गिव अप अभियान' के तहत आर्थिक रूप से संपन्न परिवार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का लाभ स्वेच्छा से छोड़ रहे हैं, ताकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र लाभार्थियों को, उनका अधिकार मिल सके। गिव अप अभियान की अवधि अब 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है
❤2🎉1
वित्त विभाग द्वारा स्वायत्त शासन विभाग को अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), शाहपुरा (भीलवाड़ा) एवं गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर) में, एक-एक ऑडिटोरियम एवं कुचामन सिटी में एक सिटी पार्क निर्माण के लिए 41.56 करोड़ रुपए की, वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही जल संसाधन विभाग को भी विभिन्न कार्यों हेतु, 191.69 करोड रुपए एवं 3.36 करोड़ रुपए की, वित्तीय सहमति प्रदान की गई है।
❤6