Arman group mppsc
412 subscribers
205 photos
2 videos
276 files
144 links
Daily news related to mppsc and all competitive exam (ab tayari jit ki )
Download Telegram
सामान्य ज्ञान One Liners
═══════════════════

1. विश्व में सर्वाधिक लवणता किस झील में पायी जाती है?
– वॉन झील में

2. नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
– चित्रकला

3. भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौनसी है?
– गंगा

4. मुगल बादशाह ने किसे ‘नवाब’ की पदवी प्रदान की थी?
– क्लाइव

5. बौद्ध धर्म में स्तूप किसका प्रतीक है?
– महापरिनिर्वाण

6. अद्वैतवाद सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं?
– शंकराचार्य

7. कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है?
– आ. प्र.

8. भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे?
– 7

9. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार कहां से लिया?
– पारसियां से

10. लिंगराज मन्दिर की नींव किसने डाली थी?
– ययाति केसरी ने

11. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?
– विखण्डन

12. फ्रांस की बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है?
– गेरून

13. फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है?
– उत्तर प्रदेश

14. प्रख्यात सांस्कृतिक केन्द्र ‘भारत भवन’ कहां स्थित है?
– भोपाल में

15. प्रसिद्ध जग मंदिर झील कहाँ स्थित है?
– राजस्थान में

16. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
– दादाजी कोण्डदेव

17. प्रख्यात ‘बोरोबुदूर का बौद्ध स्तूप’ कहां स्थित है?
– जावा me

18. ‘भारतीय खनन विद्यालय’ (ISM) कहाँ स्थित है?
– धनबाद

19. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौनसी हैं?
– गंगा और ब्रह्मपुत्र

20. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
- 1924 में


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️ भारत और विश्व के देशों के बीच सेना युद्धाभ्यास ✔️

▪️ गरुड़ : भारत-फ्रांस
▪️ हैण्ड इन हैण्ड : भारत-चीन
▪️ इंद्र : भारत-रूस
▪️ जिमेक्स : भारत-जापान
▪️ मालाबार : अमेरिका-भारत
▪️ शेड : भारत, जापान और चीन के नौसैनिक बलों
▪️ सूर्य किरण : भारत और नेपाल
▪️ वरुण : फ्रांस और भारत
▪️ सिम्बेक्स : गणतंत्र सिंगापुर नौसेना के साथ भारतीय नौसेना
▪️ कोंकण : भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी
▪️ औसीइंडेक्स : भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना
▪️ इंद्रधनुष : भारत-ब्रिटेन के वायु अभ्यास
▪️ नोमेडिक एलीफैंट : मंगोलिया के साथ भारतीय सेना का अभ्यास
▪️ एकुवेरिन : मालदीव और भारत
▪️ गरुड़ शक्ति : भारत और इंडोनेशिया
▪️ मित्र शक्ति : भारत-श्रीलंका
▪️ नसीम अल बह्र : भारत-ओमान
▪️ स्लिनेक्स : भारत और श्रीलंका के बीच नौसेना में संयुक्त अभ्यास
▪️ कैजिन संधि अभ्यास : भारत और जापान के तटरक्षकों का सहयोग
▪️ मालाबार : भारत और अमेरिका
▪️ युद्ध अभ्यास : भारत और अमेरिका
▪️ रेड फ्लैग : भारत और अमेरिका
▪️ कोप : भारत और अमेरिका
▪️ सम्प्रिती : भारत एवं बांग्लादेश


