♦️राजस्थान में मंदिर निर्माण की शैलियाँ-
➖गुर्जर प्रतिहार महामारू) कालीन (8वीं-11वीं सदी)
➖मारू गुर्जर (सोलंकी/चालुक्य) (11वीं-13वीं सदी)
➖भूमिज शैली
➖हवेली शैली (16वीं-17वीं सदी)
✔️ गुर्जर प्रतिहार कालीन (स्थापत्य कला का स्वर्णकाल )मन्दिर स्थापत्य को 'महामारू शैली' कहा गया जिसमें विकसित नागर शैली के बड़े-बड़े मंदिर बने। इनमें अलंकृत जगती पर अवस्थिति, अलंकरण, गर्भगृह अंतराल, पखचतुष्की निरंधार, पंचायतन शैली का प्रयोग, पंचरथ विन्यास आदि विशेषताएँ हैं।
❄️गुर्जर-प्रतिहार कालीन मंदिर -
(i) हर्षद (हर्षत) माता का मंदिर, आभानेरी (दौसा)
(ii) ओसियाँ का महावीर मंदिर, हरिहर मंदिर एवं सूर्य मंदिर (जोधपुर)
(iii) कालिका माता एवं कुंभश्याम मंदिर (चित्तौड़गढ़)
(iv) आउवा (पाली) का कामेश्वर महादेव एवं सुगाली माता मंदिर
(v) हर्षनाथ का मंदिर (रैवासा, सीकर)
(vi) नीलकण्ठेश्वर मंदिर -जसनगर (मेड़ता, नागौर)
(vii) नीलकण्ठेश्वर मंदिर-राजोरगढ़ (सरिस्का, अलवर)
(viii) मरकंडी माता मंदिर- निमाज (ब्यावर)
(ix) अम्बिका माता का मंदिर, जगत् (उदयपुर)
(x) दधिमति माता मंदिर (गोठ मांगलोद, नागौर)
(xi) किराडू का सोमेश्वर मंदिर (बाड़मेर)
(xii) नकटीमाता मंदिर, जयभवानीपुर (जयपुर)
(xiii) आदिवराह मंदिर; आहड़ (उदयपुर)
(xiv) रणछोड़ मंदिर, खेड़ (बालोतरा )
➖गुर्जर प्रतिहार महामारू) कालीन (8वीं-11वीं सदी)
➖मारू गुर्जर (सोलंकी/चालुक्य) (11वीं-13वीं सदी)
➖भूमिज शैली
➖हवेली शैली (16वीं-17वीं सदी)
✔️ गुर्जर प्रतिहार कालीन (स्थापत्य कला का स्वर्णकाल )मन्दिर स्थापत्य को 'महामारू शैली' कहा गया जिसमें विकसित नागर शैली के बड़े-बड़े मंदिर बने। इनमें अलंकृत जगती पर अवस्थिति, अलंकरण, गर्भगृह अंतराल, पखचतुष्की निरंधार, पंचायतन शैली का प्रयोग, पंचरथ विन्यास आदि विशेषताएँ हैं।
❄️गुर्जर-प्रतिहार कालीन मंदिर -
(i) हर्षद (हर्षत) माता का मंदिर, आभानेरी (दौसा)
(ii) ओसियाँ का महावीर मंदिर, हरिहर मंदिर एवं सूर्य मंदिर (जोधपुर)
(iii) कालिका माता एवं कुंभश्याम मंदिर (चित्तौड़गढ़)
(iv) आउवा (पाली) का कामेश्वर महादेव एवं सुगाली माता मंदिर
(v) हर्षनाथ का मंदिर (रैवासा, सीकर)
(vi) नीलकण्ठेश्वर मंदिर -जसनगर (मेड़ता, नागौर)
(vii) नीलकण्ठेश्वर मंदिर-राजोरगढ़ (सरिस्का, अलवर)
(viii) मरकंडी माता मंदिर- निमाज (ब्यावर)
(ix) अम्बिका माता का मंदिर, जगत् (उदयपुर)
(x) दधिमति माता मंदिर (गोठ मांगलोद, नागौर)
(xi) किराडू का सोमेश्वर मंदिर (बाड़मेर)
(xii) नकटीमाता मंदिर, जयभवानीपुर (जयपुर)
(xiii) आदिवराह मंदिर; आहड़ (उदयपुर)
(xiv) रणछोड़ मंदिर, खेड़ (बालोतरा )
❤11🎉1
आज आयोजित हुई RPSC 2nd Grade भर्ती परीक्षा का पेपर : Group A GK का पेपर ✅
भारत और सिंगापुर के बीच रणनीतिक सहयोग को नई दिशा मिली है। 4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के दौरान सिंगापुर ने औपचारिक रूप से भारत की मलक्का जलडमरूमध्य में गश्त करने की योजना का समर्थन किया। यह कदम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में गहरी साझेदारी और समुद्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह जलडमरूमध्य हिंद महासागर को दक्षिण चीन सागर से जोड़ता है। विश्व के 60% से अधिक समुद्री व्यापार इसी मार्ग से होकर गुजरता है। यह भारत की ऊर्जा सुरक्षा और व्यापारिक हितों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
❤6
♦️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुयाना के राष्ट्रपति इरफ़ान अली को चुनावों में जीत के लिए बधाई दी
