_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक द्वितीय खंड (Part-2 spacial exam) परीक्षा फॉर्म भरने के बाद विश्वविद्यालय के द्वारा अभी तक डेट शीट परीक्षा से संबंधित कोई भी नोटिस आखिर क्यों नहीं जारी की गई....!_
*_🗣️ देरी का कारण क्या है?_*
_जैसा कि आप सभी जानते हैं, नोटिस में दी गई तिथि कब की समाप्त हो चुकी है।_
_ऐसे में छात्रों के मन में यह सवाल था कि अब तक परीक्षा क्यों नहीं हुई? और क्या परीक्षा होगी भी या नहीं?_
_इस संदर्भ में, मैंने दिनांक 19 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक श्री विनोद कुमार ओझा सर से सीधे मुलाकात की और छात्रों की चिंता उनके सामने रखी। उन्होंने स्पष्ट बताया कि:_
> "यह परीक्षा विशेष रूप से EX-छात्रों के लिए है। विश्वविद्यालय चाहता है कि अधिक से अधिक छात्र लाभ उठा सकें। इसी कारण परीक्षा फॉर्म पोर्टल को अभी तक ओपन रखा गया है, और परीक्षा की तैयारी भी अंतिम चरण में है।"
_📆 संभावित परीक्षा तिथि: विश्वविद्यालय के अनुसार, परीक्षा 25 जुलाई 2025 से शुरू हो सकती है ,परीक्षा कार्यक्रम (Routine) भी जल्द ही जारी किया जाएगा।_
*📌 आप सभी छात्रों से अनुरोध:*
_जिन्होंने अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वे तत्काल लिंक पर जाकर फॉर्म भरें।_
> *_जिन्होंने फॉर्म भर दिया है, वे अपनी तैयारी पूरी कर लें।_*
*_📬 यह सूचना आपके लिए मैं स्वयं विश्वविद्यालय से पुष्टि कर के ला रहा हूँ, ताकि किसी छात्र के मन में कोई भ्रम या चिंता न रहे।_*
*_🗣️ देरी का कारण क्या है?_*
_जैसा कि आप सभी जानते हैं, नोटिस में दी गई तिथि कब की समाप्त हो चुकी है।_
_ऐसे में छात्रों के मन में यह सवाल था कि अब तक परीक्षा क्यों नहीं हुई? और क्या परीक्षा होगी भी या नहीं?_
_इस संदर्भ में, मैंने दिनांक 19 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक श्री विनोद कुमार ओझा सर से सीधे मुलाकात की और छात्रों की चिंता उनके सामने रखी। उन्होंने स्पष्ट बताया कि:_
> "यह परीक्षा विशेष रूप से EX-छात्रों के लिए है। विश्वविद्यालय चाहता है कि अधिक से अधिक छात्र लाभ उठा सकें। इसी कारण परीक्षा फॉर्म पोर्टल को अभी तक ओपन रखा गया है, और परीक्षा की तैयारी भी अंतिम चरण में है।"
_📆 संभावित परीक्षा तिथि: विश्वविद्यालय के अनुसार, परीक्षा 25 जुलाई 2025 से शुरू हो सकती है ,परीक्षा कार्यक्रम (Routine) भी जल्द ही जारी किया जाएगा।_
*📌 आप सभी छात्रों से अनुरोध:*
_जिन्होंने अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वे तत्काल लिंक पर जाकर फॉर्म भरें।_
> *_जिन्होंने फॉर्म भर दिया है, वे अपनी तैयारी पूरी कर लें।_*
*_📬 यह सूचना आपके लिए मैं स्वयं विश्वविद्यालय से पुष्टि कर के ला रहा हूँ, ताकि किसी छात्र के मन में कोई भ्रम या चिंता न रहे।_*
👍4❤1
_📢 LNMU स्नातक पार्ट 3 (सत्र 2022–25) रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना_
_सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि स्नातक पार्ट 3 (सत्र 2022–25) का परिणाम (Result) संभाविततः कल, सोमवार (21 जुलाई 2025) को जारी किया जा सकता है।_
_✅ विश्वविद्यालय रिजल्ट की प्रक्रिया पूरी कर चुका है, और अंतिम तकनीकी परीक्षण के बाद अब परिणाम जारी करने की तैयारी है।_
_⚠️ कृपया ध्यान दें: YouTube, Facebook या किसी अनाधिकारिक ग्रुप द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।_
_रिजल्ट केवल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जारी किया जाएगा।_
