Arman group mppsc
408 subscribers
191 photos
2 videos
244 files
116 links
Daily news related to mppsc and all competitive exam (ab tayari jit ki )
Download Telegram
कौन व्यक्ति हाल ही में, दिग्गज प्रोद्योगिकी कम्पनी WIPRO के नए MD & CEO बने है?
Anonymous Quiz
12%
कन्हैया हरितवाल
38%
राजेश्वर महाजन
31%
आशुतोष सितारा
19%
श्रीनिवास पल्लिया
Hockey India Awards 2023 में किसे वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है?
Anonymous Quiz
22%
सलीमा टेटे
42%
गुरजीत कौर
24%
निक्की प्रधान
12%
इशिका चौधरी
प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व स्वलीनता जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
23%
05 अप्रैल को
46%
04 अप्रैल को
25%
02 अप्रैल को
7%
01 अप्रैल को
Hockey India Awards 2023 में किसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है?
Anonymous Quiz
9%
सुरेन्द्र कुमार
37%
अमित रोहिदास
23%
शमशेर सिंह
32%
हार्दिक सिंह
हाल ही में, कौन "मनीष देसाई" के स्थान पर पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की नई प्रधान महानिदेशक बनी है?
Anonymous Quiz
18%
प्रियांजली वर्मा
46%
शेफाली शरण
27%
रवीना चौधरी
9%
नमिता गोखले
⚠️महत्वपूर्ण नोट्स - मध्यकालीन इतिहास ⚠️
==============================

➨ जलालुद्दीन फ़िरोज़ खलजी ने गुलाम वंश को उखाड़ कर खलजी वंश की स्थापना की।

➨ खिज्र खान सैय्यद राजवंश के संस्थापक थे।

➨ चांगिज़ खान के अधीन मंगोलों ने इल्तुतमिश के शासन के दौरान भारत पर आक्रमण किया।

➨ कालीघाट पेंटिंग की शुरुआत 19 वीं शताब्दी में बंगाल के पास कालीघाट काली मंदिर, कोलकाता, बंगाल में हुई थी। सामान्य विषय हिंदू देवता, देवी और अन्य पौराणिक हस्तियां थीं।

➨ पानीपत की पहली लड़ाई (1526) में बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया। पानीपत की दूसरी लड़ाई (1556) में अकबर ने हेमू को हराया। पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761) में, अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया।

➨ फ़वाज़िल सल्तनत काल में इकतदारों द्वारा सरकारी खजाने को दी गई अतिरिक्त राशि थी।

➨ दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों ने अपनी सत्ता के केंद्रीकरण के लिए इकतारी प्रणाली का प्रभावी रूप से उपयोग किया।

➨ 1398 में, तैमूर ने उत्तरी भारत पर हमला किया, तुगलक वंश के सुल्तान नासिर-उद-दीन महमूद शाह तुगलक द्वारा शासित दिल्ली सल्तनत पर हमला किया।

➨ अहादीस मुगल साम्राज्य में सैनिक थे। वे सीधे मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त किए गए थे। उन्होंने खुद को किसी मिर्जा या मुख्यमंत्री से नहीं जोड़ा।

➨ चामकौर (1705) की लड़ाई गोबिंद सिंह और मुगल सेना के बीच लड़ी गई थी। हल्दीघाटी (1576) की लड़ाई अकबर और महाराणा प्रताप के बीच लड़ी गई थी।


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🌷🌷 Previous years questions

प्रश्‍न 1- किसने अपने पुत्र व पुत्री को बौद्ध धर्म के प्रचार व प्रसार हेतु श्रीलंका भेजा ।

उत्‍तर - अशोक ने।

प्रश्‍न 2- कौटिल्‍य द्वारा रचित अर्थशास्‍त्र कितने अभिकरणों में विभाजित है।

उत्‍तर - 15

प्रश्‍न 3- अशोक का अभिलेख भारत के अलावा किस अन्‍य स्‍थान पर भी पाया गया है।

उत्‍तर - अफगानिस्‍तान ।

प्रश्‍न 4- किस शिलालेख में अशोक ने घोषणा की, सभी मनुष्‍य मेरे बच्‍चे है।

उत्‍तर - प्रथम पृथक शिलालेख में ।

प्रश्‍न 5- किस स्‍थान से अशोक के शिलालेख के लिए पत्‍थर लिया जाता था।

उत्‍तर - चुनार से।

प्रश्‍न 6- किस महीने में मौर्यो का राजकोषीय वर्ष आरम्‍भ होता था।

उत्‍तर - आषाढ़ (जुलाई) ।

प्रश्‍न 7- किस जैन ग्रंथ में चंद्रगुप्‍त मौर्य के जैन धर्म अपनाने का उल्‍लेख मिलता है।

