♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️
1. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप लिवरपूल में शुरू हुई। पहली बार पुरुष और महिलाओं के मुकाबले एक साथ हो रहे हैं। भारत की ओर से लवलीना बोरगोहाइन, निखहत जरीन व, पुरुष टीम हिस्सा ले रहे।
2. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए 26 नए जजों के नाम सुझाए। इनमें महिला वकील और ज्यूडिशियल अफसर शामिल हैं। यह देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट है।
3. 38 वर्षीय नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ये उनका 80वां ग्रैंड स्लैम हैं और 53वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे। वे चारों ग्रैंड स्लैम के सेमी में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।
4. अगस्त में भारत का सर्विस सेक्टर PMI 62.9 पर पहुंचा, जो 15 साल का उच्च स्तर है। मांग बढ़ने से कंपनियों ने दाम बढ़ाए, महंगाई तेज हुई और एक्सपोर्ट ऑर्डर 14 महीने में सबसे ज्यादा बढ़े।
5. भारत और जापान ने ज्वॉइंट क्रेडिट मैकेनिज्म पर हस्ताक्षर किए। यह पेरिस समझौते के तहत कार्बन ट्रेडिंग, ग्रीन निवेश बढ़ाएगा। इससे भारत का क्लीन एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूत होगा।
6. केंद्र ने बैटरी वेस्ट और ई-वेस्ट से क्रिटिकल मिनरल निकालने के लिए 1500 करोड़ रु की इंसेंटिव स्कीम 2030-31 तक मंजूर की। इससे 270 किलो टन रीसाइक्लिंग क्षमता, 40 किलो टन मिनरल उत्पादन पैदा होंगे। यह नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन के तहत चलेगी।
7. UPSC ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का फैसला किया। यह केंद्र भर्ती की बेस्ट प्रैक्टिस का भंडार होगा और इससे यूपीएससी व राज्य लोक सेवा आयोगों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
8. छत्तीसगढ़ ने 25 साल में बिजली क्षमता 1400 मेगावॉट से बढ़ाकर 30,000 मेगावॉट कर ली है। अब सरकार 3 लाख करोड़ रु निवेश से इसे दोगुना और रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस की योजना बना रही है।
9. भारत और यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट 1 अक्टूबर से लागू होगा। यह भारत का पहला ऐसा समझौता है, जिसमें पर्यावरण, मानवाधिकारों, श्रमिकपरकानूनी बाध्यता होगी।
10. अप्रैल-जून में भारत में FDI 18.62 अरब डॉलर रही, जो पिछले साल से 15% ज्यादा है। अमेरिका से आया निवेश 3 गुना बढ़कर 5.61 अरब डॉलर हो गया। कर्नाटक ने सबसे ज्यादा निवेश पाया है।
1. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप लिवरपूल में शुरू हुई। पहली बार पुरुष और महिलाओं के मुकाबले एक साथ हो रहे हैं। भारत की ओर से लवलीना बोरगोहाइन, निखहत जरीन व, पुरुष टीम हिस्सा ले रहे।
2. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए 26 नए जजों के नाम सुझाए। इनमें महिला वकील और ज्यूडिशियल अफसर शामिल हैं। यह देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट है।
3. 38 वर्षीय नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ये उनका 80वां ग्रैंड स्लैम हैं और 53वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे। वे चारों ग्रैंड स्लैम के सेमी में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।
4. अगस्त में भारत का सर्विस सेक्टर PMI 62.9 पर पहुंचा, जो 15 साल का उच्च स्तर है। मांग बढ़ने से कंपनियों ने दाम बढ़ाए, महंगाई तेज हुई और एक्सपोर्ट ऑर्डर 14 महीने में सबसे ज्यादा बढ़े।
