TARGET SI EXAM 2025
8.94K subscribers
3.05K photos
3 videos
138 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
👍10👏21
📂राज्य की भर्ती परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थियों से राशि लिये जाने के सम्बन्ध में
👍12
📍सब इंस्पेक्टर हिंदी की तैयारी के लिए यह क्लास रोजाना जरूर देखे....
👍23🔥1
_RPSC_द्वारा_आज_आयोजित_हुई_खान_और_भू_विज्ञान_विभाग_भर्ती_परीक्षा.pdf
19.8 MB
_RPSC_द्वारा_आज_आयोजित_हुई_खान_और_भू_विज्ञान_विभाग_भर्ती_परीक्षा.pdf
5👍5🥰1
8🔥2👍1
ईस्ट इंडिया कंपनी के अत्याचारों के विरुद्ध लड़ने वाले, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सभी नायकों को कोटि-कोटि नमन। आइए, हम सब उनके प्रयासों से स्वतंत्र हुए, भारत की प्रगति में योगदान दें।
👍32🥰3
15👍2
13
राष्ट्रीय सहकार मेला - 2025
📍 आयोजन - 9 - 18 मई 2025

📍 स्थान - जवाहर कला केंद्र, जयपुर

📍मेले का शुभारंभ - सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा

📍संचालन - सहकारिता विभाग राजस्थान एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड द्वारा



Smart fact
📍सयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया।

✓ राज्य स्तरीय सहकारिता समिति के अध्यक्ष - cm भजनलाल शर्मा
👍135
दिव्यकृति सिंह – एशिया की नंबर 1 ड्रेसाज राइडर बनी

📍खेल: घुड़सवारी (कैटेगरी – ड्रेसाज)
📍रैंकिंग (2025): एशिया में नंबर 1
(विश्व रैंकिंग में 23वां स्थान)

📍निवास: जयपुर (मूल निवासी – नागौर)

📍एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल

📍अर्जुन अवार्ड 2023 प्राप्त

📍राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में स्टेट इलेक्शन आइकॉन नियुक्त
👍117👏1
📂🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀📂


01. पहला डिजिटल पेईटी सीटी स्कैनर : कैंसर की शुरुआती

पहचान को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए गुरुग्राम में उत्तर भारत का पहला एआई आधारित डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैनर लगाया गया है।

02. गगनयान मिशन से कैटन को बुलायाः भारत के पहलेमानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए चयनित 4 अंतरिक्ष यात्रियों में से एक ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन को वायुसेना ने इमरजेंसी सेवा में वापस बुलाया है।

03. रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट बने नए पोप : रॉबर्ट फ्रांसिस

प्रीवोस्ट को नया पोप चुना गया है। वह अमेरिका से पोप बनने वाले पहले कार्डिनल है। रॉबर्ट फ्रांसिस को पॉप लियो 16 के नाम से जाना जाएगा।

04. कोयला मंत्रालय की नई वेबसाइट लॉन्च : भारत में

सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए खान मंत्री किशन रेड्डी ने नॉन-फेरस मेटल रीसाइक्लिंग वेबसाइट और स्टेकहोल्डर्स पोर्टल का शुभारंभ किया है।

05. पन्ना में ऐतिहासिक प्रतिमा मिली : एमपी के पन्ना में धरम सागर तालाब की खुदाई के दौरान नंदी की ऐतिहासिक प्रतिमा मिली। यह प्रतिमा दसवीं शताब्दी की है।

06. पहला अंडरग्राउंड वॉटर स्टोरेज प्रोजेक्ट : ताप्ती नदी पर देश का पहला और दुनिया का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड वॉटर स्टोरेज प्रोजेक्ट बनेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एमपी और महाराष्ट्र एग्रीमेंट साइन करेंगे।

07. प्रवासी श्रमिकों के लिए ज्योति योजना : केरल सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 'ज्योति योजना' शुरू की है। इसका उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है।

08. भूतापीय उत्पादन कुआं : पृथ्वी विज्ञान और हिमालय

अध्ययन केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के दिरांग में पूर्वोत्तर भारत का पहला भूतापीय उत्पादन कुआं सफलतापूर्वक खोदा है।

09. लुइस गैल्यन का निधन :