उत्‍तर - परिशिष्‍ट पर्व में।

प्रश्‍न 8- चंद्रगुप्‍त मौर्य का संघर्ष किस यूनानी शासक से हुआ।

उत्‍तर - सेल्‍यूकस से।

प्रश्‍न 9- एरियन ने चंद्रगुप्‍त मौर्य को क्‍या नाम दिया।

उत्‍तर - सैंड्रोकोट्स ।

प्रश्‍न 10- किस ग्रंथ में चंद्रगुप्‍त मौर्य के लिए कुलहीन शब्‍द का प्रयोग हुआ।

उत्‍तर - मुद्राराक्षस।

प्रश्‍न 11- किस ग्रंथ में दक्षिणी भारत के आक्रमणों का पता चलता है।

उत्‍तर - तमिल ग्रंथ 'अहनानूर'।

प्रश्‍न 12- चंद्रगुप्‍त मौर्य का निधन कब हुआ।

उत्‍तर - 297 ई.पू. ।

प्रश्‍न 13- चाणक्‍य किस विश्‍वविद्यालय में शिक्षक थे।

उत्‍तर - तक्षशिला विश्‍वविद्यालय में।

प्रश्‍न 14- चंद्रगुप्‍त के बाद किसने शासन प्राप्‍त किया।

उत्‍तर - बिंदुसार ने।

प्रश्‍न 15- बिन्‍दुसार किस संप्रदाय का अनुयायी था।

उत्‍तर - आजीवक संप्रदाय।

प्रश्‍न 16- किस विद्धान बिंदुसार को 16 राज्‍यों का विजेता बताया।

उत्‍तर - तारानाथ ने।

प्रश्‍न 17- अशोक मगध की गद्दी पर कब बैठा।

उत्‍तर - 269 ई.पू. ।

प्रश्‍न 18- अशोक की माता का क्‍या नाम था।

उत्‍तर - शुभद्रांगी।

प्रश्‍न 19- भारत में शिलालेख का प्रचलन सर्वप्रथम किसने किया।

उत्‍तर - अशोक ने।

प्रश्‍न 20- किस स्‍त्रोत में पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन है।

उत्‍तर - इंडिका।

प्रश्‍न 21- अंग्रेजो ने 1760 ई. में वाण्डिवाश के युद्ध में किसे परास्‍त किया था।

उत्‍तर - फ्रांसीसी।

प्रश्‍न 22- जर्मनी की दीवार का निर्माण कब हुआ।

उत्‍तर - 1961।

प्रश्‍न 23- किस वर्ष में सोवियत संघ रूस बना।

उत्‍तर - 1991।

प्रश्‍न 24- ईस्‍ट तिमोर पर किस देश ने शासन किया।

उत्‍तर - इण्‍डोनेशिया।

प्रश्‍न 25- चीन में लाल क्रान्ति हुई थी।

उत्‍तर - 1949।

प्रश्‍न 26- बर्लिन की दीवार कब गिराई गई।

उत्‍तर - 9 नवम्‍बर 1985 में।

प्रश्‍न 27- जापान के हिरोशिमा शहर पर परमाणु बम कब गिराया गया था।

उत्‍तर - 6 अगस्‍त, 1945।

प्रश्‍न 28- पुर्तगाली नाविक बर्थोलोम्‍यो ने उत्‍तमाशा अंतरीप की खोज कब की थी।

उत्‍तर - 1486।

प्रश्‍न 29- पुर्तगालीयों ने अपने पहले दुर्ग लली स्‍थापना कोचीन में कब की थी।

उत्‍तर - 1503 ई; में।

प्रश्‍न 30- गुप्‍त शासकों द्वारा जारी किये गये चांदी के सिक्‍के कहलाते थे।

उत्‍तर - रूपक।

प्रश्‍न 31- गुप्‍तकाल में औषधि शास्‍त्र का प्रमुख विद्वान कौन था।

उत्‍तर - वाग्‍भट।

प्रश्‍न 32- किस शासक ने अपना नाम शीलादित्‍य रखा था।

उत्‍तर - हर्षवर्धन।

प्रश्‍न 33- समुद्रगुप्‍त के काल का इतिहास जानने का सबसे महत्‍वपूर्ण साधन है।

उत्‍तर - इलाहाबाद स्‍तम्‍भ पर उत्‍कीर्ण लेख।

प्रश्‍न 34- चन्‍द्रगुप्‍त विक्रमादित्‍य के दरबार में नवरत्‍नों में सबसे अधिक प्रसिद्ध था।

उत्‍तर - कालीदास।

प्रश्‍न 35- किस काल में स्त्रियों की संख्‍या पुरूषों के बराबर थी।

उत्‍तर - गुप्‍तकाल में।

प्रश्‍न 36- गुप्‍तकाल में औषधि शास्‍त्र का प्रमुख विद्वान कौन था।

उत्‍तर - वाग्भट्ट।

प्रश्‍न 37- गुप्‍तकालीन आर्थिक दशा की प्रमुख विशेषता क्‍या थी।

उत्‍तर - उद्योग-धन्‍धों व कृषि को प्रोत्‍साहन।

प्रश्‍न 38- चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय ने कब विक्रमादित्‍य की उपाधि धारण की थी।

