Acharya Prashant
17.7K subscribers
5.23K photos
1.82K videos
3 files
4.9K links
Official Telegram Channel of Acharya Prashant.

- YouTube:
youtube.com/acharyaprashant
- Facebook:
https://www.facebook.com/AdvaitAcharyaPrashant
Download Telegram
कार्यशाला में जुड़ने के लिए फॉर्म भरें
https://acharyaprashant.org/en/enquiry-vedant-mahotsav?iid=event-02e451&cmId=m00002


आचार्य प्रशांत कार्यशाला
ऋषिकेश
25 और 26 मार्च,'23

अधिक जानकारी हेतु:
https://acharyaprashant.org/hi/camps
कार्यशाला में जुड़ने के लिए फॉर्म भरें
https://acharyaprashant.org/en/enquiry-vedant-mahotsav?iid=event-02e451&cmId=m00002


आचार्य प्रशांत कार्यशाला
ऋषिकेश
25 और 26 मार्च,'23

अधिक जानकारी हेतु:
https://acharyaprashant.org/hi/camps
मुकेश जी तो देवी को घर ले आए
आप अभी तक क्या सोच रहे हैं?

🧐🤔🤨

दुर्गासप्तशती व स्त्री पुस्तक पर भारी छूट!

स्टॉक सीमित है 👀
अपनी प्रति आज ही मँगाएँ 💫
इस पहल को सफल बनाने हेतु सहयोग अवश्य करें 😇

🔸 दुर्गासप्तशती 125
🔸 स्त्री 125
🔸 शक्ति 149
🔸 माँ - जन्मदायिनी मुक्तिदायिनी 149

आपके योगदान के बिना इतने कम सहयोग पर पुस्तकों को लोगों तक पहुँचा पाना असंभव है!

इस पहल का लाभ लें व क्षमता-अनुसार योगदान भी ज़रूर करें: https://acharyaprashant.org/hi/contribute/contribute-books-mar-2023?cmId=m00025
कार्यशाला में जुड़ने के लिए फॉर्म भरें
https://acharyaprashant.org/en/enquiry-vedant-mahotsav?iid=event-02e451&cmId=m00002


आचार्य प्रशांत कार्यशाला
ऋषिकेश
25 और 26 मार्च,'23

अधिक जानकारी हेतु:
https://acharyaprashant.org/hi/camps
आचार्य प्रशांत का योद्धा बनना है?

क्या आप सर्वश्रेष्ठ चुनौती स्वीकार कर सकते हैं?

ज़रूरत है ऐसे लोगों की जो आचार्य जी का संदेश जन-जन तक पहुँचाएँ!

आपकी संस्था महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियाँ कर रही है। यह अवसर आपके लिए है।

आपसे कुछ बुनियादी आवश्यकताएँ:

१. आपको आचार्य प्रशांत जी की शिक्षाओं की गहरी समझ हो।

२. अपनी बात समझाने में आपको महारत हो। बातचीत में कुशलता आपकी ताकत हो।

३. आचार्य प्रशांत की शिक्षाओं को फैलाने का आपका इरादा सच्चा हो।

यदि आप इन तीनों शर्तों को पूरा करते हैं,
तो नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर आवेदन करें:
https://forms.gle/wwcBc5wsh2UTxDWH6
कार्यशाला में जुड़ने के लिए फॉर्म भरें
https://acharyaprashant.org/en/enquiry-vedant-mahotsav?iid=event-02e451&cmId=m00002


आचार्य प्रशांत कार्यशाला
ऋषिकेश
25 और 26 मार्च,'23

अधिक जानकारी हेतु:
https://acharyaprashant.org/hi/camps
भगत सिंह सही कहते थे,
"बहरे कानों तक
अपनी आवाज़ पहुँचाने के लिए
अक्सर धमाकों की ज़रूरत पड़ती है।"

लेकिन उनको कहाँ पता था
कि लोगों की स्मृति भी इतनी कमज़ोर है
कि उनके जाने के बाद
वे सिर्फ़ उनका वही धमाका याद रखेंगे!

उनको भूल जाएँगे,
उनके संघर्ष को भूल जाएँगे।

चलिए, हम याद दिलाते हैं,
कुछ ऐसा था भगत सिंह का जीवन:

12 की उम्र में जलियाँवाला बाग की
खूनभरी मिट्टी बोतल में बंद करके घर ले आए।

14 की उम्र में प्रतिभा के चलते
उम्र से पहले कॉलेज में अड्मिशन मिला

16 की उम्र में घर छोड़ा

19 की उम्र में एक संस्था शुरू की

20 की उम्र में पहली बार जेल गए

21 की उम्र अपने गुरु की हत्या का बदला लिया

21 की उम्र में सेंट्रल असेम्ब्ली तक
अपनी 'आवाज़' पहुँचाई

22 की उम्र में अपना केस खुद लड़ा

23 की उम्र में शहीद हुए

इसके अतिरिक्त 5 भाषाएँ जानते थे, कॉलेज के दिनों से ही अभिनय में रुचि रखते थे, उनके द्वारा लिखे गए 100+ लेख पत्रिकाओं व अख़बारों में प्रकाशित हुए, 2 बार जेल में रहकर अनशन किया, मृत्युदण्ड मिलने पर बिना कोई अपील दायर किए फाँसी को चढ़ गए।

ये पढ़कर स्वयं से फिर पूछिए:

🔸 कहाँ से आता है इतना साहस?
🔸 कम उम्र में कहाँ से आती है इतनी समझदारी?
🔸 हम ये साहस और समझ कैसे पा सकते हैं?

