TARGET SI EXAM 2025
8.84K subscribers
3.12K photos
3 videos
139 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀


01. फ्लाइंग ऑफिसर तनुष्का सिंह भारतीय वायुसेना के जागुआर फाइटर जेट स्क्वाड्रन में स्थायी नियुक्ति पाने वाली पहली महिला पायलट बन गई हैं।

02. एंड्रियन ब्रॉडी ने 97वें एकेडमी अवाईस में 'द ब्रूटलिस्ट' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीता। यह 51 साल के ब्रॉडी का दूसरा बेस्ट एक्टर ऑस्कर है। वहीं बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अनोरा को मिला।

07. कन्नड़ लेखक बानू मुस्राक की शॉर्ट स्टोरी कलेक्शन 'हार्ट लैम्प' को इंटरनेशनल बुकर्स प्राइज के लिए नॉमिनेट किया गया है।

08. अमेरिकी बेस्ड कंपनी फायरफ्लाई एयरोस्पेस ने चांद पर बिना कू वाला यान 'ब्लू घोस्ट' उतारा। यह चांद पर उतरने वाला दूसरा निजी यान बना। इससे पहले पिछले साल प्राइवेट कंपनी इंट्यूटिव मशीन्स का ओडीसियस लैंडर चांद पर उतरा था।

03. नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद मार्च के अंत में पृथ्वी पर लौटने वाली हैं। इसके लिए 12 मार्च को नासा का स्पेसएक्स क्रू लॉन्च किया जाएगा।

04. वैज्ञानिकों ने 'ई-टेस्ट' नामक गैजेट बनाया है। यह वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी के अनुभव को बढ़ाने के साथ-साथ बायोमेडिकल अनुसंधान और वर्चुअल फूड एडवेंचर के लिए भी उपयोगी होगा।

05. ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने यूक्रेन को 14 हजार करोड़ रुपए की मदद देने की घोषणा की है। इससे यूक्रेन 500 एयर डिफेंस मिसाइल खरीदेगा। ये मिसाइल ब्रिटेन के बेलफास्ट में बनेगी।

06. इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत का पहला शो-रूम खोलने की डील फाइनल की है। दूसरा शो-रूम दिल्ली में खोला जाएगा।

09. ट्रंप ने अमेरिका में अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा घोषित किया। जबकि, लगभग 6.8 करोड़ लोग अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं काउपयोग करते हैं।

10. सीनियर एडवोकेट मनन कुमार मिश्रा को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया।

11. देश का पहला विश्व शांति केंद्र गुरुग्राम में स्थापित हुआ, जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। यह केंद्र आध्यात्मिकता का प्रतीक है।

12. मूर्तियों और मॉडर्न आर्ट के लिए प्रसिद्ध भारतीय कलाकार हिम्मत शाह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया


@Target_Si_Exam
👍101
🍀97 ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2025🍀

▪️🔆आयोजन - डॉल्बी थिएटर(लॉस एंजिल्स)

▪️🔆बेस्ट एक्टर - एड्रियन ब्रॉडी(द ब्रूटलिस्ट)

▪️🔆बेस्ट एक्ट्रेस -माइकी मैडिसन (अनोरा)

▪️🔆 बेस्ट फिल्म - अनोरा

▪️🔆 बेस्ट डायरेक्टर - सेन बेकर (अनोरा)

▪️🔆लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन की फिल्म अनुजा नॉमिनेटेड थी। इस कैटेगरी में फिल्म आई एम नॉट ए रोबोट ने अवॉर्ड जीत लिया है।


@Target_Si_Exam
👍6
🔆जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री की उपस्थिति एवं ऑस्ट्रेलिया इंडिया वाटर सेंटर के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन

🔆 राज्य सरकार एवं दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मध्य जल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग एवं नवीन तकनीकी के आदान-प्रदान हेतु साझा समझौते पर हस्ताक्षर
👍6
12वां क्षेत्रीय थ्री आर और सर्कुलर इकाॅनमी फोरम समारोह: सर्कुलर इकाॅनमी इंसेंटिव स्कीम लाएंगे- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

डूंगरपुर: राज्य सरकार आस्था धामों का कर रही कायाकल्प- मुख्यमंत्री

विधानसभा: बलिदानियों को सम्मान देने के लिए हर तहसील पर एक स्थान निर्धारित करने पर विचार- सैनिक कल्याण मंत्री

मंदिरों के स्वरूप को निखारने के लिए 161 करोड़ रुपये का प्रावधान
👍10
राजस्थान सरकार के सर्कुलर इकोनॉमी इनिशिएटिव के तहत स्टार्टअप्स को 2 करोड़ रुपये की सहायता देने की योजना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने क्षेत्रीय "थ्री आर" (Reduce, Reuse, Recycle) और सर्कुलर फोरम समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार कचरा प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए 21 शहरों में 45 लाख टन कचरे के निस्तारण की योजना बना रही है।

