TARGET SI EXAM 2025
8.93K subscribers
3.08K photos
3 videos
138 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
स्थापना: 7 अप्रैल 1948

✔️मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड

✔️सदस्य देश: 194

👉प्रमुख कार्य:

✔️वैश्विक स्वास्थ्य संबंधी मामलों का नेतृत्व करना
✔️स्वास्थ्य अनुसंधान कार्यसूची तैयार करना
✔️अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों को विकसित करना
✔️सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों में सरकारों को सहायता प्रदान करना
✔️टीकाकरण अभियानों और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों का समर्थन करना
✔️स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और शिक्षा प्रदान करना


🚫महानिदेशक: टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस
7👍2
हड़बूजी... राव जोधा के समकालीन थे।
31
School Lect. GK Paper 6 July (1).pdf
6.9 MB
School Lect. GK Paper 6 July (1).pdf
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रियो-डी- जेनेरियो के म्यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट पहुंचे, जहां उनका ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला द सिल्वा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वे यहां 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील की चौथी यात्रा है।
12
17वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन से पहले कोलम्बिया और उज्‍बेकिस्‍तान अधिकारिक तौर पर न्‍यू डेवलेपमेंट बैंक- एनडीबी में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही बहुस्‍तरीय बैंक के सदस्‍यों की संख्‍या 11 हो गई है। बैंक की स्‍थापना ब्रिक्‍स के मूल सदस्‍य देशों ने वर्ष 2015 में की थी और इसका उद्देश्‍य उभरती हुई अर्थव्‍यवस्‍था में बुनियादी ढांचे और सतत विकास के लिए धन उपलब्‍ध कराना है।
8
धावक अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर की दौड़ 10.18 सेकेंड में पूरी कर राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया है। ग्रीस की राजधानी एथेंस में वारी में, उन्होंने गुरिंदरवीर का रिकार्ड तोड़ा।
7
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सीएसआईआर के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज राजधानी स्थित सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) में अत्याधुनिक फेनोम इंडिया "नेशनल बायोबैंक" का उद्घाटन किया।

यह नई सुविधा भारत का अपना अनुदैर्ध्य स्वास्थ्य डेटाबेस बनाने और भविष्य में व्यक्तिगत उपचार व्यवस्था को सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
6
रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) 7 से 9 जुलाई, 2025 तक डॉ. एस.के. कोठारी सभागार, डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली में नियंत्रक सम्मेलन 2025 की मेज़बानी करेगा । इस सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 7 जुलाई को करेंगे,
7
RPSC डिप्टी जेलर Exam सिटी Location जारी

💠 लिंक
https://recruitment.rajasthan.gov.in/knowlocationservlet
24👍4🤩3
बात घुमाओ मत पेपर आउट हुआ या नहीं - राजस्थान हाई कोर्ट
👍5414🤯4
मारवाड़ शासक राव जोधा [1438-89 ई.] जिसे हड़बूजी [शकुनशास्त्र के ज्ञाता & वचनसिद्ध महापुरुष] ने आशीर्वाद देते हुए अपना खंजर भी उपहार में दिया था।

• राव जोधा ने 1459 में जोधपुर बसाकर इसको अपनी राजधानी बनाया, नयी राजधानी को सुरक्षित रखने के लिए चिडियाटूंक पहाड़ी पर एक दुर्ग बनाया जिसे मेहरानगढ़ [मयूरध्वज/गढ़ चिन्तामणी] कहते हैं।
🔥179
🤔12🤯43😢3
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜

1. मैक्सिको ने कप जीता
मैक्सिको ने अमेरिका को हराकर 10 वीं बार CONCACAF गोल्डकप जीता। यह महाद्वीपीय फुटबॉल टूर्नामेंट उत्तरीव मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देशों के बीच खेलाजाता है।


2. भारत चौथा समानता वाला देश-विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत दुनिया का चौथा सबसे अधिक समानता वाला देश बना। पहले तीन देश स्लोवाक गणराज्य, स्लोवेनिया और बेलारूस हैं।

3. इलॉन मस्क की नई पार्टी-
इलॉन मस्क ने यूएस में 'अमेरिका पार्टी शुरू करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टियों को चुनौती देना है।