और जो इन प्रश्नों का समाधान चाहते हैं वे अब सत्य का बोध और साहस की आग जगाने वाले 23+ वीडियो शृंखला का लाभ लें, 23 मार्च मध्यरात्रि 12 बजे तक।

और याद रखिएगा, आपके आर्थिक सहयोग के बिना न्यूनतम सहयोग राशि में अमूल्य बोध उपलब्ध करवा पाना हमारे लिए असंभव है।

इसलिए अपनी संस्था के काम को आगे बढ़ाने हेतु पुस्तक का लाभ लें और योगदान ज़रूर करें:

🔸 23+ वीडियो शृंखला, मात्र ₹11 की सहयोग राशि पर: https://acharyaprashant.org/en/courses/campaign/cc-f12508?cmId=m00025

🔸 अपनी संस्था के काम को आगे बढ़ाने हेतु सहयोग करें: https://acharyaprashant.org/hi/contribute/contribute-work-mar-2023?cmId=m00025

कटु तथ्य:- निशुल्क यूट्यूब वीडियो, न्यूनतम राशि पर उपलब्ध वीडियो श्रृंखला व पुस्तकों का लाभ उठाने वाले लोगों में से मात्र 0.1% लोग ही संस्था के काम को आगे बढ़ाने हेतु आर्थिक सहयोग देते हैं। यदि आचार्य जी की सीख ने आपकी सहायता की है, तो क्षमता-अनुसार योगदान ज़रूर करें!
"क्या शक्ति ही शिव का द्वार है?"
दैनिक जागरण में प्रकाशित आचार्य प्रशांत का एक लेख।

पूरा लेख पढ़ने हेतु: https://cimg.acharyaprashant.org/images/img-a3e40d3b-d93e-448d-a3ea-604854fba671/30/image.jpg
आज की विशेष भेंट 😇
'दुर्गासप्तशती' पुस्तक
Acharya Prashant App में
मात्र ₹50 की सहयोग राशि पर!

पढ़िए, और जानिए
श्रीदुर्गासप्तशती का मर्म!

और याद रखिएगा, आपके आर्थिक सहयोग के बिना न्यूनतम सहयोग राशि में अमूल्य बोध उपलब्ध करवा पाना हमारे लिए असंभव है।

इसलिए अपनी संस्था के काम को आगे बढ़ाने हेतु पुस्तक का लाभ लें और योगदान ज़रूर करें:

🔸 'दुर्गासप्तशती' पुस्तक: https://acharyaprashant.org/en/books/book-durgashaptshati?cmId=m00025

🔸 अपनी संस्था के काम को आगे बढ़ाने हेतु सहयोग करें: https://acharyaprashant.org/hi/contribute/contribute-work-mar-2023?cmId=m00025

कटु तथ्य:- निशुल्क यूट्यूब वीडियो, न्यूनतम राशि पर उपलब्ध वीडियो श्रृंखला व पुस्तकों का लाभ उठाने वाले लोगों में से मात्र 0.1% लोग ही संस्था के काम को आगे बढ़ाने हेतु आर्थिक सहयोग देते हैं। यदि आचार्य जी की सीख ने आपकी सहायता की है, तो क्षमता-अनुसार योगदान ज़रूर करें!
हृदय में शिव
तो
भुजाओं में शक्ति!

~ आचार्य प्रशांत

शक्ति माध्यम हैं शिव तक पहुँचने का। यदि आप शक्ति के मर्म से चूक गए तो आप शिवत्व से भी चूक जाएँगे।

इसलिए नवरात्रि भी अधूरी हैं बिना महादेव शिव का आह्वान करे। आज हम इसलिए आपके लिए लाए हैं:

🔸 दुर्गासप्तशती 125
🔸 स्त्री 125
🔸 शक्ति 149
🔸 शिवोहम 149

हम पूरा प्रयास करते हैं कि सभी पुस्तकों की सहयोग राशि ₹100 या उससे भी कम रखी जाए लेकिन रोज़ाना आने वाला सहयोग ₹10 प्रति पुस्तक से भी कम होता है, जिसके परिणामस्वरूप हर पुस्तक अपनी लागत के लगभग आधे दामों पर लोगों तक पहुँचाई गई होती है। सीमित संसाधनों के चलते हमारे हाथ बंध जाते हैं।

ये पहल अधिकतम लोगों तक पहुँच पाए उसके लिए आवश्यक है कि हम सब क्षमता-अनुसार योगदान करें।

सभी पुस्तकों को घर-घर पहुँचाएँ व अपनी संस्था का सहयोग करें जिससे आने वाले समय में ये पुस्तकें और भी कम सहयोग राशि पर जन-सामान्य को उपलब्ध हों: https://acharyaprashant.org/hi/contribute/contribute-books-mar-2023?cmId=m00025

आपका चुनाव समय की धारा को बदल सकता है 🙂