UJC NET EXAMS PREP
1.1K subscribers
92 photos
22 links
इस channel पर UGC-NET/JRF 1st Paper और सभी subject के Notes E-books Previous Papers MCQ & Handwritten notes.
Download Telegram
Channel created
♦️भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ

♦️इडुक्की परियोजना (Idukki Dam)
◾️पेरियार नदी (Periyar River)
◾️केरल (Kerala)

♦️उकाई परियोजना (Ukai Project)
◾️ताप्ती नदी (Tapi river)
◾️गुुजरात (Gujarat)

♦️काकड़ापारा परियोजना (Kakrapar project)
◾️ताप्ती नदी (Tapi river)
◾️गुुजरात (Gujarat)

♦️कोलडैम परियोजना (Koldam project)
◾️सतलुज नदी (Sutlej River)
◾️हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

♦️गंगासागर परियोजना (Ganga Sagar project)
◾️चम्बल नदी (Chambal River)
◾️मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

♦️जवाहर सागर परियोजना (Jawahar Sagar Project)
◾️चम्बल नदी (Chambal River)
◾️राजस्थान (Rajasthan)

♦️जायकवाड़ी परियोजना (Jayakwadi project)
◾️गोदावरी नदी (Godavari river)
◾️महाराष्ट्र (Maharashtra)

♦️टिहरी बाँध परियोजना (Tehri Dam Project)
◾️भागीरथी नदी (Bhagirathi River)
◾️उत्तराखण्ड (Uttarakhand)

♦️तिलैया परियोजना (Tilaiya Project)
◾️बराकर नदी (Barakar River)
◾️झारखंड (Jharkhand)

♦️तुलबुल परियोजना (Tulbul Project)
◾️झेलम नदी (Jhelum River)
◾️जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)

♦️दुर्गापुर बैराज परियोजना (Durgapur Barrage Project)
◾️दामोदर नदी (Damodar River)
◾️पश्चिम बंगाल (West Bengal)

♦️दुलहस्ती परियोजना (Dul Hasti Project)
◾️चिनाब नदी (Chenab River)
◾️जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)

♦️नागपुर शक्ति गृह परियोजना (Nagpur Power Station Project)
◾️कोराडी नदी (Koradi River)
◾️महाराष्ट्र (Maharashtra)

♦️नागार्जुनसागर परियोजना (Nagarjuna Sagar Project)
◾️कृष्णा नदी (Krishna River)
◾️आन्ध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

♦️नाथपा झाकरी परियोजना (Nathpa Jhakri project)
◾️सतलज नदी (Sutlej River)
◾️हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

Share जरूर करें ‼️ ......
🔻 19 May 2022 🔝 Current Affairs

Q. सुनील अरोड़ा को हाल ही में किस बोर्ड के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है?
Q. Sunil Arora has been recently named as the new non-executive chairman of which board?
Ans – ग्राम उन्नति बोर्ड

Q. राजस्थान में स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व को भारत के कौन से बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया है?
Q. Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve located in Rajasthan has been notified as which tiger reserve of India?
Ans – 52वें

Q. सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने हाल ही में स्टेफानोस सितसिपास को हराकर इटालियन ओपन का कौन सा संस्करण जीता है?
Q. Novak Djokovic of Serbia has recently won which edition of Italian Open by defeating Stefanos Tsitsipas?
Ans – 79वां संस्करण

Q. हसन शेख महमूद को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?
Q. Hassan Sheikh Mahmood has been recently elected as the new President of which country?
Ans – सोमालिया

Q. 19 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Q. Which day is celebrated all over the world on 19th May?
Ans – विश्व आईबीडी दिवस

Q. निम्न में से किस देश में स्थित विश्व का सबसे बड़ा सस्पेंशन ब्रिज यात्रियों के लिए खोल दिया गया है?
Q. The world's largest suspension bridge located in which of the following country has been opened for passengers?
Ans – चेक गणराज्य

Q. एलिजाबेथ बोर्न को हाल ही में किस देश की नयी प्रधान त्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
Q. Elizabeth Bourne has recently been appointed as the new Prime Minister of which country?
Ans – फ्रांस

Q. निम्न में से किस ऑटोमेकर कंपनी ने बी गोविंदराजन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है?
Q. Which of the following automaker company has appointed B Govindarajan as its Chief Executive Officer?
Ans – रॉयल एनफील्ड

Q. ब्रिटिश पर्वतारोही केंटन कूल ने हाल ही में कौन सी बार विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट को फ़तेह किया है?
Q. Which time has British climber Canton Cool recently scaled the world's highest mountain Mount Everest?
Ans – 16वीं बार

Q. हाल ही में नविन श्रीवास्तव किस देश में भारत के राजदूत बने है?
Q. Recently Navin Srivastava has become the Ambassador of India to which country?
Ans – नेपाल

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══


Share जरूर करें ‼️ ......
09 May 2022 Current Affairs


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने दिसम्बर 2024 में किस ग्रह के लिए एक अंतरिक्ष यान लॉन्च किये जाने की घोषणा की है?