4.भारत की बर्मिंघम में पहली
जीत- भारत ने बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट जीता। 1967 से टीम ने बर्मिंघम में 8 टेस्ट खेले थे। शुभमन गिल बर्मिंघम में टेस्ट जीतने वाले भारतके पहले कप्तान बने ।

5. वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत
के 11 मेडल- वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारतीय बॉक्सरों ने 11 मेडल जीते। ओलिंपियन जैस्मिन लंबोरिया, साक्षी और नुपुर ने अपनी वेट कैटगिरी में गोल्ड जीता।

6. पहले नेशनल बायर्योबैंक का उद्‌घाटन सरकार ने दिल्ली के CSIR-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) में भारत के पहले अत्याधुनिक नेशनल बायोबैंक का उ‌द्घाटन किया।

7. संजोग गुप्ता आईसीसी के नए सीईओ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संजोग गुप्ता को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। संजोग आईसीसी के 7वेंसीईओहोंगे।

8. सूरीनाम की पहली महिला राष्ट्रपति - दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम में डॉक्टर जेनिफर गेलिंग्स सिमंस पहली बार महिला राष्ट्रपति बनी। जेनिफर 16 जुलाई को राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी।

9. डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर
विवि-बेंगलुरु सिटी विवि का नाम अब डॉ. मनमोहन सिंह सिटी यूनिवर्सिटी होगा। यह देश का पहला विवि है, जिसका पूर्व पीएम डॉ. सिंह के नाम पर रखा गया है।

10. पीएम मोदी को अर्जेंटीना में
सम्मान- पीएम नरेंद्र मोदी को ब्यूनस आयर्स में 'की टू द सिटी' सम्मान दिया गया। यह 57 सालों में किसी भारतीय पीएम की यह पहली अर्जेंटीना यात्रा थी।
12
सूरीनाम की संसद ने रविवार को जेनिफर सायमंस को देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना
👍93🔥1
हिमाचल प्रदेश ने जुलाई 2025 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत राशन देने के लिए आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन (FaceAuth) की शुरुआत कर दी है। यह तकनीक पहचान सत्यापन को आसान, तेज़ और अधिक विश्वसनीय बनाती है और OTP और फिंगरप्रिंट जैसे पुराने तरीकों में आने वाली समस्याओं को दूर करती है
9🥰1
👉राजस्थान सरकार ने 4 जुलाई 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी-मुक्त गांव योजना की शुरुआत की।

☀️पहले चरण में यह योजना 5,000 गांवों में गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

☀️इसका उद्देश्य गरीबी कम करना और लोगों को छोटे व्यवसायों व नौकरियों के ज़रिए बेहतर आय अर्जित करने में मदद करना है। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन कर रहे परिवारों पर केंद्रित है। चुने गए प्रत्येक परिवार को ₹1 लाख तक की सहायता दी जाएगी ताकि वे कोई काम या छोटा व्यापार शुरू कर सकें

☀️स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से जुड़ी महिलाओं को ₹15,000 प्रति परिवार की अतिरिक्त सहायता मिलेगी ताकि वे अपनी आय बढ़ा सकें। योजना का मकसद है कि लोग दूसरों पर निर्भर न रहें, बल्कि स्वावलंबी बनें।

☀️जो परिवार अपने प्रयासों से गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं, उन्हें सरकार की ओर से ₹21,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। यह राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के ज़रिए उनके सत्यापित बैंक खातों में भेजी जाएगी।
5
☀️वर्ल्ड एनर्जी स्टैटिस्टिकल रिव्यू 2025 के अनुसार, भारत 2024 में बायोफ्यूल (जैव ईंधन) का चौथा सबसे बड़ा उपभोक्ता बन गया है, और उसने चीन को पीछे छोड़ दिया है। भारत की बायोफ्यूल खपत में एक साल में 40% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में तेज़ प्रगति को दर्शाता है।

☀️यह लगातार दूसरा साल है जब भारत ने इस मामले में चीन को पीछे छोड़ा है, हालांकि उत्पादन के मामले में भारत अभी भी पीछे है
7
Sub inspector 2025
15🔥1
standing_order_10_686296dd68.pdf
120.6 KB
standing_order_10_686296dd68.pdf