Acharya Prashant
17.6K subscribers
5.19K photos
1.79K videos
3 files
4.87K links
Official Telegram Channel of Acharya Prashant.

- YouTube:
youtube.com/acharyaprashant
- Facebook:
https://www.facebook.com/AdvaitAcharyaPrashant
Download Telegram
मध्यरात्रि तक भारी छूट

कुछ साथियों के विशेष आग्रह पर आज हम प्रस्तुत करते हैं श्रीकृष्ण पर आधारित पुस्तकों पर भारी छूट 😇

🔸 श्रीकृष्ण ₹199
🔸 भागवत पुराण ₹199
🔸 नीम लड्डू ₹199
🔸 वेदान्त ₹199

अधिक-से-अधिक पुस्तकें मँगवाएँ व क्षमता अनुसार योगदान भी ज़रूर करें, आपका योगदान ही न्यूनतम राशि में पुस्तकों को हर घर तक पहुँचा सकता है: https://acharyaprashant.org/hi/contribute/contribute-books-jan-2023?cmId=0006
To meet Acharya Prashant, fill the form below:
https://acharyaprashant.org/enquiry?id=vm


Acharya Prashant in
Delhi NCR
27th - 29th January,'23
मध्यरात्रि तक भारी छूट

कुछ साथियों के विशेष आग्रह पर आज हम प्रस्तुत करते हैं वेदान्त पर आधारित पुस्तकों पर भारी छूट 😇

🔸 अष्टावक्र गीता ₹199
🔸 वेदान्त ₹199
🔸 आत्मबोध ₹199
🔸 अपरोक्षानुभूति ₹199

अधिक-से-अधिक पुस्तकें मँगवाएँ व क्षमता अनुसार योगदान भी ज़रूर करें, आपका योगदान ही न्यूनतम राशि में पुस्तकों को हर घर तक पहुँचा सकता है: https://acharyaprashant.org/hi/contribute/contribute-books-jan-2023?cmId=0006
आचार्य प्रशांत का योद्धा बनना है?

क्या आप सर्वश्रेष्ठ चुनौती स्वीकार कर सकते हैं?

ज़रूरत है ऐसे लोगों की जो आचार्य जी का संदेश जन-जन तक पहुँचाएँ!

आपकी संस्था महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियाँ कर रही है। यह अवसर आपके लिए है।

आपसे कुछ बुनियादी आवश्यकताएँ:

१. आपको आचार्य प्रशांत जी की शिक्षाओं की गहरी समझ हो।

२. अपनी बात समझाने में आपको महारत हो। बातचीत में कुशलता आपकी ताकत हो।

३. आचार्य प्रशांत की शिक्षाओं को फैलाने का आपका इरादा सच्चा हो।

यदि आप इन तीनों शर्तों को पूरा करते हैं,
तो नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर आवेदन करें:
https://forms.gle/EwWu96GGs51TYZRa9
To meet Acharya Prashant, fill the form below:
https://acharyaprashant.org/enquiry?id=vm


Acharya Prashant in
Delhi NCR
27th - 29th January,'23
सभी छात्र, माता-पिता व अध्यापकों के लिए
मध्यरात्रि तक 'पढ़ाई में मन नहीं लगता?' कोर्स
Acharya Prashant App पर
₹11 की सहयोग राशि पर उपलब्ध

लेकिन सहयोग राशि मात्र ₹11 ही क्यों?

1. जिनके पास पैसा नहीं है, उनतक भी आचार्य जी की बात पहुँचे
2. हम जानते हैं जो सक्षम हैं वे स्वयं ही संस्था को सहयोग कर देंगे

आशा है आप कोर्स का लाभ उठायेंगे
और क्षमता अनुसार आर्थिक सहयोग भी करेंगे


🔸 पढ़ाई में मन नहीं लगता?': https://acharyaprashant.org/en/courses/course/padhai-mein-man?cmId=0006

🔸 और सहयोग कर कर्तव्य निभाएँ: https://acharyaprashant.org/en/contribute/contribute-work-jan-2023?cmId=0006

पुनश्च: Acharya Prashant App पर आपका अनुभव कैसा रहा, रिव्यू लिखकर हमारे साथ ज़रूर साझा करें: https://acharyaprashant.org/app
To meet Acharya Prashant, fill the form below:
https://acharyaprashant.org/enquiry?id=vm


Acharya Prashant in
Delhi NCR
27th - 29th January,'23
आचार्य प्रशांत का योद्धा बनना है?

