श्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना
को मिली मंजूरी
योजना के तहत 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को वित्तीय संस्थानों के माध्यम से मार्जिन मनी एवं कम ब्याज दर पर ऋण
योजना में अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक के ऋण पर 8 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान
महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग श्रेणी के उद्यमियों, ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित उद्यम, कार्ड धारक बुनकर एवं शिल्पकारों को 1 करोड़ से अधिक और 2 करोड़ रुपये तक के ऋण पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान
साथ ही, वित्तीय संस्थान द्वारा दिए गए ऋण पर 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम 5 लाख रुपये तक मार्जिन मनी अनुदान भी
को मिली मंजूरी
योजना के तहत 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को वित्तीय संस्थानों के माध्यम से मार्जिन मनी एवं कम ब्याज दर पर ऋण
योजना में अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक के ऋण पर 8 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान
महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग श्रेणी के उद्यमियों, ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित उद्यम, कार्ड धारक बुनकर एवं शिल्पकारों को 1 करोड़ से अधिक और 2 करोड़ रुपये तक के ऋण पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान
साथ ही, वित्तीय संस्थान द्वारा दिए गए ऋण पर 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम 5 लाख रुपये तक मार्जिन मनी अनुदान भी
👍9
Forwarded from Taiyari Karlo (Rajasthan)
मंत्रिमंडल की बैठक
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज का उन्नयन कर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) जयपुर की स्थापना के लिए विधेयक के प्रारूप पर सहमति
एम्स, नई दिल्ली की तर्ज पर यह संस्थान राज्य का एकमात्र पीजी स्तर का चिकित्सा संस्थान होगा, जिससे सुपर-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम मिलेगा
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज का उन्नयन कर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) जयपुर की स्थापना के लिए विधेयक के प्रारूप पर सहमति
एम्स, नई दिल्ली की तर्ज पर यह संस्थान राज्य का एकमात्र पीजी स्तर का चिकित्सा संस्थान होगा, जिससे सुपर-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम मिलेगा
❤8👍2
'सुखमहल' किस झील के किनारे स्थित है?
Anonymous Quiz
14%
गड़ीसर झील (जैसलमेर)
51%
जैतसागर झील (बूंदी)
25%
पिछोला झील (उदयपुर)
10%
गैबसागर झील (डूंगरपुर)
❤11👍7👏2
Forwarded from Taiyari Karlo (Rajasthan)
धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व में एक साथ दिखी दो दुर्लभ जंगली बिल्ली 'कैराकल'
कैराकल बेहद शर्मीली और अक्सर अकेली रहने वाली बिल्ली की एक दुर्लभ प्रजाति है।
कैराकल बेहद शर्मीली और अक्सर अकेली रहने वाली बिल्ली की एक दुर्लभ प्रजाति है।
❤17
✔️फतेहगढ़ के मेघा गांव में जुरासिक काल के पहले के जीवाश्म मिले हैं। एक्सपर्ट है कि भारत में पहली बार ऐसा जीवाश्म मिला है।
✔️यह जिस जीव के जीवाश्म हैं, वह 20 करोड़ साल पहले विलुप्त हो चुकी थी।
✔️ जेएनवीयू जोधपुर के भू-विज्ञान विभाग के डीन डॉ. वी.एस. परिहार के नेतृत्व में एक टीम ने रविवार को मेघा गांव में जीवाश्म का अध्ययन किया।
✔️इसमें पता चला कि यह फाइटोसौर (एक तरह की छिपकली) का कंकाल है। यह जीव पानी के आसपास रहता था। इसकी आकृति मगरमच्छ से मिलती जुलती है, लेकिन यह डायनासोर नहीं है।
✔️ डॉ. परिहार के अनुसार यह करीब 20 करोड़ साल पुराने जीवाश्म हैं। इसकी लम्बाई डेढ़ से दो मीटर
✔️यह जिस जीव के जीवाश्म हैं, वह 20 करोड़ साल पहले विलुप्त हो चुकी थी।
✔️ जेएनवीयू जोधपुर के भू-विज्ञान विभाग के डीन डॉ. वी.एस. परिहार के नेतृत्व में एक टीम ने रविवार को मेघा गांव में जीवाश्म का अध्ययन किया।
✔️इसमें पता चला कि यह फाइटोसौर (एक तरह की छिपकली) का कंकाल है। यह जीव पानी के आसपास रहता था। इसकी आकृति मगरमच्छ से मिलती जुलती है, लेकिन यह डायनासोर नहीं है।
✔️ डॉ. परिहार के अनुसार यह करीब 20 करोड़ साल पुराने जीवाश्म हैं। इसकी लम्बाई डेढ़ से दो मीटर
❤12
✔️शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की घोषणा की है। इसमें देशभर के 45 टीचर्स को चयनित किया गया है।
⭐ राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले की सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, टपूकड़ा की प्राचार्या नीलम यादव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व नवाचार के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है।
