिए । ऐसा सूर्यस्नान लेटकर करें तो और अच्छा ।*

*🔸डॉक्टर होनर्ग ने लिखा है: 'रक्त का पीलापन, पतलापन, लोह (हीमोग्लोबिन) की कमी, नसों की दुर्बलता, कमजोरी, थकान, पेशियों की शिथिलता आदि बीमारियों का सूर्य किरण की मदद से इलाज करना लाजवाब है ।'*
*लोक कल्याण सेतु दिसम्बर 2023*

*🔹घर में बरकत व समृद्धि के अचूक उपाय🔹*

*🔹घर की साफ-सफाई सुबह करनी चाहिए । रात को घर में झाडू लगाने से लक्ष्मी की बरकत क्षीण हो जाती है । इसलिए गृहस्थियों को रात्रि को झाड़ू नहीं लगानी चाहिए ।*

*🔹भोजन में से गाय, पक्षियों, जीव-जंतुओं का थोड़ा हिस्सा रखनेवाले के धन-धान्य में बरकत रहती है ।*

*🔹घर से निकलें खा के बाहर मिले पका के कभी यात्रा में जायें या किसीसे मिलने जायें तो भूखे या निराहार होकर नहीं मिलें । कुछ खा-पीकर जायें, तृप्त हो के जायें तो मिलने पर भाव में तृप्ति आयेगी ।*

*🔹कहीं यात्रा में जाने में घर से विदाई के समय थोड़ा-सा दही या मट्ठा लेना गृहस्थियों के लिए शुभ माना जाता है ।*
*📖 ऋषि प्रसाद - जनवरी 2017*

🔹 *अंत्येष्टि संस्कार क्यों ?*🔹
*🔹(१) देहत्याग के समय क्या करें और क्यों ?🔹*

*🔹व्यक्ति अंतिम श्वास ले रहा होता है तो उस आतुर काल में भूमि को गाय के गोबर से लेपन करके शुद्ध करें और जल-रेखा से मंडल (घेरा) बनायें । फिर उस भूमि पर दक्षिणाग्र कुश (नुकीला अग्रभाग दक्षिण की ओर किये हुए कुश) तथा तिल को बिछा दें ।*

*🔹मरणासन्न व्यक्ति को उस पर उत्तर या पूर्व दिशा की ओर सिर करके सीधा लिटा दें ।*

*🔹सिर पर तुलसी का पत्ता रखें । उस व्यक्ति के मुँह में बीच-बीच में तुलसी दल डला हुआ गंगाजल डालते रहें । ऐसा करने से वह पापमुक्त हो जाता है ।*

*🔹घी का दीपक जला दें । मरणासन्न व्यक्ति के दोनों हाथों में कुशा रखें । 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जप करें ।*

*🔹मरणासन्न व्यक्ति से उसकी सद्गति के लिए तिल, नमक, गाय आदि का दान करा दें । आतुर काल में लवण (नमक) दान करने से जीव की दुर्गति नहीं होती ।*

https://t.me/asharamjiashram/6486

*🌞संत श्री आशारामजी बापू आश्रम🌞*
🚩 विगत 60 वर्षों से संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा प्रवाहित निष्काम कर्मयोग की अविरत धारा बहती चली आ रही है ।

इसी कड़ी को आज भी आपतक पहुँचा रहा है..

📜आश्रम दर्पण  📜
10 जनवरी 2024

=====

https://asharamjibapu.org/3d-flip-book/ashram-darpan-10-01-2024/

=======

सोशल मीडिया सेवा से जुड़ने के लिए https://wa.me/919978782228 पर सम्पर्क करें ।

🙏🏻 अहमदाबाद आश्रम 🙏🏻
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://youtube.com/shorts/NYq4Q0cHMCU?si=lpAxFR-TFLBYjPv8
*दिनांक - 11 जनवरी 2024*
*दिन - गुरुवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - उत्तरायण*
*ऋतु - शिशिर*
*मास - पौष*
*पक्ष - कृष्ण*
*तिथि - अमावस्या शाम 05:26 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
*नक्षत्र - पूर्वाषाढा शाम 05:39 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*
*योग - व्याघात शाम 05:49 तक तत्पश्चात हर्षण*
*राहु काल - दोपहर 02:09 से 03:30 तक*
*सूर्योदय - 07:23*
*सूर्यास्त - 06:12*
*दिशा शूल - दक्षिण*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:37 से 06:30 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:21 से 01:14 तक*
*व्रत पर्व विवरण - पौष अमावस्या*
*विशेष - अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹पौष अमावस्या - 11 जनवरी 2024🔹*

*🔸10 जनवरी रात्रि 08:10 से 11 जनवरी शाम 05:26 तक अमावस्या ।*

*🔹नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए🔹*

*🔹घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
*🌹पूज्य बापूजी - रजोकरी, ३० नवम्बर २०१०*

