राजस्थान सरकार के सर्कुलर इकोनॉमी इनिशिएटिव के तहत स्टार्टअप्स को 2 करोड़ रुपये की सहायता देने की योजना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने क्षेत्रीय "थ्री आर" (Reduce, Reuse, Recycle) और सर्कुलर फोरम समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार कचरा प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए 21 शहरों में 45 लाख टन कचरे के निस्तारण की योजना बना रही है।
केंद्रीय आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने "सिटीज 2.0" पहल के तहत 14 राज्यों के 18 शहरों में कचरा प्रसंस्करण को लेकर नई परियोजनाओं की घोषणा की, जिससे 3,000 टन से अधिक अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाएगा।
राज्य सरकार का उद्देश्य कचरा प्रबंधन और पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) को बढ़ावा देना है ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित किए जा सकें।
@Target_Si_Exam
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने क्षेत्रीय "थ्री आर" (Reduce, Reuse, Recycle) और सर्कुलर फोरम समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार कचरा प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए 21 शहरों में 45 लाख टन कचरे के निस्तारण की योजना बना रही है।
केंद्रीय आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने "सिटीज 2.0" पहल के तहत 14 राज्यों के 18 शहरों में कचरा प्रसंस्करण को लेकर नई परियोजनाओं की घोषणा की, जिससे 3,000 टन से अधिक अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाएगा।
राज्य सरकार का उद्देश्य कचरा प्रबंधन और पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) को बढ़ावा देना है ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित किए जा सकें।
@Target_Si_Exam
👍14
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀
01. अनोरा फिल्म ने 5 ऑस्कर जीते। इस फिल्म के चलते ही मिकी मैडिसन बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली जेन-ज़ी बनी।
02. ऑस्ट्रेलिया के जेम्स हैरीसन का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 81 साल की उम्र तक रक्तदान किया था। उनके प्लाज्मा दान से 24 लाख नवजात शिशुओंकी जानबची।
03. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 'लॉरियस कमबैक ऑफ द ईयर 2025' पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।
04. यामांडू ओरसी उरुग्वे के नए राष्ट्रपति बने। वे वामपंथी गठबंधन ब्रॉड फ्रंट के नेता हैं। वे सप्ताहांत में हुए दूसरे दौर के चुनाव में विजयी हुए हैं।
05. देश की नदियों में पहली बार डॉल्फिन का सर्वे हुआ। गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी में 6324 डॉल्फिन हैं और इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में हैं।
06. विराट कोहली 300 वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर बने। इस सूची में सबसे ऊपर सचिन तेंदुल (463) कर हैं।
07. भारतीय खेल प्राधिकरणके अनुसारखेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा चरण 9 से 12 मार्च तक जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित होगा।
08. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि दृष्टिहीन या दृष्टिबाधित लोगों को न्यायिक परीक्षा में बैठने से रोका नहीं जा सकता। वे भी जज बन सकते हैं।
09. पापुआ न्यू गिनी के ग्रासबर्ग क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी और समृद्ध सोने की खदान है। यहां हर साल 48 टन सोना निकलता है।
10. पीएम मोदी ने गुजरात में दुनिया के सबसे बड़े वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र, वनतारा का उद्घाटन किया। यह 2,000 से अधिक लुप्तप्राय जानवरों के लिए आश्रय होगा।
11. 22 वर्षीय भारतीय एथलीट कृष्णा जयशंकर ने इनडोर शॉट पुट में 16 मीटर से अधिक थ्रो करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रचा।
12. सरकार ने भारतीय रेलवे वित्त निगम और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम दोनों को नवरत्न का दर्जा दिया है जिससे वे केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में 25वें और 26वें 'नवरत्न' बन गए हैं।
@Target_Si_Exam
👍12❤1
TARGET SI EXAM 2025
।
प्रमुख बिंदुओं का सारांश दिया गया है:
1. भारत में महिलाओं के अधिकार
लेख में बताया गया है कि संविधान और विभिन्न कानूनों के तहत महिलाओं को विशेष अधिकार प्राप्त हैं। कुछ प्रमुख संवैधानिक अधिकार इस प्रकार हैं:
समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14) – पुरुषों और महिलाओं को समान अधिकार मिलते हैं।
भेदभाव का निषेध (अनुच्छेद 15(1)) – लिंग, जाति, धर्म आदि के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता।
रोज़गार में समान अवसर (अनुच्छेद 16) – महिलाओं को नौकरी में बराबरी के अवसर मिलने चाहिए।
समान वेतन का अधिकार (अनुच्छेद 39(डी)) – समान काम के लिए समान वेतन का प्रावधान।