उत्‍तर - शकों का उन्‍मूलन करने के बाद।

प्रश्‍न 39- चंद्रगुप्‍त मौर्य का प्रधानमंत्री थे।

उत्‍तर - कौटिल्‍य।

प्रश्‍न 40- चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे।

उत्‍तर - चंद्रगुप्‍त मौर्य

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
💥TRICK 💥

💡 कर्क रेखा विश्व के किन देशों से होकर गुजरती है

🚄Trick :- " मै अल्जीरिया 😑बाले😑 मामा 😑के😑साथ😑 इनाम 😑लेने😑 UAE 😑गई😑थी😑,😑तो😑 बताओ चाची बाग में मोर 😑को 😑कैसे😑 संभाली 😑होगी😑 "

💥मै :- मैक्सिको

☀️अल्जीरिया :- अल्जीरिया

💥मा :- माली

☀️मा :- मारीतिनिया

💥इ :- इजिप्ट ( मिस्त्र )

☀️ना :- नाइजर

💥म :- म्यांमार

☀️UAE :- UAE (संयुक्त अरब अमीरात)

💥ब :- बहामास

☀️ता :- ताईबान

💥ओ :- ओमान

☀️चा :- चाड

💥ची :- चीन

☀️बाग :- बांग्लादेश

💥मोर :- मोरक्को

☀️स :- सऊदी अरब

💥भा :- भारत

☀️ली :- लीबिया


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
84वाँ अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
Anonymous Quiz
7%
चेन्नई
61%
नई दिल्ली
25%
मुंबई
6%
भोपाल
हाल ही में, कुल कितनी हस्तियों को Padma Awards 2024 देने की घोषणा हुई है?
Anonymous Quiz
15%
142
41%
137
24%
130
20%
132
किस टेनिस खिलाड़ी ने Australian Open 2024 में महिला एकल का ख़िताब जीता है?
Anonymous Quiz
16%
ईगा स्विटेक
36%
एलिस मार्टिन
44%
आर्यना सबालेंका
4%
ह्सिएह सु-वी
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (18 प्रश्न)
═══════════════════════

【प्रश्न-01】 श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? उत्तर -बैंगनी

【प्रश्न-02】 रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्या होता है? उत्तर- फ्रीयोन

【प्रश्न-03】 दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्टीरिया सहायक होता है? उत्तर -लैक्टोबैसिलस (Lacto-bacillus)

【प्रश्न-04】किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है? उत्तर – वृक्क (Kidney)

【प्रश्न-05】 मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग क्या होता है? उत्तर - प्रमस्तिष्क (Cerebrum)

【प्रश्न-06】राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है? उत्तर – रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linear momentum) का

【प्रश्न-07】 प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है? उत्तर – हरगोविन्द खुराना

 【प्रश्न-08】चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का क्या कारण हे? उत्तर – वहाँ सभी गैसों का वर्ग माध्य मूल वेग(Root mean square velocity) उनके पलायनवेग (Escape velocity) से अधिक है।

【प्रश्न-09】 किस एक कोशिकीय शैवाल (Unicellular Algae) का उपयोग अन्तरिक्ष में खाद्य की समुचित पूर्ति के लिए किया जाता है? उत्तर - क्लोरेला (Chlorela)

【प्रश्न-10】प्राकृतिक रबर किसका बहुलक (Polymer) है? उत्तर -आइसोप्रीन (Isoprene) का

【प्रश्न-11】 द्रव्य की चौथी अवस्था क्या कहलाती है? उत्तर-प्लाज्मा (Plasma)

【प्रश्न-12】प्रत्यावर्ती धारा की माप किस यंत्र से की जाती हे? उत्तर- तप्त तार अमीटर (hot Wire Ammeter) से 

【प्रश्न-13】 प्रकाश तरंगों के किस गुण से उनके अनुप्रस्थ होने का प्रमाण मिलता है? उत्तर – ध्रुवण(Polarisation) से

【प्रश्न-14】 एक वृत्ताकार वलय (Circular Ring) का गुरुत्व केन्द्र कहाँ होता है? उत्तर- वलय वृत्त के केन्द्र पर

【प्रश्न-15】 मानव रक्त का pH मान होता है? उत्तर -7.4

【प्रश्न-16】 कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जातीहै? उत्तर – जीवाश्मों की

【प्रश्न-17】 अत्यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है? उत्तर – यकृत (Liver)

【प्रश्न-18】 शरीर में रक्त बैंक का काम कौनसा अंग करता है? उत्तर - fament (Spleen)


