•┈✤आज का सुविचार✤┈•
2.37K subscribers
41 links
▪️परेशान हो ?
▪️ज़िन्दगी से दुखी हो ?
▪️ज़िन्दगी में सफल होना हो
▪️या किसी को उसकी औकात दिखानी हो

👇 तो हमें फॉलो करो 👇
Download Telegram
🌺 आज का सुविचार 🌺

मैं सब जानता हूँ
यही सोच इंसान को
कुएँ का मेंढक बना देती है।

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺

” जिस इंसान ने कभी ग़लती
नहीं की उसने.. कभी कुछ नया
करने की कोशिश ही नहीं की।“

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌿 आज का सुविचार 🌿

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है!

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌷आज का रात्रि चिंतन🌷

🦜🍀 किसी में कोई कमी दिखाई दे तो, उससे बात करें। लेकिन हर किसी में कमीं दिखाई दे तो, खुद से बात करें.!

🦜🍀 लक्ष्य यदि सर्वोपरि है। तो फिर आलोचना, विवेचना और प्रशंसा कोई मायने नहीं रखती है.!!


॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥
🌺🌷शुभ रात्रि🌷🌺
🌷आज का रात्रि चिंतन🌷

🦜☘️ सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना। क्योंकि पक्षी भी जानते हैं कि आकाश में बैठने की जगह नहीं होती.!

🦜☘️ कामयाबी के शिखर पर वही लोग पहुँच पाते हैं। जो प्रतिशोध के बजाय परिवर्तन की सोच रखतें हैं.!!


॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥
🌺🌷शुभ रात्रि🌷🌺
🌺 आज का सुविचार 🌺

समय और भाग्य
दोनों ही
परिवर्तनशील है
इन पर किसी को अहंकार
नही करना चाहिए

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
अर्धनग्न औरत
90 % लोग इसे नहीं पढ़ेंगे...


अर्ध नग्न महिलाओं को देख कर 90% कौन मजे लेता है ? एक दिन किसी ख़ास अवसर पर महिला सभा का आयोजन किया गया , सभा स्थल पर महिलाओं की संख्या अधिक और पुरुषों की कम थी । मंच पर तकरीबन पच्चीस वर्षीय खुबसूरत युवती , आधुनिक वस्त्रों से सुसज्जित , माइक थामें कोस रही थी पुरुष समाज को , वही पुराना आलाप .... कम और छोटे कपड़ों को जायज , और कुछ भी पहनने की स्वतंत्रता का बचाव करते हुए , पुरुषों की गन्दी सोच और खोटी नीयत का दोष बतला रही थी ।
तभी अचानक सभा स्थल से बत्तीस पैंतीस वर्षीय सभ्य , शालीन और आकर्षक से दिखते युवक ने खड़े होकर अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति मांगी , अनुमति स्वीकार कर माइक उसके हाथों मे सौप दिया गया । हाथों में माइक आते ही उसने बोलना शुरू किया . " माताओं , बहनों और भाइयों , मैं आप सबको नही जानता और आप सभी मुझे नहीं जानते कि , आखिर मैं कैसा इंसान हूं ? पहनावे और शक्ल सूरत से में आपको कैसा लगता हूँ बदमाश या शरीफ ? सभास्थल से कई आवाजें गूंज उठीं , पहनावे और बातचीत से तो आप शरीफ लग रहे हो , शरीफ लग रहे हो , शरीफ लग रहे हो , बस यही सुनकर , अचानक ही उसने अजीबोगरीब हरकत कर डाली , सिर्फ हाफ पैंट टाइप की अपनी अंडरवियर छोड़ कर के बाक़ी सारे कपड़े मंच पर ही उतार दिये ये देख कर पूरा सभा स्थल आक्रोश से गूंज उठा , मारो मारो गुंडा है बदमाश है बेशर्म है , शर्म नाम की चीज नहीं है इसमें मां बहन का लिहाज नहीं है इसको , नीच इंसान है , ये छोड़ना मत इसको । ये आक्रोशित शोर सुनकर अचानक वो माइक पर गरज उठा श .. " रुको ... पहले मेरी बात सुन लो , फिर मार भी लेना चाहे तो जिंदा जला भी देना मुझको , अभी अभी तो ये बहन जी कम कपड़े , तंग और बदन नुमाया छोटे - छोटे कपड़ों की पक्ष के साथ साथ स्वतंत्रता की दुहाई देकर गुहार लगाकर " नीयत और सोच में खोट " बतला रही थी , तब तो आप सभी तालियां बजा बजाकर सहमति जतला रहे थे , फिर मैंने क्या किया है ? सिर्फ कपड़ों की स्वतंत्रता ही तो दिखलायी है " नीयत और सोच " की खोट तो नहीं ना और फिर मैने तो , आप लोगों को मां बहन और भाई भी कहकर ही संबोधित किया था .. फिर मेरे अर्द्ध नग्न होते ही आप में से किसी को भी मुझमें " भाई और बेटा " क्यों नहीं नजर आया ? मेरी नीयत में आप लोगों को खोट कैसे नजर आ गया ? मुझमें आपको सिर्फ " मर्द " ही क्यों नजर आया ? आप में से तो किसी की " सोच और नीयत " भी खोटी नहीं थी फिर ऐसा क्यों ? सच तो यही है कि झूठ बोलते हैं लोग कि " वेशभूषा " और " पहनावे से कोई फर्क नहीं पड़ता हकीकत तो यही है कि मानवीय स्वभाव है कि किसी को सरेआम बिना आवरण के देख लें तो कामुकता जागती है और यही स्त्रियों के शोषण का कारण भी है मन में , रूप , रस , शब्द , गन्ध , स्पर्श ये बहुत प्रभावशाली कारक हैं इनके प्रभाव से विस्वामित्र जैसे मुनि के भी मस्तिष्क में विकार पैदा हो गया था जबकि उन्होंने सिर्फ रूप कारक के दर्शन किये थे तो आम मनुष्यों की विसात ही कहाँ ? आम मनुष्यों के मन मस्तिष्क में ऐसे खुला स्वरूप देखकर गलत विकार उत्पन्न होना स्वाभाविक है।
आज के समाज की सोच ये है कि अपने घर की बेटियां अपने बदन को ढके या ना ढके लेकिन बहु मुंह छिपाकर घुंघट में रहनी चाहिए आज के समाज में बदन ढकना जरूरी नहीं पर मुंह ढकना जरूरी है । इन सबके पीछे की सबसे बड़ी वजह है सोशल मीडिया और अपने इज्जत की परवाह न करते हुए कुछ अत्याधुनिक परिवार जो अपने घर की स्त्रियों पर प्रबंध नहीं लगा सकते । आज के समाज में घूंघट के लिए कोई जगह नहीं है वैसे ही इन अर्ध नग्न वस्त्रों के लिए भी कोई जगह नहीं है ।

