Forwarded from Taiyari Karlo (Rajasthan)
कैबिनेट सब कमेटी न पुनर्विचार कर भर्ती रद्द करने की एक बार वापस सिफारिश की
👍34❤6🤔1
🛜लोकसभा चुनाव 2024 🛜
⚡राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्र में कुल 62 .10% मतदान हुआ है।
⚡बाड़मेर कोटा और बांसवाड़ा में वर्ष 2019 के मुकाबले मतदान में वृद्धि दर्ज की गई है।
⚡लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले 2024 में मतदान में 4. 24% की कमी दर्ज की गई है
⭐ राजस्थान से चार मंत्री बने ⭐
✍️गजेंद्र सिंह शेखावत संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
✍️भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय
✍️अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार
✍️भागीरथ चौधरी को कृषि राज्य मंत्री
🌻लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने वाले पांच विधायक 🌻
⚡हनुमान बेनीवाल खीवंसर से विधायक
⚡राजकुमार रोत चौरासी से विधायक
⚡बृजेंद्र सिंह ओला झुंझुनू से विधायक
⚡हरिश्चंद्र मीणा देवली उनियारा से विधायक
⚡मुरारी लाल मीणा दोसा से विधायक
🍀18वीं लोकसभा के लिए वभर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया।
🍀भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 18वीं लोकसभा चुनाव देश भर में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून 2024 तक 7 चरणों में संपन्न हुए।
🍀लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान 65. 52% हुआ ।
🍀राजस्थान में हम वोटिंग के तहत 98.39% मतदान हुआ।
⚡कुल लोकसभा सीट 543
⚡भारतीय जनता पार्टी 240
⚡इंडियन नेशनल कांग्रेस 99
🛜लोकसभा चुनाव राजस्थान के संदर्भ में 🛜
✍️राजस्थान में लोकसभा की कुल सीट्स 25
(एससी केटेगरी की चार तथा एसटी कैटेगरी की तीन)
✍️राजस्थान में भाजपा ने 14 सीट,कांग्रेस ने 8 सीट,BAP ने एक सीट, रोलोपो 1 सीट,
माकपा 1 सीट
✍️राजस्थान में सबसे अधिक मतों से जीत राजसमंद की महिमा कुमारी की हुई
✍️राजस्थान में सबसे कम मतों से जीत जयपुर ग्रामीण के राव राजेंद्र सिंह की हुई
✍️राजस्थान से सबसे युवा सांसद भरतपुर के संजना जाटव है
✍️राजस्थान से सबसे बुजुर्ग सांसद बृजेंद्र सिंह ओला
🍀राजस्थान से महिला सांसद तीन 🍀
1️⃣मंजू शर्मा जयपुर
2️⃣संजना जाटव भरतपुर
3️⃣महिमा कुमारी राजसमंद
⚡राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्र में कुल 62 .10% मतदान हुआ है।
⚡बाड़मेर कोटा और बांसवाड़ा में वर्ष 2019 के मुकाबले मतदान में वृद्धि दर्ज की गई है।
⚡लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले 2024 में मतदान में 4. 24% की कमी दर्ज की गई है
⭐ राजस्थान से चार मंत्री बने ⭐
✍️गजेंद्र सिंह शेखावत संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
✍️भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय
✍️अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार
✍️भागीरथ चौधरी को कृषि राज्य मंत्री
🌻लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने वाले पांच विधायक 🌻
⚡हनुमान बेनीवाल खीवंसर से विधायक
⚡राजकुमार रोत चौरासी से विधायक
⚡बृजेंद्र सिंह ओला झुंझुनू से विधायक
⚡हरिश्चंद्र मीणा देवली उनियारा से विधायक
⚡मुरारी लाल मीणा दोसा से विधायक
🍀18वीं लोकसभा के लिए वभर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया।
🍀भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 18वीं लोकसभा चुनाव देश भर में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून 2024 तक 7 चरणों में संपन्न हुए।
🍀लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान 65. 52% हुआ ।
🍀राजस्थान में हम वोटिंग के तहत 98.39% मतदान हुआ।
⚡कुल लोकसभा सीट 543
⚡भारतीय जनता पार्टी 240
⚡इंडियन नेशनल कांग्रेस 99
🛜लोकसभा चुनाव राजस्थान के संदर्भ में 🛜
✍️राजस्थान में लोकसभा की कुल सीट्स 25
(एससी केटेगरी की चार तथा एसटी कैटेगरी की तीन)
✍️राजस्थान में भाजपा ने 14 सीट,कांग्रेस ने 8 सीट,BAP ने एक सीट, रोलोपो 1 सीट,
माकपा 1 सीट
✍️राजस्थान में सबसे अधिक मतों से जीत राजसमंद की महिमा कुमारी की हुई
