Arman group mppsc
406 subscribers
197 photos
2 videos
265 files
130 links
Daily news related to mppsc and all competitive exam (ab tayari jit ki )
Download Telegram
मार्च 2024 में भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी नागरिकों को सोमाली समुद्री डाकुओं से छुड़ाने के लिए ऑपरेशन कहाँ चलाया था?
Anonymous Quiz
19%
दक्षिण चीन सागर
41%
अरब सागर
30%
बंगाल की खाड़ी
10%
हिंद महासागर
मार्च, 2024 को लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में किसने शपथ ली?
Anonymous Quiz
23%
न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी
21%
अजय तिर्की
49%
न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर
7%
पंकज कुमार
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए उपयोग किए जाने वाले भारत निर्वाचन आयोग के ऐप का नाम क्या है?
Anonymous Quiz
17%
cELECT
49%
cREPORT
18%
cTRACK
15%
cVIGIL
🔹 भारत का कौन सा राजमार्ग नेटवर्क दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को जोड़ता है?
➨ स्वर्ण चतुर्भुज

🔹 (सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
➨ ब्रसेल्स, बेल्जियम

🔹 ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि कब समाप्त हुई?
➨ 2012

🔹 रिंगित किस देश की मुद्रा है?
➨ इंडोनेशिया

🔹 किस सुल्तान को ख़लीफ़ा से सम्मान का बाग़ मिला?
➨ इल्तुतमिश

🔹 सबसे भारी प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला तत्व है?
➨ यूरेनियम

🔹 सल्फर डाइऑक्साइड ब्लीच रंग को किसके द्वारा खींचता है?
➨ कमी


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
*इतिहास की प्रमुख घटनाएँ :-*