।।नमस्कार।।
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🌴आज का रात्रि चिंतन🌴

🦜🍀 जो सम्मान से कभी गर्वित नहीं होते, अपमानसे क्रोधित नहीं होते,और क्रोधित होकर भी जो कभी कठोर नहीं बोलते वास्तव में वे ही श्रेष्ठ होते हैं.!

🦜🍀 जीतो ऐसे जैसे कि हमें इसकी आदत हो। और हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.!!

॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥
🌲शुभ रात्रि🌲
🌷आज का रात्रि चिंतन🌷

🦜🍀 बुद्धिमान व्यक्ति कई बार जवाब होते हुए भी पलट कर नहीं बोलते। क्योंकि, कई बार रिश्तों को जिंदा रखने के लिए खामोश रह कर हारना जरूरी होता है.!

🦜🍀 आप किसी एक व्यक्ति पर पूरा भरोसा करके देखिए, आपको वही व्यक्ति किसी पर भरोसा ना करने का सबक़ सिखाएगा.!!


॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥
🌺🌷शुभ रात्रि🌷🌺
अच्छे, अनमोल सुविचार:

🌺
खुद को इतना...
सरल भी ना बनायें"
की...हर कोई आपका
इस्तेमाल कर ले
क्योंकि जिन तारों में .....
करंट नहीं होता"!
उन तारों पर
लोग कपडे़ सुखा दिया करते हैं
🌺
जैसे उबलते पानी में कभी परछाई
नही दिखती… ठीक उसी प्रकार
परेशान मन से समाधान भी
नही दिखते.. शांत होकर देखिए
सभी समस्याओं का हल मिल
जाएगा…
🌺
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ
भगवान पर निर्भर करता है
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ
आप पर निर्भर करता है…
🌺
🌺 आज का सुविचार 🌺

छाता ओर दिमाग तभी
काम करते है जब वो
खुले हो बंद होने पर
दोनों बोझ लगते है

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
💎 बहुत सुन्दर पंक्ति👌

जो मुस्कुरा😊 रहा है,
उसे दर्द ने पाला होगा..,
जो चल रहा है,
उसके पाँव में छाला होगा.,
बिना संघर्ष के इन्सान
चमक नहीं सकता, यारों.,
जो जलेगा उसी दिये में तो,
उजाला होगा...।

उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है


🌹Good Morning 🌹
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
वक्त तो रेत है
फिसलता ही जायेगा
जीवन एक कारवां है
चलता चला जायेगा
मिलेंगे कुछ खास
इस रिश्ते के दरमियां
थाम लेना उन्हें वरना
कोई लौट के न आयेगा

जिदंगी ' बेहतर ' तब होती है.
जब आप खुश होते है...