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
भारत के प्रमुख शोध संस्थान

Q1. केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. लखनऊ

Q2. औद्योगिक विष अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है ?
Ans. लखनऊ

Q3. भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. नई दिल्ली

Q4. भारतीय मौर्य वेधशाला कहाँ स्थित है ? Ans. पूणे

Q5. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. नई दिल्ली

Q6. भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग कहाँ स्थित है ?
Ans. कोलकाता

Q.7. केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. कटक

Q.8. केन्द्रीय गन्न अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. कोयंबटूर

Q.9. केन्द्रीय आलू अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?
Ans. शिमला

Q_10. केन्द्रीय दलहन अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?
Ans. कानपुर

Q11. भारतीय चीनी तकनीकी संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. कानपुर

Q12. राष्ट्रीय डिजाईन संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. अहमदाबाद

Q_13. वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. देहरादून

Q_14. केन्द्रीय तम्बाकू अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. राजमुंदरी

Q15. केन्द्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. चेन्नई

Q 16. केन्द्रीय ईधन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. जादूगोड़ा

Q.17. केन्द्रीय लाख अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. राँची

Q.18. केन्द्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. लखनऊ

Q_19. केन्द्रीय भवन निर्माण अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. रुड़की

Q.20. प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. गांधी नगर

Q_21. राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. पणजी

Q-22. भारतीय खगोल संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. बंगलौर

Q_23. राष्ट्रीय रसायनिक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है ?
Ans. पूणे

Q_24. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. हैदराबाद

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
भारत के कुछ प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q. रणथ्मभोर राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. राजस्थान

Q. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. राजस्थान

Q. घना पक्षी राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. राजस्थान

Q. कान्हा राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. मध्य प्रदेश

Q. पेंच राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. मध्य प्रदेश

Q. नामदफा राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. अरुणाचल प्रदेश

Q. सुलतानपुर राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. हरियाणा

Q. कलेशर राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. हरियाणा

Q. दुधवा राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. उत्तर प्रदेश

Q. बेतला राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. झारखंड

Q. सिरोही राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. मणिपुर

Q. खांचनजोंगा राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है?
Ans. सिक्किम

Q. क्लाउडेड राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. त्रिपुरा

Q. गल्फ आफ मनार राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. तमिलनाडु

Q. सिंमली राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans.ओडिसा


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
किस चिकित्सा संस्थान ने WHO द्वारा स्वास्थ्य संवर्धन के लिए 2024 नेल्सन मंडेला पुरस्कार जीता है?
Anonymous Quiz
16%
सीएमसी, वेल्लोर
44%
एम्स, दिल्ली
33%
निमहंस, बेंगलुरु
7%
केजीएमयू, लखनऊ
हूलोंगापार गिब्बन अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
Anonymous Quiz
13%
मिजोरम
38%
असम
43%
नागालैंड
6%
मणिपुर
किस संगठन ने बैंक ग्राहकों की शिकायत निवारण में सहायता के लिए 'बैंक क्लिनिक' पहल शुरू की है?
Anonymous Quiz
9%
वित्त मंत्रालय
53%
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA)
35%
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
3%
उपरोक्त में से कोई नहीं
सामान्य ज्ञान One Liners
═══════════════════

1. विश्व में सर्वाधिक लवणता किस झील में पायी जाती है?
– वॉन झील में

2. नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
– चित्रकला

3. भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौनसी है?
– गंगा

4. मुगल बादशाह ने किसे ‘नवाब’ की पदवी प्रदान की थी?
– क्लाइव

5. बौद्ध धर्म में स्तूप किसका प्रतीक है?
– महापरिनिर्वाण

6. अद्वैतवाद सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं?
– शंकराचार्य

7. कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है?
– आ. प्र.

8. भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे?
– 7

9. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार कहां से लिया?
– पारसियां से

10. लिंगराज मन्दिर की नींव किसने डाली थी?
– ययाति केसरी ने

11. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?
– विखण्डन

12. फ्रांस की बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है?
– गेरून

13. फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है?
– उत्तर प्रदेश

14. प्रख्यात सांस्कृतिक केन्द्र ‘भारत भवन’ कहां स्थित है?
– भोपाल में

15. प्रसिद्ध जग मंदिर झील कहाँ स्थित है?
– राजस्थान में

16. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
– दादाजी कोण्डदेव

17. प्रख्यात ‘बोरोबुदूर का बौद्ध स्तूप’ कहां स्थित है?
– जावा me

18. ‘भारतीय खनन विद्यालय’ (ISM) कहाँ स्थित है?
– धनबाद

19. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौनसी हैं?
– गंगा और ब्रह्मपुत्र

20. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
- 1924 में


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------