नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित, प्रतिष्ठित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार समारोह में, राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राज्य के आदिवासी बहुल जिले डूंगरपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में, ‘सुपर स्वच्छ लीग शहर’ और जयपुर ग्रेटर नगर निगम को स्वच्छता में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ कार्यों के लिए, ‘प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह पुरस्कार नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने प्राप्त किया।
❤12
☀️मुख्य बिंदु (News विंडो - राजस्थान सहयोगिता में शीर्ष 5 राज्यों में):
1️⃣ केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने डूंगरपुर (बडगांव, डूंगरपुर) के दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव को संबोधित किया।
2️⃣ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान देश के शीर्ष 5 सहकारिता वाले राज्यों में शामिल।
3️⃣ राजस्थान में 33 सहकारी बैंक, 2446 प्राथमिक कृषि साख समितियां (PACS), 1410 उपभोक्ता भंडार, 32,346 सहकारी समितियां कार्यरत।
4️⃣ राज्य सरकार की *सहकार से समृद्धि' योजना* के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था और रोजगार में सहयोगिता का बड़ा योगदान।
5️⃣ सहकारी क्षेत्र में *55 लाख से ज्यादा किसानों को ऋण*, *24 लाख किसान बीमा से जुड़े।
6️⃣ राज्य में *10 लाख से अधिक महिलाओं* को स्वयं सहायता समूहों के जरिए जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया।
7️⃣ राजस्थान ने *सहकारी समिति अधिनियम में संशोधन*कर सहकारिता को मजबूत किया।
8️⃣ इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने *मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा* और सहकारिता मंत्री *विजय सिंह चौधरी* की सराहना की।
@Target_Si_Exam
1️⃣ केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने डूंगरपुर (बडगांव, डूंगरपुर) के दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव को संबोधित किया।
2️⃣ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान देश के शीर्ष 5 सहकारिता वाले राज्यों में शामिल।
3️⃣ राजस्थान में 33 सहकारी बैंक, 2446 प्राथमिक कृषि साख समितियां (PACS), 1410 उपभोक्ता भंडार, 32,346 सहकारी समितियां कार्यरत।
4️⃣ राज्य सरकार की *सहकार से समृद्धि' योजना* के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था और रोजगार में सहयोगिता का बड़ा योगदान।
5️⃣ सहकारी क्षेत्र में *55 लाख से ज्यादा किसानों को ऋण*, *24 लाख किसान बीमा से जुड़े।
6️⃣ राज्य में *10 लाख से अधिक महिलाओं* को स्वयं सहायता समूहों के जरिए जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया।
7️⃣ राजस्थान ने *सहकारी समिति अधिनियम में संशोधन*कर सहकारिता को मजबूत किया।
8️⃣ इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने *मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा* और सहकारिता मंत्री *विजय सिंह चौधरी* की सराहना की।
@Target_Si_Exam
❤9
☀️मुख्य बिंदु (अक्षय ऊर्जा - जून रिपोर्ट):
1️⃣ *राजस्थान देश में फिर पहले स्थान पर* - अक्षय ऊर्जा (सौर, पवन, बायोमास) में।
2️⃣ *कुल क्षमता (जून 2025 तक): राजस्थान - 37818 मेगावाट*
, गुजरात - 37494 मेगावाट।
3️⃣ मई की तुलना में राजस्थान ने अपनी क्षमता *35400 से बढ़ाकर 35900 मेगावाट* कर ली।
🛜सौर ऊर्जा (Solar Energy) क्षमता:
👉 राजस्थान : *31967 मेगावाट* (देश में पहले स्थान पर)
-👉गुजरात : *21451 मेगावाट*
👉 महाराष्ट्र : *12575 मेगावाट*
🛜पवन ऊर्जा (Wind Energy) क्षमता:
- गुजरात : *13816 मेगावाट* (पहले स्थान पर)
- तमिलनाडु : *11830 मेगावाट*
- कर्नाटक : *7714 मेगावाट*
- महाराष्ट्र : *5307 मेगावाट*
- राजस्थान : *5208 मेगावाट* (पाँचवें स्थान पर)
4️⃣ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालयकी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान की स्थिति मजबूत।
1️⃣ *राजस्थान देश में फिर पहले स्थान पर* - अक्षय ऊर्जा (सौर, पवन, बायोमास) में।
2️⃣ *कुल क्षमता (जून 2025 तक): राजस्थान - 37818 मेगावाट*
, गुजरात - 37494 मेगावाट।
3️⃣ मई की तुलना में राजस्थान ने अपनी क्षमता *35400 से बढ़ाकर 35900 मेगावाट* कर ली।
🛜सौर ऊर्जा (Solar Energy) क्षमता:
👉 राजस्थान : *31967 मेगावाट* (देश में पहले स्थान पर)
-👉गुजरात : *21451 मेगावाट*
👉 महाराष्ट्र : *12575 मेगावाट*
🛜पवन ऊर्जा (Wind Energy) क्षमता:
- गुजरात : *13816 मेगावाट* (पहले स्थान पर)
- तमिलनाडु : *11830 मेगावाट*
- कर्नाटक : *7714 मेगावाट*
- महाराष्ट्र : *5307 मेगावाट*
- राजस्थान : *5208 मेगावाट* (पाँचवें स्थान पर)
4️⃣ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालयकी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान की स्थिति मजबूत।
❤10
आप सभी का स्वागत है,अपने टेलीग्राम चैनल पर🙏
इस चैनल को बनाने का उद्देश्य राजस्थान सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन करना है
कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रत्येक अभ्यर्थी के मस्तिष्क में बार बार आते है और विद्यार्थी जीवन की वास्तविकता पर आधारित होते है,उन सब प्रश्नों का हम सब मिलकर समाधान करने का प्रयास करेंगे 😊
में आपको SI भर्ती से संबंधित हर छोटी से छोटी बात को समझाने का प्रयास करूंगा
जैसे की
• आपको कैसे पढ़ना हैं?