Ans. शुक्र - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन "इसरो" ने हाल ही में दिसम्बर 2024 में शुक्र ग्रह के लिए एक अंतरिक्ष यान लॉन्च किये जाने की घोषणा की है. जिसके लिए इसरो योजना बना रहा है. इस मिशन के द्वारा शुक्र की सतह के नीचे के भाग का अध्ययन किया जायेगा. साथ ही वायुमंडल की संरचना और गतिकी का अध्ययन किया जायेगा.


आईबीएम के अध्यक्ष अरविंद कृष्ण को हाल ही में किस बैंक के निदेशक मंडल में चुना गया है?

Ans. फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क - आईबीएम के अध्यक्ष 60 वर्षीय अरविंद कृष्ण को हाल ही में फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल में "क्लास बी निदेशक" चुना गया है. वे 31 दिसंबर, 2023 तक इस पद पर रहेंगे. वे वर्तमान में आईबीएम के चेयरमैन एंड सीईओ के पद पर कार्यरत है.


वेंकटरमणि सुमंत्रन को हाल ही में किस एयरलाइन बोर्ड का अध्यक्ष नामित किया गया है?

Ans. इंडिगो बोर्ड - कॉर्पोरेट नेता, टेक्नोक्रेट और शिक्षाविद वेंकटरमणि सुमंत्रन को हाल ही में इंडिगो बोर्ड का अध्यक्ष नामित किया गया है. वे वर्तमान में रणनीतिक सलाहकार फर्म सेलेरिस टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष हैं. उनकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों की समझ से एयरलाइन को फायदा होगा.


निम्न में से किस राज्य सरकार ने “नेथन्ना बीमा” योजना के तहत बीमा कवरेज के विस्तार की घोषणा की है?

Ans. तेलंगाना सरकार - तेलंगाना सरकार ने हाल ही में "नेथन्ना बीमा" योजना के तहत हथकरघा और बिजली करघा बुनकरों के लिए बीमा कवरेज के विस्तार की घोषणा की है. जिसके तहत इन बुनकरों के लिए 5 लाख रुपये का बीमा कवरेज बढ़ाने के आदेश ज़ारी किए हैं. इस वर्ष योजना को लागू करने के लिए 29 करोड़ रुपये से अधिक मंजूर किए गए हैं.


हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक व्हीकल मूवमेंट ट्रैकिंग सिस्टम मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?

Ans. हरियाणा सरकार - हरियाणा सरकार ने हाल ही में रेत और अन्य ख़नन सामग्री ले जाने वाले वाहनों को ट्रैक करने के उद्देश्य से एक व्हीकल मूवमेंट ट्रैकिंग सिस्टम मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. जिसका इस्तेमाल राज्य के सभी जिलों में अलग-अलग चेकपॉइंट पर किया जाएगा.

निम्न में से किस स्पेस एजेंसी की जलवायु अनुसंधान वैज्ञानिक “सिंथिया रोसेनज़वेग” को विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?

Ans. नासा - अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा की जलवायु अनुसंधान वैज्ञानिक "सिंथिया रोसेनज़वेग" को विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है. उन्हें खाद्य उत्पादन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर उनके द्वारा तैयार किए गए अभिनव मॉडल के सम्मान में 250,000 डॉलर का पुरस्कार दिया गया है.


विश्व स्वास्थ्य संगठन और रेलटेल ने हाल ही में किस शहर में मोबाइल कंटेनर अस्पताल का उद्घाटन किया है?

Ans. विशाखापत्तनम - आंध्र प्रदेश मेड टेक जोन के विशाखापत्तनम परिसर में विश्व स्वास्थ्य संगठन और रेलटेल ने हाल ही में मोबाइल कंटेनर अस्पताल "हेल्थ क्लाउड" डिजाइन और स्थापित किया जो की विश्व का पहला एकीकृत चिकित्सा उपकरण निर्माण केंद्र है.


24वें मूक बधिर ओलिंपिक में निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कौन सा मैडल जीता है?