⭐ राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले की सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, टपूकड़ा की प्राचार्या नीलम यादव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व नवाचार के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है।
❤13
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️
1. IMD ने स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2025 जारी किया। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख और नार्वे के ओस्लो शहर को दुनिया के सबसे स्मार्ट शहर बने। भारत का कोई भी शहर टॉप 20 में जगह नहीं बना पाया।
2. साल की पहली तिमाही में भारत का फार्मा एक्सपोर्ट 5.21% बढ़कर 7.57 अरब डॉलर रहा। फार्मुलेशन व बायोलॉजिक्स का योगदान ज्यादा रहा। यूएस में दवाओं की कीमतों को लेकर दबाव बना हुआ है।
3. आंध्र प्रदेश सरकार ने सफाई कर्मियों के लिए बीमा योजना की घोषणा की। स्थायी कर्मचारियों को 1 करोड़ और आउटसोर्स कर्मचारियों के परिजनों को 20 लाख की बीमा सहायता मिलेगी।
4. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं।
5. भारत के शूटर ऐश्वर्य तोमर ने कजाख्तिान में हुई 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुषोंकी 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। भारतकी शूटिंग में बढ़ती ताकतको दिखाया।
6. भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में कुल 7195 रन बनाए। वेलंबेसमयतकतीननं
7. डीआरडीओ ने ओडिशा तट पर इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम का सफल परीक्षण किया। इसमें QRSAM, VSHORADS और डायरेटेड एनर्जी वेपन शामिल थे।
8. 134 वें डुरंड कप फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने डायमंड हार्बर FC को 6-1 से हराया। लगातार दूसरी बार यह खिताब जीतकर टीम ने इतिहास रच दिया। फाइनल कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में हुआ।
9. इंडियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। चानू ने अहमदाबाद में चल रहे इस टूर्नामेंट में 193 किलो वजह उठाकर गोल्ड हासिलकिया।
10. 2024-25 में भारत का समुद्री उत्पाद निर्यात 7.45 अरब डॉलर रहा। अमेरिका और चीन सबसे बड़े खरीदार रहे। कुल निर्यात मात्रा पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कम रही।
1. IMD ने स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2025 जारी किया। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख और नार्वे के ओस्लो शहर को दुनिया के सबसे स्मार्ट शहर बने। भारत का कोई भी शहर टॉप 20 में जगह नहीं बना पाया।
2. साल की पहली तिमाही में भारत का फार्मा एक्सपोर्ट 5.21% बढ़कर 7.57 अरब डॉलर रहा। फार्मुलेशन व बायोलॉजिक्स का योगदान ज्यादा रहा। यूएस में दवाओं की कीमतों को लेकर दबाव बना हुआ है।
3. आंध्र प्रदेश सरकार ने सफाई कर्मियों के लिए बीमा योजना की घोषणा की। स्थायी कर्मचारियों को 1 करोड़ और आउटसोर्स कर्मचारियों के परिजनों को 20 लाख की बीमा सहायता मिलेगी।
4. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं।
5. भारत के शूटर ऐश्वर्य तोमर ने कजाख्तिान में हुई 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुषोंकी 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। भारतकी शूटिंग में बढ़ती ताकतको दिखाया।
6. भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में कुल 7195 रन बनाए। वेलंबेसमयतकतीननं
7. डीआरडीओ ने ओडिशा तट पर इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम का सफल परीक्षण किया। इसमें QRSAM, VSHORADS और डायरेटेड एनर्जी वेपन शामिल थे।
8. 134 वें डुरंड कप फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने डायमंड हार्बर FC को 6-1 से हराया। लगातार दूसरी बार यह खिताब जीतकर टीम ने इतिहास रच दिया। फाइनल कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में हुआ।
9. इंडियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। चानू ने अहमदाबाद में चल रहे इस टूर्नामेंट में 193 किलो वजह उठाकर गोल्ड हासिलकिया।
10. 2024-25 में भारत का समुद्री उत्पाद निर्यात 7.45 अरब डॉलर रहा। अमेरिका और चीन सबसे बड़े खरीदार रहे। कुल निर्यात मात्रा पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कम रही।
🔥6❤2
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️
1. 2025-26 की पहली तिमाही में भारत का कोयला आयात 76.40 मिलियन टन रहा। यह पिछले साल से 1.5% ज्यादा है। सरकार घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है, पर मानसून के कारण आयात बढ़ा।
2. सरकार ने पशु ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए पहली राष्ट्रीय गाइडलाइन जारी की है। इसमें डोनर स्क्रीनिंग, ब्लड स्टोरेज और सुरक्षा मानक तय किए गए हैं। इससे आपातकालीन पशु देखभाल को बढ़ावा मिलेगा।
3. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने स्टेडियम में सुनील गावस्कर की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम की शुरुआत भी हुई। यह मुंबई की क्रिकेट विरासत को सम्मान देने की पहल है।
