UTKARSH CLAT CLASSES
1.29K subscribers
2.11K photos
35 videos
1.25K files
3.18K links
Welcome to @UtkarshCLATClasses Telegram Channel.
@UtkarshClasses
@utkarshlawclasses
✍️ Online Education App 🏆
🔰 Download Android App
http://bit.ly/UtkarshApp

🔰 YouTube🔔
https://www.youtube.com/channel/UC2MaP5BzVwisbL9mDXazOIw/feature
Download Telegram
📌https://utkarshclasses.onelink.me/baPf/k13UCSaleTelegram

🎭वक्त है उत्कर्ष के संग रंग जमाने का!🎨🎊

उत्कर्ष लेकर आया है HOLI HUNGAMA OFFER 🎉 इस शुभ अवसर पर पाएँ CLAT के सभी ऑनलाइन कोर्सेस पर👇
🔥 UPTO 90% का शानदार डिस्काउंट 🔥
💰 100% तक का CASHBACK भी! 💰
🎁उत्कर्ष के सभी PAID STUDENTS को 10% का अतिरिक्त लाभ (कूपन कोड 🎟 HOLI अप्लाई करने पर)

💡 तो, सोचना कैसा! आज ही चुनें अपना मनचाहा कोर्स और HOLI HUNGAMA OFFER का लाभ उठाएँ!🎯
🛑 नोट: ऑफ़र केवल 22 मार्च तक ही उपलब्ध!
Enroll Now
इस होलिका दहन पर अहंकार, नकारात्मकता और ईर्ष्या का दहन कर सकारात्मक जीवन की नई शुरुआत करें।

उत्कर्ष परिवार की तरफ से होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं💐
रंगों के इस पावन पर्व और ख़ुशियों के इस त्यौहार होली की आपको और आपके परिवार को उत्कर्ष की तरफ़ से हार्दिक शुभकामनाएँ।
मेरे प्यारे शेर-शेरनियों,

यह सफर आसान नहीं था, एक से चालू किया था और आज 1 करोड़ 40 लाख परिवार के सदस्य होने वाले हैं। यदि आपने अभी तक उत्कर्ष क्लासेस के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो आप भी इस ऐतिहासिक आंकड़े में हिस्सा बन सकते हैं। मैंने अपनी पूरी मेहनत व पूरी सिद्दत से आपको पढ़ाने की और आपको सिखाने की कोशिश की है, आगे भी करता ही रहूँगा और 22 तारीख को आगरा में सूर सदन ऑडिटोरियम में अपने परिवार के साथ 14 मिलियन का सेलिब्रेशन भी करूँगा।

"बस पूरी धरा साथ दे तो और बात है, तुम जरा साथ दो तो और बात है।"

अगर आपको लगता है कि मैंने आपके लिए भरसक प्रयास किया है तो उत्कर्ष क्लासेस के मेन यूट्यूब चैनल को एक सेकंड निकालकर अभी सब्सक्राइब कर लेवें।
https://youtube.com/@utkarshclasses13?si=_haFRZ7RC3GlCCel

धन्यवाद।
-आपका कुमार गौरव
ऑफ़र कल खत्म हो रहा है !😱

📌https://utkarshclasses.onelink.me/baPf/k13UCSaleTelegram

उत्कर्ष HOLI हंगामा OFFER कल समाप्त हो रहा है। अभी लाभ उठाएँ और पाएँ उत्कर्ष एप में CLAT के सभी ऑनलाइन कोर्सेस पर👇🎉

🔥 *90% तक का भारी डिस्काउंट🔥
💰 100% तक का CASHBACK💰
🎁 उत्कर्ष के सभी PAID STUDENTS के लिए 10% का अतिरिक्त लाभ (कूपन कोड 🎟 HOLI अप्लाई करने पर) इसके अलावा 🗓 Course Validity बढ़ाने पर भी 10% का EXTRA DISCOUNT!
जल्दी करें ! आज ही इस शानदार ऑफ़र का लाभ उठाएँ!🎯
🚨ऑफ़र का आज आखिरी दिन!!⚠️