Ans. गोल्ड मैडल - ब्राज़ील के काक्सियास डो सुल में 24वें मूक बधिर ओलिंपिक में निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है जबकि शौर्य सैनी ने ब्रोंज मैडल जीता है. इस ओलिंपिक में 2 गोल्ड और 1 ब्रोंज मैडल के साथ भारत पदक तालिका में आठवें स्थान पर है.


भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन किस देश की राजधानी कोपेनहेगन में किया गया है?

Ans. डेनमार्क - भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन हाल ही में डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में किया गया है. जिसमे नॉर्डिक देशों ने यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए अपना समर्थन दोहराया. देश के नेताओं ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने और उससे निपटने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की है.


भारत और किस देश ने हाल ही में हाइड्रोजन टास्क फोर्स पर एक आशय की संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए है?

Ans. ज़र्मनी - भारत के केंद्रीय ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, आर. के. सिंह और जर्मनी के आर्थिक और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. रॉबर्ट हेबेक ने हाल ही में हाइड्रोजन टास्क फोर्स पर एक आशय की संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए है. भारत के ऊर्जा संक्रमण के मामले में ऊंचे लक्ष्य हैं, वर्ष 2030 तक, इसमें 500 GW ग़ैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता जुड़ जाएगी.
GK GS महत्वपूर्ण प्रश्न

Question: – संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है?

Ans : – रेफ्लेसिया

Question: – जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग कौन-सा है?

Ans : – पुष्प

Question: – मानव शरीर में रक्त का शुद्धीकरण कहाँ पर होता है?

Ans : – वृक्क में

Question: – सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का मुख्य कार्य क्या है?

Ans : – रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना

Question: – राजस्थान में ताँबे का विशाल भण्डार किस क्षेत्र में स्थित है?

Ans : – खेतड़ी क्षेत्र में

Question: – भारत की प्रमुख धान्य फ़सल कौन-सी है?

Ans : – चावल

Question: – पत्तियों के दो मुख्य कार्य होते हैं

Ans : – -प्रकाश संश्लेषण व वाष्पोत्सर्जन

Question: – डॉक्टर, चित्रकार, शिल्पकार आदि के द्वारा उपयोग किये जाने वाले कैल्सियम सल्फ़ेट का लोकप्रिय नाम क्या है?

Ans : – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस

Question: – सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है?

Ans : – ताँबा

Question: – निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु कौन-सी है?

Ans : – ओस्मियम

Question: – निम्न में से आग बुझाने वाली गैस कौन-सी है?

Ans : – कार्बन डाइऑक्साइड

Question: – रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक होता है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं

Ans : – –कार्बन डाइऑक्साइड

Question: – मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है

Ans : – -ऑक्सीजन

Question: – टमाटर सॉस में पाया जाता है

Ans : – -ऐसीटिक अम्ल

Question: – ‘बायोलॉजी’ के जन्मदाता के रूप में किसे जाना जाता है?

Ans : – अरस्तू

Question: – किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है?

Ans : – मूंगफली

Question: – कोशिका को एक निश्चित रूप कौन प्रदान करती है?

Ans : – कोशिका भित्ति

Question: – पत्तियों को हरा रंग किसके द्वारा प्राप्त होता है?

Ans : – क्लोरोप्लास्ट

Question: – राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है?

Ans : – नागपुर में

Question: – ‘भूरी क्रांति’ किससे संबंधित है?

Ans : – उर्वरकों के उत्पाद से

Question: – मादा पशुओं में बच्चे पैदा होते समय कौन-सा हॉर्मोन अधिक सक्रिय होता है?

Ans : – ऑक्सीटोसिन

Question: – भारत का कौन-सा राज्य ‘एशिया की अण्डे की टोकरी’ के नाम से जाना जाता है?

Ans : – आन्ध्र प्रदेश

Question: – “भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान” कहाँ स्थित है?

Ans : – बरेली

Question: – ‘लाल क्रांति’ किससे संबंधित है?

Ans : – माँस उत्पादन से
08 May 2022 Current Affairs


Q.1 विश्व रेड क्रॉस दिवस मई में किस दिन मनाया जाता है?

Ans. 8 मई - विश्व रेड क्रॉस रेड क्रि सेंट दिवस प्रत्येक साल 8 मई को मनाया जाता है। इस दिन जीन-हेनरी ड्यूनेंट के जन्म की वर्षगांठ होती है, जिनका जन्म 8 मई 1828 को हुआ था।


Q.2 पहली तीव्र एयरोडायनैमिक ट्रेन देश के किन किन शहरों बीच दौड़ेंगी?