केंद्रीय आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने "सिटीज 2.0" पहल के तहत 14 राज्यों के 18 शहरों में कचरा प्रसंस्करण को लेकर नई परियोजनाओं की घोषणा की, जिससे 3,000 टन से अधिक अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाएगा।

राज्य सरकार का उद्देश्य कचरा प्रबंधन और पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) को बढ़ावा देना है ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित किए जा सकें।


@Target_Si_Exam
👍14
👍17
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀




01. अनोरा फिल्म ने 5 ऑस्कर जीते। इस फिल्म के चलते ही मिकी मैडिसन बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली जेन-ज़ी बनी।

02. ऑस्ट्रेलिया के जेम्स हैरीसन का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 81 साल की उम्र तक रक्तदान किया था। उनके प्लाज्मा दान से 24 लाख नवजात शिशुओंकी जानबची।

03. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 'लॉरियस कमबैक ऑफ द ईयर 2025' पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

04. यामांडू ओरसी उरुग्वे के नए राष्ट्रपति बने। वे वामपंथी गठबंधन ब्रॉड फ्रंट के नेता हैं। वे सप्ताहांत में हुए दूसरे दौर के चुनाव में विजयी हुए हैं।

05. देश की नदियों में पहली बार डॉल्फिन का सर्वे हुआ। गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी में 6324 डॉल्फिन हैं और इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में हैं।

06. विराट कोहली 300 वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर बने। इस सूची में सबसे ऊपर सचिन तेंदुल (463) कर हैं।

07. भारतीय खेल प्राधिकरणके अनुसारखेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा चरण 9 से 12 मार्च तक जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित होगा।

08. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि दृष्टिहीन या दृष्टिबाधित लोगों को न्यायिक परीक्षा में बैठने से रोका नहीं जा सकता। वे भी जज बन सकते हैं।

09. पापुआ न्यू गिनी के ग्रासबर्ग क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी और समृद्ध सोने की खदान है। यहां हर साल 48 टन सोना निकलता है।

10. पीएम मोदी ने गुजरात में दुनिया के सबसे बड़े वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र, वनतारा का उद्घाटन किया। यह 2,000 से अधिक लुप्तप्राय जानवरों के लिए आश्रय होगा।

11. 22 वर्षीय भारतीय एथलीट कृष्णा जयशंकर ने इनडोर शॉट पुट में 16 मीटर से अधिक थ्रो करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रचा।

12. सरकार ने भारतीय रेलवे वित्त निगम और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम दोनों को नवरत्न का दर्जा दिया है जिससे वे केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में 25वें और 26वें 'नवरत्न' बन गए हैं


@Target_Si_Exam
👍121
🤩3👍1
TARGET SI EXAM 2025
प्रमुख बिंदुओं का सारांश दिया गया है:

1. भारत में महिलाओं के अधिकार
लेख में बताया गया है कि संविधान और विभिन्न कानूनों के तहत महिलाओं को विशेष अधिकार प्राप्त हैं। कुछ प्रमुख संवैधानिक अधिकार इस प्रकार हैं:

समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14) – पुरुषों और महिलाओं को समान अधिकार मिलते हैं।

भेदभाव का निषेध (अनुच्छेद 15(1)) – लिंग, जाति, धर्म आदि के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता।

रोज़गार में समान अवसर (अनुच्छेद 16) – महिलाओं को नौकरी में बराबरी के अवसर मिलने चाहिए।

समान वेतन का अधिकार (अनुच्छेद 39(डी)) – समान काम के लिए समान वेतन का प्रावधान।

मातृत्व लाभ (अनुच्छेद 42) – कामकाजी महिलाओं को मातृत्व सुरक्षा और सुविधाएं मिलनी चाहिए।

2. कानूनी अधिकार
महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कई कानून बनाए गए हैं, जैसे:
घरेलू हिंसा से सुरक्षा कानून (2005) – घरेलू हिंसा से बचाव और न्याय का अधिकार।
दहेज निषेध अधिनियम (1961) – दहेज लेना-देना अपराध है।

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से सुरक्षा (2013 का अधिनियम) – महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करता है।


3. कार्य और परिवार में संतुलन

महिलाओं को कार्यस्थल और परिवार के बीच संतुलन बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

सरकार ने मातृत्व अवकाश, सुरक्षित कार्यस्थल, और आर्थिक सुरक्षा के लिए कई योजनाएँ लागू की हैं।


4. 'शी-बॉक्स' पोर्टल

यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहाँ कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

यह उच्चतम न्यायालय और केंद्र सरकार द्वारा समर्थित एक पहल
है



@Target_Si_Exam
👍91
TARGET SI EXAM 2025
Photo
🔆ध्यानाकर्षण प्रस्ताव (Attention Motion) की परिभाषा:

