TARGET SI EXAM 2025
8.95K subscribers
3.05K photos
3 videos
138 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
राजस्थान में किसानों को प्रतिवर्ष दी जाने वाली सम्मान निधि को हमने 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 9 हजार रुपये कर दिया है।
🥰8👍4
8👍2
👍15🎉2
स्विटजरलैंड के जेनेवा में 78वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्ल्यूएचए) ‘वन वर्ल्ड फॉर हेल्थ’ यानी “स्वास्थ्य के लिए एक विश्व” थीम के तहत शुरू हुई
👍41
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मलेशिया में 17वीं लैंगकॉवी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री और एयरोस्पेस प्रदर्शनी-लीमा 2025 के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम ने किया।
👍4
केन्द्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल और आगे बढ़ा दिया है। उनका कार्यकाल अगले महीने समाप्त होने जा रहा था। हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी तपन डेका को कश्मीर में आतंक विरोधी ऑपरेशन का विशेष अनुभव है। वे 2022 से निदेशक पद पर कार्यरत हैं। डेका खुफिया विभाग में कई तरह की भूमिकाएं निभा चुके हैं।
🔥5
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार से जोड़ने के लिए ‘आईटीआई चलो अभियान’ की शुरुआत की है। यह अभियान सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में 2025 के शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है, जिसकी प्रक्रिया 12 मई से शुरू हो चुकी है। इस अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टार्टअप और स्टैंडअप’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी योजनाओं के अनुरूप उत्तर प्रदेश में कुशल युवाओं की एक सशक्त पीढ़ी तैयार करना है
4
मिजोरम को पूर्ण साक्षर राज्य घोषित कर दिया गया है। यह राज्‍य इस उपलब्धि को हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने आइजोल में मिजोरम विश्वविद्यालय में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी की मौजूदगी में यह घोषणा की। यह उपलब्धि न्यू इंडिया साक्षरता कार्यक्रम के कार्यान्वयन के बाद मिली है, जिसके तहत 292 समर्पित स्वयंसेवी शिक्षकों की मदद से तीन हजार 26 निरक्षरों की पहचान की गई और उन्हें शिक्षित किया गया। साक्षरता दर अब 98 दशमलव दो प्रतिशत है।
5
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति केम्पैया सोमशेखर को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है
👍82
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर के उखरुल जिले में शिरुई पर्वत की तलहटी में वांगयान विरासत स्‍थल पर राज्य स्तरीय शिरुई लिली महोत्सव 2025 के 5वें संस्करण का उद्घाटन किया
👍42
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नई दिल्ली में भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने भारतीय भाषाओं में प्राइमर और तेरह भाषाओं में विशेष मॉड्यूल भी जारी किए। इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (डीएसईएल) के सचिव श्री संजय कुमार; एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी; भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष श्री चामू कृष्ण शास्त्री; स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती प्राची पांडे और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
3
भारतीय लेखिका, वकील और एक्टिविस्ट बानू मुश्ताक ने अपनी किताब 'हार्ट लैंप' के लिए इंटरनेशनल बुकर प्राइज जीता है। बानू मुश्ताक कर्नाटक की हैं। बानू मुश्ताक को उनकी कन्नड़ कहानी संग्रह हार्ट लैंप के लिए साल 2025 का प्रतिष्ठित बुकर प्राइज मिला है। यह पहली बार है, जब कन्नड़ भाषा में लिखी किसी किताब को बुकर प्राइज मिला है। उन्होंने ये किताब जीतकर इतिहास रच दिया। दीपा भष्ठी ने इस किताब का कन्नड़ से अंग्रेजी में अनुवाद किया था
5👍5
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
22 मई, 2025 को देश के 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

राजस्थान के 08 स्टेशन - देशनोक, फतेहपुर शेखावाटी, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़ और मंडावर महुवा रोड शामिल हैं।
👍133