TARGET SI EXAM 2025
8.94K subscribers
3.06K photos
3 videos
138 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
प्रदेश में उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 नवंबर, रविवार को आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बच्चों को मुख्यमंत्री आवास पर, दवा पिलाकर अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ करेंगे। अभियान में जन्म से पांच वर्ष तक के 1 करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षक दवा निःशुल्क पिलाई जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सभी अभिभावकों से अपने 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को, पोलियो रोग से प्रतिरक्षा देने वाली 'दो बूंद जिंदगी' की नजदीकी पोलियो बूथ पर अवश्य पिलाने की अपील की।
5🥰1
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. साल 1939 में छपी सुपरमैन-1 कॉमिक कैलिफोर्निया में 76 करोड़ रु. में बिकी है। इसे अब तक की सबसे महंगी कॉमिक बताया गया है। इसका वास्तिवक मूल्य 8.30 रुपए था। नीलामी में सुपरमैन के अलावा 'बैटमैन #1 कॉमिक भी शामिल थी।

2. केंद्र सरकार ने पुराने 29 श्रम कानूनों को खत्म कर उन्हें चार लेबर कोड में बदल दिया है। नए कोडों के जरिए गिग वर्कर्स, प्रवासी मजदूरों और महिलाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य-सुरक्षा, वेतन की गारंटी दी जाएगी।

3. मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नाडेज ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब हासिल किया है। फातिमा बोश 25 साल की हैं। थाइलैंड की कंटेस्टेंट और भारतीय मूल की प्रवीनार सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली तीसरे नंबर पर रहीं।

4. भारत से केन्या पहुंचे तीन बाज ने बिना रुके 6 हजार किमी तक का सफर तय किया है। इन्हे मणिपुर के तामेंगलोंग जिले से टैग किया गया था। यह किसी भी पक्षी के लिए दुनिया की सबसे कठिन माइग्रेशन फ्लाइट्स में से एक है।

5. आईसीएआर और समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने अरब सागर में ऑक्टोपस स्क्विड (अष्टबाहु) की एक नई प्रजाति की खोज की है। यह खोज विश्व स्तर पर दुर्लभ माने जाने वाले टैनिगिया वंश की दूसरी प्रजाति है।
10
वाहन चालक पेपर (1).pdf
4.9 MB
वाहन चालक पेपर (1).pdf
बैलों से खेती पर लघु एवं सीमांत किसानों को प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता।

• डूंगरी बांधः1.25 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई, पार्वती कालीसिंध नदी, करौली, सवाई माधोपुर क्षेत्र

• प्रवासी राजस्थानी दिवस - 10 दिसम्बर
16
झीलों की नगरी उदयपुर ने वेडिंग टूरिज़्म में अपने महत्व को एक बार फिर साबित करते हुए, आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स-2025 में ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ का खिताब हासिल किया। यह अवॉर्ड नई दिल्ली स्थित, हयात रीजनसी में आयोजित भव्य समारोह में दिया गया।
👍11
भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश - जस्टिस सूर्यकांत

पदभार ग्रहण - 24 नवम्बर 2025

कार्यकाल - लगभग 15 महीने ( 9 फरवरी, 2027 को 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक)
7
✔️वरिष्ठ नौकरशाहों के एक महत्वपूर्ण फेरबदल में, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने अमित अग्रवाल को नया दूरसंचार सचिव (Telecom Secretary) नियुक्त किया है।

✔️वे नीरज मित्तल का स्थान लेंगे, जिन्हें अब पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG) का सचिव बनाया गया है
7
✔️भारत सरकार ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) में नए पूर्णकालिक सदस्य के रूप में संदीप प्रधान की नियुक्ति की है।

✔️ वे वर्तमान में पुणे में आयकर (जांच) महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। उनका कार्यकाल तीन वर्षों तक होगा, या जब तक आगे कोई आदेश जारी नहीं किया जाता—जो भी पहले हो।
9
✔️संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (UNOCHA) द्वारा जारी नवीनतम आँकड़ों के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को वर्ष 2025 में वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा मानवीय सहायता प्रदाता घोषित किया गया है।

✔️ यूएन की Financial Tracking Service (FTS) रिपोर्ट बताती है कि यूएई ने इस वर्ष 1.46 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान की, जो वैश्विक स्तर पर दर्ज कुल सहायता का 7.2% है।