1_भारत में आर्यों का आगमन - *1500 ई०पू०*_

2_महावीर का जन्म - *540 ई०पू०*_

3_महावीर का निर्वाण - *468 ई०पू०*_

4_गौतम बुद्ध का जन्म - *563 ई०पू०*_

5_गौतम बुद्ध का महापरिवार्न - *483 ई०पू०*_

6_सिकंदर का भारत पर आक्रमण - *326-325 ई०पू०*_

7_अशोक द्वारा कलिंग पर विजय - *261 ई०पू०*_

8_विक्रम संवत् का आरम्भ - *58 ई०पू०*_

9_शक् संवत् का आरम्भ - *78 ई०पू०*_

10_हिजरी संवत् का आरम्भ - *622 ई०*_

11_फाह्यान की भारत यात्रा - *405-11 ई०*_

12_हर्षवर्धन का शासन - *606-647 ई०*_

13_हेनसांग की भारत यात्रा - *630 ई०*_

14_सोमनाथ मंदिर पर
- *1025 ई०*_

15_तराईन का प्रथम युद्ध - *1191 ई०*_

16_तराईन का द्वितीय युद्ध - *1192 ई०*_

17_गुलाम वंश की स्थापना - *1206 ई०*_

18_वास्कोडिगामा का भारत आगमन - *1498 ई०*_

19_पानीपत का प्रथम युद्ध - *1526 ई०*_

20_पानीपत का द्वितीय युद्ध - *1556 ई०*_

21_पानीपत का तृतीय युद्ध - *1761 ई०*_

22_अकबर का राज्यारोहण - *1556 ई०*_

23_हल्दी घाटी का युद्ध - *1576 ई०*_

24_दीन-ए-इलाही धर्म की स्थापना - *1582 ई०*_

25_पलासी का युद्ध - *1757 ई०*_

26_बक्सर का युद्ध - *1764 ई०*_

27_बंगाल में स्थायी बंदोबस्त - *1793 ई०*_

28_बंगाल में प्रथम विभाजन - *1905 ई०*_

29_मुस्लिम लीग की स्थापना - *1906 ई०*_

30_मार्ले - मिन्टो सुधार - *1909 ई०*_

31_प्रथम विश्वयुद्ध - *1914 -18 ई०*_

32_द्वितीय विश्वयुद्ध - *1939 - 45 ई०*_

33_असहयोग आंदोलन - *1920 - 22 ई०*_

34_साइमन कमीशन का आगमन - *1928 ई०*_

35_दांडी मार्च नमक सत्याग्रह - *1930 ई०*_

36_गाँधी इरविन समझौता - *1931 ई०*_

37_कैबिनेट मिशन का आगमन - *1946 ई०*_

38_महात्मा गांधी की हत्या - *1948 ई०*_

39_चीन का भारत पर आगक्रम - *1962 ई०*_

40_भारत - पाक युद्ध - *1965 ई०*_

41_ताशकंद- समझौता - *1966 ई०*_

42_तालिकोटा का युद्ध - *1565 ई०*_

43_प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध - *1776- 69 ई०*_

44_द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध - *1780- 84 ई०*_

45_तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध - *1790- 92 ई०*_

46_चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध - *1799 ई०*_

47_कारगिल युद्ध - *1999 ई०*_

48_प्रथम गोलमेज सम्मेलन - *1930 ई०*_

49_द्वितीय गोलमेज सम्मेलन - *1931 ई०*_

50_तृतीय गोलमेज सम्मेलन - *1932 ई०*_

51_क्रिप्स मिशन का आगमन - *1942 ई०*_

52_चीनी क्रांति - *1911 ई०*_

53_फ्रांसीसी क्रांती - *1789 ई०*_

54_रुसी क्रांति :- *1917 ई

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔳TRICK 🔳

🎍हुमायूँ द्वारा लड़े गये युद्ध

🎋Trick:-देवरा चोर बा सर।

देवरा - देवरा का युद्ध (1531 ई.)

चोर - चौसा का युद्ध (1539 ई.)

बा - बिलग्राम का युद्ध (1540 ई.)

सर - सरहिन्द का युद्ध (1555 ई.)


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️ Important General Awareness Question


📕 रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
✍️ फ्रीआन

📕 हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
✍️ नाइक्रोम

📕 प्रथम भारतीय फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे ?
✍️ दादा साहेब फाल्के

📕 विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है
✍️ पाताल पूरी

📕 मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है?
✍️ तमिलनाडु

📕 भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है?
✍️ अहमदाबाद

📕 भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किसके संविधान से ली गई है ?
✍️ ऑस्ट्रेलिया

📕 गोल्डन गर्ल एवं उडनपरी के नाम से किस भारतीय खिलाडी को कहा जाता है?
✍️ पी.टी.उषा

📕 किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय?
✍️ महात्मा गांधी ने


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔰 इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न 🔰
=========================

🔹 महात्मा गांधी की शिष्या ब्रिटिश महिला मेडेलीन स्लेड को किस नाम से जाना जाता है?
➨ मीरा बेन

🔹 वर्ष 1191 में पृथ्वीराज चौहान ने टेरेन की पहली और दूसरी लड़ाई में किसे हराया था?
➨ मोहम्मद गोरी

🔹 पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष हुई थी?
➨ 1526

🔹 पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसे हराया था?
➨ इब्राहिम लोधी

🔹 वर्ष 1527 में खानवा की लड़ाई में बाबर ने किसे हराया था?
➨ राणा सुंगा

🔹 1920 में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कॉग्रेस के पहले सत्र की अध्यक्षता किसने की?
➨ लाला लाजपत राय।

🔹 वर्ष 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसे हराया था?
➨ हेमू

🔹 पानीपत की तीसरी लड़ाई किस वर्ष हुई?
➨ 1761

🔹 पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को किसने हराया था?
➨ अहमद शाह अब्दाली

🔹 महाराष्ट्र के किस 19 वीं सदी के समाज सुधारक को 'लोकहितवादी' के नाम से जाना जाता था?
➨ गोपाल हरि देशमुख

