Alfaj dil ke
6 subscribers
9 photos
10 links
Life is not a race it's a journey.
Download Telegram
अंधकार की रात अंधेरी दूर हटाने आई दिवाली,
रोशन दिन की सहर को लेकर जग में आई नयी दिवाली।
बांध के मुठ्ठी कमर को कसके
बैर मिटाने आई दिवाली,
सबका आदर मन में चाहत
आज पिरोने आई दिवाली।
कल जो मन्नत मांगी थी,
आज वो जन्नत में बदल गई।
रोशन चांद के उजाले में वो सूरत मिल गई,
खुदा से जो चाही वो बरकत मिल गई ।
इश्क की तहजीब में वो आरजू मिल गई,
सजदे में उनके हिफाजत मिल गई ।
एक शाम रोज मैं घर से निकल जाता हूँ
यादों के कई गुब्बार मैं वहाँ खाली कर आता हूँ
कुछ नई कुछ पुरानी यादों को बिखेर आता हूँ
एक शाम रोज मैं घर से निकल जाता हूँ

छोङ आता हूँ कुछ हसीन फल उन अनजान राहों के
याद कर कुछ लम्हे साथ बटोर लाता हूँ
वक्त जब मिला करता हूँ याद उनकी बातों को
वैसे तो उनकी हर बात को अपने जेहन में समेट लाता हूँ
एक शाम रोज मैं घर से निकल जाता हूँ
मैं तुमसे अब कुछ बोलूं क्या,
जो सोचा फिर अब बोलूं क्या

शिकायत इक मैं कर लूं क्या
तुम चाहो तो कुछ बोलूं क्या
बहुत दिन हो गये अब मिल लूं क्या
जो मांगो अब मैं दे दूं क्या
मैं तुमसे अब कुछ बोलूं क्या
जो सोचा फिर अब बोलूं क्या

कैद तुम्हारी यादें हैं अब मैं इनको खोलूं क्या
पत्र तुम्हारे बहुत रखे हैं अब मैं फिर से पढ लूं क्या
कलम भी रूठ रही है मुझसे इसको अब खुश कर लूं क्या
गम में तेरी चीख रहे सब इनको मैं चुप कर लूं क्या
मैं तुमसे अब कुछ बोलूं क्या
जो सोचा फिर अब बोलूं क्या

सीख लिया है मैंने रहना सोचा तुम्हें बता दूं क्या
सीख लिया है मैंने चलना सोचा तुम्हें सिखा दूं क्या
भूल चुके हैं गम के रस्ते फिर से अब मैं रोलूं क्या
खोल हृदय के राज घनेरे तुमसे फिर अब मिल लूं क्या
मैं तुमसे अब कुछ बोलूं क्या
जो सोचा फिर अब बोलूं क्या
न जाने क्यों एक चाहत अधूरी कहानी में बदल जाती है,
रंगों से भरी महफ़िल की वो रंगीन शाम कयामत में बदल जाती है।
खुदा की सलामती में चंद पलों की बरकत भी न ठहर पाती है,
कच्चे धागों की बंधी एक डोर बिखरे टुकङों में बदल जाती है।
अंदाजा यूं ही लगाकर एक रिश्ते की समझ गलतफहमी में बदल जाती है
और अल्फाजों के महक की वो महफिल खामोशी के शोर में बदल जाती है।
हर किसी के लिए, खुद को बदलना मना है,
मुसीबत के हर पङाव में, यूं ही झुकना मना है।
आंखों में कैद इन मोतियों से कह दो,
जज्बात की हर बात में बहना मना है।
बंद मुठ्ठी के सपनों को आजाद कर दो,
इन सपनों को सच करना कब मना है।
एक बार अपने दिल पर हाथ रखकर तो देखो,
अपने अंतस की सुनना कब मना है।
बस एक बार अपने डर से लङकर तो देखो,
यूं ही हर डर से अब डरना मना है।
दीपोत्सव से मनी दिवाली,
जग - मग, जग - मग रोशन जग में
खुशियाँ लाई कोटि - कोटि की,
श्रीराम की भव्य अगवानी में।
महावीर जब मोक्ष सिधारे,
मन मंदिर हर्षित उर में
जग सारा खुशहाल हो गया,
तमस स्वयं हर लेने में।
रोम - रोम हर्षित हो जाता,
स्वर्णमयी उज्जवल क्षण में
बैर, क्रोध जब मिट जाता तो,
प्रेम वृक्ष खिलता उर में।
दीपोत्सव से मनी दिवाली,
जग - मग, जग - मग रोशन जग में।
प्रेम और वात्सल्य से भरा मोह का ये रिश्ता अटूट और बेशकीमती हो जाता है। जब भाई, बहन और बहन, भाई के साथ हर मुश्किल में एक - दूसरे की ढाल साबित होते हैं।
HAPPY Dooj 😊
तुमने बिना छुये मेरे दिल को छुआ है,
ऐसा मेरे साथ शायद पहली बार हुआ है।