मातृत्व लाभ (अनुच्छेद 42) – कामकाजी महिलाओं को मातृत्व सुरक्षा और सुविधाएं मिलनी चाहिए।
2. कानूनी अधिकार
महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कई कानून बनाए गए हैं, जैसे:
घरेलू हिंसा से सुरक्षा कानून (2005) – घरेलू हिंसा से बचाव और न्याय का अधिकार।
दहेज निषेध अधिनियम (1961) – दहेज लेना-देना अपराध है।
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से सुरक्षा (2013 का अधिनियम) – महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करता है।
3. कार्य और परिवार में संतुलन
महिलाओं को कार्यस्थल और परिवार के बीच संतुलन बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
सरकार ने मातृत्व अवकाश, सुरक्षित कार्यस्थल, और आर्थिक सुरक्षा के लिए कई योजनाएँ लागू की हैं।
4. 'शी-बॉक्स' पोर्टल
यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहाँ कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
यह उच्चतम न्यायालय और केंद्र सरकार द्वारा समर्थित एक पहल है
@Target_Si_Exam
👍9❤1
TARGET SI EXAM 2025
Photo
🔆ध्यानाकर्षण प्रस्ताव (Attention Motion) की परिभाषा:
💫ध्यानाकर्षण प्रस्ताव एक संसदीय प्रक्रिया है, जिसके तहत विधायक या सांसद किसी विशेष और महत्वपूर्ण सार्वजनिक मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हैं। यह प्रस्ताव तब लाया जाता है जब किसी महत्वपूर्ण समस्या पर तत्काल चर्चा आवश्यक हो और सरकार को जवाब देने के लिए बाध्य किया जाए।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की विशेषताएँ:
1. लोकहित से जुड़ा मामला – यह किसी गंभीर सामाजिक, आर्थिक, या प्रशासनिक समस्या से संबंधित होता है।
2. सरकार को जवाब देना होता है – सरकार के किसी मंत्री को इस पर तत्काल स्पष्टीकरण देना पड़ता है।
3. हंगामे की स्थिति बन सकती है – यदि सरकार संतोषजनक जवाब नहीं देती तो विपक्षी दल इस पर विरोध कर सकते हैं।
4. विधानसभा और लोकसभा में लागू – इसे राज्य विधानसभा और संसद (लोकसभा) में उठाया जा सकता है।
उदाहरण:
अगर किसी राज्य में शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता हुई है, तो कोई विधायक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर सरकार से जवाब मांग सकता है। इसी तरह, किसी शहर में बिजली कटौती, जल संकट, या सड़क खराब होने जैसी समस्याओं पर भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जा सकता है।
संक्षेप में, यह सरकार से जवाबदेही सुनिश्चित करने का एक प्रभावी संसदीय माध्यम है।
@Target_Si_Exam
👍10
मुख्य बिंदु:
1. ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान की भूमिका – राज्य अक्षय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा और 54,000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
2. समझौता (MoU) हस्ताक्षर – राजस्थान सरकार, केंद्र सरकार, और तेलंगाना सरकार के उपक्रम सिंगरेनी कोलियरीज के बीच एक समझौता हुआ है, जिससे बिजली उत्पादन और ऊर्जा क्षेत्र में विकास होगा।
3. सौर ऊर्जा का विस्तार – राज्य में 1500 मेगावाट क्षमता वाला सोलर पार्क बनाया जाएगा, जिससे 800 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा।
4. नई ऊर्जा नीति 2024 – मुख्यमंत्री ने ‘हरित स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024’ लागू की है, जिससे 2030 तक 125 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
5. निवेश और विकास – इस परियोजना में कुल 2,28,800 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा
@Target_Si_Exam
👍9
TARGET SI EXAM 2025
Photo
मुख्य बिंदु:
1. राजस्थान और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बीच समझौता
जल क्षेत्र में सहयोग और नई तकनीकों के आदान-प्रदान के लिए राजस्थान सरकार और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बीच समझौता (MoU) हुआ।
इससे जल संरक्षण, प्रबंधन और नई जल तकनीकों के उपयोग में मदद मिलेगी।
2. कानून व्यवस्था में सुधार
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त कदम उठाए गए हैं।
नकल विरोधी कानून के तहत सख्त कार्रवाई हुई, जिससे 146 परीक्षाओं में पेपर लीक नहीं हुआ।
पिछले सालों की तुलना में संगठित अपराधों पर लगाम लगी और अपराध दर में कमी आई।
3. विधानसभा में सहकारी समितियों के माध्यम से तेंदू पत्ता उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास
सरकार तेंदू पत्ता उद्योग को मजबूत करने के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से इसे विकसित करने पर जोर दे रही है।
इससे वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार मिलेगा।
4. शराब ठेकों के लाइसेंस फीस में वृद्धि
बजट घोषणा के तहत राज्य में शराब दुकानों की लाइसेंस फीस में 10% की वृद्धि की गई।
इससे सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी।
5. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल ऐप लांच होगा
राज्य में पर्यटन सुविधाओं को डिजिटल रूप से सुलभ बनाने के लिए मोबाइल ऐप विकसित किया जाएगा।