*_🔗 जैसे ही रिजल्ट प्रकाशित होता है, आपको लिंक मेरे चैनल पर तुरंत उपलब्ध करा दिया जाएगा।_*
_🗣️ आपकी चिंता को मैं समझता हूं पिछले कई दिनों से आप सभी छात्र-छात्राएं रिजल्ट को लेकर बेहद चिंतित हैं। आपकी इसी चिंता को देखते हुए मैं स्वयं लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क में हूं और उनके ऊपर दबाव बनाकर प्रयास कर रहा हूं कि रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए।_
*_📌 उम्मीद है कि आपके धैर्य और मेरे प्रयास का सकारात्मक परिणाम आपको कल देखने को मिलेगा।_*
_सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि स्नातक पार्ट 3 (सत्र 2022–25) का परिणाम (Result) संभाविततः कल, सोमवार (21 जुलाई 2025) को जारी किया जा सकता है।_
_✅ विश्वविद्यालय रिजल्ट की प्रक्रिया पूरी कर चुका है, और अंतिम तकनीकी परीक्षण के बाद अब परिणाम जारी करने की तैयारी है।_
_⚠️ कृपया ध्यान दें: YouTube, Facebook या किसी अनाधिकारिक ग्रुप द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।_
_रिजल्ट केवल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जारी किया जाएगा।_
*_🔗 जैसे ही रिजल्ट प्रकाशित होता है, आपको लिंक मेरे चैनल पर तुरंत उपलब्ध करा दिया जाएगा।_*
_🗣️ आपकी चिंता को मैं समझता हूं पिछले कई दिनों से आप सभी छात्र-छात्राएं रिजल्ट को लेकर बेहद चिंतित हैं। आपकी इसी चिंता को देखते हुए मैं स्वयं लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क में हूं और उनके ऊपर दबाव बनाकर प्रयास कर रहा हूं कि रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए।_
*_📌 उम्मीद है कि आपके धैर्य और मेरे प्रयास का सकारात्मक परिणाम आपको कल देखने को मिलेगा।_*
❤10👏2🥰1
*सिंडिकेट की बैठक. यूजी व पीजी के नामांकन शुल्क कॉलेजों को नहीं भेजने का उठा मामला।*
> *स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के बाद होगा लनामिवि में छात्र संघ का चुनाव।*
*बजट में आंतरिक स्रोत से करीब 54 करोड़ रुपए का ब्योरा नहीं, सदस्य ने उठाया सवाल।*
> *कुलपति ने जांच के लिए गठित कर दी तीन सदस्यीय कमेटी।*
> *विश्वविद्यालय की अतिक्रमित जमीन के मामले में अतक्रमणवाद के तहत प्राथमिकी का दिया आदेश।*
> *स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के बाद होगा लनामिवि में छात्र संघ का चुनाव।*
*बजट में आंतरिक स्रोत से करीब 54 करोड़ रुपए का ब्योरा नहीं, सदस्य ने उठाया सवाल।*
> *कुलपति ने जांच के लिए गठित कर दी तीन सदस्यीय कमेटी।*
> *विश्वविद्यालय की अतिक्रमित जमीन के मामले में अतक्रमणवाद के तहत प्राथमिकी का दिया आदेश।*
❤1
स्नातक पार्ट-3 (सत्र 2022–25) का परिणाम जारी:
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा स्नातक पार्ट-3 (सत्र 2022-25) का परिणाम जारी कर दिया गया है।
छात्र गण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम देख सकते हैं:
🔗 परिणाम देखने हेतु लिंक
https://lnmuniversity.com/LNMU_ERP/ugpartIII_2022_2025.aspx
👏2🥰1
*🌟 सभी प्रिय छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष संदेश*
_मेरे प्यारे साथियों, आज आप सबने अपने जीवन की एक अहम परीक्षा — स्नातक तृतीय खंड (सत्र 2022–25) — पूरी कर ली है। यह सिर्फ एक रिजल्ट नहीं, बल्कि आपकी मेहनत, संघर्ष और सपनों का सार है।_
_मैं जानता हूँ कि इस सफर में आप सभी ने कई उतार-चढ़ाव देखे — और मैं भी उसी राह का मुसाफिर रहा हूँ। लेकिन यही रास्ते हमें मजबूत बनाते हैं।_