🔹 हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
➨ 1576

🔹 वर्ष 1757 में प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों ने किसे हराया था?
➨ सिराज-उद-दौला

🔹 कंबोडिया का अंगकोरवाट मंदिर, दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, किस भगवान को समर्पित है?
➨ भगवान

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔰🚨TRICK🚨🔰

☁️वायु मंडल की परतो के नाम याद करने का तरीका

🚨TRICK ☀️ छोड़ सबको ओ आया बाहर

🌥️छोड़🔹 छोभ मंडल

सबको 🔹 समताप मंडल

⛈️🔹 ओजोन मंडल

🌩️आया 🔹 आयन मंडल

🌧️बाहर 🔹बाह्य मंडल


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा प्रदान किया गया है?
Anonymous Quiz
9%
हिमालय का क्रम
54%
ड्रुक ग्यालपो का आदेश
19%
ड्रैगन का आदेश
19%
भूटान का आदेश
किस बैंक को चुनावी बांड बेचने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया था?
Anonymous Quiz
8%
एक्सिस बैंक
71%
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
17%
एचडीएफसी बैंक
5%
आईसीआईसीआई बैंक
मार्च, 2024 को लेबनान में डब्ल्यूटीटी फीडर बेरूत टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
Anonymous Quiz
11%
मानुष उत्पल शाह
50%
चुआंग चिह-युआन
31%
मानव विकास ठक्कर
7%
साथियान ज्ञानशेखरन
भारत के प्रमुख भौगोलिक उपनाम