Ans. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ - फ्रांस की अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनी एल्स्टॉम की भारतीय अनुषंगी कंपनी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की प्रथम 82.5 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (आरआरटीएस) क्षेत्रीय रेल मार्ग परियोजना के पहले चरण के लिए देश की मध्यम तीव्र गति की पहली ट्रेन सौंप दी है।


Q.3 ब्राजील में आयोजित डेफ ऑलंपिक्स में 10 मीटर एयर पिस्टल में किस निशानेबाज खिलाडी ने प्रथम स्थान हासिल कर भारत को उसका तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया?

Ans. अभिनव देशवाल - भारत के 14 वर्षीय निशानेबाज (शूटर) अभिनव देशवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल भारत को उसका तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया.


Q.4 आर्थिक मंदी के कारण सरकार से इस्तीफे की मांग के कारण किस देश में हाल ही में आपातकाल की घोषणा कर दी गई?

Ans. श्रीलंका - श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने शुक्रवार शाम को आपातकाल की घोषणा कर दी. देश में आपातकाल की स्थिति के पैदा होने का कारण आर्थिक मंदी के बीच इस्तीफे की मांग को लेकर तेज रहे विरोध-प्रदर्शन है.


Q.5 8 मई को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया जाता है?

Ans. विश्व थैलेसीमिया दिवस - हर वर्ष 8 मई को विश्व में ‘विश्व थैलेसीमिया दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. थैलेसीमिया एक रक्त संबंधी बीमारी है, जो अनुवांशिक यानी जेनेटिक होती है.


Q.6 निम्नलिखित में से कौन फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में अपने नए कार्यकाल की शुरुआत करेंगे?

Ans. इमैनुएल मैक्रों - इमैनुएल मैक्रों अपने प्रतिद्वंद्वी मरीन ले पेन को हराकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं। इमैनुएल मैक्रों देश में 20 वर्षों लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति बन गए.


Q.7 गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शीर्ष अदालत का न्यायाधीश नियुक्त किया है?

Ans. सुधांशु धूलिया और जमशेद बुर्जोर पारदीवाला - भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धूलिया और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जमशेद बुर्जोर पारदीवाला को हाल ही में शीर्ष अदालत का न्यायाधीश नियुक्त किया है।


Q.8 चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरियाणा के किस शहर में लांच किया?

Ans. पंचकुला - चौथे एसबीआई खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शनिवार को पंचकुला में शनिवार को लोगो, शुभंकर, जर्सी और गीत के अनावरण के साथ भव्य शुरुआत हुई।


Q.9 हाल ही में किसने सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड (एससीएल) के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला?

Ans. डॉ. लक्ष्मी वेणु - डॉ लक्ष्मी वेणु ने यहां आयोजित बोर्ड की बैठक में भारत के अग्रणी ऑटो घटक निर्माता में से एक सुंदरम - क्लेटन लिमिटेड (एससीएल) के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला.


Q.10 कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है?

Ans. छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की लगभग 200 प्रजातियां पाई जाती हैं।.
🏮 VEDAS [PART - 1]

#Historicalsources

📍 The word Veda comes from the root vid (literally, ‘to know’) and means ‘knowledge’.

📍 The Vedas have the status of shruti (literally, ‘that which has been heard’).

📍 They are thought to embody an eternal, self-existent truth realized by the rishis (seers) in a state of meditation or revealed to them by the gods.

📍 The category of smriti (literally, ‘remembered’) texts includes the Vedanga, Puranas, epics, Dharmashastra, and Nitishastra.

📍 There are four Vedas—Rig, Sama, Yajur, and Atharva.
🏮 VEDAS [ PART 2]

#Historicalsources

Each Veda has four parts, the last three of which sometimes blend into each other— the Samhita, Brahmana, Aranyaka, and Upanishad.

SAMHITA

📍The Rig Veda Samhita is a collection of 1,028 hymns arranged in 10 books.

📍The Sama Veda consists of 1,810 verses, mostly borrowed from the Rig Veda, arranged according to the needs of musical notation.

📍The Yajur Veda deals with the details of the performance of rituals.

📍The Atharva Veda is the latest Veda and contains hymns, but also spells and charms which reflect aspects of popular beliefs and practices.

BRAHMANAS

📍The Brahmanas are prose explanations of the Samhita portions and give details and explanations of sacrificial rituals and their outcome.

ARANAYAKAS

📍 It interpret sacrificial rituals in a symbolic and philosophical way.

UPNISHADS

📍 There are 108 Upanishads, among which 13 are considered the principal ones.
🏮 MAHABHARATA

#Historicalsources

📍 The Mahabharata consists of 18 Parvas (books) and has two main recensions—a northern and southern.

