TARGET SI EXAM 2025
8.94K subscribers
3.05K photos
3 videos
138 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜
1. ब्रिक्स में शामिल नहीं होंगे शी जिनपिंग : जुलाई में ब्राजील में होने वाले BRICS सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे। 12 साल के कार्यकाल में यह पहली बार होगा जब वे ब्रिक्स समिट से दूर रहेंगे।

2. सलखन जीवाश्म पार्क यूनेस्को सूची में: यूपी के सोनभद्र में स्थित 1.4 अरब साल पुराने सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्को की संभावित सूची में शामिल किया गया है। अगले दो साल में यह पूरी तरह सूची में शामिल हो सकता है।

3. ईरान IAEA का सहयोग निलंबित ईरान ने संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी, IAEA के साथ सहयोग निलंबित किया। अब ईरान परमाणु सुविधाओं को लेकर IAEA को रिपोर्ट पेश नहीं करेगा।

4. पहली समुद्री फाइनेंस कंपनीः भारत की पहली समुद्री क्षेत्र की फाइनेंस कंपनी 'सागरमाला फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड' शुरू हुई। RBI रजिस्टर्ड यह कंपनी बंदरगाहों छोटे कारोबारों और संस्थानों को वित्तीय सहायता देगी।

5. पहला पशु ओवरपास कॉरिडोर: एनएचएआई ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भारत का पहला पशु ओवरपास कॉरिडोर बनाया है। यह रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बफर जोन में 12 किमी लंबा कॉरीडोर है, जिसमें 5 ओवरपास और 1.2 किमी का अंडरपास शामिल है।

6. पहली AI ट्रैफिक प्रणाली: दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर पहली AI-सक्षम स्मार्ट ट्रैफिक प्रणाली शुरू हुई। यह 56 किमीलंबे हाईवे पर ट्रैफिक की रियल-टाइम निगरानी करेगी, जिससे सुरक्षा और जांच में सुधार होगा।

7. बिहार में कन्या विवाह मंडप योजना शुरू : बिहार में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना शुरू हुई। इसमें सरकार हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण करेगी। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की सहायता करना है।

8. फ्रांस ने नया रक्त समूह खोजा : फ्रांस के वैज्ञानिकों ने एक एक नया रक्त समूह खोजा। यह समूह ग्वाडेलोप की एक महिला में मिला, जिसके खून में विशेष एंटीबॉडी पाई गईं। यह दुनिया में खोजा गया 48वां रक्त समूह है।

9. आदि कर्मयोगी कार्यक्रम शुरू जनजातीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए केंद्र ने आदि कर्मयोगी कार्यक्रम शुरू किया। इसका उद्देश्य अधिकारियों को बेहतर ट्रेनिंग देना है। यह पहल "मिशन कर्मयोगी" का हिस्सा है।

10. एशियाई युगल स्क्वैश चैंपियनशिप: भारत : भारत ने एशियाई युगल स्क्वैश चैंपियनशिप में पुरुष, महिला और मिश्रित तीनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। यह पहली बार है जब तीनों वर्गों में भारत ने जीत दर्ज की है।
14
🛜. Important Facts


आदि वासि‌यों का कुम्भ/ दक्षिण का कुम्भ / वागड़ का कुम्भ- बेणेश्वर धाम { मेला:- माघ पूर्णिमा }

भीलों का कुम्भ :- बेणेश्वर धाम ( खण्डित शिवलिंग की पूजा )

आदिवासि‌यों का दुसरा कुम्भ:- घोटिया अम्बा मेला ( बागीदोरा बांसवाड़ा )

सहरिया जनजाति का कुम्भ / हाड़ौती का कुम्भ :- सीताबाड़ी का मेला

कंजर जनजाति का कुम्भ :- चौथ का बरवाड़ा ( सवाई माधोपुर )

जांगल प्रदेश का कुम्भ :- कोलायत का मेला ( बीकानेर )

मारवाड़ का कुम्भ:- बाबा रामदेव मेला ( रूणेचा, जैसलमेर )

मेरवाड़ा प्रदेश का कुम्भ:- पुष्कर मेला

मरू प्रदेश का कुम्भ :- सुइयां मेला ( चौहटन, बाड़मेर)

मरूस्थल का कुम्भ :- कपालेश्वर महादेव मेला ( चौहटन, बाड़मेर)

जैनियों का कुम्भ :- श्री महावीर जी मेला ( चांदन गांव, करोली )

सिक्ख धर्म का कुम्भ:- साहवा गुरुद्वारा मेला ( चूरू )
16👍2