LNMU UNIVERSITY NEWS
3.82K subscribers
452 photos
2 videos
49 files
855 links
आपका स्वागत है @Unversitystudy के Telegram Channel में
👉यहाँ पर Education Related Latest News से संबंधित जानकारी दिए जाते हैं।
👉चैनल मे जोड़ @Unversitystudy
सुझाव या शिकायत के लिए संपर्क करें
Admin👉 @Online_Updated
Download Telegram
*🚫Alert Semester ll Students 🚫*

*💁‍♂️Session 2024-28 के सभी स्टूडेंट्स ध्यान देंगे।*

*⚠️आज किसी का exam नही होगा admit कार्ड पर दिया हैं,आज के exam के बारे में उससे कोई मतलब नहीं, आज वाला exam 9 सितंबर को होगा।*

*💫अगर आप फिर भी exam देने जाते हैं तो कॉलेज से घूमकर आइयेगा और इसकी जिम्मेवारी आपकी खुद की होगी।

*#धन्यवाद 🙏❤️
4👍4
‼️Samastipur College, Samastipur‼️

UG Sem-4, Session 2023-27

Admission link Activated

🖇Link👇👇
https://samastipurcollegeonline.in/Degree/Semester4_login
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इन्टरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2025 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं द्वारा NIC के ऑनलाईन पोर्टल पर सूचनाओं के अंकित किये जाने के संबंध में।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना 2025
📺 https://medhasoft.bihar.gov.in/inter_2425

ऑनलाइन आवेदन करते समय वही विवरण दर्ज करें जो आपके बोर्ड के मार्कशीट पर है।
किसी भी प्रकार के फार्म भरबाने के लिए सम्पर्क किजिए
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
*_अब ये पोस्ट सिर्फ़ देख के हँस मत जाना ,जिन्हें scholarship चाहिए, उनको ज़रूर फॉरवर्ड करो_*

*Follow* 🤞 https://whatsapp.com/channel/0029Vb5w8Di3LdQMOdjNFn36

*क्योंकि portal का असली update सबसे पहले यहीं मिलेगा!”*
*अब इंतज़ार हुआ ख़त्म 😎 सारे कागज़ात को एक जगह कर ले* 🤞
🤣4
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इन्टरमीडिएट उतीर्ण) प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षा बोडौँ से वर्ष 2025 की वार्षिक इन्टरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त सभी कोटि के अविवाहित छात्राओं को प्रति छात्रा ₹25,000/- (पच्चीस हजार) रुपये की दर एक मुश्त राशि उपलब्ध कराने हेतु ₹8,00,00,00,000/- (आठ अरब) रूपये की स्वीकृति एवं व्यय की विमुक्ति किया गया है।

बिहार स्कॉलरशिप सूचना के लिए चैनल से जुड़े।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5w8Di3LdQMOdjNFn36
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना हेतु स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन के संबंध में।

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹50,000 (पचास हजार रुपये) एकमुश्त दी जाएगी। इसके लिए आवेदन पोर्टल https://medhasoft.bihar.gov.in/SNATAK/pms/MainDefault.aspx 📺पर उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 05 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

इस योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा जो बिहार राज्य की स्थायी निवासी हों और जिन्होंने राज्य के अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों/तकनीकी संस्थानों से 01.04.2021 से 31.12.2024 के बीच स्नातक या स्नातक समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

साथ ही, यदि कोई पात्र छात्रा 05.09.2025 तक अपना पंजीकरण पूरा नहीं करती है तो यह माना जाएगा कि वह योजना का लाभ लेने की इच्छुक नहीं है, और इसके बाद आवेदन का कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा।

जिन छात्राओं का खाता आधार से सीडेड नहीं होगा, उन्हें भुगतान नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना हेतु स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन के संबंध में।

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹50,000 (पचास हजार रुपये) एकमुश्त दी जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक खोल दिया गया है। इसमें स्नातक सत्र 2018-21, 2019-22, 2023-23 एवं 2021-24 उत्तीर्ण छात्राएं आवेदन कर सकते है।

छात्र पंजीकरण हेतु लिंक।
📺 https://medhasoft.bihar.gov.in/MKUYSNATAK_2025/pms/Apply.aspx

जिन छात्राओं का रिजल्ट (01/04/2021 से 31/12/2024) के बीच प्रकाशित हुआ है और जिनका रिज़ल्ट अपलोड है वो आवेदन कर सकते है।

बिहार स्कॉलरशिप सूचना के लिए चैनल से जुड़े।
🌐https://whatsapp.com/channel/0029Vb5w8Di3LdQMOdjNFn36
बड़ी खबर

स्नातक पास 50 हजार प्रोत्साहन राशि योजना

📍सेशन -
2018-21/2019-22/2020-23/2021-24


ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया चालू कर दिया गया है

📍नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन करें

https://medhasoft.bihar.gov.in/MKUYSNATAK_2025/pms/Apply.aspx