TARGET SI EXAM 2025
8.87K subscribers
3.11K photos
3 videos
139 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
श्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना
को मिली मंजूरी

योजना के तहत 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को वित्तीय संस्थानों के माध्यम से मार्जिन मनी एवं कम ब्याज दर पर ऋण

योजना में अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक के ऋण पर 8 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान

महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग श्रेणी के उद्यमियों, ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित उद्यम, कार्ड धारक बुनकर एवं शिल्पकारों को 1 करोड़ से अधिक और 2 करोड़ रुपये तक के ऋण पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान

साथ ही, वित्तीय संस्थान द्वारा दिए गए ऋण पर 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम 5 लाख रुपये तक मार्जिन मनी अनुदान भी
👍9
मंत्रिमंडल की बैठक

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज का उन्नयन कर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) जयपुर की स्थापना के लिए विधेयक के प्रारूप पर सहमति

एम्स, नई दिल्ली की तर्ज पर यह संस्थान राज्य का एकमात्र पीजी स्तर का चिकित्सा संस्थान होगा, जिससे सुपर-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम मिलेगा
8👍2
धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व में एक साथ दिखी दो दुर्लभ जंगली बिल्ली 'कैराकल'
कैराकल बेहद शर्मीली और अक्सर अकेली रहने वाली बिल्ली की एक दुर्लभ प्रजाति है।
17
✔️फतेहगढ़ के मेघा गांव में जुरासिक काल के पहले के जीवाश्म मिले हैं। एक्सपर्ट है कि भारत में पहली बार ऐसा जीवाश्म मिला है।

✔️यह जिस जीव के जीवाश्म हैं, वह 20 करोड़ साल पहले विलुप्त हो चुकी थी।

✔️ जेएनवीयू जोधपुर के भू-विज्ञान विभाग के डीन डॉ. वी.एस. परिहार के नेतृत्व में एक टीम ने रविवार को मेघा गांव में जीवाश्म का अध्ययन किया।

✔️इसमें पता चला कि यह फाइटोसौर (एक तरह की छिपकली) का कंकाल है। यह जीव पानी के आसपास रहता था। इसकी आकृति मगरमच्छ से मिलती जुलती है, लेकिन यह डायनासोर नहीं है।

✔️ डॉ. परिहार के अनुसार यह करीब 20 करोड़ साल पुराने जीवाश्म हैं। इसकी लम्बाई डेढ़ से दो मीटर
12
✔️शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की घोषणा की है। इसमें देशभर के 45 टीचर्स को चयनित किया गया है।

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले की सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, टपूकड़ा की प्राचार्या नीलम यादव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व नवाचार के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है।
13
राजस्थान का 7वां वित्त आयोग
9
♦️राजस्थान मत्स्य संशोधन विधेयक 2025

✔️ राजस्थान मत्स्य अधिनियम 1953 में संशोधन किया गया।

✔️संशोधन के तहत मत्स्य अपराधों के लिए जुर्माने की राशि बढ़ाकर ₹25000 की गई।

✔️दोबारा अपराध करने की स्थिति में जुर्माने की राशि 50,000 तक करने का प्रस्ताव किया गया।
13
♦️जयपुर में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट – मिस ओशियन वर्ल्ड 2025

🎈राजस्थान के जयपुर, ग्रासफील्ड वैली में आयोजित मिस ओशियन वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ।

20 देशों से मॉडल्स ने भाग लिया।
✔️ विजेता – मोहम्मद सल्लेह (सूडान)
✔️फर्स्ट रनर-अप – पारुल सिंह (इंडिया)

थीम – क्लीन और पॉल्यूशन फ्री ओसियन
9
🎉भारतीय भारोत्तोलन में बड़ी उपलब्धि

♦️ मीराबाई चानू ने जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड (48 किग्रा वर्ग)
✔️ कुल भार : 193 किग्रा (स्नैच 84 किग्रा + क्लीन एंड जर्क 109 किग्रा)
✔️ चानू पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में 2 मेडल जीत चुकी हैं

♦️ धर्मज्योति देवरिया :-
पुरुष 56 किग्रा युवा वर्ग में जीता गोल्ड मेडल
7