TARGET SI EXAM 2025
8.93K subscribers
3.09K photos
3 videos
138 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
14🔥3👍1
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀

01. राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बनाएगी सरकार: सरकार ने

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के सशक्तिकरण के लिए पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दी। इस योजना पर लगभग 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

02. प्रेस कॉन्फ्रेंस का रिकॉर्ड :

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजू ने करीब 15 घंटे तक मैराथन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 2019 में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के 14 घंटे के रिकॉर्ड को तोड़ा।

03. रोहित शर्मा ने टेस्ट से सन्यास लिया: भारत को 2

आईसीसी ट्रॉफी जिता चुके रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 11 साल के टेस्ट करियर में उन्होंगे 67 टेस्ट खेले और 12 शतक लगाकर कुल 4301 रन बनाए।

04. अंतरिक्ष में 52 से टेलाइट

भेजेगा भारत : भारत अगले पांच वर्षों में अंतरिक्ष आधारित निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 52 सैटेलाइट्स को कक्षा में स्थापित करेगा। इस योजना का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र की निगरानी क्षमताओं को बढ़ाना है।

05. कैशलेस उपचार योजना :

केंद्र सरकार ने देश भर में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना अधिसूचित की है। इस उपचार योजना के तहत लोगों को दुर्घटना होने पर 1.5 लाख रुपए तक दिए जा सकेंगे।

06. अंगोला ISA का सदस्य बना: अंगोला ने आईएसए फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए। ऐसा कर अंगोला आईएसए का 123वां सदस्य बन गया है।। SA, भारत की अगुआई में स्थापित पहल है जो सौर-संपन्न देशों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देती है।

07. आर्चरी वर्ल्ड कप : आर्चरी

वर्ल्ड कप के स्टेज-2 में भारत की पुरुष और महिला टीमें फाइनल में पहुंची। पुरुषों में ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा, ऋषभ व महिलाओं में मधुरा धामनगांवकर, चिकिता तनिपार्थी और ज्योति सुरेखा वेन्नम ने फाइनल में जगह बनाई।

08. जर्मनी के नए चांसलर : जर्मनी की कंजरवेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी के नेता फ्रेडरिक मर्ज जर्मनी के चांसलर चुने गए। मतदान के पहले दौर में हार के बाद उन्होंने दूसरे दौर में जीत हासिल की।



09. मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड

माइन परीक्षण: अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सुरक्षित और तेज बनाने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में चिप-आधारित ई-पासपोर्ट लॉन्च किए। इन पासपोर्ट में आरएफआईडी चिप और एंटीना शामिल होंगे।

10. सीबीआई निदेशक का

कार्यकाल बढ़ा : केंद्र सरकार ने सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया। प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें 25 मई को सेवानिवृत्त होना था।
👍193
13👍1
वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण शिखर सम्मेलन (ग्लेक्स) 2025

ग्लेक्स 2025 का विषय है "नई दुनिया तक पहुंचना: अंतरिक्ष अन्वेषण पुनर्जागरण", जो अंतरिक्ष विज्ञान में नवाचार, समावेशिता और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर जोर देता है।
GLEX 2025 का आयोजन संयुक्त रूप से निम्नलिखित द्वारा किया जा रहा है:
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री संघ (आईएएफ)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएसआई
)
10👍1
👍10👏21
📂राज्य की भर्ती परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थियों से राशि लिये जाने के सम्बन्ध में
👍12
📍सब इंस्पेक्टर हिंदी की तैयारी के लिए यह क्लास रोजाना जरूर देखे....
👍23🔥1
_RPSC_द्वारा_आज_आयोजित_हुई_खान_और_भू_विज्ञान_विभाग_भर्ती_परीक्षा.pdf
19.8 MB
_RPSC_द्वारा_आज_आयोजित_हुई_खान_और_भू_विज्ञान_विभाग_भर्ती_परीक्षा.pdf
5👍5🥰1
8🔥2👍1
ईस्ट इंडिया कंपनी के अत्याचारों के विरुद्ध लड़ने वाले, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सभी नायकों को कोटि-कोटि नमन। आइए, हम सब उनके प्रयासों से स्वतंत्र हुए, भारत की प्रगति में योगदान दें।
👍32🥰3
15👍2
13
राष्ट्रीय सहकार मेला - 2025
📍 आयोजन - 9 - 18 मई 2025

