TARGET SI EXAM 2025
8.98K subscribers
3.04K photos
3 videos
138 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
प्लाटून_कमाण्डर_पेपर_Hindi_1_1.pdf
6.8 MB
प्लाटून_कमाण्डर_पेपर_Hindi_1_1.pdf
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. ऑस्ट्रियाई कलाकार गुस्ताव क्लिम्ट की पेंटिंग 'पोर्ट्रेट ऑफ एलिजाबेथ लेडरर' न्यूयॉर्क में करीब 1965 करोड़ रुपए में बिकी। यह नीलामी में बिकने वाली दुनिया की दूसरी सबसे महंगी पेंटिंग है। इससे पहले चार हजार करोड़ रुपए में साल्वेटर मुंडी नामक पेंटिंग बिकी थी।

2. भारत और जापान महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन लॉन्च करेंगे। यह लूनर पोलर एक्सप्लोरेशन मिशन होगा। इसे जिसे चंद्रयान-5 भी कहा जा रहा है। इसका मकसद चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास लैंडिंग कर वहां पानी की बर्फ की तलाश करना है।

3. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन कुल 19 विकेट गिरे। इससे पहले 1909 में एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन 18 से ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है।

4. कैंटर ब्रैडज रिपोर्ट में HDFC बैंक कोभारत का नंबर-1 ब्रांड चुना गया। बैंक की ब्रांड वैल्यू 44.9 अरब डॉलर है। HDFC ने TCS को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया। जोमैटो लगातार दूसरे वर्ष सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड रहा।

5. फीफा वर्ल्ड कप 2026 में पहली बार कई छोटे और कम आबादी वाले देशों ने क्वॉलिफाई किया। इस बार क्युरासाओ ने भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है। इस देश की कुल आबादी मात्र 1.5 लाख है।
7
❄️राष्ट्रपति मुर्मु ने राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया❄️

✔️राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सिकंदराबाद के बोलाराम में राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव के दूसरे संस्‍करण का उद्घाटन किया
7
✔️पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे के क्रम में शुक्रवार को जोहान्सबर्ग पहुंचे। यहां उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित होने वाले ‘G-20 लीडर्स’ समिट में हिस्सा लेंगे।

✔️ ‘G-20 लीडर्स’ समिट का आयोजन जोहान्सबर्ग में होगा। यह विकासशील देशों में आयोजित होने वाला लगातार चौथा G20 समिट होगा। समिट में प्रधानमंत्री मोदी ‘G-20’ एजेंडा पर भारत का दृष्टिकोण पेश करेंगे। उनके समिट के तीनों सत्रों में संबोधित करने की उम्मीद है।

✔️इस साल के G-20 की थीम ‘एकजुटता, समानता और सस्टेनेबिलिटी’ है, जिसके जरिए साउथ अफ्रीका ने भारत और ब्राजील में हुए पिछले आयोजनों के नतीजों को आगे बढ़ाया है।
7
❄️भारत-यूके टेक सहयोग को नई गति, नैसकॉम ने लॉन्च किया यूके फोरम❄️

✔️नैसकॉम (National Association of Software and Service Companies) ने गुरुवार को भारत और ब्रिटेन के बीच प्रौद्योगिकी व व्यापार साझेदारी को गहरा करने के लिए Nasscom UK Forum की शुरुआत की।

✔️ इस फोरम का उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग के जरिए निवेश बढ़ाना, नवाचार को प्रोत्साहित करना और डिजिटल सेक्टर में उच्च-मूल्य वाली नौकरियां पैदा करना है
6
❄️NHAI ने पब्लिक इनविट पहल को आगे बढ़ाने के लिए RIIMPL की शुरुआत की❄️

✔️राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट को एक सार्वजनिक इनविट के रूप में स्थापित करने के लिए प्रक्रिया चला रहा है।

✔️ सड़क परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण को मज़बूत करने और राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना के विकास में निवेश के अवसरों का विस्तार करने की दिशा में इसे एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।

✔️ राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड (RIIMPL) का शुभारंभ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने मुंबई में किया।
4
❄️लियोनार्डो डिकैप्रियो को डेज़र्ट पाम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलेगा❄️

✔️लियोनार्डो डिकैप्रियो, हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक, को 3 जनवरी 2026 को होने वाले पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में डेज़र्ट पाम अचीवमेंट अवॉर्ड (एक्टर) से सम्मानित किया जाएगा।