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
हाल ही में, कौन पाकिस्तान की पहली महिला जज बनी है?
Anonymous Quiz
29%
फातिमा तंवर
24%
अलीशा गुल
30%
जोया अख्तर
16%
आलिया नीलम
हाल ही में, किस राज्य में भारत का पहला “रोडोडेंड्रॉन (बुरांस) उद्यान” खुला है?
Anonymous Quiz
24%
उत्तराखंड
48%
मध्यप्रदेश
18%
पंजाब
9%
असम
प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘अंतराष्ट्रीय मलाला दिवस (International Malala Day)’ कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
26%
14 जुलाई को
48%
12 जुलाई को
20%
11 जुलाई को
6%
10 जुलाई को
हाल ही में, किसे राहुल द्रविड़ के स्थान पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
Anonymous Quiz
59%
गौतम गंभीर
23%
वीवीएस लक्ष्मण
14%
वीरेंदर सहवाग
4%
कपिल देव
प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
17%
13 जुलाई को
60%
11 जुलाई को
18%
10 जुलाई को
5%
09 जुलाई को
🟩9 तटीय राज्य -

◾️गुजरात (1214.6 किलोमीटर), 

◾️महाराष्ट्र (720 किलोमीटर), 

◾️गोवा (101 किलोमीटर), 

◾️कर्नाटक (300 किलोमीटर), 

◾️केरल (550 किलोमीटर), 

◾️तमिलनाडु (980 किलोमीटर), 

◾️आंध्र प्रदेश (970 किलोमीटर),

 ◾️उड़ीसा (484 किलोमीटर), 

◾️पश्चिम बंगाल (210 किलोमीटर)

◾️4 तटीय केंद्र शासित प्रदेश -

◾️अंडमान निकोबार 

◾️लक्षद्वीप 

◾️पुदुचेरी 

◾️दमन द्वीप


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
[ मानव शरीर से जुडें जरुरी तथ्य ]

Que : लाल रक्त कण [Red Blood Cells] का निर्माण होता है ??
Ans - अस्थिमज्जा में

Que : लाल रक्त कण का जीवन काल ?
Ans - 120 दिन

Que : श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] का जीवन काल ?
Ans - 1 से 4 दिन

Que : श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] को कहा जाता है ?
Ans - ल्यूकोसाइट Leukocytes

Que : लाल रक्त कण [Red Blood Cells] को कहा जाता है ?
एरिथ्रोसाइट Erythrocytes

Que : शरीर का ताप नियंत्रक होता है ?
Ans - हाइपोथैलमस ग्रंथि Hypothalamus Gland

Que : मनुष्य [Human] की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) ?
Ans - O

Que : मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) ?
Ans - AB

Que : रक्तचाप [Blood Pressure] मापने की यंत्र को कहा जाता है ?
Ans - स्फिग्मोमैनोमीटर Sphygmomanometer

Que : ‘ब्लड बैंक [Blood Bank] ‘ कहलाता है ?
Ans - प्लीहा (Spleen)

Que : भोजन का पाचन प्रारंभ होता है ?
Ans - मुख से

Que : पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है ?
छोटी आँत Small Intestine में
Que : पित (Bile) स्त्रावित होता है ?
Ans - यकृत Liver द्वारा

Que : विटामिन ‘ए‘ [Vitamin 'A'] संचित होता है ?
Ans - यकृत में

Que : शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि [Largest Gland] ?
Ans - यकृत (लीवर)

Que : सबसे छोटी ग्रंथि [Small Gland] (मास्टर ग्रंथि) ?
Ans - पिट्यूटरी

Que : मनुष्य में पसलियाँ [Ribs] की संख्या होती है ?
Ans - 12 जोड़ी

Que : शरीर में हड्डियों [Bones] की कुल संख्या है ?
Ans - 206

Que : शरीर में मांसपेशियों [Muscles] की कुल संख्या ?
Ans - 639

Que : लार [Saliva] में पाया जाने वाला एन्जाइम [Enzyme] होता है ?
Ans - टायलिन Taylin

Que : लिंग निर्धारण कहां से होता है ?
Ans - पुरूष क्रोमोसोम Men Chromosomes पर

Que : मनुष्य का हृदय [Human Heart] होता है ?
Ans - चार कोष्ठीय

Que : शरीर में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या पाई जाती है ?
Ans - 46

