LNMU UNIVERSITY NEWS
3.83K subscribers
449 photos
1 video
49 files
849 links
आपका स्वागत है @Unversitystudy के Telegram Channel में
👉यहाँ पर Education Related Latest News से संबंधित जानकारी दिए जाते हैं।
👉चैनल मे जोड़ @Unversitystudy
सुझाव या शिकायत के लिए संपर्क करें
Admin👉 @Online_Updated
Download Telegram
*M K College Darbhanga 4th Semester Admission Notice*
*C.M COLLEGE DARBHANGA P.G 2ND SEMESTER SESSION 2024-2026*
*_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने अब Migration Certificate और Provisional Certificate के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया है,इसके साथ ही आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया समझाने के लिए वेबसाइट पर एक वीडियो भी उपलब्ध है।_*

*_अब छात्रों को सर्टिफिकेट लेने के लिए विश्वविद्यालय में भीड़ और लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी,घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करके आसानी से प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकेगा।_*

> *_यह कदम छात्रों के लिए बड़ी राहत है और समय की बचत भी करेगा।_*

> *_इस महत्वपूर्ण पहल का श्रेय जाता है Examination Department और IT Cell Department को, जिनकी मेहनत और दूरदर्शिता से यह सुविधा संभव हो पाई है।_*
4
📍S.K MAHILA COLLEGE BEGUSARAI 📍

💁‍♂️एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि वैसे अनुसूचित जाति (SC,ST) छात्राऐ जो वर्ष-2025 (सत्र-2023-25) में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किये है, वैसे छात्राऐ मुख्यमंत्री मेधावृति योजनान्तर्गत अनु० जाति को प्रथम एवं द्वतीय श्रेणी से उतीर्ण छात्राओं को प्रथम श्रेणी को 15,000 रूपये एवं द्वतीय श्रेणी को 10,000 रूपये प्रोत्साहन राशि हेतु बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा लाभ देने का घोषणा किया गया हैं।

अतः इंटरमीडिएट उत्तीर्ण (SC) छात्राऐं यथाशीघ्र www.medhasoft.bhic.in website पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

अनुलग्नकः-

1. 12वीं उतीर्ण अंक पत्र
2. आधार कार्ड की छायाप्रति
3. बैंक खाता की छायाप्रति
4. मोबाईल नं०
5. ई-मेल आई०डी०
6. मैट्रिक अंक पत्र की छायाप्रति
💥 *_स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 50K के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त दिन सोमवार से शुरू किया जाएगा..._*

*_बीते दिनों सबसे पहले हमारे द्वारा बताया गया था कि आवेदन 25 अगस्त के आस-पास शुरू किया जाएगा..._*

*_उसके बाद सभी जगह कॉपी पेस्ट किया गया, जो 15 सितंबर से पोर्टल खुलने की बात कर रहे थे वो भी पलट गए_* 😂

*Join WhatsApp Channel*
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5w8Di3LdQMOdjNFn36
😁1
*ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा*

_चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2025-29 (सी०बी०सी०एस०) में पूर्व आवेदित अनामांकित अभ्यर्थियों एवं दिनांक-01.08.2025 से 05.08.2025 तक विषय परिवर्तित / महाविद्यालय परिवर्तित (Slide-up) किये अभ्यर्थी तथा नव ऑनलाईन आवेदित अभ्यर्थियों का मेघा अंक और उनके द्वारा चयनित महाविद्यालय के आधार पर प्रकाशित तृतीय चयन सूची के अनुसार नामांकन के संबंध में।_