@Target_Si_Exam
👍8❤2
Forwarded from Taiyari Karlo (Rajasthan)
🍀भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला-आहार के 39वें संस्करण की शुरूआत🍀
🔆नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला-आहार के 39वें संस्करण की शुरूआत हुई। इसका आयोजन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और भारत व्यापार संवर्धन संगठन -आईटीपीओ द्वारा किया जा रहा है। आहार मेले का उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने किया। यह मेला एक लाख 12 हजार वर्ग मीटर के क्षत्रे में फैला हुआ है जिसमें 22 देशों के 80 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
🎓Join now @Taiyari_karlo
🔆नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला-आहार के 39वें संस्करण की शुरूआत हुई। इसका आयोजन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और भारत व्यापार संवर्धन संगठन -आईटीपीओ द्वारा किया जा रहा है। आहार मेले का उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने किया। यह मेला एक लाख 12 हजार वर्ग मीटर के क्षत्रे में फैला हुआ है जिसमें 22 देशों के 80 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
🎓Join now @Taiyari_karlo
❤8👍5
🍀. एंजिला स्वामी - मिसेज यूनिवर्स 2025
बीकानेर की एंजिला स्वामी ने थाईलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीता। अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से उन्होंने भारत का नाम रोशन किया।
🍀 अंजू राठी - पहली महिला विधि सचिव
भारतीय विधि सेवा की अधिकारी अंजू राठी को पहली बार विधि सचिव नियुक्त किया गया। इससे पहले वे 18 वर्षों तक दिल्ली सरकार में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर रह चुकी हैं।
@Target_Si_Exam
❤6🥰2
🍀राणा प्रताप सागर बांध – जल व ऊर्जा का प्रमुख स्रोत।
राणा प्रताप सागर बांध भवानीमंडी, भीलवाड़ा और रामगंजमंडी की जल आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है। इससे 4.58 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित हो रही है। यह बांध 26.5 करोड़ रुपये की दैनिक बिजली उत्पादन क्षमता के साथ राजस्थान का सबसे बड़ा डैम है, जो 22 हजार करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार करता है। साथ ही, इसका पानी बीसलपुर पहुंचकर जयपुर-अजमेर की प्यास भी बुझाएगा
👍10❤5🤩3
🔆 CURRENT AFFAIRS 🔆
01. अमेरिका ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर बड़े टैरिफ लगाए हैं। चीन पर इम्पोर्ट टैरिफ 20% तक बढ़ा और कनाडा- मैक्सिको पर 25% लागूहो गया।
02. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार UPI डेटा अपडेट करने के नए नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे। बैंकों को बंद हो चुके मोबाइल नंबरों को हटाना होगा।
03. लिवाइस ने सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को अपना ग्लोबल पंजाबी एम्बेसडर बनाया है। दिलजीत पहली बार किसी ग्लोबल बैंड केएम्बेस्डर बने हैं।
04. 1 अप्रैल 2026 से आयकर विभाग को लोगों के सोशल मीडिया, ईमेल और ऑनलाइन निवेश खातों में एक्सेस करने का कानूनी अधिकार मिलेगा।
05. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हर्षिल घाटी में नेलांग और जादूंग गांवों को पर्यटन के लिए खोलने की घोषणा की।
06. क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत की जीडीपी 6.5% बढ़ने का अनुमानलगाया है।
07. इस साल फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवॉर्ड में बगवर्क्स रिसर्च को इमर्जिंग इनोवेटर व ब्राउजरस्टैक को आउटस्टैंडिंग स्टार्टअपका पुरस्कार मिला।
08. पूंजी बाजार नियामक सेबी की आय वित्त वर्ष 2023-24 में 48% बढ़कर 2,075 करोड़ रुपए हो गई। यह वृद्धि फीस और सदस्यता से हुई है।
09. भारत को दूसरी एशियाई योगासन चैम्पियनशिप की मेजबानी मिली है। यह प्रतियोगिता 29 से 31 मार्च तक नई दिल्ली में होगी।
10. चैंपियंस ट्रॉफी सेमी फाइनल में भारत के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
11. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने 'तारा' सिलिकॉन फोटोनिक चिप बनाई है। यह लाइट बीम के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेटप्रदान करता है।
12. नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने हाइड्रोजन उपयोग के लिए राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन शुरू किया। इसमें पांच पायलट प्रोजेक्ट मंजूर हुए, जिसमें 37 वाहन व 9 हाइड्रोजन रिफ्यूलिंग स्टेशन होंगे, जो 10 रूट परचलेंगी।
13. फिडे चेस वर्ल्ड कप नई दिल्ली में हो सकता है। यह 23 साल बाद भारत में आयोजित होगा। टूर्नामेंट 31 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच भारत मंडपम या यशोभूमि में कराया जाएगा।
👍9
🔆 आईफा अवॉर्ड्स 2025
💫25 वा संस्करण
💫आयोजन - 8-9मार्च(जयपुर)
💫थीम - सिल्वर इज द न्यू गोल्ड
💫राजस्थान फिल्म टूरिज्म पॉलिसी भी लॉन्च होगी।