✍️राजस्थान में सबसे कम मतों से जीत जयपुर ग्रामीण के राव राजेंद्र सिंह की हुई
✍️राजस्थान से सबसे युवा सांसद भरतपुर के संजना जाटव है
✍️राजस्थान से सबसे बुजुर्ग सांसद बृजेंद्र सिंह ओला
🍀राजस्थान से महिला सांसद तीन 🍀
1️⃣मंजू शर्मा जयपुर
2️⃣संजना जाटव भरतपुर
3️⃣महिमा कुमारी राजसमंद
❤17👏1
🛜 क्रांतिकारी और उनसे सम्बंधित जेल 🛜
⚡अर्जुन लाल सेठी-वेल्लूर जेल
⚡गोपाल सिंह खरवा-टोटगड और तिहाड़ जेल
⚡ केसरी सिंह बारहठ- हजारीबाग जेल
⚡ प्रतापसिंह बारहठ- बरेली जेल
⚡ डूंगजी- आगरा किला
⚡ गोविन्द गिरी- अहमदाबाद जेल
⚡ विजय सिंह पथिक- टोटगढ़ जेल
⚡ माणिक्यलाल वर्मा : कुंभलगढ़
⚡ भूरेलाल बया : सराड़ा
⚡भंवरलाल सर्राफ : नागौर जेल
⚡अर्जुन लाल सेठी-वेल्लूर जेल
⚡गोपाल सिंह खरवा-टोटगड और तिहाड़ जेल
⚡ केसरी सिंह बारहठ- हजारीबाग जेल
⚡ प्रतापसिंह बारहठ- बरेली जेल
⚡ डूंगजी- आगरा किला
⚡ गोविन्द गिरी- अहमदाबाद जेल
⚡ विजय सिंह पथिक- टोटगढ़ जेल
⚡ माणिक्यलाल वर्मा : कुंभलगढ़
⚡ भूरेलाल बया : सराड़ा
⚡भंवरलाल सर्राफ : नागौर जेल
❤26🔥1
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜
1. आर. प्रगनानंद शीर्ष शतरंज खिलाड़ी
प्रगनानंद ने ताशकंद उजचेस कप मास्टर्स जीतकर 2778.3 की लाइव रेटिंग हासिल की। वे इस जीत के बाद विश्व में चौथे स्थानपर पहुंच गए हैं।
2. ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स -
हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स के अनुसार भारत 64 यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि अमेरिका पहले औरचीन दूसरे स्थान पर है।
3. ईशान को गोडेल पुरस्कार-
भारतीय मूल के ईशान चट्टोपाध्याय को सैद्धांतिक कंप्यूटर विज्ञान में गोडेल पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया, जो उन्होंने डेविड जकरमैन के साथ साझा किया।
4. पराग जैन रॉ प्रमुख नियुक्त पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का नया प्रमुख नियुक्त किया गया। पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जैन 1 जुलाई से कार्यभार संभालेंगे।
5. केरल वन प्रबंधन रेटिंग में शीर्ष पर- राष्ट्रीय उद्यानों, संरक्षित क्षेत्रों के प्रबंधन प्रभाव शीलता मूल्यांकन में केरल 76.22% स्कोर के साथ 'वेरी गुड' रेटिंग पाने वाला देश का इकलौता राज्यबना है।
6. शतरंज खिलाड़ियों के लिए नई पहल अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने शीर्ष राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए स्टाइपंड स्कीम शुरू की, ताकि प्रतिमा विकास औरजमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके।
7. भारत का विदेशी ऋण बढ़ा-
RBI के मुताबिक, भारत का विदेशी ऋण मार्च 2025 तक 10% बढ़कर 736.3 अरब डॉलर हो गया, जो GDP का 19.1% है। पिछले साल यह 668.8 अरब डॉलर था।
8. भारत में बाल मृत्यु दर कम हुई
यूएनआईजीएमई 2024 रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में 78% और नवजात मृत्यु दर में 70% की कमी आई है।
9. हल्दी बोर्ड मुख्यालय शुरू -
30 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के निजामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड मुख्यालय का उद्घाटन किया, जो हल्दी उत्पादन व वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने की पहल है।
10. पहली हॉकी इंडिया चैंपियनशिप हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 में ओडिशा (महिला) और तमिलनाडु (पुरुष) टीमों ने खिताब जीता है। इसके फाइनल चेन्नई में खेले गए।
1. आर. प्रगनानंद शीर्ष शतरंज खिलाड़ी
प्रगनानंद ने ताशकंद उजचेस कप मास्टर्स जीतकर 2778.3 की लाइव रेटिंग हासिल की। वे इस जीत के बाद विश्व में चौथे स्थानपर पहुंच गए हैं।
2. ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स -
हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स के अनुसार भारत 64 यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि अमेरिका पहले औरचीन दूसरे स्थान पर है।
3. ईशान को गोडेल पुरस्कार-
