TARGET SI EXAM 2025
8.87K subscribers
3.11K photos
3 videos
139 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
♦️साड़ियों के प्रकार

✔️चोल, निचोल, पट, दुकूल, अंसुक, वसन, चीर-पटोरी, चोरसो, ओढ़नी, चूंदड़ी, साड़ी, धोरावली एवं लहरिया राजस्थान की प्रमुख साड़ी है।

✔️स्त्रियों के परिधानों के लिए निम्न प्रकार के कपड़े

जामादानी, किमखाब, टसर, मलमल, मखमल, पारचा, मसरू, चिक, इलायची,महमूदी- चिक, मीर-ए-बादला, नौरंगशाही, बहादुरशाही, फरूखशाही, छींट, बाफता, मोमजामा, गंगाजली, आदि नामों से जाना जाता हैं
🔥91🥰1
श्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना
को मिली मंजूरी

योजना के तहत 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को वित्तीय संस्थानों के माध्यम से मार्जिन मनी एवं कम ब्याज दर पर ऋण

योजना में अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक के ऋण पर 8 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान

महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग श्रेणी के उद्यमियों, ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित उद्यम, कार्ड धारक बुनकर एवं शिल्पकारों को 1 करोड़ से अधिक और 2 करोड़ रुपये तक के ऋण पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान

साथ ही, वित्तीय संस्थान द्वारा दिए गए ऋण पर 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम 5 लाख रुपये तक मार्जिन मनी अनुदान भी
👍9
मंत्रिमंडल की बैठक

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज का उन्नयन कर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) जयपुर की स्थापना के लिए विधेयक के प्रारूप पर सहमति

एम्स, नई दिल्ली की तर्ज पर यह संस्थान राज्य का एकमात्र पीजी स्तर का चिकित्सा संस्थान होगा, जिससे सुपर-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम मिलेगा
8👍2