❄️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुयाना में हुए आम चुनावों और क्षेत्रीय चुनावों में शानदार जीत के लिए राष्ट्रपति इरफ़ान अली को बधाई दी है। गुयाना के राष्ट्रपति अली ने प्रधानमंत्री के संदेश के जवाब में दोनों देशों के बीच पहले से ही मज़बूत और सौहार्दपूर्ण संबंधों को और सुदृढ बनाने के लिए श्री मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों के साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की है
❄️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुयाना में हुए आम चुनावों और क्षेत्रीय चुनावों में शानदार जीत के लिए राष्ट्रपति इरफ़ान अली को बधाई दी है। गुयाना के राष्ट्रपति अली ने प्रधानमंत्री के संदेश के जवाब में दोनों देशों के बीच पहले से ही मज़बूत और सौहार्दपूर्ण संबंधों को और सुदृढ बनाने के लिए श्री मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों के साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की है
❤3
❄️भारत की शिशु मृत्यु दर 25 पर पहुँची: SRS 2023 रिपोर्ट
➖नमूना पंजीकरण प्रणाली (SRS) सांख्यिकीय रिपोर्ट 2023 भारत में कई जनसांख्यिकीय बदलावों का संकेत देती है, जिसमें 1.9 राष्ट्रीय कुल प्रजनन दर (TFR), शिशु मृत्यु दर (IMR) 25, जन्म के समय लिंग अनुपात (SRB) 917, अशोधित जन्म दर (CBR) 18.4 और अशोधित मृत्यु दर (CDR) 6.4 शामिल है। SRS, भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त कार्यालय द्वारा प्रजनन और मृत्यु दर के वार्षिक अनुमान प्रदान करने के लिए किया जाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा जनसांख्यिकीय सर्वेक्षण है। भारत के महापंजीयक द्वारा जारी नमूना पंजीकरण प्रणाली रिपोर्ट 2023 के अनुसार, देश में शिशु मृत्यु दर (IMR) 25 के रिकॉर्ड निम्नतम स्तर पर पहुँच गई है, जो वर्ष 2013 के 40 से 37.5 प्रतिशत की तीव्र गिरावट है। महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त (RGI) का कार्यालय 1961 में गृह मंत्रालय के अधीन भारत के जनसांख्यिकीय आँकड़ों के प्रबंधन हेतु स्थापित किया गया था। इस संगठन को जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 के लिए भी उत्तरदायी बनाया गया था।
➖नमूना पंजीकरण प्रणाली (SRS) सांख्यिकीय रिपोर्ट 2023 भारत में कई जनसांख्यिकीय बदलावों का संकेत देती है, जिसमें 1.9 राष्ट्रीय कुल प्रजनन दर (TFR), शिशु मृत्यु दर (IMR) 25, जन्म के समय लिंग अनुपात (SRB) 917, अशोधित जन्म दर (CBR) 18.4 और अशोधित मृत्यु दर (CDR) 6.4 शामिल है। SRS, भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त कार्यालय द्वारा प्रजनन और मृत्यु दर के वार्षिक अनुमान प्रदान करने के लिए किया जाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा जनसांख्यिकीय सर्वेक्षण है। भारत के महापंजीयक द्वारा जारी नमूना पंजीकरण प्रणाली रिपोर्ट 2023 के अनुसार, देश में शिशु मृत्यु दर (IMR) 25 के रिकॉर्ड निम्नतम स्तर पर पहुँच गई है, जो वर्ष 2013 के 40 से 37.5 प्रतिशत की तीव्र गिरावट है। महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त (RGI) का कार्यालय 1961 में गृह मंत्रालय के अधीन भारत के जनसांख्यिकीय आँकड़ों के प्रबंधन हेतु स्थापित किया गया था। इस संगठन को जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 के लिए भी उत्तरदायी बनाया गया था।
❤8👍1
❄️ छतरियों के स्थान एवं खम्भों की विविधता-
🌱8 खम्भों की छतरी : महाराणा प्रताप - बाण्डोली, सलूम्बर
🌱8 खम्भों की छतरी : महाराणा साँगा - माण्डलगढ़, भीलवाड़ा
🌱10 खम्भों की छतरी : मामा-भांजा (धन्ना-भींया), जोधपुर
🌱12 खम्भों की छतरी : पृथ्वीराज कुम्भलगढ़, राजसमंद