लेकिन जिंदगी 'बेहतरीन' तब होती है ....
जब आपकी वजह से
लोग खुश होते है..


Happy Good Morning

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
🌺 आज का सुविचार 🌺

ज़िंदगी में कुछ फैसले
बहुत सख्त होते है,
और यही फैसले ज़िंदगी
का रुख बदल देते हैं...!!!

🌸🌸 🌸🌸

कुछ करने की इच्छा
वाले व्यक्ती के लिए,
इस दुनियां में कुछ भी
असंभव नहीं हैं 🌷🌷

🌷🍁
🚩 ॐ''नम्हो भगवते वासुदेवाय 🚩
ज़िंदगी में कुछ फैसले
बहुत सख्त होते है,
और यही फैसले ज़िंदगी
का रुख बदल देते हैं...!!!

💐🍃💐🍃💐🍃💐
शोर की तो उम्र
होती हैं...
पर ख़ामोशी
सदाबहार हैं...!!!

🌸🌸🌺🌺🌷🌷

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🍃🌾🌾

♨️ आज की प्रेरणा ♨️

इच्छा शक्ति एक ऐसा शस्त्र है जिसके प्रयोग से हम ज़िंदगी में सब कुछ बदल सकते हैं।

आज से हम इच्छा शक्ति का प्रयोग कर अपनी ज़िंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लाएँ...

💧 TODAY'S INSPIRATION 💧

WILLPOWER is that weapon with which you can change anything in life!

TODAY ONWARDS LET'S use willpower to make positive changes in our lives.

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
🌹🌺🌷शुभ रात्रि🌷🌺🌹
🚩🌹🌺🌷जय श्री राम 🌷🌺🌹🚩

🌹🌺🌷कुछ अपने कर्मो से कुछ
कुछ अपनो के कारण दुखी
होता है, मगर और सहन सक्ति
सबकी अलग अलग होती है..!
कोई हाँस कर के निकालता है
कोई दुखी होकर पर कामयाब
वो ही होते है जो सच और हताश
नहीं होते है ..!

🌹🌺🌷दरिया मैं तूफान आते है जाते हैं
पर किनारे खड़ी कस्ती कुछ देर
परेशान होती है पर किनारा
नहीं छोड़ती है...!

🌹🌺🌷अहंकार मैं सक्ति नही होती जितनी
माफ करने में होती है बड़े छोटे को
छोटे बड़े कि भाबना समझे उनके
शब्दो को नहीं क्योंकि कुछ
शब्द कड़वे जरूर होते हैं मगर
उसमें आपकी भलाई भी
छुपी रेहती है.

‼️जय श्री कृष्णा राधे राधे👏‼️
🌺🌹🌷शुभ रात्रि🌷🌹🌺
🌺 आज का सुविचार 🌺

क्या खूब लिखा हैं

किसी ने संगत का

जरा ध्यान रखना

साहब संगत आपकी

ख़राब होगी और

बदनाम माँ बाप और संस्कार होंगे 🚩


🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 आज का सुविचार 🌺
━━━━✧❂✧━━━━

खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही एक रास्ता है।

हर स्कूल में लिखा होता है,
असूल तोडना मना है।

हर बाग में लिखा होता है,
फूल तोडना मना है।

हर खेल में लिखा होता है,
रूल तोडना मना है,

काश!
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी
लिखा होता की किसी का
साथ छोड़ना मना है।

━━━━✧❂✧━━━━

हंसते हुए चेहरे का अर्थ ये नहीं होता की
इनके जीवन में दुःखों की गैर हाजिरी है,
बल्कि इनके अंदर परिस्थितियों
को संभालने की क्षमता है।

━━━━✧❂✧━━━━
🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
━━━━✧❂✧━━━━
खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही एक रास्ता है।

हर स्कूल में लिखा होता है,
असूल तोडना मना है।

हर बाग में लिखा होता है,
फूल तोडना मना है।

हर खेल में लिखा होता है,
रूल तोडना मना है,

काश!
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी
लिखा होता की किसी का
साथ छोड़ना मना है।

━━━━✧❂✧━━━━
🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