5. भारत और जापान ने ज्वॉइंट क्रेडिट मैकेनिज्म पर हस्ताक्षर किए। यह पेरिस समझौते के तहत कार्बन ट्रेडिंग, ग्रीन निवेश बढ़ाएगा। इससे भारत का क्लीन एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूत होगा।
6. केंद्र ने बैटरी वेस्ट और ई-वेस्ट से क्रिटिकल मिनरल निकालने के लिए 1500 करोड़ रु की इंसेंटिव स्कीम 2030-31 तक मंजूर की। इससे 270 किलो टन रीसाइक्लिंग क्षमता, 40 किलो टन मिनरल उत्पादन पैदा होंगे। यह नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन के तहत चलेगी।
7. UPSC ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का फैसला किया। यह केंद्र भर्ती की बेस्ट प्रैक्टिस का भंडार होगा और इससे यूपीएससी व राज्य लोक सेवा आयोगों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
8. छत्तीसगढ़ ने 25 साल में बिजली क्षमता 1400 मेगावॉट से बढ़ाकर 30,000 मेगावॉट कर ली है। अब सरकार 3 लाख करोड़ रु निवेश से इसे दोगुना और रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस की योजना बना रही है।
9. भारत और यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट 1 अक्टूबर से लागू होगा। यह भारत का पहला ऐसा समझौता है, जिसमें पर्यावरण, मानवाधिकारों, श्रमिकपरकानूनी बाध्यता होगी।
10. अप्रैल-जून में भारत में FDI 18.62 अरब डॉलर रही, जो पिछले साल से 15% ज्यादा है। अमेरिका से आया निवेश 3 गुना बढ़कर 5.61 अरब डॉलर हो गया। कर्नाटक ने सबसे ज्यादा निवेश पाया है।
❤4
♦️राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 ♦️
➖शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों के लिए 45 शिक्षकों का चयन किया है।
➖ यह सम्मान हर वर्ष 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) को एक राष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया जाता है।
✔️ चयनित 45 शिक्षकों में –
✔️ 28 राज्य
✔️7 केंद्र शासित प्रदेश
✔️ 6 संगठन शामिल हैं।
⭐कुल चयनित शिक्षकों में 24 पुरुष और 21 महिलाएं हैं।
⭐राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 2025 की थीम - "Inspiring the Next Generation of Learners
⭐राष्ट्रीय शिक्षक दिवस भारत में हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है।
⭐1962 से भारत में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (भारत के दूसरे राष्ट्रपति, पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षक) का जन्म 5 सितंबर 1888 को तिरुत्तनी ( मद्रास प्रान्त) में हुआ था।
➖शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों के लिए 45 शिक्षकों का चयन किया है।
➖ यह सम्मान हर वर्ष 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) को एक राष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया जाता है।
✔️ चयनित 45 शिक्षकों में –
✔️ 28 राज्य
✔️7 केंद्र शासित प्रदेश
✔️ 6 संगठन शामिल हैं।
⭐कुल चयनित शिक्षकों में 24 पुरुष और 21 महिलाएं हैं।
⭐राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 2025 की थीम - "Inspiring the Next Generation of Learners
⭐राष्ट्रीय शिक्षक दिवस भारत में हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है।
⭐1962 से भारत में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (भारत के दूसरे राष्ट्रपति, पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षक) का जन्म 5 सितंबर 1888 को तिरुत्तनी ( मद्रास प्रान्त) में हुआ था।
❤4
