TARGET SI EXAM 2025
8.84K subscribers
3.13K photos
3 videos
139 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
DocScanner 08-Sep-2025 12-12 PM_250908_121744.pdf
28.4 MB
DocScanner 08-Sep-2025 12-12 PM_250908_121744.pdf
♦️हॉकी एशिया कप (पुरुष) 💥

✔️ आयोजन - राजगीर (बिहार )
( 29 अगस्त से 7 सितंबर ,2025)
✔️ भारत ने दक्षिणी कोरिया को 4-1 से हराकर जीता।
✔️ इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 7 मैच खेले जिसमें 6 जीते और 1 ड्रा रहा ।
✔️ भारत के कप्तान - हरमनप्रीत सिंह
✔️ भारत ने चौथी बार एशिया कप जीता है ।
✔️प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया ।
10
🤔10🔥8
✔️US ओपन महिला एकल :-

आर्यना सबालेंका ने जीता खिताब
14
3
2
5
♣️ राजस्थान की प्रमुख सिंचाई परियोजना लाभान्वित ज़िले 

▪️माही बजाज सागर - बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ (माही)

▪️नर्मदा नहर सिंचाई - बाड़मेर, जालौर (नर्मदा)

▪️नोहर सिंचाई परियोजना - हनुमानगढ़, चुरू (रावी-व्यास)

▪️पार्वती पिक-अप प्रोजेक्ट - बारां (चंबल)

▪️सोम-कमला-अम्बा सिंचाई - डूंगरपुर (सोम)

▪️जवाई परियोजना - पाली, सिरोही, जालौर, जोधपुर (जवाई)
12
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️

1. भारत ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप 2025 में पहली बार पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रतमेश फुगे की जोड़ी ने फ्रांस को 235-233 से हराया।

2. भारतीय फिल्ममेकर अनुपर्णा 82वें फेस्टिवल 2025 में बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला। उन्हें यह सम्मान उनकी फिल्म सोंग्स ऑफ फॉरगॉटेन ट्रीज के लिए दिया गया।

3. भारत का कोयला आयात जुलाई में 16.4% घटकर 21.08 मिलियन टन रह गया। पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 25.23 मिलियन टन था। अप्रैल-जुलाई अवधि में भी कोयला आयात घटा था।

4. बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने लगातार दूसरी बार यूएस ओपन जीता। ऐसा करने वाली वह सेरेना विलियम्स के बाद दूसरी महिला बनीं। स्पेन के 22 वर्षीय कार्लोस अल्काराज ने मेन्स सिंगल्स जीता, यह उनके करियर का छठा ग्रैंडस्लैम और दूसरा यूएस ओपन है।

5. रूस की फेडरल मेडिकल बायोलॉजिकल एजेंसी ने कोलन कैंसर की वैक्सीन तैयार कर ली है। यह वैक्सीन प्री-क्लिनिकल ट्रायल में सफल रही है। अब आधिकारिक मंजूरी का इंतजार है।

6. यूपी (खुर्जा) में दुनिया का पहला सिरेमिक वेस्ट पार्क खुलेगा। यहां 80 टन से ज्यादा सिरेमिक वेस्ट से बनी 100 कलाकृतियां होगी। इसमें 28 बड़ी मूर्तियां भी हैं, जिन्हें टूटे घड़े, केतली जैसी चीजों से बनाया गया है।

7. पोप लियो फॉर्टीन्थ ने 15 वर्षीय को कैथोलिक चर्च का पहला मिलेनियल संत घोषित किया। कालों ने तकनीक का इस्तेमाल आस्था फैलाने के लिए किया था।

8. सरकार ने 11 लाख करोड़ रु की हाई-स्पीड रोड नेटवर्क योजना पेश की। 2033 तक 17000 किमी एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। इन सड़कों पर वाहन 120 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकेंगे।

9. भारत ने दक्षिण कोरिया को हराकर एशिया कप हॉकी का खिताब जीता। राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फाइनल हुआ। भारत ने 8 साल बाद एशिया कप जीतावचौथी बार चैंपियन बना।

10. जापान के पीएम शिंगेरु इशिबा ने इस्तीफा दे दिया। जुलाई में उनकी पार्टी एलडीपी को चुनावी हार का सामना करना पड़ा था। इशिबा का कार्यकाल एक साल से भी कम रहा।
11
विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना

18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को वित्तीय संस्थानों के माध्यम से कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा ऋण, जिससे वे स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकेंगे या पहले से स्थापित उद्यम का कर सकेंगे विस्तार, विविधीकरण अथवा आधुनिकीकरण
11
✔️सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति (देश के 15वे उपराष्ट्रपति)

❄️ सी.पी. राधाकृष्णन को मिले 452 वोट
❄️बी सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट
👍229
1 डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
2 डॉ जाकिर हुसैन
3 वीवी गिरी
4 गोपाल स्वरूप पाठक
5 वी डी जत्ती
6 एम हिदायतुल्लाह
7 आर वेंकटरमन
8 शंकर दयाल शर्मा
9 के आर नारायण
10 कृष्णकांत
11 भैरोंसिंह शेखावत
12 मो. हामिद अंसारी
13 एम वैंकेया नायडू
14 जगदीप धनकड़
15 सी.पी. राधाकृष्णन (वर्तमान में कार्यरत)
10🎉2
❄️सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हर वर्ष की तरह आगामी 1 से 7 अक्टूबर तक प्रदेश भर में, समाज कल्याण सप्ताह मनाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने बताया कि, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य, अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए, संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के साथ-साथ, सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के विरुद्ध जनचेतना जागृत करना है।
5
अर्बन को–ऑपरेटिव बैंक का राष्ट्रीय अधिवेशन | बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर
2