📍According to tradition, Mahabharata was composed by Vyasa.

📍The Mahabharata is truly an encyclopaedic work, and it boasts of this fact.

📍 A heroic story formed the core to which many other stories, sermons, and didactic portions containing teachings, were added over centuries.

📍 Whether a bitter war between the Pandavas and the Kauravas ever happened cannot be proved or disproved.

📍 It is possible that there was a small-scale conflict, transformed into a gigantic epic war by bards and poets.
🏮 RAMAYANA

#Historicalsources

📍 The composition of Ramayana can be placed between the 5th/4th century BCE and the 3rd century CE.

📍 Of seven Kandas (books), of which the first (Bala Kanda) and last (Uttara Kanda) are later interpolations.

📍 The Ramayana exists in the form of two main recensions—northern and southern.

📍 The language of the northern recension is more elaborate and polished than that of the southern one.

📍 The compact vocabulary and style indicate that the core of the text was the work of a single individual, identified as Valmiki.

📍 The popularity and dynamism of the Rama story is indicated by the fact that apart from the Valmiki Ramayana there are numerous other tellings of the story :-

• a Jaina version (the Paumachariu of Vimalasuri, in Prakrit),

• a Buddhist version (the Dasharatha Jataka in Pali),

• a 12th century Tamil version by Kamban (the Iramavataram), and

• The Ramcharitmanas (16th century) by Tulsidas, to name only a few.
🏮 PURANAS.

#Historicalsources

📍 The word ‘Purana’ means ‘old’.

📍 The Puranas were composed by Vyasa.

📍 There are 18 Mahapuranas (great Puranas), and many more Upapuranas (secondary Puranas).

📍 The standard list of the 18 Mahapuranas includes the Vishnu, Narada, Bhagavata, Garuda, Padma, Varaha, Matsya, Kurma, Linga, Shiva, Skanda, Agni, Brahmanda, Brahmavaivarta, Markandeya, Bhavishya, Vamana, and Brahma.

📍 The origins of the Puranas may have overlapped to some extent with the Vedas, but their composition stretched forward into the 4th– 5th centuries CE, and in some cases, even later.

📍 The Puranas are supposed to have five characteristics (pancha-lakshanas), i.e.,
they are supposed to discuss five topics—

• The creation of the world (sarga);

• Re-creation (pratisarga);

• The periods of the various Manus ;

• The genealogies of gods and rishis ; and

• an account of royal dynasties, including the Suryavamshi and Chandravamshi kings, whose origin is traced to the sun and the moon.
12 May 2022 Current Affairs


निम्न में से किस राज्य ने हाल ही में लाडली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है?
Ans. मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हाल ही में लाडली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है. इस योजना बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभिनव पहल है. इसका उद्देश्य लड़कियों की आर्थिक और शैक्षिक स्थिति को बढ़ाना है.


पूर्व सुरक्षा प्रमुख जॉन ली का-चिउ को हाल ही में किस देश का अगला नेता चुना गया है?
Ans. हांगकांग - पूर्व सुरक्षा प्रमुख जॉन ली का-चिउ को हाल ही में हांगकांग का अगला नेता चुना गया है. उन्होंने 2019 में, वह सुरक्षा सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे, जब पुलिस ने लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों पर हिंसक कार्रवाई शुरू की.


PMJJBY, PMSBY और अटल पेंशन योजना को हाल ही में कितने वर्ष पूरे हो गए है?
Ans. 7 वर्ष - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना को हाल ही में 7 वर्ष पूरे हो गए है. इन योजना की शुरुआत 9 मई, 2015 को कोलकाता में की गयी थी.


मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस - 12 मई को विश्वभर में "अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस" मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1974 जनवरी से हुई थी। यह दिन आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है। उनकी याद में ही 12 मई को नर्स दिवस मनाया जाता है.


यूं सुक-योल ने हाल ही में किस देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
Ans. दक्षिण कोरिया - यूं सुक-योल ने हाल ही में दक्षिण कोरिया के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. उन्होंने मज़बूत लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था की नींव पर राष्ट्र के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया है.


24वें मूक बधिर ओलंपिक में निशानेबाजी में अभिनव देशवाल ने कौन सा मैडल जीता है?
Ans. गोल्ड मैडल - 24वें मूक बधिर ओलंपिक में निशानेबाजी में अभिनव देशवाल ने देश के लिए दूसरा गोल्ड मैडल जीता है. शूट-ऑफ़ में गोल्ड मैडल जीतने से पहले वह सिल्वर मैडल जीतने वाले यूक्रेनियन ओलेक्सी लेज़ेबनिक के साथ बराबरी पर थे.


वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलकेश कुमार शर्मा को हाल ही में किस मंत्रालय का सचिव बनाया गया है?
Ans. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय - वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलकेश कुमार शर्मा को हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का सचिव बनाया गया है. वे इससे पूर्व कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव एवं सचिव के रूप में काम कर चुके हैं.


निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित भारतीय संगीतकार और संतूर वादक, पंडित शिवकुमार शर्मा का हाल ही में निधन हो गया है?
Ans. पद्म विभूषण - पद्म विभूषण से सम्मानित भारतीय संगीतकार और संतूर वादक, पंडित शिवकुमार शर्मा का हाल ही में 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने संतूर को एक शास्त्रीय दर्ज़ा दिया और इसे अन्य पारंपरिक और प्रसिद्ध वाद्ययंत्रों जैसे सितार और सरोद के साथ ऊंचा किया है.
🔰 #Constitution

➭ संविधान के विदेशी श्रोत 🇦🇶

🗺️ ब्रिटेन ➭ संसदीय प्रणाली, विधि निर्माण, एकल नागरिकता

🗺️ अमेरीका ➭ न्यायिक, स्वतंत्रता का अधिकार और मौलिक अधिकार

🗺️ जर्मनी ➭ आपातकाल का सिद्धांत

🗺️ फ्रांस ➭ गणत्रंतात्मक शासन व्यवस्था

🗺️ कनाडा ➭ राज्यों में शक्ति का विभाजन

🗺️ आयरलैंड ➭ नीति निदेशक तत्व

🗺️ ऑस्ट्रेलिया ➭ समवर्ती सूची

🗺️ दक्षिणअफ्रीका ➭ संविधान संशोधन की प्रक्रिया

🗺️ रूस ➭ मूल कर्तव्य

Share जरूर करें ‼️....
🔰 #Politics #One_liner

🏛️ कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन !

🏵️ 1885 का कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन।
➠स्थान -बम्बई।
➠ अध्यक्ष - व्योमेश चन्द्र बनर्जी दो बार अध्यक्ष (1885,1892)
➠ 72 प्रतिनधियों ने भाग लिया।
➠ दादा भाई नौरोजी के सुझाव पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नाम रखा गया।

🏵️ 1886 कांग्रेस का अधिवेशन ।
➠ स्थान -कलकत्ता।
➠ अध्यक्ष - दादा भाई नौरोजी (तीन बार कांग्रेस के अध्यक्ष बने 1886,1893,1906)

🏵️ 1887 का कांग्रेस अधिवेशन ।
➠ स्थान - मद्रास।
➠ अध्यक्ष - बदरुद्दीन तैय्यब ( कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष थे)

🏵️ 1888 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - इलाहाबाद।
➠ अध्यक्ष - जॉर्ज यूले (प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष)

🏵️ 1896 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - कलकत्ता।
➠ अध्यक्ष - रहीमतुल्ला सयानी।
➠ इस अधिवेशन में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का पहली बार गायन किया गया।

🏵️ 1905 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - वारणसी।
➠ अध्यक्ष - गोपाल कृष्ण गोखले।
➠ स्वदेशी आंदोलन का समर्थन।

🏵️ 1906 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - कलकत्ता।
➠ अध्यक्ष - दादा भाई नैरोजी।
➠ इस अधिवेशन में पहली बार स्वराज शब्द का प्रयोग किया गया।

🏵️ 1907 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - सूरत।
➠ अध्यक्ष - रास बिहारी घोष।
➠ इस अधिवेशन में कांग्रेस का विभाजन ।

🏵️ 1911 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - कलकत्ता।
➠ अध्यक्ष - विशन नारायण दर।
➠ इस अधिवेशन में पहली बार जन गण मन का गान किया गया।

🏵️ 1916 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - लखनऊ।
➠ अध्यक्ष - अम्बिकचरण मजूमदार।
➠ इस अधिवेशन में कांग्रेस-लीग के बीच लखनऊ पैक्ट (पृथक निर्वाचन स्वीकार)
➠ नरम दल और गरम दल एक हुए।

🏵️1917 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - कलकत्ता।
➠ अध्यक्ष - एनी बेसेंट ( कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष बनी )
➠ तीन महिलाएं कांग्रेस की अध्यक्ष बनी ।
➠ 1917 में एनी बेसेंट।
➠ 1925 में सरोजिनी नायडू (प्रथम भातीय महिला )
➠ 1933 में नलनी सेन गुप्ता।