❑ ईश्वर का निवास स्थान ➭ प्रयाग

❑ पांच नदियों की भूमि ➭ पंजाब

❑ सात टापुओं का नगर ➭ मुंबई

❑ बुनकरों का शहर ➭ पानीपत

❑ अंतरिक्ष का शहर ➭ बेंगलुरू

❑ डायमंड हार्बर ➭ कोलकाता

❑ इलेक्ट्रॉनिक नगर ➭ बेंगलुरू

❑ त्योहारों का नगर ➭ मदुरै

❑ स्वर्ण मंदिर का शहर ➭ अमृतसर

❑ महलों का शहर ➭ कोलकाता

❑ नवाबों का शहर ➭ लखनऊ

❑ इस्पात नगरी ➭ जमशेदपुर

❑ पर्वतों की रानी ➭ मसूरी

❑ रैलियों का नगर ➭ नई दिल्ली

❑ भारत का प्रवेश द्वार ➭ मुम्बई

❑ पूर्व का वेनिस ➭ कोच्चि

❑ भारत का पिट्सबर्ग ➭ जमशेदपुर

❑ भारत का मैनचेस्टर ➭ अहमदाबाद

❑ मसालों का बगीचा ➭ केरल

❑ गुलाबी नगर ➭ जयपुर

❑ क्वीन ऑफ डेकन ➭ पुणे

❑ भारत का हॉलीवुड ➭ मुंबई

❑ झीलों का नगर ➭ श्रीनगर

❑ फलोद्यानों का स्वर्ग ➭ सिक्किम

❑ पहाड़ी की मल्लिका ➭ नेतरहाट

❑ भारत का डेट्राइट ➭ पीथमपुर

❑ पूर्व का पेरिस ➭ जयपुर

❑ सॉल्ट सिटी ➭ गुजरात

❑ सोया प्रदेश ➭ मध्य प्रदेश

❑ मलय का देश ➭ कर्नाटक

❑ दक्षिण भारत की गंगा ➭ कावेरी

❑ काली नदी ➭ शारदा

❑ ब्लू माउंटेन ➭ नीलगिरी पहाड़ियां

❑ एशिया के अंडों की टोकरी ➭ आंध्र प्रदेश

❑ राजस्थान का हृदय ➭ अजमेर

❑ सुरमा नगरी ➭ बरेली

❑ खुशबुओं का शहर ➭ कन्नौज

❑ काशी की बहन ➭ गाजीपुर

❑ लीची नगर ➭ देहरादून

❑ राजस्थान का शिमला ➭ माउंट आबू

❑ कर्नाटक का रत्न ➭ मैसूर

❑ अरब सागर की रानी ➭ कोच्चि

❑ भारत का स्विट्जरलैंड ➭ कश्मीर

❑ पूर्व का स्कॉटलैंड ➭ मेघालय

❑ उत्तर भारत का मैनचेस्टर ➭ कानपुर

❑ मंदिरों और घाटों का नगर ➭ वाराणसी

❑ धान का डलिया ➭ छत्तीसगढ़

❑ भारत का पेरिस ➭ जयपुर

❑ मेघों का घर ➭ मेघालय

❑ बगीचों का शहर ➭ कपूरथला

❑ पृथ्वी का स्वर्ग ➭ श्रीनगर

❑ पहाड़ों की नगरी ➭ डुंगरपुर

❑ भारत का उद्यान ➭ बेंगलुरू

❑ भारत का बोस्टन ➭ अहमदाबाद

❑ गोल्डन सिटी ➭ अमृतसर

❑ सूती वस्त्रों की राजधानी ➭ मुंबई

❑ पवित्र नदी ➭ गंगा

❑ बिहार का शोक ➭ कोसी

❑ वृद्ध गंगा ➭ गोदावरी

❑ पश्चिम बंगाल का शोक ➭ दामोदर

❑ कोट्टायम की दादी ➭ मलयाला

❑ जुड़वा नगर --हैदराबाद ➭ सिकंदराबाद

❑ ताला नगरी ➭ अलीगढ़

❑ राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा ➭ कानपुर

❑ पेठा नगरी ➭ आगरा

❑ भारत का टॉलीवुड ➭ कोलकाता

❑ वन नगर ➭ देहरादून

❑ सूर्य नगरी ➭ जोधपुर

❑ राजस्थान का गौरव ➭ चित्तौड़गढ़

❑ कोयला नगरी ➭ धनबाद


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
1. सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती
है ?
उत्तर : गंगा

2. भारत में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल किस राज्य में पाया जाता
है ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश

3. संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी
स्वणॅ उत्खनन की खान ' होमस्टेक ' किस राज्य में
स्थित है ?
उत्तर : दक्षिण डकोटा में

4. एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) सबसे ऊँचा
चोटी का क्या नाम है ?
उत्तर : एकांकागुआ

5. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय
की प्रधानता पायी जाती है ?
उत्तर: उतखन्न

6. ' मेसेटा का पठार ' कहाँ स्थित है ?
उत्तर : स्पेन और पुर्तगाल

7. ' कनाडियन पैसिफिक रेलमार्ग ' कहाँ से कहाँ तक जाता है ?
उत्तर : हैलीफैक्स से बैंकूवर तक

8. 1981 में स्थापित ' भारतीय वन सवेक्षण विभाग
का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर : देहरादून

9. ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम
पहाड़ियाँ किस देश में स्थित है ?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका

10. चिनाब नदी का उद्गम स्थल कहाँ है
उत्तर : बारालाचा दरेॅ

11. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर : गोंडवाना क्षेत्र में

12. `हीराकुड परियोजना ’ किस
राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर : ओड़िशा, महानदी पर

13. ' रवाण्डा ' की राजधानी क्या है ?
उत्तर : किगाली

14. माउन्ट एटना ' किस पवॅतमाला में स्थित है ?
उत्तर : सिसली ( इटली )

15. आस्ट्रेलिया किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर : मरेॅ डालिग ( 3717 किमी. )

16. ग्रीनलैंड की खोज किसने
की थी ?
उत्तर : राबॅटॅ पिअरी

17. सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है
उत्तर : साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)

