TARGET SI EXAM 2025
8.93K subscribers
3.07K photos
3 videos
138 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
सुजस ई बुलेटिन
27 मई, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री की तत्परता से संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना को मिल रही गति: चम्बल नदी पर एक्वाडक्ट के निर्माण के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने स्वीकृति जारी की

राज्य में नगरीय निकायों के पुनर्गठन एवं पुनर्सीमांकन के प्रस्तावों को लेकर मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक आयोजित

विधानसभा स्पीकर से मंत्री श्री जोराराम कुमावत की शिष्टाचार भेंट: हमारा संकल्प... विकसित राजस्थान
🎉8👍52🥰1
🪀 CURRENT AFFAIRS 🪀

01. एमपी में राहवीर योजना लागू:

एमपी में प्रधानमंत्री मोदी की 'राहवीर योजना' को लागू कर दिया गया है। इसमें दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन-ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वालों को 25,000 रुपए का इनाम मिलेगा।

02. गुजरात रेल नेटवर्क 100 प्रतिशत विद्युतीकृत :

गुजरात 100 प्रतिशत विद्युतीकृत रेलवे नेटवर्क वाला राज्य बना। प्रधानमंत्री ने गुजरात के दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुएइसकी घोषणा की।

03. आर्टिस्ट-इन-रेजिडेंस प्रोग्राम :

भारत की पारंपरिक और जनजातीय कलाओं को राष्ट्रीय मंच देने के उद्देश्य से राष्ट्रपति भवन में एक विशेष सप्ताहभर चलने वाले आर्टिस्ट-इन-रेजिडेंस प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसे कला उत्सव भी कहा जाता है।

04. लद्दाख में योग और ध्यान महोत्सव :

लद्दाख में 15 से 21 जून तक प्रदेश के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय योग और ध्यान महोत्सव का आयोजन होगा। एक हफ्ते चलने वाला यह कार्यक्रम योगदिवस के उपलक्ष्य में है।

05. जेवलिन थ्रो में विश्यरिकॉर्डः

भारत के महेंद्र गुर्जर ने स्विट्जरलैंड में नॉटविल विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में 61.17 मीटर दूर भाला फेंक कर विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

06. हर साल होंगे खेलो इंडिया नॉर्थईस्ट गेम्स:

खेलो इंडिया नॉर्थईस्ट गेम्स अब हर साल होंगे। ये भारत के 8 पूर्वोत्तर राज्यों में घुमावदार रूप से आयोजित होंगे। इसका उद्देश्य क्षेत्र की खेल का विकास करना है।

07. चीन का तियानवेन-2 मिशन :

चीन पृथ्वी के निकट स्थित क्षुद्रग्रह का सर्वेक्षण और नमूना लेने के लिए अपना पहला मिशन तियानवेन-2 शुरू करेगा। यह जांच अभियान 469219 कामो ओलेवा नामक क्षुद्रग्रह की जांच करेगा।

08. भारतीय सेना का एफएम रेडियो स्टेशन :

भारतीय सेना ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में अपना पहला एफएम रेडियो स्टेशन 'पंचशूल पल्स' 88.4 एफएम पर शुरू किया। यह स्टेशन ऑपरेशन सद्भावना के तहत संचालित होगा।

09. विकसित कृषि संकल्प अभियान:

विकसित कृषि संकल्प अभियान' 29 मई से शुरू होगा, जिसमें वैज्ञानिक गांव-गांव जाकर किसानों को जलवायु व पोषक तत्वों आदि पर सलाह देंगे।

10. हॉकी इंडिया मास्टर्स कप :

पहले हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 का आयोजन 18 जून से 27 जून तक चेन्नई में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनो वर्गों के लिए आयोजित की जाएगी।


8👍2
राजस्थान का पहला साइबर सपोर्ट सेंटर
18🔥4👍3
👍19
सही उत्तर है –
Anonymous Quiz
35%
1
33%
2
25%
3
7%
4
👍132
🪀जस्टिस बी. वी. नागरत्ना:-

सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम में शामिल होने वाले पहली महिला न्यायाधीश।

Note :-2021 में सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त।

🪀भारतीय पुरुष टीम ने जीता खो-खो वर्ल्ड कप।

▪️ फाइनल में नेपाल की टीम को 54-36 से हराया।

▪️भारतीय कप्तान - प्रतीक वाइकर
👍16🥰43
🪀राजस्थान  उच्च न्यायालय के नए मुख्य -  न्यायधीश KR श्रीराम (43वे)
27👍6🤯4
👍10
महाराणा प्रताप का जन्म विक्रम संवत् ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को हुआ था। उनकी जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
31👏8👍5
जल स्वावलम्बन पखवाड़ा

5 जून से 20 जून, 2025 तक
🥰6
🪀 CURRENT AFFAIRS 🪀

1. मणिपुर बना बीच गेम्स चैंपियन :

मणिपुर ने खेलो इंडिया बीच गेम्स का खिताब जीता। महाराष्ट्र रजत पर रहा, जबकि नगालैंड पहली बार शीर्ष तीन में शामिल हुआ।

2. डीआरडीओ अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ा :

भारत सरकार ने डॉ. समीर वी. कामत का डीआरडीओ अध्यक्ष और रक्षा अनुसंधान विभाग के सचिव के तौर पर कार्यकाल एक साल बढ़ाया।


3.INS महिला अधिकारियों की यात्राः
भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारियों ने INS तारिणी पर "नाविका सागर परिक्रमा" के तहत 25,000 समुद्री मील की आठ महीने लंबी यात्रा पूरी की।

4. क्वांटम अनुसंधान केंद्र की शुरुआत :
DRDO ने क्वांटम टेक्नोलॉजी अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य भारत में स्वदेशी क्वांटम अनुसंधान को रक्षा और रणनीतिक उद्देश्यों में तेजी लाना है।

5. अनिल कुंबले कर्नाटक वन विभाग के राजदूत :
कर्नाटक सरकार ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कर्नाटक की प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करने के प्रयासों को बल देते हुए क्रिकेटर अनिल कुंबले को अपने वन विभाग और वन्यजीव संरक्षण कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

6. पहली चेरी मालगाड़ी मुंबई के लिए खाना:
3 जून को कटरा से मुंबई के लिए पहली चेरी मालगाड़ी चलेगी, जो 24 टन चेरी 30 घंटे में पहुंचाएगी।



7. इलेक्ट्रिक मोटर चालित सेमी क्रायोजेनिक इंजन :
अग्रिकुल कॉसमॉस ने भारत में पहली बार इलेक्ट्रिक मोटर चालित सेमी-क्रायोजेनिक इंजन की सफल टेस्टिंग की है।

8. सिंगल-यूनिट इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव पेश:
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में भारतीय रेलवे के पहले इलेक्ट्रिक इंजन का उद्घाटन किया। इसे " सिएमेंस इंडिया के सहयोग से विकसित किया गया है

9. डाक विभाग ने दो नए डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किएः
पते की सटीकता बढ़ाने के लिए डाक विभाग ने 'नो योर डिजिपिन' और 'नो योर पिन कोड' प्लेटफॉर्म लॉन्च किए हैं।

10. 'ई-हंसा' परियोजना की शुरुआत सरकार पायलटों की ट्रेनिंग के लिए स्वदेशी इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनाने जा रही है। इसके तहत CSIR-NAL ने ई-हंसा प्रोजेक्ट शुरू किया है।
👍5
👍7
👍71
महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के माध्यम से, प्रदेश के मंडी श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
👍6🔥1
6👍2
झालाओ कि हवेली....... कोटा

मोहम्मद शाह का सम्बन्ध जयपुर शैली से था.....
8
काफी शानदार सवाल.....

मालयगिरी का रंग भूरा होता है....
15
तरुण राजस्थान 1923 में अजमेर से राजस्थान सेवा संघ द्बारा प्रकाशित होता था....
11