क्या आप सर्वश्रेष्ठ चुनौती स्वीकार कर सकते हैं?

ज़रूरत है ऐसे लोगों की जो आचार्य जी का संदेश जन-जन तक पहुँचाएँ!

आपकी संस्था महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियाँ कर रही है। यह अवसर आपके लिए है।

आपसे कुछ बुनियादी आवश्यकताएँ:

१. आपको आचार्य प्रशांत जी की शिक्षाओं की गहरी समझ हो।

२. अपनी बात समझाने में आपको महारत हो। बातचीत में कुशलता आपकी ताकत हो।

३. आचार्य प्रशांत की शिक्षाओं को फैलाने का आपका इरादा सच्चा हो।

यदि आप इन तीनों शर्तों को पूरा करते हैं,
तो नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर आवेदन करें:
https://forms.gle/EwWu96GGs51TYZRa9
आचार्य प्रशांत से मिलने के लिए फार्म भरें:
https://acharyaprashant.org/enquiry?id=vm


आचार्य प्रशान्त
दिल्ली NCR में
27 से 29 जनवरी,'23
"पुस्तकों के मूल्य कम किए जाएँ", "हम आचार्य जी की सभी किताबें पढ़ना चाहते हैं पर पैसे नहीं हैं" -

ऐसे निवेदन बड़ी संख्या में रोज़ आते रहते थे। समस्या बस ये थी कि किताबों के दाम हमने पहले ही काफ़ी कम कर रखे थे। संस्था का पुस्तक प्रकाशन विभाग बड़ी मुश्किल से अपना खर्चा निकालता है। दिक्कत कहाँ आती है एक बार फिर बताते हैं:

पर आपके निवेदन इतने आए कि 15 दिन पहले हमने तय किया कि अब बहुत हो गया। पैसे की ख़ातिर ज़रूरतमंद लोगों को आचार्य जी के साहित्य से वंचित नहीं रखा जा सकता। तो हमने रोज़ाना 3-4 किताबों को 150-199 रुपए में आपको भेंट करना शुरू कर दिया।

इस राशि में पुस्तक की प्रिंटिंग, अमेज़न आदि की फ़ीस, पैकेजिंग और शिपिंग सब शामिल है। ज़ाहिर सी बात है कि इस राशि पर संस्था ये किताबें आर्थिक नुक़सान झेलकर आपको दे रही है।

तो हमने आपसे आग्रह करा था कि पुस्तकों का यह अति न्यून मूल्य सिर्फ़ उनके लिए है जो वास्तव में आर्थिक रूप से अशक्त हैं। जिन भाई-बहनों के पास पैसे की तंगी नहीं है, वे पुस्तक विभाग के लिए योगदान करें। हमारी आशा थी कि स्वैच्छिक अनुदान इतना तो आ ही जाएगा कि उससे किताबों का हमारा काम चल जाएगा।

नतीजा क्या निकल रहा है? कल का उदाहरण ले लेते हैं। कल 500 लोगों ने एकदम घटे हुए दामों पर पुस्तकें लीं। और स्वैच्छिक अनुदान कितना दिया? 1000 रुपए। माने हर किताब पर 2 रुपए डोनेशन।

हर किताब का मूल्य घटाया गया है 100-200 रुपए तक। और हर किताब पर डोनेशन आ रही है 1-2 रुपया।

जैसी आपकी मर्ज़ी।

आपकी संस्था है, आप ऐसे ही चलाना चाहते हैं तो ठीक है। बस इस प्रकार के परिणामों के साथ ये निश्चित नहीं कि हम कब तक आपको इन दामों पर किताबें उपलब्ध करवा पाएँगे। हाँ, जब तक हमारे पास  संसाधन बचे हुए हैं, तब तक तो ज़रूर कराएँगे। तो ये रहीं आज की पुस्तकें:

🔸 काम से राम तक
🔸 कामवासना - शर्म, डर, अज्ञान
🔸 प्रेम सीखना पड़ता है
🔸 कर्मयोग

यथाशक्ति योगदान भी करें व ₹199 पर पुस्तक मंगाएँ: https://acharyaprashant.org/hi/contribute/contribute-books-jan-2023?cmId=m00013

(पुस्तक मँगाने हेतु Amazon व Flipkart के लिंक सहयोग पेज पर दिए गए हैं, नीचे जाएँ)
To meet Acharya Prashant, fill the form below:
https://acharyaprashant.org/enquiry?id=vm


Acharya Prashant in
Delhi NCR
27th - 29th January,'23