_इस बार के परिणाम को लेकर बहुत भ्रम की स्थिति थी, किसी को तारीख नहीं पता थी, किसी को उम्मीद नहीं थी कि कब आएगा।_
_लेकिन आप सबको याद होगा — मैंने पहले ही स्पष्ट रूप से बताया था कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो 21/07/2025 तारीख को परिणाम आ सकता है... और वही हुआ। वही दिन जब विश्वविद्यालय ने परिणाम जारी किया।_
_📌 इसके पीछे सिर्फ अनुमान नहीं, बल्कि लगातार मेरी मेहनत थी — विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क, परीक्षा नियंत्रक से संवाद, और आपकी ओर से आवाज़ उठाना।_
_यह सब इसलिए किया — क्योंकि आप मेरी ताकत हैं, और आपकी अपेक्षा मेरी ज़िम्मेदारी।_
*💪 मैंने सिर्फ सूचना नहीं दी, भरोसा दिलाया — और उसे निभाया।*
_🎓 अब आगे की यात्रा आपकी है आपमें वो सारी क्षमता है, जो आपको हर मंज़िल तक पहुँचा सकती है। रिजल्ट चाहे जैसा भी हो — ये अंत नहीं है, बल्कि एक नई शुरुआत है। खुद पर विश्वास रखें, और कभी रुकने का नाम मत लें।_
_आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए दिल से शुभकामनाएं देता हूँ_
*_छात्र हित चहेता (पंकज कुमार) सह छात्र प्रतिनिधि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा....!_*
_मेरे प्यारे साथियों, आज आप सबने अपने जीवन की एक अहम परीक्षा — स्नातक तृतीय खंड (सत्र 2022–25) — पूरी कर ली है। यह सिर्फ एक रिजल्ट नहीं, बल्कि आपकी मेहनत, संघर्ष और सपनों का सार है।_
_मैं जानता हूँ कि इस सफर में आप सभी ने कई उतार-चढ़ाव देखे — और मैं भी उसी राह का मुसाफिर रहा हूँ। लेकिन यही रास्ते हमें मजबूत बनाते हैं।_
_इस बार के परिणाम को लेकर बहुत भ्रम की स्थिति थी, किसी को तारीख नहीं पता थी, किसी को उम्मीद नहीं थी कि कब आएगा।_
_लेकिन आप सबको याद होगा — मैंने पहले ही स्पष्ट रूप से बताया था कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो 21/07/2025 तारीख को परिणाम आ सकता है... और वही हुआ। वही दिन जब विश्वविद्यालय ने परिणाम जारी किया।_
_📌 इसके पीछे सिर्फ अनुमान नहीं, बल्कि लगातार मेरी मेहनत थी — विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क, परीक्षा नियंत्रक से संवाद, और आपकी ओर से आवाज़ उठाना।_
_यह सब इसलिए किया — क्योंकि आप मेरी ताकत हैं, और आपकी अपेक्षा मेरी ज़िम्मेदारी।_
*💪 मैंने सिर्फ सूचना नहीं दी, भरोसा दिलाया — और उसे निभाया।*
_🎓 अब आगे की यात्रा आपकी है आपमें वो सारी क्षमता है, जो आपको हर मंज़िल तक पहुँचा सकती है। रिजल्ट चाहे जैसा भी हो — ये अंत नहीं है, बल्कि एक नई शुरुआत है। खुद पर विश्वास रखें, और कभी रुकने का नाम मत लें।_
_आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए दिल से शुभकामनाएं देता हूँ_
*_छात्र हित चहेता (पंकज कुमार) सह छात्र प्रतिनिधि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा....!_*
❤2
_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट-3 (2022-25) का रिजल्ट जारी कर दिया है। फिलहाल सर्वर पर अधिक लोड होने से परिणाम तुरंत नहीं दिख रहा है..!_
*_कृपया जल्दबाजी न करें, आराम से चेक करें। रिजल्ट कहीं नहीं भाग रहा है..!_*
*_कृपया जल्दबाजी न करें, आराम से चेक करें। रिजल्ट कहीं नहीं भाग रहा है..!_*
*Examination Form Correction Link Activate*
*📢स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-2028 के छात्र/छात्राएं ध्यान दें, परीक्षा फॉर्म सुधार लिंक अब एक्टिव है!*
*🔗 लिंक:*
https://lnmuniversity.com/Semester_II_Exam_form/login.aspx