♦️1857 की क्रांति संबंधित तथ्य ♦️
✔️1857 ई. के विद्रोह में राजस्थान की सभी रियासतों के शासक अंग्रेजों के साथ रहे।
✔️बीकानेर नरेश तो अंग्रेजों के समर्थन व सहयोग में सबसे अग्रणी रहे।
✔️मेवाड़ के महाराणा स्वरूपसिंह ने अंग्रेजों को महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया। राजस्थान में सर्वप्रथम स्वरूपसिंह ने अंग्रेजों की सहायता की।
✔️जयपुर का राजा रामसिंह द्वितीय ने अंग्रेजों की तन-मन-धन से सहायता की बदले में अंग्रेजों ने इनको 'सितार-ए-हिन्द' की उपाधि व कोटपुतली परगना बख्मीस में दिया। यहाँ का पॉलिटिकल एजेन्ट 'कर्नल ईडन' था।
✔️बीकानेर के सरदारसिंह एकमात्र ऐसे शासक थे जिसने अपनी सेना लेकर रियासत के बाहर भी अंग्रेजों की सहायता की।
✔️1857 ई. के विद्रोह में राजस्थान की सभी रियासतों के शासक अंग्रेजों के साथ रहे।
✔️बीकानेर नरेश तो अंग्रेजों के समर्थन व सहयोग में सबसे अग्रणी रहे।
✔️मेवाड़ के महाराणा स्वरूपसिंह ने अंग्रेजों को महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया। राजस्थान में सर्वप्रथम स्वरूपसिंह ने अंग्रेजों की सहायता की।
✔️जयपुर का राजा रामसिंह द्वितीय ने अंग्रेजों की तन-मन-धन से सहायता की बदले में अंग्रेजों ने इनको 'सितार-ए-हिन्द' की उपाधि व कोटपुतली परगना बख्मीस में दिया। यहाँ का पॉलिटिकल एजेन्ट 'कर्नल ईडन' था।
✔️बीकानेर के सरदारसिंह एकमात्र ऐसे शासक थे जिसने अपनी सेना लेकर रियासत के बाहर भी अंग्रेजों की सहायता की।
❤5👍1🎉1
⭐ 1857 में भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग व राजस्थान के ए.जी.जी. जॉर्ज पेट्रिक्स लॉरेन्स थे।
✔️ राजस्थान में क्रांति के समय ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट
❄️रियासत पॉलिटिकल एजेन्ट
🌱कोटा मेजर बर्टन
🌱मारवाड़/जोधपुर मोकमैसन
🌱मेवाड़/ उदयपुर मेजर शॉवर्स
🌱जयपुर कर्नल ईडन
🌱भरतपुर मॉरीसन एवं निक्सन
🌱सिरोही जे.डी. हॉल
✔️ राजस्थान में क्रांति के समय ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट
❄️रियासत पॉलिटिकल एजेन्ट
🌱कोटा मेजर बर्टन
🌱मारवाड़/जोधपुर मोकमैसन
🌱मेवाड़/ उदयपुर मेजर शॉवर्स
🌱जयपुर कर्नल ईडन
🌱भरतपुर मॉरीसन एवं निक्सन
🌱सिरोही जे.डी. हॉल
👍14❤6🔥1🥰1
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️
1. भारत ने 'मेथांडिएनोन दीर्घकालिक मेटाबोलाइट' नाम का रेफरेंस मटेरियल तैयार किया है। यह खेलों में डोपिंग पकड़ने के लिए इस्तेमाल होगा। NIPER गुवाहाटी, NDTL दिल्ली ने इसे बनाया है।
2. महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप 25 का शेड्यूल जारी हुआ। टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत व श्रीलंका में होगा। इसमें 8 टीमें खेलेंगी। राउंड-रॉबिन फॉर्मेट होगा। टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।
3. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। IPL में 3 हैट्रिक लेने वाले अकेले गेंदबाज है। मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
4. पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वॉग ने JNPA (जवाहरलाल नेहरू पोर्ट) पर PSA मुंबई टर्मिनल के फेज-॥ का उद्घाटन किया। अब JNPA देश का सबसे बड़ा कंटेनर टर्मिनल है।
5. दुनिया के मशहूर फैशन डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। वे अरमानी ग्रुप के संस्थापक और किंग जॉर्जियो' नाम से मशहूर थे। उनका निधन 4 सितंबर को हुआ।