🌱16 खम्भों की छतरी : अमरसिंह राठौड़, नागौर दुर्ग, नागौर
🌱20 खम्भों की छतरी : अखैराज सिंघवी, जोधपुर
🌱20 खम्भों की छतरी : गोपालसिंह, करौली
🌱32 खम्भों की छतरी : जोधसिंह बदनोर, ब्यावर (पूर्व अजमेर)
🌱32 खम्भों की छतरी : जगन्नाथ कछवाहा-मांडल, भीलवाड़ा
🌱32 खम्भों की छतरी: जयसिंह जैत्रसिंह सवाई माधोपुर
🌱80 खम्भों की छतरी: मूसी महारानी- अलवर
🌱84 खम्भों की छतरी : भगवान शिव को समर्पित - बूँदी
🌱8 खम्भों की छतरी : महाराणा प्रताप - बाण्डोली, सलूम्बर
🌱8 खम्भों की छतरी : महाराणा साँगा - माण्डलगढ़, भीलवाड़ा
🌱10 खम्भों की छतरी : मामा-भांजा (धन्ना-भींया), जोधपुर
🌱12 खम्भों की छतरी : पृथ्वीराज कुम्भलगढ़, राजसमंद
🌱16 खम्भों की छतरी : अमरसिंह राठौड़, नागौर दुर्ग, नागौर
🌱20 खम्भों की छतरी : अखैराज सिंघवी, जोधपुर
🌱20 खम्भों की छतरी : गोपालसिंह, करौली
🌱32 खम्भों की छतरी : जोधसिंह बदनोर, ब्यावर (पूर्व अजमेर)
🌱32 खम्भों की छतरी : जगन्नाथ कछवाहा-मांडल, भीलवाड़ा
🌱32 खम्भों की छतरी: जयसिंह जैत्रसिंह सवाई माधोपुर
🌱80 खम्भों की छतरी: मूसी महारानी- अलवर
🌱84 खम्भों की छतरी : भगवान शिव को समर्पित - बूँदी
❤14🎉1
♦️फ़िल्म निर्माता अनुपर्णा रॉय ने जीता सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ओरिज़ोंटी पुरस्कार
✔️नवोदित फ़िल्म निर्माता अनुपर्णा रॉय ने 82वें वेनिस फ़िल्म समारोह में अपनी फ़ीचर फ़िल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ़ फ़ॉरगॉटन ट्रीज़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ओरिज़ोंटी पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। इस फ़िल्म को समारोह में अनुराग कश्यप ने प्रस्तुत किया था। ‘सॉन्ग्स ऑफ़ फ़ॉरगॉटन ट्रीज़’ इस वर्ष ओरिज़ोंटी खंड में एकमात्र भारतीय फिल्म थी
✔️नवोदित फ़िल्म निर्माता अनुपर्णा रॉय ने 82वें वेनिस फ़िल्म समारोह में अपनी फ़ीचर फ़िल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ़ फ़ॉरगॉटन ट्रीज़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ओरिज़ोंटी पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। इस फ़िल्म को समारोह में अनुराग कश्यप ने प्रस्तुत किया था। ‘सॉन्ग्स ऑफ़ फ़ॉरगॉटन ट्रीज़’ इस वर्ष ओरिज़ोंटी खंड में एकमात्र भारतीय फिल्म थी
❤3
♦️जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने लगातार चुनावी हार के बाद पार्टी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
✔️जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने रविवार को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि हाल के लगातार चुनावी हार की जिम्मेदारी लेते हुए वे पद छोड़ रहे हैं। 68 वर्षीय इशिबा ने टेलीविजन पर प्रसारित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने महासचिव मोरियामा से कहा है कि वे अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू करें।” इशिबा ने पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री पद संभाला था।
✔️जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने रविवार को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि हाल के लगातार चुनावी हार की जिम्मेदारी लेते हुए वे पद छोड़ रहे हैं। 68 वर्षीय इशिबा ने टेलीविजन पर प्रसारित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने महासचिव मोरियामा से कहा है कि वे अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू करें।” इशिबा ने पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री पद संभाला था।
♦️भारत ने एशिया कप पुरुष हॉकी चैंपियनशिप जीती, दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया
✔️भारत ने एशिया कप पुरुष हॉकी चैंपियनशिप जीत ली है। राजगीर में प्रतियोगिता के फाइनल में उसने पिछले चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया। इसके साथ ही भारत ने नीदरलैंड्स और बेल्जियम मे अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है।
✔️भारत ने एशिया कप पुरुष हॉकी चैंपियनशिप जीत ली है। राजगीर में प्रतियोगिता के फाइनल में उसने पिछले चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया। इसके साथ ही भारत ने नीदरलैंड्स और बेल्जियम मे अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है।
❤3
♦️अमरीकी ओपन टेनिस के पुरूष सिंगल्स फाइनल में कार्लोस अल्काराज़ अपना दूसरा खिताब जीता
✔️अमरीकी ओपन टेनिस के पुरूष सिंगल्स फाइनल में कार्लोस अल्काराज़ ने यानिक सिनर को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। अल्काराज़ ने सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से मात दी। इस जीत के साथ ही अल्काराज़ ने पुरूष टेनिस में शीर्ष रैंकिग फिर से हासिल कर ली है।
✔️अमरीकी ओपन टेनिस के पुरूष सिंगल्स फाइनल में कार्लोस अल्काराज़ ने यानिक सिनर को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। अल्काराज़ ने सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से मात दी। इस जीत के साथ ही अल्काराज़ ने पुरूष टेनिस में शीर्ष रैंकिग फिर से हासिल कर ली है।
♦️11 से 15 अक्टूबर तक भुवनेश्वर में खेली जायेगी 28वीं एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप
✔️28वीं एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप 11 से 15 अक्टूबर तक भुवनेश्वर में खेली जायेगी। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने इसकी घोषणा की। इसमें पुरुष और महिला टीम स्पर्धाएं होंगी। यह 2026 के विश्व टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालीफायर होगा। इसमें प्रत्येक श्रेणी से शीर्ष 13 टीमों प्रवेश मिलेगा। ओडिशा में पहली बार किसी एशियाई स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है
✔️28वीं एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप 11 से 15 अक्टूबर तक भुवनेश्वर में खेली जायेगी। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने इसकी घोषणा की। इसमें पुरुष और महिला टीम स्पर्धाएं होंगी। यह 2026 के विश्व टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालीफायर होगा। इसमें प्रत्येक श्रेणी से शीर्ष 13 टीमों प्रवेश मिलेगा। ओडिशा में पहली बार किसी एशियाई स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है
❤3🔥1
DocScanner 08-Sep-2025 12-12 PM_250908_121744.pdf
28.4 MB
DocScanner 08-Sep-2025 12-12 PM_250908_121744.pdf
♦️हॉकी एशिया कप (पुरुष) 💥
✔️ आयोजन - राजगीर (बिहार )
( 29 अगस्त से 7 सितंबर ,2025)
✔️ भारत ने दक्षिणी कोरिया को 4-1 से हराकर जीता।
✔️ इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 7 मैच खेले जिसमें 6 जीते और 1 ड्रा रहा ।
✔️ भारत के कप्तान - हरमनप्रीत सिंह
✔️ भारत ने चौथी बार एशिया कप जीता है ।
✔️प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया ।
✔️ आयोजन - राजगीर (बिहार )
( 29 अगस्त से 7 सितंबर ,2025)
✔️ भारत ने दक्षिणी कोरिया को 4-1 से हराकर जीता।
✔️ इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 7 मैच खेले जिसमें 6 जीते और 1 ड्रा रहा ।
✔️ भारत के कप्तान - हरमनप्रीत सिंह
✔️ भारत ने चौथी बार एशिया कप जीता है ।
✔️प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया ।
❤10