Que : शरीर का सबसे बड़ा अंग [Largest Organ] ?
Ans - त्वचा

Que : शरीर की सबसे बड़ी कोशिका ?
Ans - तंत्रिका तंत्र

Que : शरीर में अमीनों अम्ल [Amino Acids] की संख्या ?
Ans - 22

Que : शरीर में प्रतिदिन मूत्र [Urine] बनता है ?
Ans - 1.5 लीटर

Que : मूत्र दुर्गंध देता है, क्योंकि ?
Ans - यूरिया Urea के कारण

Que : मानव मूत्र (अम्लीय) का PH मान है ?
Ans - 6

Que : शरीर का सामान्य तापमान होता है ?
Ans - 98.6 डिग्री फेरेनहाइट 'या' 37 डिग्री सेल्सियस 'या' 310 केल्विन

Que : मानव शरीर में टीबिया [Tibia] नामक हड्डी पायी जाती है ?
Ans - पैरों में

Que : दाँतों और हड्डियों की संरचना के लिये आवश्यक तत्व है ?
Ans - कैल्सियम एवं फाॅस्फोरस

Que : रूधिर को थक्का जमने [Blood Clot] में सहायक होता है ?
Ans - प्लेटलेट्स Platelets

Que : मस्तिष्क तथा सिर के अध्ययन से संबंधित है ?
Ans - फ्रेनोलाॅजी Phrenology

Que : श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस होती है ?
Ans - नाइट्रोजन

Que : जीवित जीवाश्म [Abundant Gas] कौन होता है ?
Ans - साइकस

Que : मीनीमाता रोग किसके कारण होता है ?
Ans - जल में मरकरी के प्रदूषण से

Que : मानव त्वचा [Human Skin] का अध्ययन करने वाली विज्ञान क्या कहलाती है ?
Ans - डर्मेटोलाॅजी Dermatologist

Que : कीड़ों के अध्ययन करने वाली विज्ञान को कहा जाता है ?
Ans - एण्टोमोलाॅजी Entomology

Que : पित्त [Bile] किस अंग के द्वारा पैदा किया जाता है ?
Ans - यकृत Liver

Que : मानव शरीर में रूधिर बैंक [Blood Bank] का कार्य कौन करता है ?
Ans - तिल्ली Spleen

Que : शरीर में हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] का कार्य होता है ?
Ans - आॅक्सीजन का परिवहन

Que : हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] में क्या होता है ?
Ans - लोहा

Que : मानव शरीर में खून किसके उपस्थित के कारण नहीं जमता है ?
Ans - हिपेरिन Hiperin

Que : रूधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एण्टीबाॅडी निर्मित होती है ?
Ans - लिम्फोसाइट Lymphocytes

Que : लाल रक्त कणिकाओं [RBC] का श्मसान कहा जाता है ?
Ans - प्लीहा को

Que : क्रेब्स चक्र [Krebs Cycle] में किसका संश्लेषण होता है ?
Ans - पाइरूविक अम्ल Pyruvic Acid

Que : मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
Ans - यकृत

Que : रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?
Ans - वृक्कों में

Que : श्वसन की क्रिया कहाँ सम्पन्न होती है ?
Ans - माइट्रोकाॅण्ड्रिया Mitochondrial

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Namaste sabhi ko🙏
Aj se sabhi ko mppsc ,upsc bha other exam se sambandhit jankari uplabdh karai jayeghi
App padte rhe
Aghe badte rhe
Kyk padai se acha koi kam ni hai
Yeh apko bahut aghe le jayeghi
Dhanyawad 🙏🙏
Forwarded from Rohit
"दुःख में सब सुमिरन करे, सुख में करे न कोय" यह पंक्ति किसने कही है?
Anonymous Quiz
9%
(a) मीराबाई
23%
(b) सूरदास
55%
(c) कबीरदास
13%
(d) तुलसीदास
Forwarded from Rohit
'कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचना' किस धर्म ग्रन्थ की उक्ति है?
Anonymous Quiz
77%
(a) श्रीमदभागवत गीता
18%
(b) रामचरितमानस
4%
(c) रामायण
1%
(d) जयद्रय वध