18. ' डोडोमा ' किस देश की राजधानी
है ?
उत्तर : तंजानिया

19. ' युगाण्डा ' की राजधानी क्या है ?
उत्तर : कम्पाला

20. किस दिन पृथ्वी से सूर्य की
दूरी न्यूनतम होती है ?
उत्तर : 3 जनवरी को

21. -1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी-
न्यूनतम होती है ?
उत्तर : भूमध्यरेखा पर

22. ' दहाड़ता चालीसा ' क्या है ?
उत्तर : दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का
स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती हैं

23.' माओरी ' का मूल निवास कहाँ है ?
उत्तर : न्यूजीलैंड में

24. तुंगभद्रा तथा भिमा की नदियाँ किस नदी
कि सहायक नदियाँ हैं ?
उत्तर : कृष्णा नदी

25. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची
चोटी कौन-सी ?
उत्तर : पारसनाथ

26. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन-सा है ?
उत्तर : अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000
वग किमी )

27. सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की कौन-
सी दवा बनाया जाती है ?
उत्तर : कुनैन

28. भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना
कौन सी है?
उत्तर : इनि्दरा गाँधी नहर ( राजस्थान नहर )
परियोजना

29. भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को
किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : गोविन्द सागर के नाम से

30. किस ग्रह को ' लाल तारा ' की संज्ञा
दी जाती है ?
उत्तर : मंगल को

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
📚 🔳TRICK 🔳📚

🌱 तना वाली प्रमुख फसल याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स

☀️Trick :- "हद कर दि आप ने"

🌱हद - हल्दी

🌱कर - केसर

🌱दि - आदी

🌱आ - आलु

🌱प - प्याज


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
गाँधी जी के उपनाम से जाने जाने वाले व्यक्ति

⁉️श्रीलंका के गांधी के रूप में जाना जाता है?
ए.टी. अरियाराटने

⁉️किसे सीमांत गांधी नाम से जाना जाता है?
खान अब्दुल गफ्फार खान

⁉️किसे बिहार के गाँधी के रूप में जाना जाता है?
डॉ राजेन्द्र प्रसाद

⁉️आधुनिक गांधी के रूप में किसे जाना जाता है?
बाबा आम्टे

⁉️ अमेरिकेन गांधी के रूप में कौन जाना जाता है?
मार्टिन लूथर किंग

⁉️बर्मी गांधी के रूप में कौन जाना जाता है?
जनरल आंग सान

⁉️अफ्रीकी गांधी के रूप में किसे जाना जाता है?
केनेथ कौंडा

⁉️दक्षिण अफ्रीका के गांधी के रूप में जाना जाता है?
नेल्सन मंडेला


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔳TRICK 🔳

📔भारत के 7 सिस्टर स्टेट📔

🌻Trick :- A.T.M आना मामि

🌱A :- असम

🌿T:- त्रिपुरा

🍃M :- मेघालय

🌲अ :- अरुणाचल प्रदेश

🌳ना :- नागालैंड

🌴 मा :- मणिपुर

🪴 मि :- मिजोरम


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
📘 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन।

🟡 1885 का कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन।
◆स्थान -बम्बई।
◆ अध्यक्ष - व्योमेश चन्द्र बनर्जी दो बार अध्यक्ष (1885,1892)
◆ 72 प्रतिनधियों ने भाग लिया।
◆ दादा भाई नौरोजी के सुझाव पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नाम रखा गया।

🟡 1886 कांग्रेस का अधिवेशन ।
◆ स्थान -कलकत्ता।
◆ अध्यक्ष - दादा भाई नौरोजी (तीन बार कांग्रेस के अध्यक्ष बने 1886,1893,1906)

🟡 1887 का कांग्रेस अधिवेशन ।
◆ स्थान - मद्रास।
◆ अध्यक्ष - बदरुद्दीन तैय्यब ( कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष थे)

🟡 1888 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - इलाहाबाद।
◆ अध्यक्ष - जॉर्ज यूले (प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष)