💫पहले दिन 8 मार्च को 'आईफा डिजिटल अवॉर्ड' को एक्टर अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे। दूसरे दिन 9 मार्च को मुख्य अवॉर्ड्स कार्तिक आर्यन व करन जौहर होस्ट करेंगे।
💫 करीना कपूर शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती पर विशेष ट्रिब्यूट देंगी।
@Target_Si_Exam
💫25 वा संस्करण
💫आयोजन - 8-9मार्च(जयपुर)
💫थीम - सिल्वर इज द न्यू गोल्ड
💫राजस्थान फिल्म टूरिज्म पॉलिसी भी लॉन्च होगी।
💫पहले दिन 8 मार्च को 'आईफा डिजिटल अवॉर्ड' को एक्टर अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे। दूसरे दिन 9 मार्च को मुख्य अवॉर्ड्स कार्तिक आर्यन व करन जौहर होस्ट करेंगे।
💫 करीना कपूर शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती पर विशेष ट्रिब्यूट देंगी।
@Target_Si_Exam
❤15👍1
मुख्य बिंदु:
1. धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण – मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण व विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।
2. सांभर झील क्षेत्र का विकास – इसे गुजरात के रण क्षेत्र की तर्ज पर विकसित करने की योजना।
3. राज्य से बाहर स्थित मंदिरों का पुनर्निर्माण – सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
4. सिख समुदाय का आभार – छात्रावास भूमि आवंटन के लिए सिख प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
5. आईफा अवॉर्ड्स आमंत्रण – आयोजकों ने मुख्यमंत्री को समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया।
1. धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण – मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण व विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।
2. सांभर झील क्षेत्र का विकास – इसे गुजरात के रण क्षेत्र की तर्ज पर विकसित करने की योजना।
3. राज्य से बाहर स्थित मंदिरों का पुनर्निर्माण – सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
4. सिख समुदाय का आभार – छात्रावास भूमि आवंटन के लिए सिख प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
5. आईफा अवॉर्ड्स आमंत्रण – आयोजकों ने मुख्यमंत्री को समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया।
❤8👍3👏1
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀
01. कोलोसल बायोसाइंस के वैज्ञानिकों ने मैमथ के जीन से ऊनी चूहों को बनाया, जो ठंडी जलवायु में रहने के लिए अनुकूल हैं। वैज्ञानिक मैमथ को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं।
02. केंद्रीय कैबिनेट ने उत्तराखंड में दो रोपवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी। पहला रोपवे प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम और दूसरा हेमकुंड साहिब तक का है।
03. टेस्ला ने भारत में पहला शोरूम खोलने के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जगह किराए पर ली। एप्पल इंडिया का ऑफिस भी इसी प्रीमियमलोकेशन पर है।
04. रेल मंत्रालय ने विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) से कराने का फैसला किया। यह कदम पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए उठाया गया है।
05. भारतीय विधि सेवा की अधिकारी अंजू विधि सचिव नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं।
06. केंद्र ने वाणिज्य विभाग में अजय भादू को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) का सीईओ नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 3 मार्च से प्रभावीहुई।
07. अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में ट्रम्प ने 1 घंटे 40 मिनट का भाषण दिया। यह अमेरिका का अब तक कासबसे लंबा भाषण रहा।
08. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस के लिए स्वदेशी इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम का अधिकतम ऊंचाई (50 हजार फीट) परपरीक्षण किया।
09. टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने 42 वर्ष की आयु में खेल से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने 26 साल तक टेबल टेनिस खेला है।
10. जीरोधा के संस्थापक नितिन कामत को उनके गेम चेंजिंग ब्रोकरेज मॉडल के लिए EY आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2024 से सम्मानित कियागया है।
11. खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का आयोजन 20-27 मार्च तक नई दिल्ली में होगा। इसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन पावरलिफ्टिंग, निशानेबाजी और टेबल टेनिस जैसे छह खेल शामिल होंगे।
12. भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलिंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में भाग लेगा। पिछली बार 2017 में भारत ने ऑस्ट्रिया में 37 स्वर्ण सहित 73 पदकजीते थे।
13. मेडिकल जर्नल लांसेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2050 तक भारत में 44.9 करोड़ लोग मोटापे के शिकार हो सकते हैं। यह देश की कुल आबादी का करीबएक-तिहाई होगा।
👍11