📌https://utkarshclasses.onelink.me/baPf/k13UCSaleTelegram

उत्कर्ष HOLI हंगामा OFFER आज रात 11 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होने वाला है! क्या आपने लाभ उठाया? अगर नहीं! तो, अभी CLAT के अपने मनचाहे ऑनलाइन कोर्स में एनरोल कर शानदार लाभ उठाएँ👇🎉
🔥 UP TO 90% Discount🔥
💰 100% तक का CASHBACK!💰
🎁 उत्कर्ष के सभी PAID STUDENTS को 10% का अतिरिक्त लाभ (कूपन कोड 🎟 HOLI अप्लाई करने पर)
तो, जल्दी करें ! मौका कहीं निकल न जाएँ!🎯Enroll Now
🔥Grand Meet-Up With Alakh Sir🔥

🔊Hello Bachhooo.....!!!

🚀आ रहा हूँ मैं एक बार फिर आपके अपने शहर जोधपुर एक धमाकेदार Meet-Up के लिए📣

😍 Culture Activities, मस्ती और धमाल के साथ ही जाने-माने टीचर्स से Success Strategy जानने के इस शानदार मौके को गँवा मत देना!❤️
सीटें सीमित हैं ! तो, जल्दी से रजिस्टर कर अपनी सीट बुक करें।🏃🏻‍♂️
👉http://link.utkarsh.com/alakh-sir-event
💥FREE ENTRY💥

Event Details:👇
🗓 8th April (Tuesday)
4 PM Onwards
📍स्थान : गाँधी मैदान, 3rd ‘B’ रोड, सरदारपुरा, जोधपुर।
📌 Venue Location: https://maps.app.goo.gl/QjtUVURQwU8ofd3j9

❤️तो, मिलते हैं मंगलवार, 8 अप्रैल को गाँधी मैदान में!!
छत्रपति शिवाजी महाराज
⚫️ शिवाजी का जन्म 19 फरवरी, 1630 को वर्तमान महाराष्ट्र राज्य में पुणे ज़िले के शिवनेरी किले में हुआ।
⚫️ इनके पिता मराठा सेनापति शाहजी भोंसले थे, जिन्हें बीजापुर सल्तनत के तहत पुणे और सुपे की जागीरें प्राप्त थीं।
⚫️ शिवाजी की माता का नाम जीजा बाई था।
⚫️ वे अपने विरोधियों के खिलाफ प्रायः गुरिल्ला युद्ध पद्धति का प्रयोग करते थे। चौथ और सरदेशमुखी पर आधारित राजस्व संग्रह प्रणाली की सहायता से उन्होंने एक मजबूत मराठा राज्य की नींव रखी।
⚫️ शिवाजी ने वर्ष 1645 में पहली बार अपने सैन्य कौशल का प्रदर्शन किया, जब किशोर उम्र में ही इन्होंने बीजापुर के अधीन तोरण किले पर सफलतापूर्वक नियंत्रण प्राप्त कर लिया।
⚫️ प्रतापगढ़ की लड़ाई, 1659- यह युद्ध मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और आदिलशाही सेनापति अफज़ल खान की सेनाओं के बीच महाराष्ट्र के सतारा शहर के पास प्रतापगढ़ के किले में लड़ा गया था।
⚫️ सूरत की लड़ाई, 1664- यह युद्ध गुजरात के सूरत शहर के पास छत्रपति शिवाजी महाराज और मुगल सेनापति इनायत खान के बीच लड़ा गया।
⚫️ पुरंदर की लड़ाई, 1665- यह युद्ध मुगल साम्राज्य और मराठा साम्राज्य के बीच लड़ा गया।
⚫️ जून 1665 में शिवाजी और राजा जय सिंह प्रथम (औरंगजेब का प्रतिनिधित्व) के बीच पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किए गए।
⚫️ सिंहगढ़ की लड़ाई, 1670- यह युद्ध महाराष्ट्र के पुणे शहर के पास सिंहगढ़ के किले पर मराठा शासक शिवाजी महाराज के सेनापति तानाजी मालुसरे और जय सिंह प्रथम के अधीन गढ़वाले उदयभान राठौड़, जो मुगल सेना प्रमुख थे, के बीच लड़ा गया।
⚫️ संगमनेर की लड़ाई, 1679- यह युद्ध मुगल साम्राज्य और मराठा साम्राज्य के बीच लड़ा गया। यह आखिरी लड़ाई थी, जिसमें मराठा राजा शिवाजी लड़े थे।
⚫️ शिवाजी ने अपनी सैन्य रणनीति के माध्यम से दक्कन और पश्चिमी भारत में भूमि के एक बड़े भाग पर अधिकार कर लिया।
⚫️ शिवाजी को 6 जून, 1674 को रायगढ़ में मराठों के राजा के रूप में ताज पहनाया गया। इन्होंने छत्रपति, शाककार्ता, क्षत्रिय कुलवंत और हैंदव धर्मोद्धारक उपाधियाँ धारण की थी।
⚫️ 3 अप्रैल, 1680 को शिवाजी की मृत्यु हो गई।
1
362 यूनिट रक्तदान – सेवा और संवेदना की एक मिसाल!

