TARGET SI EXAM 2025
8.94K subscribers
3.05K photos
3 videos
138 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति केम्पैया सोमशेखर को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है
👍82
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर के उखरुल जिले में शिरुई पर्वत की तलहटी में वांगयान विरासत स्‍थल पर राज्य स्तरीय शिरुई लिली महोत्सव 2025 के 5वें संस्करण का उद्घाटन किया
👍42
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नई दिल्ली में भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने भारतीय भाषाओं में प्राइमर और तेरह भाषाओं में विशेष मॉड्यूल भी जारी किए। इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (डीएसईएल) के सचिव श्री संजय कुमार; एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी; भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष श्री चामू कृष्ण शास्त्री; स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती प्राची पांडे और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
3
भारतीय लेखिका, वकील और एक्टिविस्ट बानू मुश्ताक ने अपनी किताब 'हार्ट लैंप' के लिए इंटरनेशनल बुकर प्राइज जीता है। बानू मुश्ताक कर्नाटक की हैं। बानू मुश्ताक को उनकी कन्नड़ कहानी संग्रह हार्ट लैंप के लिए साल 2025 का प्रतिष्ठित बुकर प्राइज मिला है। यह पहली बार है, जब कन्नड़ भाषा में लिखी किसी किताब को बुकर प्राइज मिला है। उन्होंने ये किताब जीतकर इतिहास रच दिया। दीपा भष्ठी ने इस किताब का कन्नड़ से अंग्रेजी में अनुवाद किया था
5👍5
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
22 मई, 2025 को देश के 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

राजस्थान के 08 स्टेशन - देशनोक, फतेहपुर शेखावाटी, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़ और मंडावर महुवा रोड शामिल हैं।
👍133
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
22 मई, 2025
7👍3
🎍राजस्थान प्रदेश के तीसरे दिव्याशा केंद्र का लोकार्पण:-- कोटा में

🌟उद्देश्य:- दिव्यांगजनों के आत्मबल,आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास में उन्नयन करना
👍111🥰1
🎍बीकानेर में पीएम मोदीजी🎍

-🌟  ₹26000 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

🌟• विश्व जैव विविधता दिवस के इस शुभ अवसर पर देश के 103 "अमृत भारत स्टेशनों" का उद्घाटन करेंगे जिनमें से राजस्थान के 08 स्टेशन शामिल है।
👍85
भारतीय रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को नया रूप देने के लिए पीएम मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 18 राज्यों में 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। यह योजना भारतीय रेलवे द्वारा एक दीर्घकालिक मिशन के रूप में चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य देशभर के रेलवे स्टेशनों को चरणबद्ध ढंग से आधुनिक बनाना है। इस योजना के तहत प्रत्येक स्टेशन को उसकी जरूरतों के आधार पर तैयार किया जाता है। योजना का मुख्य उद्देश्य स्टेशनों को स्वच्छ, सुगम, आरामदायक और यात्रियों के लिए अधिक उपयोगी बनाना है
👍53
तीसरे संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन (UNOC3) के तैयारी के तहत भारत ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पृथ्वी भवन में “दूसरी ब्लू टॉक्स” बैठक का सफल आयोजन किया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES), फ्रांस और कोस्टा रिका के दूतावासों के सहयोग से आयोजित इस बैठक का उद्देश्य वैश्विक समुद्री सहयोग को सशक्त बनाना और महासागर संरक्षण से जुड़े सतत विकास लक्ष्य (SDG 14) को प्राप्त करने की दिशा में गति देना था। इस आयोजन को आगामी 9 से 13 जून 2025 के बीच नीस, फ्रांस में प्रस्तावित UNOC3 सम्मेलन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले पहली ब्लू टॉक्स बैठक फरवरी 2024 में आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता MoES के सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन ने की, जबकि कोस्टा रिका के भारत में राजदूत नेस्टर बाल्टोडानो वर्गास और फ्रांसीसी दूतावास के उप मिशन प्रमुख डेमियन सईद सह-अध्यक्ष रहे।
👍1
तीसरे संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन (UNOC3) के तैयारी के तहत भारत ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पृथ्वी भवन में “दूसरी ब्लू टॉक्स” बैठक का सफल आयोजन किया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES), फ्रांस और कोस्टा रिका के दूतावासों के सहयोग से आयोजित इस बैठक का उद्देश्य वैश्विक समुद्री सहयोग को सशक्त बनाना और महासागर संरक्षण से जुड़े सतत विकास लक्ष्य (SDG 14) को प्राप्त करने की दिशा में गति देना था। इस आयोजन को आगामी 9 से 13 जून 2025 के बीच नीस, फ्रांस में प्रस्तावित UNOC3 सम्मेलन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले पहली ब्लू टॉक्स बैठक फरवरी 2024 में आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता MoES के सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन ने की, जबकि कोस्टा रिका के भारत में राजदूत नेस्टर बाल्टोडानो वर्गास और फ्रांसीसी दूतावास के उप मिशन प्रमुख डेमियन सईद सह-अध्यक्ष रहे।
अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने अपने देश के लिए 175 अरब डॉलर लागत के गोल्‍डन डोम मिसाइल रक्षा कवच कार्यक्रम की घोषणा की है। इस महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरूआत चीन और रूस से संभावित खतरा रोकने के उद्देश्‍य से की जा रही है। अमरीकी अंतरिक्ष बल के जनरल माइकेल गुएटलीन को इसका प्रमुख नियुक्‍त किया गया है। व्‍हाइट हाउस में सम्‍मेलन में राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने कहा कि गोल्‍डन डोम लम्‍बी दूरी वाले प्रक्षेपास्‍त्रों से अमरीका की रक्षा करेगा। यह पहल इस्राइल के रक्षा कवच आयरन डोम से प्रेरित है लेकिन अपेक्षाकृत अधिक विशाल है। गोल्डन डोम के माध्यम से सैकडों प्रक्षेपास्‍त्र तैनात किये जा सकेंगे। राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने कहा कि यह परियोजना जनवरी 2029, उनके कार्यकाल के अंत तक पूरी हो जाएगी लेकिन उद्योग जगत के विशेषज्ञ इस समय सीमा और इसकी लागत को लेकर पूरी तरह सहमत नहीं है
भारतीय नौसेना ने आज करवार स्थित नौसेना बेस में आयोजित एक औपचारिक समारोह में प्राचीन सिले हुए जहाज को बेड़े में शामिल किया और औपचारिक रूप से आईएनएसवी कौंडिन्य नाम दिया। केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जो भारत की समृद्ध जहाज निर्माण विरासत का जश्न मनाने वाली एक असाधारण परियोजना के समापन का प्रतीक है।
👍82
👍53