संवेदनाओं और अहसासों को एक नया मोड़ मिला है,
मन आशियाने को सुकूं अनकहा मिला है
ऐसा मेरे साथ शायद पहली बार हुआ है।

आंखों में बसता मासूम-सा चेहरा खिला है,
गुलदान में मानो एक नया गुल खिला है
ऐसा मेरे साथ शायद पहली बार हुआ है।

किताबों के पन्नों में नया एक अध्याय मिला है,
जिंदगी में एक नया आयाम मिला है
तुमने बिना छुये मेरे दिल को छुआ है
ऐसा मेरे साथ शायद पहली बार हुआ है।
सहम- सी गई है आज दुनिया न जाने क्यों
एक डर है अजीब - सा
मृत्यु का मंजर है कि रुकता ही
नहीं
स्वजनों का शोक हिला देता है
अंतस की हर एक दीवार
चाह उठती है मदद की
तो हाथ पीछे खींच लेती है
अपनी ही सुरक्षा
न जाने क्यों आज इंसान खुद इंसान का दुश्मन बन गया
किशोरावस्था के दौरान जब फिसलती गई,
वो कामुकता की दल-दल में।
अंधकार से भरी धुप्प दुनिया में बढते गये कदम,
लौट न सके फिर कभी।
शायद ये किसी विशेष के लिए हो सुखानुभूति,
किन्तु एक स्त्री के लिए होती सदैव चरित्रहीनता।
मर्द और औरत के मध्य अकस्मात हुई वार्ता,
समाज में इस तरह परोसी जायेगी विश्वास नहीं होता।
किशोरावस्था में कदम इतना फिसलेंगे विश्वास नहीं होता,
आश्चर्य है बंद दुनिया का स्वतंत्र रूप।
जहाँ प्रत्येक रंग, कला, भाव, विचार सबकुछ,
एक-दूसरे से कोशों दूर विभक्त हैं।
ममत्व की चाह, विश्वास की अनुभूति, संवेदना के कुछ शब्द, आपसी अनकहे रिश्ते
दुनिया के लिये हमेशा,
निष्कलंक हो जरूरी तो नहीं।
काश ये जीवन एक-दूसरे के विचारों के अनुरूप चलने के अधीनस्थ न होता।
कितने सुरक्षित होते हैं हम अपनी मां की कोख में,
बाहरी दुनिया के अनुचित क्रियाकलापों से।
होता है वो अनुभव और स्नेह साथ,
जो बना देता है हमें एकदम साहसी।
बाहरी दुनिया से रुबरू होने वाले,
पहले और बाद के संघर्षों के लिए।
जब आते हैं हम इस दुनिया में,
अनेक संघर्षों का सामना कर।
तब आती है असहनीय पीढा से गुजरी,
हमारी मां के चेहरे पर एक प्यारी-सी मुस्कान।
खिल जाता है वो हर एक चेहरा
और होती है तैयारी जश्न की हमारे 'जन्मदिन' की।
मिलते हैं शुभाशीष हमें स्वजनों के,
भर जाते हैं हम आत्मीय भावनाओं से।
हम बनते हैं साहसी, निडर, कठोर, हृदय की कोमल भावनाओं को साथ लिए असीम प्रेम और विश्वास, समझ जैसी कई अनुभूतियाँ लिए बाहरी दुनिया के संघर्षों के लिए।
देवी पैरों की पवित्र आलता
रखना है मुझको बचपन की खुशियां,
काश वक्त फिर ठहर जाता
वो वक्त फिर जीना है,
काश वो मौसम फिर बन पाता
समेट लेनी हैं अठखेलियाँ
काश वो दिन फिर बन जाता
कागज की कश्ती, बिन बात की हंसी, खेल और उमंग
चिंताओं का साथ फिर छूट जाता
काश वो दिन फिर से आ पाता