🏵️1919 का कांग्रेस अधिवेशन
➠ स्थान - अमृतसर।
➠ अध्यक्ष - मोती लाल नेहरू ( दो बार अध्यक्ष बने 1919,1928)

🏵️ 1920 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - नागपुर।
➠ अध्यक्ष - वीर राघवाचारी।
➠ असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव पारित हुआ।
➠ कांग्रेस द्वारा पहली बार भाषाई आधार पर प्रान्तों के गठन की बात की गई।

🏵️ 1924 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - बेलगाँव ( कर्नाटक )
➠ अध्यक्ष - महात्मा गांधी ( मात्र एक बार )

🏵️ 1929 का कांग्रेस अधिवेशन ।
➠ स्थान - लाहौर।
➠ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।
➠ इस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित हुआ।
➠ 26 जनवरी 1930 को स्वतंत्रता दिवस मनाने का निश्चय किया गया।

🏵️ 1931 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - कराची।
➠ अध्यक्ष - बल्लभ भाई पटेल।
➠ इस अधिवेशन में मौलिक अधिकार सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किया गया।
➠ इसी अधिवेशन में गाँधी ने कहा था गाँधी मर सकते हैं परतन्तु गांधीवाद नहीं।

🏵️ 1936 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - लखनऊ।
➠ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।
➠ इसी अधिवेशन में नेहरू ने कहा मैं समाजवादी हूँ।

🏵️ 1937 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - फैजपुर।
➠ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।
➠ पहली बार कांग्रेस का अधिवेशन किसी गॉव में हुआ।

🏵️ 1938 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - हरिपुरा ( गुजरात )
➠ अध्यक्ष - सुभाष चंद्र बोस।
➠ इसी अधिवेशन में राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन।

🏵️ 1939 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - त्रिपुरी ( जबलपुर, मध्यप्रदेश)
➠ अध्यक्ष -सुभाष चंद्र बोस।
➠ इसी अधिवेशन में गाँधी जी से विवाद होने के कारण सुभाष द्वारा त्यागपत्र दिया जाना तथा राजेन्द्र प्रसाद को अध्यक्ष बनाया गया।

🏵️ 1940 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ स्थान - रामगढ़।
➠ अध्यक्ष - अबुल कलाम आजाद।
➠ ये सबसे लंबे समय तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे 1940-1945 तक।

🏵️1947 का कांग्रेस अधिवेशन।
➠ अध्यक्ष - जे.बी. कृपलानी।

Share जरूर करें ‼️....
🔰 #History #One_liner

🔰 महात्मा गाँधी

❑ गांधीजी का जन्म कब हुआ?
➠ 2 अक्टूबर, 1869 में

❑ गांधीजी वकालत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के कब गए थे?
➠ 1893 में

❑ गांधी जी ने पहली सत्याग्रह प्रयोग कब किया किया?
➠ सितम्बर 1906 में दक्षिण अफ्रीका, ट्रांसवाल में भारतीयों के खिलाफ जारी एशियाई अध्यादेश के विरोध में

❑ गांधी जी को पहली कारावास कब हुआ था?
➠ दक्षिण अफ्रीका में जोहानिसबर्ग में 1908

❑ किस रेलवे स्टेशन में गांधी अपमानित किया और अपदस्थ किया गया था?
➠ दक्षिण अफ्रीका में पीटरमैरिट्सबर्ग रेलवे स्टेशन पर

❑ गांधीजी ने टालस्टाय फार्म (दक्षिण अफ्रीका) कब शुरू किया था?
➠ 1910 में

❑ गांधीजी फीनिक्स सेटलमेंट कहाँ शुरू कर दिया था?
➠ दक्षिण अफ्रीका के डरबन में

❑ दक्षिण अफ्रीका में गांधी जी द्वारा शुरू किये गए साप्ताहिक का क्या नाम है?
➠ इंडियन ओपिनियन (1904)

❑ गांधी जी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे?
➠ 9 जनवरी 1915.
9 जनवरी को इसी कारण प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है ।

❑ भारत में गांधी जी का प्रथम सत्याग्रह कहाँ हुआ था?
➠ यह 1917 में चंपारण में इंडिगो श्रमिकों के अधिकार के लिए किया गया था l

❑ गांधी की पहली अनशन (भारत में गांधी के दूसरे सत्याग्रह) कहाँ हुआ था?
➠ अहमदाबाद में

❑ किस कारण गाँधी जी ने कैसर-ए-हिन्द पदवी छोड़ दी थी?
➠ असहयोग आन्दोलन (1920)

❑ यंग इंडिया और नवजीवन साप्ताहिक का प्रारंभ किस ने किया था?
➠ महात्मा गांधी

❑ किस एकमात्र कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता गांधी जी की थी?
➠ 1924 में बेलगाम में कांग्रेस अधिवेशन की