*🔹अमावस्या विशेष🔹*

*🌹1. जो व्यक्ति अमावस्या को दूसरे का अन्न खाता है उसका महीने भर का किया हुआ पुण्य दूसरे को (अन्नदाता को) मिल जाता है ।*
*(स्कंद पुराण, प्रभास खं. 207.11.13)*

*🌹2. अमावस्या के दिन पेड़-पौधों से फूल-पत्ते, तिनके आदि नहीं तोड़ने चाहिए, इससे ब्रह्महत्या का पाप लगता है ! (विष्णु पुराण)*

*🌹4. अमावस्या के दिन खेती का काम न करें, न मजदूर से करवाएं ।*

*🌹5. अमावस्या के दिन श्रीमद्भगवद्गीता का सातवाँ अध्याय पढ़ें और उस पाठ का पुण्य अपने पितरों को अर्पण करें । सूर्य को अर्घ्य दें और प्रार्थना करें । आज जो मैंने पाठ किया मेरे घर में जो गुजर गए हैं, उनको उसका पुण्य मिल जाए । इससे उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पत्ति बढ़ेगी ।*

*🔹गरीबी भगाने का शास्त्रीय उपाय🔹*

*🌹गरीबी है, बरकत नहीं है, बेरोजगारी ने गला घोंटा है तो फिक्र न करो । हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें ।*

*🔹सामग्री : १. काले तिल २. जौ ३. चावल ४. गाय का घी ५. चंदन पाउडर ६. गूगल ७. गुड़ ८. देशी कपूर एवं गौ चंदन या कण्डा ।*

*🌹विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवन कुण्ड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये मंत्रों से ५ आहुति दें ।*
*आहुति मंत्र*
*🌹 १. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*
*🌹 २. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*
*🌹 ३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*
*🌹 ४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*
*🌹 ५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*

*🌹इस प्रयोग से थोड़े ही दिनों में स्वास्थ्य, समृद्धि और मन की प्रसन्नता दिखायी देगी ।*

*🔹गुरुवार विशेष 🔹*

*🔸हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में शुद्ध कच्चा दूध गाय का थोड़ा-सा ही डाले तो, उस घर में लक्ष्मी स्थायी होती है और गुरूवार को व्रत उपवास करके गुरु की पूजा करने वाले के दिल में गुरु की भक्ति स्थायी हो जाती है ।*

*🔸गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति के प्रतीक आम के पेड़ की निम्न प्रकार से पूजा करें :*

*🔸एक लोटा जल लेकर उसमें चने की दाल, गुड़, कुमकुम, हल्दी व चावल डालकर निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए आम के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं ।*

*ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः ।*

*🌹 फिर उपरोक्त मंत्र बोलते हुए आम के वृक्ष की पांच परिक्रमा करें और गुरुभक्ति, गुरुप्रीति बढ़े ऐसी प्रार्थना करें । थोड़ा सा गुड़ या बेसन की मिठाई चींटियों को डाल दें ।*
*( लोक कल्याण सेतु , अंक - ११६ )*

https://t.me/asharamjiashram/6490

*🌞संत श्री आशारामजी बापू आश्रम🌞*
🚩 विगत 60 वर्षों से संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा प्रवाहित निष्काम कर्मयोग की अविरत धारा बहती चली आ रही है ।

इसी कड़ी को आज भी आपतक पहुँचा रहा है..

📜आश्रम दर्पण  📜
11 जनवरी 2024

=====

https://asharamjibapu.org/3d-flip-book/ashram-darpan-11-01-2024/

=======

सोशल मीडिया सेवा से जुड़ने के लिए https://wa.me/919978782228 पर सम्पर्क करें ।

🙏🏻 अहमदाबाद आश्रम 🙏🏻
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://youtube.com/shorts/N6v5AssXKm4?si=Oj0I7bjuoIaQTDD
*दिनांक - 12 जनवरी 2024*
*दिन - शुक्रवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - उत्तरायण*
*ऋतु - शिशिर*
*मास - पौष*
*पक्ष - शुक्ल*
*तिथि - प्रतिपदा दोपहर 02:23 तक तत्पश्चात द्वितीया*
*नक्षत्र - उत्तराषाढा दोपहर 03:18 तक तत्पश्चात श्रवण*
*योग - हर्षण दोपहर 02:05 तक तत्पश्चात वज्र*
*राहु काल - सुबह 11:27 से 12:48 तक*
*सूर्योदय - 07:23*
*सूर्यास्त - 06:13*
*दिशा शूल - पश्चिम*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:37 से 06:30 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:22 से 01:14 तक*
*व्रत पर्व विवरण - चन्द्र-दर्शन (शाम ६-०० से ६-५४ तक), स्वामी विवेकानंद जयंती (दि.अ.), राष्ट्रीय युवा दिवस*
*विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹 उत्तरायण पर्व कैसे मनाएं ?🌹*