• क्या पढ़ना हैं?
• "हिंदी विषय को कैसे करें" के बारे में विस्तृत चर्चा
• टेस्ट सीरीज,नोट्स,बुक्स आदि के बारे में जानकारी
• शेड्यूल,समय प्रबंधन आदि के बारे में चर्चा
" टारगेट - राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 "
उम्मीद करता हूं,की यह प्रयास आपको अच्छा लगेगा
धन्यवाद 😊
~ विजय
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
इस चैनल को बनाने का उद्देश्य राजस्थान सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन करना है
कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रत्येक अभ्यर्थी के मस्तिष्क में बार बार आते है और विद्यार्थी जीवन की वास्तविकता पर आधारित होते है,उन सब प्रश्नों का हम सब मिलकर समाधान करने का प्रयास करेंगे 😊
में आपको SI भर्ती से संबंधित हर छोटी से छोटी बात को समझाने का प्रयास करूंगा
जैसे की
• आपको कैसे पढ़ना हैं?
• क्या पढ़ना हैं?
• "हिंदी विषय को कैसे करें" के बारे में विस्तृत चर्चा
• टेस्ट सीरीज,नोट्स,बुक्स आदि के बारे में जानकारी
• शेड्यूल,समय प्रबंधन आदि के बारे में चर्चा
" टारगेट - राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 "
उम्मीद करता हूं,की यह प्रयास आपको अच्छा लगेगा
धन्यवाद 😊
~ विजय
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
❤83👏11🥰8👍4🎉3👌2🔥1
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜
1.. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज और भारत मौसम विज्ञान विभाग पहली बार देश में मौसम डेखेिटिव्स शुरू करेंगे। यह वित्तीय सुरक्षा उपाय मौसम से प्रभावित किसानों की मदद करता है।
2. ब्रिटेन ने आम चुनावों में मतदान की न्यूनतम आयु 18 से घटाकर 16 वर्ष कर दी है। इससे पहले 1969 में इसे 21 से घटाकर 18 किया गया था। इसका उद्देश्य लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है।
3. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वे जमैका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। 37 वर्षीय रसेल 2019 से टी-20 फॉर्मेट में खेल रहे थे।
4. बिहार निर्वाचन विभाग ने अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन नामित किया है। इसका उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है।
5. सेना ने लद्दाख में 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश प्राइम' का परीक्षण किया। आकाश वेपन सिस्टम के इस एडवांस वर्जन को कम ऑक्सीजन वाले इलाकों के लिए बनाया गया है।
6. हरियाणा (गुरुग्राम) में देश की पहली विदेशी यूनिवर्सिटी, साउथेम्टन यूनिवर्सिटी का उद्घाटन हुआ। पहले साल सीएस, इकोनॉमिक्स अकाउंट्स एंड फाइनेंस, बिजनेस और इंटरनेशनल मैनेजमेंट के कोर्स चलेंगे।
7. महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बना, जिसने पशुपालन और मुर्गीपालन को कृषि का दर्जा दिया। इससे 3.7 करोड़ से ज्यादा पशुपालक किसानों को सब्सिडी, सस्ती बिजली और संस्थागत ऋण जैसे लाभ मिलेंगे।
8. दिल्ली सरकारने 'एक सड़क, एक दिन' योजना को मंजूरी दी जो 1 सितंबर से शुरू होगी। इसमें हर जोन में रोजाना एक सड़क की मरम्मत, सफाई, स्ट्रीट लाइट ठीक करने और अतिक्रमण हटाने का काम होगा।
9. ब्रिटेन और जर्मनी ने विश्व युद्ध-2 के बाद पहली बार द्विपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर किए। इसमें हमले की स्थिति में मदद और लड़ाकू विमान जैसे उपकरणों के संयुक्त निर्यात का वादा किया है।
10. बिहार सरकार ने 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा की। इससे 167 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ होगा, जो 125 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करते हैं। यह 1 अगस्त से लागू होगी।
1.. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज और भारत मौसम विज्ञान विभाग पहली बार देश में मौसम डेखेिटिव्स शुरू करेंगे। यह वित्तीय सुरक्षा उपाय मौसम से प्रभावित किसानों की मदद करता है।
2. ब्रिटेन ने आम चुनावों में मतदान की न्यूनतम आयु 18 से घटाकर 16 वर्ष कर दी है। इससे पहले 1969 में इसे 21 से घटाकर 18 किया गया था। इसका उद्देश्य लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है।
3. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वे जमैका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। 37 वर्षीय रसेल 2019 से टी-20 फॉर्मेट में खेल रहे थे।
4. बिहार निर्वाचन विभाग ने अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन नामित किया है। इसका उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है।
5. सेना ने लद्दाख में 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश प्राइम' का परीक्षण किया। आकाश वेपन सिस्टम के इस एडवांस वर्जन को कम ऑक्सीजन वाले इलाकों के लिए बनाया गया है।
