TARGET SI EXAM 2025
8.95K subscribers
3.04K photos
3 videos
138 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
💮 वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक

👉 28 अप्रैल 2025 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक लगाया।

👉 वह क्रिस गेल के बाद आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।

👉14 साल के वैभव आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।
✓ वैभव आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है।
👍26🥰21
💮 पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र 💮

1 पंचवर्षीय योजना (1951-56)
       → कृषि की प्राथमिकता

2 पंचवर्षीय योजना (1956-61)
       → उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता

3 पंचवर्षीय योजना (1961-66)
         → कृषि और उद्योग

4 पंचवर्षीय योजना (1969-74)
→ न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया

5वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79)
→ गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया

6 पंचवर्षीय योजना (1980-85)
→ पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया

7वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90)
→ फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता

8वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97)
→ रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण

9वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02)
  →7 प्रतिशत की विकास दर


10वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07)
→स्व रोजगार और संसाधनों का विकास

11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12)
     → व्यापक और तेजी से विकास

12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) →स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता का सुधार
           (समग्र विकास)
👍19
▶️ राजस्थान शिक्षा विभाग में भवन का नाम परिवर्तन:

👉पहले नाम: राजीव गांधी विद्या भवन
👉नया नाम: पुण्यश्लोका देवी अहिल्या बाई होलकर भवन

🍀भवन में स्थित कार्यालय:

▪️माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
▪️विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय
▪️हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय
▪️बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय
▪️विद्यार्थी सेवा केंद्र आदि
👍94
doc2025428547201.pdf
974 KB
doc2025428547201.pdf
👍1
💮 राजस्थान से तीन हस्तियों को सम्मान💮

👉 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म पुरस्कारों से 71 प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया।

राजस्थान से 3 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान मिला:

👉शीन काफ निजाम — जोधपुर के प्रसिद्ध शायर

👉बतूल बेगम — जयपुर की मशहूर मांड गायिका

👉बैजनाथ महाराज — सीकर के लक्ष्मणगढ़ के संत

कुल 139 नामों की घोषणा 25 जनवरी को हुई थी।
9👍7
👍13🔥42
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा दुबई में भारत के महावाणिज्यदूत श्री संतोष कुमार सिवन ने, अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम), दुबई में राजस्थान पर्यटन स्टैंड का उद्घाटन किया।
👍85
🏆 कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट(स्पेन)

💮विजेता - FC बार्सिलोना (32वी बार)
💮उपविजेता - रियल मैड्रिड

💮फाइनल मैच में स्कोर (3-2)
👍105
💮एकमुश्त समाधान योजना 2025💮
(वन टाइम सेटलमेंट स्कीम)

👉बजट 2025-26 में घोषणा।

👉राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड (आरएम-एफडीसीसी) के ऋणियों को राहत प्रदान करने के लिए एक मुश्त समाधान योजना (वन टाइम सेटलमेंट स्कीम) लागू की है।

👉प्रथम चरण - 1 मई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक

👉द्वितीय चरण - 1 अक्टूबर 2025 से 31 दिसंबर 2025
12
2nd एशियन योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप, नई दिल्ली

💮 शुभंकर: SINVHA

▪️ भारत ने एकतरफा 83 गोल्ड मेडल्स सहित कुल 87 पदक जीतकर इस प्रतियोगिता में टॉप रैंक हासिल की है.

🗞️ टॉप फॉर कंट्रीज ⁉️

1. भारत (87)

2. जापान (10)

3. मंगोलिया (18)

4. ओमान (11)
6🔥3
👉ओडिशा सरकार ने गुरुवार (24 अप्रैल) को दुनिया के एकमात्र जंगली मेलेनिस्टिक बाघों के घर सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व (एसटीआर) को 845.70 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले राष्ट्रीय उद्यान के रूप में अधिसूचित किया।

👉यह 107वां राष्ट्रीय उद्यान है तथा पूर्वी राज्य में भीतरकनिका के बाद दूसरा राष्ट्रीय उद्यान है।
👍154
पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर को प्रमुख धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाए।
👍19
SI Telecom 2024
15👍3🔥1
kon kon h Telecom wale yha
👍 krke btaye
👍114😢4🤔1
22👍8