✔️यूएई इस सूची में अमेरिका और यूरोपीय संघ के बाद तीसरे स्थान पर रहा और अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता देने वाले सभी अन्य देशों से आगे रहा
9
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जयपुर जिले में, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अपने राजकीय आवास पर, पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिले के 31 स्वास्थ्य संस्थानों को 35 वात्सल्य डिजिटल किट सौंपे।
7
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजस्थान लगभग, 4 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र ECI-Net पर अपलोड कर, देश में प्रथम स्थान पर है। साथ ही, देशभर के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे, एसआईआर अभियान में राजस्थान एकमात्र राज्य है, जहां 2000 से अधिक बूथ 100% डिजिटाइज किए जा चुके हैं।
9
राजस्थान पुलिस और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गुजरात के बीच पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय एवं आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में अकादमिक, प्रशिक्षण और अनुसंधान सहयोग को मजबूत करने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता पुलिसिंग में अनुसंधान-आधारित सुधारों और फील्ड स्तर की क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। एमओयू के तहत स्मार्ट पुलिसिंग, सुरक्षा नवाचार और पेशेवर क्षमता-विकास के लिए, संयुक्त कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा।
🔥10
पंजाब के पटियाला में 19 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित की गई, 47वीं अखिल भारतीय विद्युत फुटबॉल प्रतियोगिता—2025-26 में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, एमपी पॉवर को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया है।
7
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन शिप का खिताब अपने नाम किया। वे ये खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। इससे पहले, किदांबी श्रीकांत साल 2017 में विजेता बने थे। सेन ने फाइनल में जापान के युशीनाका को हराया।

2. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) ने विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी को आईएसबी रिसर्च कैटेलिस्ट अवॉर्ड दिया। उन्हें यह सम्मान भारत के शोध क्षेत्र को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए दिया गया।

3. तेलंगाना सरकार ने लगभग 40 विभागों की सेवाओं तक नागरिकों की पहुंच आसान करने के लिए व्हाट्सएप पर मीसेवा शुरू की। यह एआई मंच है, जिस पर चैट इंटरफेस के माध्यम से सरकारी सेवाएं ले सकते हैं।

4. भारतीय नौसेना ने एंटी सबमरिन शैलो वाटर क्राफ्ट आईएनएस माहे को अपनी टीम में शामिल किया। यह 78 मीटर लंबा जंगी बेड़ा मॉडर्न सोनार सिस्टम से लैसहै। इसे बनाने में 80 फीसदी से अधिक भारतीय सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

5. चीन ने दुबई एयरशो में अपना नया ऑटोनॉमस ड्रोन 'विंग लूंग एक्स' पेश किया। यह दुनिया का पहला ड्रोन है, जो पूरी तरह से खुद पनडुब्बी रोधी ऑपरेशन कर सकता है। यह बिना इंसानी मदद के पनडुब्बी को खोज सकता है।
3
9 कलाकारों को राज्य कला पुरस्कार
3
❄️जागो, जगाओ एकता पदयात्रा❄️

✔️कोटा जिला स्थित रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के, ग्राम पंचायत जुल्मी की पाटली नदी के माधव घाट से शुभारंभ
3👍2
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार कबड्डी वर्ल्ड कप जीता।
फाइनल मुकाबले में भारत ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर खिताब जीता। छत्तीसगढ़ की रेडर संजू देवी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

2. टेस्ला गुरुग्राम में भारत का पहला टेस्ला एक्सपीरियंस एंड सर्विस सेंटर खोलेगी। यह सेंटर बिक्री, डिलीवरी, कंसल्टेंट, मेंटेनेंस और सुपर चार्जिंग स्टेशन तक की सुविधा देने वाला फुल-सर्विस हब होगा।

3. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जस्टिस विक्रम नाथ को (नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (नालसा) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। जस्टिस सूर्यकांत के मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद यह पद खाली हो गया था।

4. भारत, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने मिलकर एसीआईटीआई साझेदारी की। इससे तीनों देश तकनीक, हरित ऊर्जा और नवाचार में साथ काम करेंगे ताकि भविष्य को नेट-जीरो, सुरक्षित और टिकाऊ बनाया जा सके।

5. पंजाब के फाजिल्का की रहने वाली माहित संधू ने टोक्यो में आयोजित डेफलिम्पिक्स में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 50 मीटर राइफल में नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया।
8