💫ध्यानाकर्षण प्रस्ताव एक संसदीय प्रक्रिया है, जिसके तहत विधायक या सांसद किसी विशेष और महत्वपूर्ण सार्वजनिक मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हैं। यह प्रस्ताव तब लाया जाता है जब किसी महत्वपूर्ण समस्या पर तत्काल चर्चा आवश्यक हो और सरकार को जवाब देने के लिए बाध्य किया जाए।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की विशेषताएँ:

1. लोकहित से जुड़ा मामला – यह किसी गंभीर सामाजिक, आर्थिक, या प्रशासनिक समस्या से संबंधित होता है।


2. सरकार को जवाब देना होता है – सरकार के किसी मंत्री को इस पर तत्काल स्पष्टीकरण देना पड़ता है।


3. हंगामे की स्थिति बन सकती है – यदि सरकार संतोषजनक जवाब नहीं देती तो विपक्षी दल इस पर विरोध कर सकते हैं।


4. विधानसभा और लोकसभा में लागू – इसे राज्य विधानसभा और संसद (लोकसभा) में उठाया जा सकता है।

उदाहरण:

अगर किसी राज्य में शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता हुई है, तो कोई विधायक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर सरकार से जवाब मांग सकता है। इसी तरह, किसी शहर में बिजली कटौती, जल संकट, या सड़क खराब होने जैसी समस्याओं पर भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जा सकता है।

संक्षेप में, यह सरकार से जवाबदेही सुनिश्चित करने का एक प्रभावी संसदीय माध्यम है।



@Target_Si_Exam
👍10
मुख्य बिंदु:

1. ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान की भूमिका – राज्य अक्षय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा और 54,000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।


2. समझौता (MoU) हस्ताक्षर – राजस्थान सरकार, केंद्र सरकार, और तेलंगाना सरकार के उपक्रम सिंगरेनी कोलियरीज के बीच एक समझौता हुआ है, जिससे बिजली उत्पादन और ऊर्जा क्षेत्र में विकास होगा।


3. सौर ऊर्जा का विस्तार – राज्य में 1500 मेगावाट क्षमता वाला सोलर पार्क बनाया जाएगा, जिससे 800 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा।


4. नई ऊर्जा नीति 2024 – मुख्यमंत्री ने ‘हरित स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024’ लागू की है, जिससे 2030 तक 125 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


5. निवेश और विकास – इस परियोजना में कुल 2,28,800 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा



@Target_Si_Exam
👍9
👍7
TARGET SI EXAM 2025
Photo
मुख्य बिंदु:

1. राजस्थान और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बीच समझौता

जल क्षेत्र में सहयोग और नई तकनीकों के आदान-प्रदान के लिए राजस्थान सरकार और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बीच समझौता (MoU) हुआ।

इससे जल संरक्षण, प्रबंधन और नई जल तकनीकों के उपयोग में मदद मिलेगी।


2. कानून व्यवस्था में सुधार

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त कदम उठाए गए हैं।

नकल विरोधी कानून के तहत सख्त कार्रवाई हुई, जिससे 146 परीक्षाओं में पेपर लीक नहीं हुआ।

पिछले सालों की तुलना में संगठित अपराधों पर लगाम लगी और अपराध दर में कमी आई।


3. विधानसभा में सहकारी समितियों के माध्यम से तेंदू पत्ता उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास

सरकार तेंदू पत्ता उद्योग को मजबूत करने के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से इसे विकसित करने पर जोर दे रही है।

इससे वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार मिलेगा।

4. शराब ठेकों के लाइसेंस फीस में वृद्धि

बजट घोषणा के तहत राज्य में शराब दुकानों की लाइसेंस फीस में 10% की वृद्धि की गई।
इससे सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी।

5. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल ऐप लांच होगा
राज्य में पर्यटन सुविधाओं को डिजिटल रूप से सुलभ बनाने के लिए मोबाइल ऐप विकसित किया जाएगा।



@Target_Si_Exam
👍82
🎉7👍3
🍀भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला-आहार के 39वें संस्करण की शुरूआत🍀


🔆नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला-आहार के 39वें संस्करण की शुरूआत हुई। इसका आयोजन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और भारत व्यापार संवर्धन संगठन -आईटीपीओ द्वारा किया जा रहा है। आहार मेले का उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने किया। यह मेला एक लाख 12 हजार वर्ग मीटर के क्षत्रे में फैला हुआ है जिसमें 22 देशों के 80 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।


🎓Join now @Taiyari_karlo
8👍5
👍15🔥5
🍀. एंजिला स्वामी - मिसेज यूनिवर्स 2025
बीकानेर की एंजिला स्वामी ने थाईलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीता। अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से उन्होंने भारत का नाम रोशन किया।


🍀 अंजू राठी - पहली महिला विधि सचिव
भारतीय विधि सेवा की अधिकारी अंजू राठी को पहली बार विधि सचिव नियुक्त किया गया। इससे पहले वे 18 वर्षों तक दिल्ली सरकार में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर रह चुकी हैं।



@Target_Si_Exam
6🥰2