कल ही निर्णय लिया कि थैलेसीमिया पीड़ित मासूम बच्चों के लिए एक अर्जेंट रक्तदान शिविर का आयोजन करना है,
और आज… एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हो गया।
यह सिर्फ एक आयोजन नहीं था,
यह मानवता, करुणा और सहयोग की एक अद्वितीय मिसाल थी।

हम हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं
हर रक्तदाता का, जिन्होंने बिना किसी संकोच के आगे आकर जीवनदान दिया,
और कुमार गौरव सर, अक्षय गौड़ सहित उन सभी प्रेरकों का, जिन्होंने कई रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य से जोड़ा।
आपका यह सहयोग थैलेसीमिया से जूझ रहे उन बच्चों के जीवन में नई उम्मीद की किरण बनकर पहुँचेगा।
सबका हृदय से धन्यवाद 🙏
निर्मल गहलोत
1
📌https://utkarshclasses.onelink.me/baPf/pf7i2n79
🎉 Utkarsh App का परिवार 2 करोड़+ होने की खुशी में हम तहे दिल से आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं।🙏 इस सफर में आपका प्रेम, समर्थन और विश्वास हमारे लिए अद्वितीय और प्रेरणादायक रहा है। इस दौरान देश भर के लाखों विद्यार्थियों, अभिभावकों और शुभचिंतकों से मिले स्नेह ने हमें निरंतर आगे बढ़ने की शक्ति दी है।💪
हम आशा करते हैं कि आप अपना यह प्यार व विश्वास इसी प्रकार बनाए रखेंगे। 🚀💖
2
📢 BIG SUMMER SALE is LIVE on Utkarsh App!
🎯 CLAT 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सुनहरा मौका!
उत्कर्ष ऐप पर CLAT के सभी ऑनलाइन कोर्सेस पर पाएं 90% तक का भारी डिस्काउंट 🔥

🗓 ऑफर वैलिड: 29 May से 3 June तक
📱 अभी Enroll Now करें और अपनी CLAT तैयारी को दें रफ्तार!

📌📌https://utkarshclasses.onelink.me/baPf/k13UCSaleTelegram
1
📢 BIG SUMMER SALE is LIVE on Utkarsh App!
🎯 CLAT 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सुनहरा मौका!
उत्कर्ष ऐप पर CLAT के सभी ऑनलाइन कोर्सेस पर पाएं 90% तक का भारी डिस्काउंट 🔥

🗓 ऑफर वैलिड: 29 May से 3 June तक
📱 अभी Enroll Now करें और अपनी CLAT तैयारी को दें रफ्तार!

📌📌https://utkarshclasses.onelink.me/baPf/k13UCSaleTelegram
1