🟡 1896 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - कलकत्ता।
◆ अध्यक्ष - रहीमतुल्ला सयानी।
◆ इस अधिवेशन में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का पहली बार गायन किया गया।

🟡 1905 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - वारणसी।
◆ अध्यक्ष - गोपाल कृष्ण गोखले।
◆ स्वदेशी आंदोलन का समर्थन।

🟡 1906 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - कलकत्ता।
◆ अध्यक्ष - दादा भाई नैरोजी।
◆ इस अधिवेशन में पहली बार स्वराज शब्द का प्रयोग किया गया।

🟡 1907 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - सूरत।
◆ अध्यक्ष - रास बिहारी घोष।
◆ इस अधिवेशन में कांग्रेस का विभाजन ।

🟡 1911 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - कलकत्ता।
◆ अध्यक्ष - विशन नारायण दर।
◆ इस अधिवेशन में पहली बार जन गण मन का गान किया गया।

🟡 1916 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - लखनऊ।
◆ अध्यक्ष - अम्बिकचरण मजूमदार।
◆ इस अधिवेशन में कांग्रेस-लीग के बीच लखनऊ पैक्ट (पृथक निर्वाचन स्वीकार)
◆ नरम दल और गरम दल एक हुए।

🟡 1917 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - कलकत्ता।
◆ अध्यक्ष - एनी बेसेंट ( कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष बनी )
◆ तीन महिलाएं कांग्रेस की अध्यक्ष बनी ।
◆ 1917 में एनी बेसेंट।
◆ 1925 में सरोजिनी नायडू (प्रथम भातीय महिला )
◆ 1933 में नलनी सेन गुप्ता।

🟡 1919 का कांग्रेस अधिवेशन
◆ स्थान - अमृतसर।
◆ अध्यक्ष - मोती लाल नेहरू ( दो बार अध्यक्ष बने 1919,1928)

🟡 1920 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - नागपुर।
◆ अध्यक्ष - वीर राघवाचारी।
◆ असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव पारित हुआ।
◆ कांग्रेस द्वारा पहली बार भाषाई आधार पर प्रान्तों के गठन की बात की गई।

🟡 1924 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - बेलगाँव ( कर्नाटक )
◆ अध्यक्ष - महात्मा गांधी ( मात्र एक बार )

🟡 1929 का कांग्रेस अधिवेशन ।
◆ स्थान - लाहौर।
◆ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।
◆ इस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित हुआ।
◆ 26 जनवरी 1930 को स्वतंत्रता दिवस मनाने का निश्चय किया गया।

🟡 1931 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - कराची।
◆ अध्यक्ष - बल्लभ भाई पटेल।
◆ इस अधिवेशन में मौलिक अधिकार सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किया गया।
◆ इसी अधिवेशन में गाँधी ने कहा था गाँधी मर सकते हैं परतन्तु गांधीवाद नहीं।

🟡 1936 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - लखनऊ।
◆ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।
◆ इसी अधिवेशन में नेहरू ने कहा मैं समाजवादी हूँ।

🟡 1937 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - फैजपुर।
◆ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।
◆ पहली बार कांग्रेस का अधिवेशन किसी गॉव में हुआ।

🟡 1938 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - हरिपुरा ( गुजरात )
◆ अध्यक्ष - सुभाष चंद्र बोस।
◆ इसी अधिवेशन में राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन।

🟡 1939 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - त्रिपुरी ( जबलपुर, मध्यप्रदेश)
◆ अध्यक्ष -सुभाष चंद्र बोस।
◆ इसी अधिवेशन में गाँधी जी से विवाद होने के कारण सुभाष द्वारा त्यागपत्र दिया जाना तथा राजेन्द्र प्रसाद को अध्यक्ष बनाया गया।

🟡 1940 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - रामगढ़।
◆ अध्यक्ष - अबुल कलाम आजाद।
◆ ये सबसे लंबे समय तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे 1940-1945 तक।

🟡 1947 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ अध्यक्ष - जे.बी. कृपलानी।

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------