6. हरियाणा (गुरुग्राम) में देश की पहली विदेशी यूनिवर्सिटी, साउथेम्टन यूनिवर्सिटी का उद्घाटन हुआ। पहले साल सीएस, इकोनॉमिक्स अकाउंट्स एंड फाइनेंस, बिजनेस और इंटरनेशनल मैनेजमेंट के कोर्स चलेंगे।
7. महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बना, जिसने पशुपालन और मुर्गीपालन को कृषि का दर्जा दिया। इससे 3.7 करोड़ से ज्यादा पशुपालक किसानों को सब्सिडी, सस्ती बिजली और संस्थागत ऋण जैसे लाभ मिलेंगे।
8. दिल्ली सरकारने 'एक सड़क, एक दिन' योजना को मंजूरी दी जो 1 सितंबर से शुरू होगी। इसमें हर जोन में रोजाना एक सड़क की मरम्मत, सफाई, स्ट्रीट लाइट ठीक करने और अतिक्रमण हटाने का काम होगा।
9. ब्रिटेन और जर्मनी ने विश्व युद्ध-2 के बाद पहली बार द्विपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर किए। इसमें हमले की स्थिति में मदद और लड़ाकू विमान जैसे उपकरणों के संयुक्त निर्यात का वादा किया है।
10. बिहार सरकार ने 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा की। इससे 167 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ होगा, जो 125 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करते हैं। यह 1 अगस्त से लागू होगी।
❤10
राजस्थान सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नीति-2025
▪️घरेलू उपभोक्ताओं, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) उपलब्ध कराने के साथ ही वाहनों के लिए संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) को प्रोत्साहन देने के क्रम में यह नीति मील का पत्थर साबित होगी।
▪️नीति के क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। वहीं, राज्य स्तर पर निदेशक, स्वायत्त शासन विभाग, स्थानीय निकायों से संबंधित प्रकरणों हेतु नोडल अधिकारी भी होगें।
▪️प्रत्येक जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट सिटी गैस कमेटी (डीसीजीसी) भी गठित होगी।
▪️सीजीडी पोर्टल भी विकसित किया जाएगा।
▪️यह नीति 31 मार्च 2029 तक अथवा अन्य नीति लागू होने तक प्रभावी रहेगी।
▪️राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट, 2024 में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनियों द्वारा राजस्थान सरकार के साथ 8 हजार 740 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किए गए थे।
▪️घरेलू उपभोक्ताओं, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) उपलब्ध कराने के साथ ही वाहनों के लिए संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) को प्रोत्साहन देने के क्रम में यह नीति मील का पत्थर साबित होगी।
▪️नीति के क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। वहीं, राज्य स्तर पर निदेशक, स्वायत्त शासन विभाग, स्थानीय निकायों से संबंधित प्रकरणों हेतु नोडल अधिकारी भी होगें।
▪️प्रत्येक जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट सिटी गैस कमेटी (डीसीजीसी) भी गठित होगी।
▪️सीजीडी पोर्टल भी विकसित किया जाएगा।
▪️यह नीति 31 मार्च 2029 तक अथवा अन्य नीति लागू होने तक प्रभावी रहेगी।
▪️राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट, 2024 में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनियों द्वारा राजस्थान सरकार के साथ 8 हजार 740 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किए गए थे।
❤8
राजस्थान हाई कोर्ट के 43 वें मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पाथी राजेंद्रन
• इनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 27 सितंबर 2025 है।
• जस्टिस श्रीराम महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। आप साल 2013 में मुंबई हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश & मार्च 2016 में बॉम्बे उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश & सितंबर 2024 में मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गए।
• राजस्थान हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव का मद्रास हाईकोर्ट में ट्रांसफर।
• इनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 27 सितंबर 2025 है।
• जस्टिस श्रीराम महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। आप साल 2013 में मुंबई हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश & मार्च 2016 में बॉम्बे उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश & सितंबर 2024 में मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गए।
• राजस्थान हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव का मद्रास हाईकोर्ट में ट्रांसफर।
❤19🎉1