✔️ उन्हें यह सम्मान पॉल थॉमस एंडरसन की नवीनतम फ़िल्म वन बैटल आफ्टर अनदर में उनकी दमदार और गहन अभिनय प्रस्तुति के लिए मिल रहा है।
3🥰3
प्लाटून_कमाण्डर_2nd_पेपर_GK_1_1.pdf
13.8 MB
प्लाटून_कमाण्डर_2nd_पेपर_GK_1_1.pdf
3🥰1
प्लाटून_कमाण्डर_पेपर_Hindi_1_1.pdf
6.8 MB
प्लाटून_कमाण्डर_पेपर_Hindi_1_1.pdf
2🥰2
प्रदेश में उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 नवंबर, रविवार को आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बच्चों को मुख्यमंत्री आवास पर, दवा पिलाकर अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ करेंगे। अभियान में जन्म से पांच वर्ष तक के 1 करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षक दवा निःशुल्क पिलाई जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सभी अभिभावकों से अपने 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को, पोलियो रोग से प्रतिरक्षा देने वाली 'दो बूंद जिंदगी' की नजदीकी पोलियो बूथ पर अवश्य पिलाने की अपील की।
5🥰1
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. साल 1939 में छपी सुपरमैन-1 कॉमिक कैलिफोर्निया में 76 करोड़ रु. में बिकी है। इसे अब तक की सबसे महंगी कॉमिक बताया गया है। इसका वास्तिवक मूल्य 8.30 रुपए था। नीलामी में सुपरमैन के अलावा 'बैटमैन #1 कॉमिक भी शामिल थी।

2. केंद्र सरकार ने पुराने 29 श्रम कानूनों को खत्म कर उन्हें चार लेबर कोड में बदल दिया है। नए कोडों के जरिए गिग वर्कर्स, प्रवासी मजदूरों और महिलाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य-सुरक्षा, वेतन की गारंटी दी जाएगी।

3. मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नाडेज ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब हासिल किया है। फातिमा बोश 25 साल की हैं। थाइलैंड की कंटेस्टेंट और भारतीय मूल की प्रवीनार सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली तीसरे नंबर पर रहीं।

4. भारत से केन्या पहुंचे तीन बाज ने बिना रुके 6 हजार किमी तक का सफर तय किया है। इन्हे मणिपुर के तामेंगलोंग जिले से टैग किया गया था। यह किसी भी पक्षी के लिए दुनिया की सबसे कठिन माइग्रेशन फ्लाइट्स में से एक है।

5. आईसीएआर और समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने अरब सागर में ऑक्टोपस स्क्विड (अष्टबाहु) की एक नई प्रजाति की खोज की है। यह खोज विश्व स्तर पर दुर्लभ माने जाने वाले टैनिगिया वंश की दूसरी प्रजाति है।
10
वाहन चालक पेपर (1).pdf
4.9 MB
वाहन चालक पेपर (1).pdf
बैलों से खेती पर लघु एवं सीमांत किसानों को प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता।

• डूंगरी बांधः1.25 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई, पार्वती कालीसिंध नदी, करौली, सवाई माधोपुर क्षेत्र

• प्रवासी राजस्थानी दिवस - 10 दिसम्बर
16
झीलों की नगरी उदयपुर ने वेडिंग टूरिज़्म में अपने महत्व को एक बार फिर साबित करते हुए, आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स-2025 में ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ का खिताब हासिल किया। यह अवॉर्ड नई दिल्ली स्थित, हयात रीजनसी में आयोजित भव्य समारोह में दिया गया।
👍11
भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश - जस्टिस सूर्यकांत

पदभार ग्रहण - 24 नवम्बर 2025

कार्यकाल - लगभग 15 महीने ( 9 फरवरी, 2027 को 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक)
7
✔️वरिष्ठ नौकरशाहों के एक महत्वपूर्ण फेरबदल में, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने अमित अग्रवाल को नया दूरसंचार सचिव (Telecom Secretary) नियुक्त किया है।

✔️वे नीरज मित्तल का स्थान लेंगे, जिन्हें अब पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG) का सचिव बनाया गया है
7
✔️भारत सरकार ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) में नए पूर्णकालिक सदस्य के रूप में संदीप प्रधान की नियुक्ति की है।

✔️ वे वर्तमान में पुणे में आयकर (जांच) महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। उनका कार्यकाल तीन वर्षों तक होगा, या जब तक आगे कोई आदेश जारी नहीं किया जाता—जो भी पहले हो।
9
✔️संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (UNOCHA) द्वारा जारी नवीनतम आँकड़ों के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को वर्ष 2025 में वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा मानवीय सहायता प्रदाता घोषित किया गया है।

✔️ यूएन की Financial Tracking Service (FTS) रिपोर्ट बताती है कि यूएई ने इस वर्ष 1.46 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान की, जो वैश्विक स्तर पर दर्ज कुल सहायता का 7.2% है।

✔️यूएई इस सूची में अमेरिका और यूरोपीय संघ के बाद तीसरे स्थान पर रहा और अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता देने वाले सभी अन्य देशों से आगे रहा
9
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जयपुर जिले में, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अपने राजकीय आवास पर, पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिले के 31 स्वास्थ्य संस्थानों को 35 वात्सल्य डिजिटल किट सौंपे।
7
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजस्थान लगभग, 4 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र ECI-Net पर अपलोड कर, देश में प्रथम स्थान पर है। साथ ही, देशभर के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे, एसआईआर अभियान में राजस्थान एकमात्र राज्य है, जहां 2000 से अधिक बूथ 100% डिजिटाइज किए जा चुके हैं।
9