❑ 1932 में अखिल भारतीय हरिजन समाज किसने शुरू किया था ?
➠ महात्मा गांधी

❑ वर्धा आश्रम कहाँ स्थित है?
➠ महाराष्ट्र में

❑ गांधीजी ने साप्ताहिक हरिजन कब शुरू किया था?
➠ 1933

❑ गांधीजी ने सुभाष चंद्र बोस को ____ कहा?
➠ देश-भक्त

❑ गाँधी जी को अर्द्ध नग्न फ़क़ीर किस ने कहा?
➠ विंस्टन चर्चिल

❑ टैगोर को गुरुदेव का नाम किस ने दिया
➠ महात्मा गाँधी ने

❑ गाँधी जी को महात्मा किसने कहा?
➠ टैगोर

❑ गाँधी जी का राजनितिक गुरु कौन था?
➠ गोपाल कृष्ण गोखले

❑ गाँधी का अध्यात्मिक गुरु कौन है?
➠ लियो टॉल्स्टॉय

❑ गाँधी जी की हत्या कब हुई?
➠ 30 जनवरी 1948 को नाथुराम विनायक गोडसे

❑ गाँधी जी ने ‘पोस्ट डेटेड चेक’ किसे कहा
➠ क्रिप्स मिशन (1942) को

❑ गाँधी जी ने ‘हिन्द स्वराज’ का प्रकाशन कब किया
➠ 1908 में

❑ बाबा आम्टे को ‘अभय सदक’ 'abhay sadak का ख़िताब किस ने दिया
➠ महात्मा गाँधी

❑ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में किस अवधि को 'गांधी युग' के रूप में माना जाता है?
➠ 1915 - 1948

❑ भारत में गांधी जी का तीसरा सत्याग्रह कहाँ था?
➠ खेड़ा सत्याग्रह

❑ गांधी की आत्मकथा का असली नाम क्या है?
➠ सत्य न प्रयोगों

❑ किस काल को गांधी की आत्मकथा का काल माना जाता है ?
➠ 1869 - 1921

❑ गांधीजी की आत्मकथा प्रथम बार कब प्रकाशित हुई?
➠ 1927 (नवजीवन में )

❑ गाँधी जी ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी
➠ गुजराती

❑ गाँधी जी की आत्मकथा का इंग्लिश में अनुवाद किस ने किया था?
➠ महादेव देसाई

❑ सत्याग्रह सभा की स्थापना किसने की थी?
➠ महात्मा गाँधी ने

❑ महादेव देसाई के हस्तान्तरण के बाद गाँधी जी का सचिव किसे बनाया गया था?
➠ प्यारेलाल

❑ गाँधी जी की अनुयायी मीरा बहन का वास्तविक नाम क्या था?
➠ मेडेलीन स्लेड

❑ किस ने गांधी के दांडी मार्च की तुलना श्री राम की लंका पौराणिक यात्रा से की थी?
➠ मोतीलाल नेहरू

🔰 गाँधी की उपनाम से जाने जाने वाले व्यक्ति

❑ किसे सीमांत गांधी नाम से जाना जाता है?
➠ खान अब्दुल गफ्फार खान

❑ किसे बिहार के गाँधी के रूप में जाना जाता है?
➠ डॉ राजेन्द्र प्रसाद

❑ आधुनिक गांधी के रूप में किसे जाना जाता है?
➠ बाबा आम्टे

❑ श्रीलंका के गांधी के रूप में जाना जाता है?
➠ ए.टी. अरियाराटने

❑ अमेरिकन गांधी के रूप में कौन जाना जाता है?
➠ मार्टिन लूथर किंग

❑ बर्मी गांधी के रूप में कौन जाना जाता है?
➠ जनरल आंग सान

❑ अफ्रीकी गांधी के रूप में किसे जाना जाता है?
केनेथ कौंडा

❑ दक्षिण अफ्रीका के गांधी के रूप में जाना जाता है?
➠ नेल्सन मंडेला

🔰 महात्मा गाँधी द्वारा संचालित आंदोलन

➠ चम्पारण सत्याग्रह 1917
➠ खेड़ा सत्याग्रह 1917
➠ खिलाफत आन्दोलन 1920
➠ असहयोग आंदोलन 1920
➠ भारत छोड़ो आंदोलन 1942
➠ अहमदाबाद मिल मजदूर आंदोलन 1918
➠ नमक आंदोलन (सविनय अवज्ञा आंदोलन ) 1930

Share जरूर करें ‼️...