भारतीय मूल के ईशान चट्टोपाध्याय को सैद्धांतिक कंप्यूटर विज्ञान में गोडेल पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया, जो उन्होंने डेविड जकरमैन के साथ साझा किया।
4. पराग जैन रॉ प्रमुख नियुक्त पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का नया प्रमुख नियुक्त किया गया। पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जैन 1 जुलाई से कार्यभार संभालेंगे।
5. केरल वन प्रबंधन रेटिंग में शीर्ष पर- राष्ट्रीय उद्यानों, संरक्षित क्षेत्रों के प्रबंधन प्रभाव शीलता मूल्यांकन में केरल 76.22% स्कोर के साथ 'वेरी गुड' रेटिंग पाने वाला देश का इकलौता राज्यबना है।
6. शतरंज खिलाड़ियों के लिए नई पहल अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने शीर्ष राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए स्टाइपंड स्कीम शुरू की, ताकि प्रतिमा विकास औरजमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके।
7. भारत का विदेशी ऋण बढ़ा-
RBI के मुताबिक, भारत का विदेशी ऋण मार्च 2025 तक 10% बढ़कर 736.3 अरब डॉलर हो गया, जो GDP का 19.1% है। पिछले साल यह 668.8 अरब डॉलर था।
8. भारत में बाल मृत्यु दर कम हुई
यूएनआईजीएमई 2024 रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में 78% और नवजात मृत्यु दर में 70% की कमी आई है।
9. हल्दी बोर्ड मुख्यालय शुरू -
30 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के निजामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड मुख्यालय का उद्घाटन किया, जो हल्दी उत्पादन व वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने की पहल है।
10. पहली हॉकी इंडिया चैंपियनशिप हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 में ओडिशा (महिला) और तमिलनाडु (पुरुष) टीमों ने खिताब जीता है। इसके फाइनल चेन्नई में खेले गए।
❤13🤩1
Forwarded from Taiyari Karlo (Rajasthan)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 30 जून से 5 जुलाई तक स्पेन, पुर्तगाल और ब्राजील की आधिकारिक यात्रा पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। स्पेन के सेविले में केंद्रीय वित्त मंत्री विकास के लिए वित्तपोषण पर संयुक्त राष्ट्र के चौथे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (एफएफडी4) में भाग लेंगी और भारत की ओर से वक्तव्य देंगी। इस शिखर सम्मेलन का विषय “एफएफडी4 के परिणाम से कार्यान्वयन तक: अनवरत विकास के लिए निजी पूंजी की क्षमता का दोहन” है। एफएफडी4 के दौरान सीतारामन जर्मनी, पेरू और न्यूजीलैंड के वरिष्ठ मंत्रियों और यूरोपीय निवेश बैंक (ईआईबी) के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगी। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में, न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) में भारत की ओर से गवर्नर वित्त मंत्री सीतारामन एनडीबी की 10वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगी।
❤4
Forwarded from Taiyari Karlo (Rajasthan)
देश के युवाओं के साथ डिजिटल जुड़ाव को मजबूत करने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने नई दिल्ली में MY Bharat 2.0 प्लेटफॉर्म के विकास के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (डीआईसी) के डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
❤12
Forwarded from Taiyari Karlo (Rajasthan)
देश के युवाओं के साथ डिजिटल जुड़ाव को मजबूत करने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने नई दिल्ली में MY Bharat 2.0 प्लेटफॉर्म के विकास के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (डीआईसी) के डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
❤9
Forwarded from Taiyari Karlo (Rajasthan)
🎉 "TAIYARI KARLO PUBLICATION" राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल मॉडल पेपर
⚡️ विशेष :
➥ 15 मॉडल पेपर + 15 सॉल्वड पेपर
➥ परीक्षा पैटर्न पर आधारित
📚 घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से बुक ऑर्डर करें
✓ आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - http://bit.ly/TAIYARIKAPP
📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
⚡️ विशेष :
➥ 15 मॉडल पेपर + 15 सॉल्वड पेपर
➥ परीक्षा पैटर्न पर आधारित
📚 घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से बुक ऑर्डर करें
✓ आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - http://bit.ly/TAIYARIKAPP
📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
❤3🥰2
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜
1. पहले सिलिकॉन लेसकंप्यूटर अमेरिका के शोधकर्ताओं ने दुनिया का पहला सिलिकॉन लेस कंप्यूटर 'सीएमओएस' विकसित किया। यह पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की नैनोफैब्रिकेशन यूनिट में तैयार हुआ।
2. बांग्लादेश से जूट आयात पर प्रतिबंध-भारत ने बांग्लादेश से जूट और फाइबर उत्पादों के आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण यह कदम उठाया गया है।
3. अडानी ग्रुप सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनी- अडानी ग्रीन एनर्जी 15,539.9 मेगावाट क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनी बनी और वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 बिजली उत्पादकों में शामिल हुई।
4. आधिकारिक डेटा के लिए एप सरकार ने आधिकारिक डेटा तक आसान पहुंच के लिए GolStats' एप लॉन्च किया, जिसमें जीडीपी, महंगाई, रोजगार जैसे संकेतकों का इंटरैक्टिव डैशबोर्ड है।
5. MILIT पुणे के नए कमांडेंट भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी रियर एडमिरल वी गणपति को मिलिट्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे का नया कमांडेंट नियुक्त किया गया है।
6. BWF वर्ल्डटूर खिताब
आयुष शेट्टी ने आयोवा में यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतकर भारत का पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीता। उन्होंने ब्रायन यांग को हराया, जिनके खिलाफ उनकी लगातार तीसरीजीतथी।
7. पहली आसियान-भारत कूज वार्ता की मेजबानी की- भारत ने 1 जुलाई 2025 को चेन्नई में पहली आसियान-भारत कूज वार्ता की मेजबानी की, जिसमें कूज पर्यटन, समुद्री साझेदारी पर चर्चा हुई।
8. पहला क्याड ऑब्जर्वर मिशन-भारत, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया ने समुद्री समन्वय के लिए पहला क्वाड ऑब्जर्वर मिशन शुरू किया जिसमें चारों देशों के तटरक्षक USCGC स्ट्रैटन पर शामिल हुए।
9. पहला एस्ट्रो टूरिज्म फेस्टिवल लद्दाख ने भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान के साथ लेह में पहला 'एस्ट्रो टूरिज्म फेस्टिवल' आयोजित किया, जो विज्ञान आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुआ है।
10. SBI की सौर पैनल लगाने की योजना SBI ने 2027 तक 40 लाख घरों में सोलर पैनल लगाने की योजना शुरू की, जो शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
❤5
🛜SAARC🛜
(साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कॉर्पोरेट)
✔️साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कॉर्पोरेट (SAARC) की स्थापना 8 दिसंबर 1985 को ढाका, बांग्लादेश में हुई थी।
✔️यह संगठन दक्षिण एशियाई देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए बना। शुरुआत में इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव शामिल थे।
✔️2007 में अफगानिस्तान इससे जुड़ SAARC गया। इसका मुख्यालय काठमांडू, नेपाल में है। इन दिनों पाकिस्तान और चीन सार्क का एक विकल्प तैयार करने की कोशिश में हैं।
(साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कॉर्पोरेट)
✔️साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कॉर्पोरेट (SAARC) की स्थापना 8 दिसंबर 1985 को ढाका, बांग्लादेश में हुई थी।
✔️यह संगठन दक्षिण एशियाई देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए बना। शुरुआत में इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव शामिल थे।
✔️2007 में अफगानिस्तान इससे जुड़ SAARC गया। इसका मुख्यालय काठमांडू, नेपाल में है। इन दिनों पाकिस्तान और चीन सार्क का एक विकल्प तैयार करने की कोशिश में हैं।
❤8