*📢स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-2028 के छात्र/छात्राएं ध्यान दें, परीक्षा फॉर्म सुधार लिंक अब एक्टिव है!*
*🔗 लिंक:*
https://lnmuniversity.com/Semester_II_Exam_form/login.aspx
चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2025-29 (सी०बी०सी०एस०) में नामांकन हेतु प्रकाशित द्वितीय चयन सूची से नामांकन के संबंध में।
चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र- 2025-29 सी०बी०सी०एस० के तहत नामांकन हेतु द्वितीय चयन सूची विश्वविद्यालय के बेवसाईट www.Inmu.ac.in पर जारी कर दी गयी है।
छात्र/छात्रा अपना चयन-पत्र (Selection letter) आवेदन आई-डी (Application I.D) एवं जन्म तिथि (Date of Birth) या यूजर आई डी (ई-मेल) एवं पासवर्ड (Password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर अपना सेलेक्शन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र- 2025-29 सी०बी०सी०एस० के तहत नामांकन हेतु द्वितीय चयन सूची विश्वविद्यालय के बेवसाईट www.Inmu.ac.in पर जारी कर दी गयी है।
चयनित छात्र/छात्राओं का नामांकन दिनांक-24.07.2025 से 29.07.2025 तक आवंटित महाविद्यालय में ही लिया जाएगा....!
छात्र/छात्रा अपना चयन-पत्र (Selection letter) आवेदन आई-डी (Application I.D) एवं जन्म तिथि (Date of Birth) या यूजर आई डी (ई-मेल) एवं पासवर्ड (Password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर अपना सेलेक्शन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
*स्नातक प्रथम सेमेस्टर (2025-29): दूसरी चयन सूची से नामांकन शुरू*
_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने UG Semester 1 (सत्र 2025-29) में नामांकन के लिए दूसरी चयन सूची जारी कर दी है। अब चयनित छात्र-छात्राएँ 24 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक अपने आवंटित कॉलेज में जाकर नामांकन कर सकते हैं..!_
_पहली चयन सूची से अब तक 1 लाख से अधिक नामांकन हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 12 हजार से अधिक सीटें अभी भी रिक्त हैं। रिक्त सीटों के आधार पर तीसरी सूची या स्पॉट राउंड एडमिशन का निर्णय आगे लिया जाएगा..!_
_चयनित छात्र lnmu.ac.in पर लॉगिन कर चयन-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और समय पर नामांकन कर लें। कॉलेज 30 जुलाई तक सभी नामांकन डैशबोर्ड पर अपडेट करेंगे..!_
_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने UG Semester 1 (सत्र 2025-29) में नामांकन के लिए दूसरी चयन सूची जारी कर दी है। अब चयनित छात्र-छात्राएँ 24 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक अपने आवंटित कॉलेज में जाकर नामांकन कर सकते हैं..!_
_पहली चयन सूची से अब तक 1 लाख से अधिक नामांकन हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 12 हजार से अधिक सीटें अभी भी रिक्त हैं। रिक्त सीटों के आधार पर तीसरी सूची या स्पॉट राउंड एडमिशन का निर्णय आगे लिया जाएगा..!_
_चयनित छात्र lnmu.ac.in पर लॉगिन कर चयन-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और समय पर नामांकन कर लें। कॉलेज 30 जुलाई तक सभी नामांकन डैशबोर्ड पर अपडेट करेंगे..!_
❤1
*कालेज में दीमक मारने पर फूंके 22 लाख।*
_यूआर कालेज रोसड़ा के तत्कालीन प्रधानाचार्य ने 14 माह में पांच करोड़ खर्च कर दिए।_
*कपड़े की धुलाई, मोबाइल रिचार्ज, रसोई के बर्तन समेत अन्य सामग्री पर खर्च हो गए लाख रुपये।*
> *यह वित्त संबंधित गंभीर मामला है। इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।*