6. भारत में 1 सितंबर से चांदी के गहनों पर HUID आधारित हॉलमार्किंग शुरू हो गई। अभी यह स्वैच्छिक है। BIS ने चांदी की शुद्धता की जांच आसान करने के लिए यह किया है। सोने की तरह अब चांदी पर भी डिजिटल ट्रेसिंग सिस्टम लागू होगा।
7. इंटरनेशनल वल्चर अवेयरनेस डे पर असम में भारत का पहला वल्चर नॉलेज पोर्टल लॉन्च हुआ। इस पोर्टल को गुवाहाटी विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के छात्रों और रिसर्चर्स ने बनाया है।
8. नागालैंड कैडर के 1994 बैच के IAS अधिकारी पियूष गोयल ने खनन मंत्रालय के सचिव का पद संभाला। उन्होंने वीएल कंठा राव की जगह ली, जिन्हें अब जल संसाधन मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।
9. नेपाल ने फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम्, X समेत 26 सोशल मीडिया पर बैन लगाया। ऐसा डिजिटल नियमों को लागू करने और अनरजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म्स को रोकने के लिए कियागया है।
10. UIDAI ने अगस्त में 221 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन रिकॉर्ड किए। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अगस्त 2024 की तुलना में इसमें 10.3 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई है।
1. भारत ने 'मेथांडिएनोन दीर्घकालिक मेटाबोलाइट' नाम का रेफरेंस मटेरियल तैयार किया है। यह खेलों में डोपिंग पकड़ने के लिए इस्तेमाल होगा। NIPER गुवाहाटी, NDTL दिल्ली ने इसे बनाया है।
2. महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप 25 का शेड्यूल जारी हुआ। टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत व श्रीलंका में होगा। इसमें 8 टीमें खेलेंगी। राउंड-रॉबिन फॉर्मेट होगा। टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।
3. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। IPL में 3 हैट्रिक लेने वाले अकेले गेंदबाज है। मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
4. पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वॉग ने JNPA (जवाहरलाल नेहरू पोर्ट) पर PSA मुंबई टर्मिनल के फेज-॥ का उद्घाटन किया। अब JNPA देश का सबसे बड़ा कंटेनर टर्मिनल है।
5. दुनिया के मशहूर फैशन डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। वे अरमानी ग्रुप के संस्थापक और किंग जॉर्जियो' नाम से मशहूर थे। उनका निधन 4 सितंबर को हुआ।
6. भारत में 1 सितंबर से चांदी के गहनों पर HUID आधारित हॉलमार्किंग शुरू हो गई। अभी यह स्वैच्छिक है। BIS ने चांदी की शुद्धता की जांच आसान करने के लिए यह किया है। सोने की तरह अब चांदी पर भी डिजिटल ट्रेसिंग सिस्टम लागू होगा।
7. इंटरनेशनल वल्चर अवेयरनेस डे पर असम में भारत का पहला वल्चर नॉलेज पोर्टल लॉन्च हुआ। इस पोर्टल को गुवाहाटी विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के छात्रों और रिसर्चर्स ने बनाया है।
8. नागालैंड कैडर के 1994 बैच के IAS अधिकारी पियूष गोयल ने खनन मंत्रालय के सचिव का पद संभाला। उन्होंने वीएल कंठा राव की जगह ली, जिन्हें अब जल संसाधन मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।
9. नेपाल ने फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम्, X समेत 26 सोशल मीडिया पर बैन लगाया। ऐसा डिजिटल नियमों को लागू करने और अनरजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म्स को रोकने के लिए कियागया है।
10. UIDAI ने अगस्त में 221 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन रिकॉर्ड किए। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अगस्त 2024 की तुलना में इसमें 10.3 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई है।