4. भारत और वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (WFP) ने समझौता किया है। इसके तहत भारत संकटग्रस्त देशों को फोर्टिफाइड चावल उपलब्ध कराएगा। इससे वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
5.सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 2016 से अब तक 15 लाख करोड़ रु. का खरीद का रिकॉर्ड बनाया। प्लेटफॉर्म ने छोटे उद्योगों, स्टार्टअप महिलाओं और SC/ST उद्यमियों को सरकारी खरीद से जोड़ा है।
6. नेवी को 2 नए युद्धपोत INS उदयगिरि और INS हिमगिरि मिले। ये दोनों स्वदेशी जहाज हैं, जिन्हें दुश्मन के रडार, इंफ्रारेड और ध्वनि सेंसर से बचे रहने के लिए डिजाइन किया गया है। इनकी तैनाती इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में होगी।
7. ओमान अब हर साल 10 लाख भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करेगा। 2024 में यहां 7 लाख भारतीय पहुंचे थे। इसके लिए ओमान कनेक्टिविटी, लग्जरी टूरिज्म और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर देगा।
8. RBI ने 2025 में लिक्विडिटी मैनेजमेंट फ्रेमवर्क की समीक्षा की है। इसमें 14 दिन की रेपो सुविधा को खत्म करने और WACR (वेटेड एवरेज कॉल रेट) को टारगेट बनाए रखने की सिफारिश की गई है।
9. फिजी के पीएम सितिवेनी स्बुका 3 दिवसीय भारत दौरे पर रहे। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा स्किलिंग, मोबिलिटी, इंफ्रा से जुड़े कई समझौते हुए। दोनों देशों ने रिश्तों को 'वेलोमानी दोस्ती कहा।
10. अहमदाबाद में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara लॉन्च हुई। यह कार 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होगी। भारत सुजुकी का वैश्विक EV मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।
1. 2025-26 की पहली तिमाही में भारत का कोयला आयात 76.40 मिलियन टन रहा। यह पिछले साल से 1.5% ज्यादा है। सरकार घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है, पर मानसून के कारण आयात बढ़ा।
2. सरकार ने पशु ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए पहली राष्ट्रीय गाइडलाइन जारी की है। इसमें डोनर स्क्रीनिंग, ब्लड स्टोरेज और सुरक्षा मानक तय किए गए हैं। इससे आपातकालीन पशु देखभाल को बढ़ावा मिलेगा।
3. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने स्टेडियम में सुनील गावस्कर की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम की शुरुआत भी हुई। यह मुंबई की क्रिकेट विरासत को सम्मान देने की पहल है।
4. भारत और वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (WFP) ने समझौता किया है। इसके तहत भारत संकटग्रस्त देशों को फोर्टिफाइड चावल उपलब्ध कराएगा। इससे वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
5.सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 2016 से अब तक 15 लाख करोड़ रु. का खरीद का रिकॉर्ड बनाया। प्लेटफॉर्म ने छोटे उद्योगों, स्टार्टअप महिलाओं और SC/ST उद्यमियों को सरकारी खरीद से जोड़ा है।
6. नेवी को 2 नए युद्धपोत INS उदयगिरि और INS हिमगिरि मिले। ये दोनों स्वदेशी जहाज हैं, जिन्हें दुश्मन के रडार, इंफ्रारेड और ध्वनि सेंसर से बचे रहने के लिए डिजाइन किया गया है। इनकी तैनाती इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में होगी।
7. ओमान अब हर साल 10 लाख भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करेगा। 2024 में यहां 7 लाख भारतीय पहुंचे थे। इसके लिए ओमान कनेक्टिविटी, लग्जरी टूरिज्म और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर देगा।
8. RBI ने 2025 में लिक्विडिटी मैनेजमेंट फ्रेमवर्क की समीक्षा की है। इसमें 14 दिन की रेपो सुविधा को खत्म करने और WACR (वेटेड एवरेज कॉल रेट) को टारगेट बनाए रखने की सिफारिश की गई है।
9. फिजी के पीएम सितिवेनी स्बुका 3 दिवसीय भारत दौरे पर रहे। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा स्किलिंग, मोबिलिटी, इंफ्रा से जुड़े कई समझौते हुए। दोनों देशों ने रिश्तों को 'वेलोमानी दोस्ती कहा।
10. अहमदाबाद में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara लॉन्च हुई। यह कार 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होगी। भारत सुजुकी का वैश्विक EV मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।
❤2👍1
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से कंपनी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) ‘ई-विटारा’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत में निर्मित यह इलेक्ट्रिक कार यूरोप और जापान जैसे उन्नत बाजारों सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात की जाएगी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने हंसलपुर में सुजुकी की ईवी विनिर्माण सुविधा का दौरा किया और अहमदाबाद जिले के हंसलपुर में टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन किया।