*प्रो. संजय कुमार चौधरी, कुलपति, लनामिवि, दरभंगा।*
> *कुलपति ने रिटायर होने वाली शिक्षिका को कालेज का अतिरिक्त प्रभार दे दिया, जो नियम विरुद्ध है। मेरी छवि को खराब करने के लिए साजिश रची जा रही है। इसमें कई हाईप्रोफाइल लोग शामिल हैं।*
*डा. घनश्याम राय, निवर्तमान प्रधानाचार्य, यूआर कालेज रोसड़ा, सह वर्तमान कुलसचिव, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर।*
_यूआर कालेज रोसड़ा के तत्कालीन प्रधानाचार्य ने 14 माह में पांच करोड़ खर्च कर दिए।_
*कपड़े की धुलाई, मोबाइल रिचार्ज, रसोई के बर्तन समेत अन्य सामग्री पर खर्च हो गए लाख रुपये।*
> *यह वित्त संबंधित गंभीर मामला है। इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।*
*प्रो. संजय कुमार चौधरी, कुलपति, लनामिवि, दरभंगा।*
> *कुलपति ने रिटायर होने वाली शिक्षिका को कालेज का अतिरिक्त प्रभार दे दिया, जो नियम विरुद्ध है। मेरी छवि को खराब करने के लिए साजिश रची जा रही है। इसमें कई हाईप्रोफाइल लोग शामिल हैं।*
*डा. घनश्याम राय, निवर्तमान प्रधानाचार्य, यूआर कालेज रोसड़ा, सह वर्तमान कुलसचिव, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर।*
B.Tech,M.Tech,MBA,MCA,BBA,BCA,GNM,BA-LLB,BA-LLB,B.COM-LLB, BSC-NURSING, Pharmacy,BPT, Agriculture,Journalism,Hotel MANAGEMENT , POLYTECHNIC ,LLB, GNM
अगर आप इस सभी में से कोई भी कोर्स स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना चाहते हैं
तो तुरंत नीचे दिए गए नंबर पे संपर्क करे
संपर्क सूत्र
☎️7280024046
अगर आप इस सभी में से कोई भी कोर्स स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना चाहते हैं
तो तुरंत नीचे दिए गए नंबर पे संपर्क करे
संपर्क सूत्र
☎️7280024046
❤2
*ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ,कामेश्वरनगर, दरभंगा परीक्षा विभाग सूचना*
_विश्वविद्यालय ज्ञापांक: XC/257885-257924/25 दिनांक 21.07.2025 के संदर्भ में एतद् द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि अपरिहार्य कारणवश स्नातकोत्तर 28.07.2025 की परीक्षा तिथि में द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2024-26) परीक्षा-2025 की दिनांक निम्न परिवर्तन किया जाता है :-_
> *_परीक्षा की पूर्व प्रस्तावित तिथि:-28.07.2025_*
> *_परिवर्तित परीक्षा तिथि:- 07.08.2025_*
*नोट :- अन्य तिथियों की परीक्षा तत्काल यथावत एवं परीक्षा केन्द्र पूर्ववत रहेंगी।*
_विश्वविद्यालय ज्ञापांक: XC/257885-257924/25 दिनांक 21.07.2025 के संदर्भ में एतद् द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि अपरिहार्य कारणवश स्नातकोत्तर 28.07.2025 की परीक्षा तिथि में द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2024-26) परीक्षा-2025 की दिनांक निम्न परिवर्तन किया जाता है :-_
> *_परीक्षा की पूर्व प्रस्तावित तिथि:-28.07.2025_*
> *_परिवर्तित परीक्षा तिथि:- 07.08.2025_*
*नोट :- अन्य तिथियों की परीक्षा तत्काल यथावत एवं परीक्षा केन्द्र पूर्ववत रहेंगी।*
❤3
_नोटिस ,कॉपी करके पोस्ट करने वाले कृपा ध्यान दे:- नोटिस को बनाने में मेहनत लगती है, इसलिए कॉपी करने से अच्छा चेनल का लिंक फॉरवर्ड करो जहां न्यूज की जानकारी चाहिए, ना की फोटो पर अपना लिख नोटिस कॉपी पेस्ट करो_
_लोगों के मेहनत का श्रेय देना सीखो कॉपी पेस्ट करने से कुछ नहीं होने वाला,_
*टीम :- एल.एन.एम.यू न्यूज़ टुडे*
_लोगों के मेहनत का श्रेय देना सीखो कॉपी पेस्ट करने से कुछ नहीं होने वाला,_
*टीम :- एल.एन.एम.यू न्यूज़ टुडे*