TARGET SI EXAM 2025
8.95K subscribers
3.05K photos
3 videos
138 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀

1. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस राजस्थान सहित पूरे भारत में मनाया गया, जिसका विषय था: "नई दुनिया में रिपोर्टिंग – प्रेस स्वतंत्रता और मीडिया पर कृत्रिम मेधा का प्रभाव"।

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपति जुआओ मैनुअल गोंजाल्विस लोरेंसियो के साथ नई दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

3. 8वां राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन मुंबई में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य भारत में सामुदायिक मीडिया को सुदृढ़ करना था।

4. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 3 से 6 मई तक राजस्थान सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की संभावना जताई।

5. एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने भारतीय वायुसेना के नए उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला।

6. भारत का निर्यात 6% बढ़कर 824.9 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।

7. केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को विधिवत रूप से खोले गए, जिससे अगले छह महीनों तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

8. भारत और डेनमार्क ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

9. भारत और यूरोपीय संघ ने 2025 के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करने पर सहमति व्यक्त की।

10. चुनाव आयोग (ECI) ने मतदाता सूची की सटीकता बढ़ाने के लिए तीन बड़े सुधारों की घोषणा की, जिसमें मृत्यु पंजीकरण डेटा का चुनावी डेटाबेस से इलेक्ट्रॉनिक रूप से जोड़ना शामिल है।
👏9👍1
🍀राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरएमएससीएल) को ई-औषधि, ई-उपकरण सॉफ्टवेयर और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए, एलीट्स स्मार्ट गवर्नमेंट एक्सीलेंस अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया।

🍀 यह सम्मान एलिट्स टेक्नोमीडिया एण्ड एडिटर इन चीफ, ई-गवर्नमेंट मैगजीन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
👍62
🍀वैदिक सभ्यता

@Target_Si_Exam
👍13🔥3
🍀 सांगरी को मिला GI टैग

✓ पश्चिम राजस्थान की प्रसिद्द सब्जी सांगरी को GI टैग मिला।

• राजस्थान का 17वा कृषि उत्पाद जिसे GI टैग मिला।
👍244🤩4
👍12
🍀राजस्थान करंट अफेयर्स 🍀

👉1. डॉ. गिरिजा व्यास का 1 मई 2025 को निधन हो गया, इन्होंने निम्न पद संभाले थे
राजस्थान सरकार में मंत्री, राष्ट्रीय महिला आयोग की -अध्यक्ष, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष

👉2. इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति बोर्ड का गठन करने वाला देश का पहला राज्य बना है

- राजस्थान

👉3. एनडीडीबी 2024 के अनुसार, प्रति व्यक्ति दूध खपत में देश में प्रथम स्थान किस राज्य का है

- राजस्थान

👉4. राजस्थान सरकार द्वारा मानस पोर्टल किस उद्देश्य के लिए बनाया गया है -

मादक पदार्थों से जुड़ी गैरकानूनी गतिविधियों की रिपोर्ट करने के लिए

👉5. आकाशवाणी महानिदेशालय, दिल्ली द्वारा 'टॉप ग्रेड' उपाधि से किसे सम्मानित किया गया-

मोहम्मद अहमद और मोहम्मद वकील

👉6. "पंच-गौरव" कार्यक्रम में जिले व उनके पर्यटक स्थल के बारे में सत्य है -

सवाई माधोपुर-रणथम्भौर नेशनल पार्क, धौलपुर - मचकुंड, करौली-कैलादेवी मंदिर, दौसा - मेहंदीपुर बालाजी
12👍8
👍181
👍203
🌞आर्थिक समीक्षा 2024- 25 के अनुसार विभिन्न कृषि फसलों में राजस्थान का स्थान एवं राजस्थान का देश के कुल उत्पादन में योगदान🌞

🥇 प्रथम स्थान –
🔺राई व सरसों (46.13%),
🔺बाजरा (44.66%),
🔺कुल तिलहन(22.78%),
🔺पोषक अनाज(15.66%),
🔺ग्वार(90.36%),

🥈 द्वितीय स्थान –
🔺मूंगफली(18.76%),

🥉तृतीय स्थान –
🔺ज्वार (14.87%),
🔺चना (14.75%), 
🔺कुल दलहन(13.88%),
🔺सोयाबीन(8.05%)
16👍9
मौर्य काल ✏️

@Target_Si_Exam
8👌3👍1
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀

01. पहला AI गोल्ड मेल्टिंग

एटीएम: हैदराबाद में पहला AI पावर्ड गोल्ड मेल्टिंग एटीएम लॉन्च किया गया। इससे सोना व ज्वेलरी एक्सचेंज व डिजिटाइज करने जैसे काम कर सकेंगे।

02. डीआरडीओ ने एयरशिप फ्लाइट ट्रायल किया मारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एमपी के श्योपुर ट्रायल साइट से 'स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म' का पहला सफल फ्लाइट ट्रायल किया। एयरशिप को 17 किमी की ऊंचाई पर उपकरणीय पेलोड के साथ लॉन्च किया गया।

03. ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने। एंथनी की लेबर पार्टी ने आम चुनावों में एकतरफा जीत हासिल की है।

04. सबालेंका ने मैड्रिड ओपन जीता : नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी बेलारूस की एरिना सबालेंका ने मैड्रिड ओपन जीत लिया है। यह सबालेंका का तीसरा मैड्रिड खिताब है।

05. नया मिसाइल परिक्षण केंद्र: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के नागयालंका में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के नए मिसाइल परीक्षण केंद्र की आधारशिला रखी।

06. बंदरगाहों पर बैंक सेवाएं : SBI ने सीमा से लगे 26 बंदरगाहों पर बैंकिंग सेवाएं शुरू करने के लिए भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के साथ एक समझौता किया।

07. पाकिस्तान में मिसाइल परीक्षण: पाकिस्तान ने 'अब्दाली' नामक सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, जिसकी रेंज 450 मील है।

08. रिजर्व से गांव स्थानांतरितः झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व के कोर से जयगिर गांव को स्थानांतरित किया है। इसका मकसद वन्यजीवों के आवासों पर मानवीय प्रभाव को रोकना है।

09. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पुरस्कार अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पुरस्कार में सुभाशीष बोस को श्रेष्ठ पुरुष व सौम्या गुगुलोथ को श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया।

10. नई एप लॉन्च करेगा चुनाव आयोग: चुनाव आयोग ECINET नाम से एक सिंगल-प्लेटफॉर्म एप लॉन्च करेगा, जो चुनाव आयोग की 40 से अधिक मोबाइल और वेब एप्लिकेशनों को एकीकृत करेगा।
👍10
5_6111499322723931139.pdf
905.9 KB
5_6111499322723931139.pdf
👍5