❤7👍1
♦️भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता 1 अक्टूबर से शुरू होगा
➖भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) ब्लॉक के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 1 अक्टूबर 2025 से आधिकारिक रूप से लागू हो जाएगा। यह समझौता न केवल बड़े आर्थिक लाभों का वादा करता है, बल्कि भारत के व्यापार इतिहास में पहली बार कानूनी रूप से बाध्यकारी सतत विकास प्रावधान (पर्यावरण, श्रम और मानवाधिकार से जुड़े) भी शामिल करता है।
➖भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) ब्लॉक के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 1 अक्टूबर 2025 से आधिकारिक रूप से लागू हो जाएगा। यह समझौता न केवल बड़े आर्थिक लाभों का वादा करता है, बल्कि भारत के व्यापार इतिहास में पहली बार कानूनी रूप से बाध्यकारी सतत विकास प्रावधान (पर्यावरण, श्रम और मानवाधिकार से जुड़े) भी शामिल करता है।
❤4
♦️नीति आयोग ने शुरू किया जिला और ब्लॉक स्तर पर ‘ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव’, 12 जिलों में पायलट प्रोग्राम
➖स्वतंत्र भारत की विकास योजनाओं के अंतर्गत मानव संसाधन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नीति आयोग द्वारा एडीपी/एबीपी ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव की शुरुआत की गई है। इस पहल का औपचारिक शुभारंभ बुधवार को नीति आयोग में किया गया और यह सबसे पहले देश के 12 अस्पिरेशनल जिलों में पायलट स्तर पर लागू की जाएगी। इस कार्यक्रम की देखरेख नेशनल टास्क फोर्स ऑन ब्रेन हेल्थ द्वारा की जाएगी।
➖दुनिया में हर तीन में से एक व्यक्ति ब्रेन-रिलेटेड बीमारियों (मस्तिष्क संबंधी रोगों) से प्रभावित है। यह आंकड़ा इस पहल की तत्काल आवश्यकता को उजागर करता है।
➖स्वतंत्र भारत की विकास योजनाओं के अंतर्गत मानव संसाधन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नीति आयोग द्वारा एडीपी/एबीपी ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव की शुरुआत की गई है। इस पहल का औपचारिक शुभारंभ बुधवार को नीति आयोग में किया गया और यह सबसे पहले देश के 12 अस्पिरेशनल जिलों में पायलट स्तर पर लागू की जाएगी। इस कार्यक्रम की देखरेख नेशनल टास्क फोर्स ऑन ब्रेन हेल्थ द्वारा की जाएगी।
➖दुनिया में हर तीन में से एक व्यक्ति ब्रेन-रिलेटेड बीमारियों (मस्तिष्क संबंधी रोगों) से प्रभावित है। यह आंकड़ा इस पहल की तत्काल आवश्यकता को उजागर करता है।
❤2
♦️दिल्ली उच्च न्यायालय ने न्यायिक अभिलेखों के डिजिटल संरक्षण की शुरुआत की
➖दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने मोबाइल ऐप, न्यायिक अधिकारियों के लिए ई-एच आर एम एस पोर्टल, ई-ऑफिस पायलट प्रोजेक्ट, नगर निगम अपीलीय न्यायाधिकरण और किशोर न्याय बोर्ड को ई-कोर्ट प्लेटफॉर्म पर शामिल करने सहित न्यायिक अभिलेखों के डिजिटल संरक्षण की शुरुआत की है।
➖दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने मोबाइल ऐप, न्यायिक अधिकारियों के लिए ई-एच आर एम एस पोर्टल, ई-ऑफिस पायलट प्रोजेक्ट, नगर निगम अपीलीय न्यायाधिकरण और किशोर न्याय बोर्ड को ई-कोर्ट प्लेटफॉर्म पर शामिल करने सहित न्यायिक अभिलेखों के डिजिटल संरक्षण की शुरुआत की है।
❤3
Forwarded from Taiyari Karlo (Rajasthan)
‼️‼️
SI ka form lgaa dena aaj
jinhone nhi lgaya h abhi takk
Last Date ka wait na kre
