Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
AC7C76A0-9646-4CFC-A6F8-5257E6462325.pdf
180.5 KB
Syllabus for Sub Inspector Comp. Exam - 2021 (Paper II)
41D97700-D4EE-4734-8259-48FDC3B3901B.pdf
163.9 KB
Syllabus for Sub Inspector Comp. Exam - 2021 (Paper I)
🥰3🔥1
Forwarded from Taiyari Karlo (Rajasthan)
🌞. पहला सेमी ऑटोमेटिक ट्रांसशिपपोर्ट: पीएम मोदी ने तिरुवंतपुरम में विझिनजाम इंटरनेशनल डीप सीवाटर मल्टीपर्पसज सीपोर्ट का उद्घाटन किया। यह देश का पहला सेमी ऑटोमेटिक ट्रांस शिप पोर्टहै।
🌞. येय्स 2025 सम्मेलन : भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए वेव्स 2025 सम्मेलन हुआ। मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया।
🌞. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बैडमिंटन पुरुष युगल जोड़ी, सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया।
🌞. पहला AI फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम: एमपी ने देश का पहला AI चालित फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम शुरू किया। यह जंगलों की कटाई, व अतिक्रमण पर निगरानी रखेगा।
🌞. रघुजी की तलवार की नीलामी : महाराष्ट्र सरकार ने लंदन में हुई नीलामी में नागपुर भोसले वंश के संस्थापक रघुजी भोसले की ऐतिहासिक तलवार 47.15 लाख रुपए में खरीदी।
🌞. आईएसएम के नए सीईओः अमितेश कुमार सिंह को इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन का सीईओ नियुक्त किया गया है। इस मिशन को 2021 में लॉन्च किया गया था।
🌞 डिपो दर्पण पोर्टल : भारत की खाद्य सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक और प्रभावशाली बनाने के लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग डिपो "दर्पण पोर्टल' लॉन्च करेगा।
🌞. नए सीईओ आईएएस विनोद कुमार गुजियाल को बिहार का नया चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इन्हें एचआर श्रीनिवास की जगह पर नियुक्त किया गया है।
🌞. नए पोप का चुनाव : पोप फ्रांसिस की मृत्यु के बाद रोमन कैथोलिक चर्च के अगले प्रमुख के चुनाव के लिए 7 मई को पोप सम्मेलन होगा। इसमें 130 से ज्यादा कार्डिनल मतदान करेंगे।
🌞. नमो भारत का ट्रायल रन : नमो भारत ट्रेन दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ रूट पर ट्रायल रन शुरू हुआ। नमो भारत ट्रेन पहली बार मेरठ के अंडरग्राउंड सेक्शन से गुजरी।
👍13❤2
🌞बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान🌞
▪️उपमुख्यमंत्री द्वारा अभियान का नया लोगो और थीम सॉन्ग भी जारी किया गया है।
▪️बाल विवाह की आशंका हो तो तुरंत चाइल्डलाइन 1098 या महिला हेल्पलाइन 181 पर दें जानकारी।
❤9👍1
✅लूणकरणसरः सहनीवाला उन्नत उद्यानिकी तकनीकी से मिनी इजरायल बनेगा।
▪️इसमें 30 चयनित कृषकों में से प्रत्येक कृषक को उच्च तकनीकी पॉली हाउस/शेडनेट हाउस, लॉ-टनल, प्लास्टिक मल्च, एकल जल स्त्रोत, सामुदायिक जल स्त्रोत, सोलर पम्प और ड्रीप संयंत्र में से पॉली हाउस/शेडनेट हाउस के साथ न्यूनतम अन्य कोई चार घटक से लाभान्वित किया जा रहा है।
▪️चयनित कृषक को पॉली हाउस स्थापना पर 2,000 वर्गमीटर निर्धारित सीमा पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत लघु और सीमांत कृषकों को 95% अनुदान दिया जा रहा है
।
❤9👍2
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀
1. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस राजस्थान सहित पूरे भारत में मनाया गया, जिसका विषय था: "नई दुनिया में रिपोर्टिंग – प्रेस स्वतंत्रता और मीडिया पर कृत्रिम मेधा का प्रभाव"।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपति जुआओ मैनुअल गोंजाल्विस लोरेंसियो के साथ नई दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।
3. 8वां राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन मुंबई में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य भारत में सामुदायिक मीडिया को सुदृढ़ करना था।
4. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 3 से 6 मई तक राजस्थान सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की संभावना जताई।
5. एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने भारतीय वायुसेना के नए उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला।
6. भारत का निर्यात 6% बढ़कर 824.9 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।
7. केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को विधिवत रूप से खोले गए, जिससे अगले छह महीनों तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
8. भारत और डेनमार्क ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
9. भारत और यूरोपीय संघ ने 2025 के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करने पर सहमति व्यक्त की।
10. चुनाव आयोग (ECI) ने मतदाता सूची की सटीकता बढ़ाने के लिए तीन बड़े सुधारों की घोषणा की, जिसमें मृत्यु पंजीकरण डेटा का चुनावी डेटाबेस से इलेक्ट्रॉनिक रूप से जोड़ना शामिल है।
👏9👍1
🍀राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरएमएससीएल) को ई-औषधि, ई-उपकरण सॉफ्टवेयर और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए, एलीट्स स्मार्ट गवर्नमेंट एक्सीलेंस अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया।
🍀 यह सम्मान एलिट्स टेक्नोमीडिया एण्ड एडिटर इन चीफ, ई-गवर्नमेंट मैगजीन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
🍀 यह सम्मान एलिट्स टेक्नोमीडिया एण्ड एडिटर इन चीफ, ई-गवर्नमेंट मैगजीन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
👍6❤2
❤12👍8
🌞आर्थिक समीक्षा 2024- 25 के अनुसार विभिन्न कृषि फसलों में राजस्थान का स्थान एवं राजस्थान का देश के कुल उत्पादन में योगदान🌞
🥇 प्रथम स्थान –
🔺राई व सरसों (46.13%),
🔺बाजरा (44.66%),
🔺कुल तिलहन(22.78%),
🔺पोषक अनाज(15.66%),
🔺ग्वार(90.36%),
🥈 द्वितीय स्थान –
🔺मूंगफली(18.76%),
🥉तृतीय स्थान –
🔺ज्वार (14.87%),
🔺चना (14.75%),
🔺कुल दलहन(13.88%),
🔺सोयाबीन(8.05%)
❤16👍9