*(मकर संक्रांति: 15 जनवरी- पुण्यकाल : सूर्योदय से सूर्यास्त तक )*

*🌹इस दिन स्नान, दान, जप, तप का प्रभाव ज्यादा होता है । उत्तरायण के एक दिन पूर्व रात को भोजन थोडा कम लेना ।*

*दूसरी बात, उत्तरायण के दिन पंचगव्य का पान पापनाशक एवं विशेष पुण्यदायी माना गया है । त्वचा से लेकर अस्थि तक की बीमारियों की जड़ें पंचगव्य उखाड़ के फेंक देता है । पंचगव्य आदि न बना सको तो कम-से-कम गाय का गोबर, गोझारण, थोड़े तिल, थोड़ी हल्दी और आँवले का चूर्ण इनका उबटन बनाकर उसे लगा के स्नान करो अथवा सप्तधान्य उबटन से स्नान करो (पिसे हुए गेहूँ, चावल, जौ, टिल, चना, मूँग और उड़द से बना मिश्रण) ।*

*🔹इस पर्व पर जो प्रात: स्नान नहीं करते हैं वे सात जन्मों तक रोगी और निर्धन रहते हैं ।*

*🌹 मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करने से दस हजार गौदान करने का फल शास्त्र में लिखा है और इस दिन सूर्यनारायण का मानसिक रूप से ध्यान करके मन-ही-मन उनसे आयु-आरोग्य के लिए की गयी प्रार्थना विशेष प्रभावशाली होती है ।*

*🌹इस दिन किये गए सत्कर्म विशेष फलदायी होते हैं । इस दिन भगवान् शिव को तिल, चावल अर्पण करने अथवा तिल, चावल मिश्रित जल से अर्घ्य देने का भी विधान है । उत्तरायण के दिन रात्रि का भोजन न करें तो अच्छा है लेकिन जिनको सन्तान है उनको उपवास करना मना किया गया है ।*

*🌹इस दिन जो ६ प्रकार से तिलों का उपयोग करता है वह इस लोक और परलोक में वांछित फल को पाता है :*

*१] पानी में तिल डाल के स्नान करना ।*

*२] तिलों का उबटन लगाना ।*

*३] तिल डालकर पितरों का तर्पण करना, जल देना ।*

*४] अग्नि में तिल डालकर यज्ञादि करना ।*

*५] तिलों का दान करना ।*

*६] तिल खाना ।*

*🌹तिलों की महिमा तो है लेकिन तिल की महिमा सुनकर तिल अति भी न खायें और रात्रि को तिल और तिलमिश्रित वस्तु खाना वर्जित है ।*

*🌹उत्तरायण पर्व के दिन सूर्य-उपासना करें 🌹*

*ॐ आदित्याय विदमहे भास्कराय धीमहि । तन्नो भानु: प्रचोदयात् ।*

*🌹इस सुर्यगायत्री के द्वारा सूर्यनारायण को अर्घ्य देना विशेष लाभकारी माना गया है अथवा तो ॐ सूर्याय नम: । ॐ रवये नम: । ... करके भी अर्घ्य दे सकते है ।*

*🌹आदित्यदेव की उपासना करते समय अगर सूर्यगायत्री का जप करके ताँबे के लोटे से जल चढाते है और चढ़ा हुआ जल जिस धरती पर गिरा, वहा की मिटटी का तिलक लगाते हैं तथा लोटे में ६ घूँट बचाकर रखा हुआ जल महामृत्युंजय मंत्र का जप करके पीते हैं तो आरोग्य की खूब रक्षा होती है । आचमन लेने से पहले उच्चारण करना होता है –*

*अकालमृत्युहरणं सर्वव्याधिविनाशनम् ।*
*सूर्यपादोदकं तीर्थ जठरे धारयाम्यहम् ।।*

*🌹अकालमृत्यु को हरनेवाले सूर्यनारायण के चरणों का जल मैं अपने जठर में धारण करता हूँ । जठर भीतर के सभी रोगों को और सूर्य की कृपा बाहर के शत्रुओं, विघ्नों, अकाल-मृत्यु आदि को हरे ।*

*स्त्रोत - ऋषिप्रसाद – दिसम्बर २०१४ से*

https://t.me/asharamjiashram/6492

*🌞संत श्री आशारामजी बापू आश्रम🌞*
🚩 विगत 60 वर्षों से संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा प्रवाहित निष्काम कर्मयोग की अविरत धारा बहती चली आ रही है ।

इसी कड़ी को आज भी आपतक पहुँचा रहा है..

📜आश्रम दर्पण  📜
12 जनवरी 2024

=====

https://asharamjibapu.org/3d-flip-book/ashram-darpan-12-01-2024/

=======

सोशल मीडिया सेवा से जुड़ने के लिए https://wa.me/919978782228 पर सम्पर्क करें ।

🙏🏻 अहमदाबाद आश्रम 🙏🏻