SI ka form lgaa dena aaj
jinhone nhi lgaya h abhi takk
Last Date ka wait na kre
👍20❤3🎉2🥰1
♦️राज्य मानवाधिकार आयोग♦️
➖मानव अधिकारों की रक्षा के लिए पहली बार राज्य में मानवाधिकार आयोग का गठन मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के अध्याय की धारा 21 (1) के तहत 18 जनवरी, 1999 को किया गया। आयोग ने 23 मार्च, 2000 से विधिवत रूप से कार्य प्रारम्भ किया। मुख्य कार्यालय जयपुर में है।
➖मानव अधिकारों की रक्षा के लिए पहली बार राज्य में मानवाधिकार आयोग का गठन मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के अध्याय की धारा 21 (1) के तहत 18 जनवरी, 1999 को किया गया। आयोग ने 23 मार्च, 2000 से विधिवत रूप से कार्य प्रारम्भ किया। मुख्य कार्यालय जयपुर में है।
❤9🥰2
♦️राजस्थान में मंदिर निर्माण की शैलियाँ-
➖गुर्जर प्रतिहार महामारू) कालीन (8वीं-11वीं सदी)
➖मारू गुर्जर (सोलंकी/चालुक्य) (11वीं-13वीं सदी)
➖भूमिज शैली
➖हवेली शैली (16वीं-17वीं सदी)
✔️ गुर्जर प्रतिहार कालीन (स्थापत्य कला का स्वर्णकाल )मन्दिर स्थापत्य को 'महामारू शैली' कहा गया जिसमें विकसित नागर शैली के बड़े-बड़े मंदिर बने। इनमें अलंकृत जगती पर अवस्थिति, अलंकरण, गर्भगृह अंतराल, पखचतुष्की निरंधार, पंचायतन शैली का प्रयोग, पंचरथ विन्यास आदि विशेषताएँ हैं।
❄️गुर्जर-प्रतिहार कालीन मंदिर -
(i) हर्षद (हर्षत) माता का मंदिर, आभानेरी (दौसा)
(ii) ओसियाँ का महावीर मंदिर, हरिहर मंदिर एवं सूर्य मंदिर (जोधपुर)
(iii) कालिका माता एवं कुंभश्याम मंदिर (चित्तौड़गढ़)
(iv) आउवा (पाली) का कामेश्वर महादेव एवं सुगाली माता मंदिर
(v) हर्षनाथ का मंदिर (रैवासा, सीकर)
(vi) नीलकण्ठेश्वर मंदिर -जसनगर (मेड़ता, नागौर)
(vii) नीलकण्ठेश्वर मंदिर-राजोरगढ़ (सरिस्का, अलवर)
(viii) मरकंडी माता मंदिर- निमाज (ब्यावर)
(ix) अम्बिका माता का मंदिर, जगत् (उदयपुर)
(x) दधिमति माता मंदिर (गोठ मांगलोद, नागौर)
(xi) किराडू का सोमेश्वर मंदिर (बाड़मेर)
(xii) नकटीमाता मंदिर, जयभवानीपुर (जयपुर)
(xiii) आदिवराह मंदिर; आहड़ (उदयपुर)
(xiv) रणछोड़ मंदिर, खेड़ (बालोतरा )
➖गुर्जर प्रतिहार महामारू) कालीन (8वीं-11वीं सदी)
➖मारू गुर्जर (सोलंकी/चालुक्य) (11वीं-13वीं सदी)
➖भूमिज शैली
➖हवेली शैली (16वीं-17वीं सदी)
✔️ गुर्जर प्रतिहार कालीन (स्थापत्य कला का स्वर्णकाल )मन्दिर स्थापत्य को 'महामारू शैली' कहा गया जिसमें विकसित नागर शैली के बड़े-बड़े मंदिर बने। इनमें अलंकृत जगती पर अवस्थिति, अलंकरण, गर्भगृह अंतराल, पखचतुष्की निरंधार, पंचायतन शैली का प्रयोग, पंचरथ विन्यास आदि विशेषताएँ हैं।
❄️गुर्जर-प्रतिहार कालीन मंदिर -
(i) हर्षद (हर्षत) माता का मंदिर, आभानेरी (दौसा)
(ii) ओसियाँ का महावीर मंदिर, हरिहर मंदिर एवं सूर्य मंदिर (जोधपुर)
(iii) कालिका माता एवं कुंभश्याम मंदिर (चित्तौड़गढ़)
(iv) आउवा (पाली) का कामेश्वर महादेव एवं सुगाली माता मंदिर
(v) हर्षनाथ का मंदिर (रैवासा, सीकर)
(vi) नीलकण्ठेश्वर मंदिर -जसनगर (मेड़ता, नागौर)
(vii) नीलकण्ठेश्वर मंदिर-राजोरगढ़ (सरिस्का, अलवर)
(viii) मरकंडी माता मंदिर- निमाज (ब्यावर)
(ix) अम्बिका माता का मंदिर, जगत् (उदयपुर)
(x) दधिमति माता मंदिर (गोठ मांगलोद, नागौर)
(xi) किराडू का सोमेश्वर मंदिर (बाड़मेर)
(xii) नकटीमाता मंदिर, जयभवानीपुर (जयपुर)
(xiii) आदिवराह मंदिर; आहड़ (उदयपुर)
(xiv) रणछोड़ मंदिर, खेड़ (बालोतरा )
❤11🎉1
आज आयोजित हुई RPSC 2nd Grade भर्ती परीक्षा का पेपर : Group A GK का पेपर ✅