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और 1978 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य लुइस गैल्वन का निधन हो गया है। वे 77 वर्ष के थे।
👍7
11👍7
मई 2025 में, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) के तहत भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) ने हिंद महासागर की दीर्घकालिक निगरानी में सुधार के लिए ‘पनडुब्बी केबल परियोजना’ शुरू की है। यह परियोजना अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग द्वारा समर्थित है और इस क्षेत्र में समुद्र विज्ञान पैटर्न, भूकंपीय हलचलों और सुनामी जोखिमों की समझ को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई है। अंडमान और निकोबार (A&N) द्वीप समूह में वंडूर के तट पर 150 किलोमीटर लंबी पनडुब्बी केबल बिछाई जाएगी। बुनियादी ढांचे में केबल के साथ दो विज्ञान नोड शामिल होंगे, जो 2,000 से 2,500 मीटर (मी) तक की पानी की गहराई पर स्थित समुद्र विज्ञान और भूभौतिकीय सेंसर से लैस होंगे।
6👍5👏1
पोकरण में सफल परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ के रूप में मनाए जाने वाले, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, हम सब संकल्प लें कि भारत को, तकनीकी महाशक्ति बनाने में अपना योगदान देंगे।
👍246
TARGET SI EXAM 2025
पोकरण में सफल परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ के रूप में मनाए जाने वाले, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, हम सब संकल्प लें कि भारत को, तकनीकी महाशक्ति बनाने में अपना योगदान देंगे।
🌅 National Techno Day 🌅

👉इस वर्ष की थीम:

“YANTRA – Yugantar for Advancing New Technology, Research & Acceleration.”

📍FACTs: पोखरण

- पहला परीक्षण: 18 मई, 1974

• इंदिरा सरकार "स्माइलिंग बुद्धा"

- दूसरा परीक्षण: 11 मई, 1998

• अटल सरकार, "ऑपरेशन शक्ति
"
👍212🥰1
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀

👉. अमेरिका ब्रिटेन में व्यापार समझौता : अमेरीकी राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौता किया है। इससे चुनिंदा ब्रिटिश कारों पर आयात करमें कमी इस्पात के शुल्क-मुक्त आयात शामिल हैं।

👉. श्रीलंका को वर्ल्ड बैंक का सहायता पैकेज : विश्व बैंक ने

अगले तीन वर्षों के दौरान श्रीलंका में रोजगार और निजी क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए करीब 8500 करोड़ रुपए के सहायता पैकेज की घोषणा की।

👉. तीरंदाजी विश्य कप: शंघाई में तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे

चरण में भारत की दीपिका कुमारी और पार्थ सुशांत साळुंखे महिला और पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे।

👉. ड्रोन रोधी प्रणाली खरीदेगा पंजाब: पंजाब सरकार

9 ड्रोन रोधी प्रणालियां खरीदेगी। इन्हें बीएसएफ के जरिए नाकों आतंकवाद पर नजर रखने के लिए तैनात किया जाएगा।

👉. अंतरिम अमेरिकी अटॉर्नी :

अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क की पूर्व अभियोजक जीनिन पिरो को वाशिंगटन डीसी के लिए अंतरिम अमेरिकी अटॉर्नी के रूप में नियुक्त किया।

👉. अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप : दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप अरुणाचल प्रदेश में शुरु हुई। टूर्नामेंट में छह देश भाग ले रहे हैं।

👉. पाकिस्तानी फिल्में बैन :

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को पाकिस्तान की वेब सीरीज, फिल्में और अन्य सामग्री हटाने का निर्देश दिया है।

👉. दिल्ली में क्लाउड सीडिंग

को मंजूरी: दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग ट्रायल (कृत्रिम बारिश) को मंजूरी दी है।

👉. विकसित कृषि संकल्प

योजना आधुनिक प्रौद्योगिकी और बीज की नयी किस्मों के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए सरकार विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाएगी।

👉. अडानी-भूटान जलविद्युत

समझौताः अडानी समूह व भूटान के डूक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन ने भूटान में 5,000 मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाओं के लिए साझेदारी की।
👍171
◾️Raj Upchar (राज उपचार) मोबाइल ऐप

✓ ऐप के माध्यम से चिकित्सा के परामर्श हेतु घर बैठे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक किया जाता है।
👍10