📍 स्थान - जवाहर कला केंद्र, जयपुर

📍मेले का शुभारंभ - सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा

📍संचालन - सहकारिता विभाग राजस्थान एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड द्वारा



Smart fact
📍सयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया।

✓ राज्य स्तरीय सहकारिता समिति के अध्यक्ष - cm भजनलाल शर्मा
👍135
दिव्यकृति सिंह – एशिया की नंबर 1 ड्रेसाज राइडर बनी

📍खेल: घुड़सवारी (कैटेगरी – ड्रेसाज)
📍रैंकिंग (2025): एशिया में नंबर 1
(विश्व रैंकिंग में 23वां स्थान)

📍निवास: जयपुर (मूल निवासी – नागौर)

📍एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल

📍अर्जुन अवार्ड 2023 प्राप्त

📍राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में स्टेट इलेक्शन आइकॉन नियुक्त
👍117👏1
📂🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀📂


01. पहला डिजिटल पेईटी सीटी स्कैनर : कैंसर की शुरुआती

पहचान को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए गुरुग्राम में उत्तर भारत का पहला एआई आधारित डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैनर लगाया गया है।

02. गगनयान मिशन से कैटन को बुलायाः भारत के पहलेमानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए चयनित 4 अंतरिक्ष यात्रियों में से एक ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन को वायुसेना ने इमरजेंसी सेवा में वापस बुलाया है।

03. रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट बने नए पोप : रॉबर्ट फ्रांसिस

प्रीवोस्ट को नया पोप चुना गया है। वह अमेरिका से पोप बनने वाले पहले कार्डिनल है। रॉबर्ट फ्रांसिस को पॉप लियो 16 के नाम से जाना जाएगा।

04. कोयला मंत्रालय की नई वेबसाइट लॉन्च : भारत में

सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए खान मंत्री किशन रेड्डी ने नॉन-फेरस मेटल रीसाइक्लिंग वेबसाइट और स्टेकहोल्डर्स पोर्टल का शुभारंभ किया है।

05. पन्ना में ऐतिहासिक प्रतिमा मिली : एमपी के पन्ना में धरम सागर तालाब की खुदाई के दौरान नंदी की ऐतिहासिक प्रतिमा मिली। यह प्रतिमा दसवीं शताब्दी की है।

06. पहला अंडरग्राउंड वॉटर स्टोरेज प्रोजेक्ट : ताप्ती नदी पर देश का पहला और दुनिया का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड वॉटर स्टोरेज प्रोजेक्ट बनेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एमपी और महाराष्ट्र एग्रीमेंट साइन करेंगे।

07. प्रवासी श्रमिकों के लिए ज्योति योजना : केरल सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 'ज्योति योजना' शुरू की है। इसका उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है।

08. भूतापीय उत्पादन कुआं : पृथ्वी विज्ञान और हिमालय

अध्ययन केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के दिरांग में पूर्वोत्तर भारत का पहला भूतापीय उत्पादन कुआं सफलतापूर्वक खोदा है।

09. लुइस गैल्यन का निधन :

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और 1978 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य लुइस गैल्वन का निधन हो गया है। वे 77 वर्ष के थे।
👍7
11👍7
मई 2025 में, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) के तहत भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) ने हिंद महासागर की दीर्घकालिक निगरानी में सुधार के लिए ‘पनडुब्बी केबल परियोजना’ शुरू की है। यह परियोजना अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग द्वारा समर्थित है और इस क्षेत्र में समुद्र विज्ञान पैटर्न, भूकंपीय हलचलों और सुनामी जोखिमों की समझ को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई है। अंडमान और निकोबार (A&N) द्वीप समूह में वंडूर के तट पर 150 किलोमीटर लंबी पनडुब्बी केबल बिछाई जाएगी। बुनियादी ढांचे में केबल के साथ दो विज्ञान नोड शामिल होंगे, जो 2,000 से 2,500 मीटर (मी) तक की पानी की गहराई पर स्थित समुद्र विज्ञान और भूभौतिकीय सेंसर से लैस होंगे।
6👍5👏1