TARGET SI EXAM 2025
8.81K subscribers
3.14K photos
3 videos
140 files
678 links
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर

यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है

" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "

विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
Download Telegram
10
👍63
♦️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया♦️

🛡️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्‍तराखंड के देहरादून में एक भव्‍य समारोह में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल महज एक खेल आयोजन नहीं है। प्रधानमंत्री ने इसे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच बताया।

🛡️38वें राष्ट्रीय खेल रजत जयंती वर्ष के दौरान उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित किए जा रहे हैं। ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के 8 जिलों के 11 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इसमें 35 खेलों की कुल 47 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।


🎓Join now @Taiyari_karlo
👍192
🛡️मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन हुआ🛡️

♦️केंद्र सरकार ने 27 जनवरी को अगले मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए नाम शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक सर्च कमेटी का गठन किया है। कमेटी में दो अन्य सदस्य के तौर पर वित्त और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिवों को शामिल किया गया है। मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को खत्म हो रहा है।

♦️राजीव के बाद ज्ञानेश कुमार सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं। नाम शॉर्टलिस्ट होने के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति इसमें से मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त के नाम तय करेगी। चयन समिति में पीएम के अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल हैं। नए कानून के लागू होने के बाद ये पहली बार होगा जब इसके तहत किसी मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन किया जाएगा।


🎓Join now @Taiyari_karlo
14👍10
👍21
👍143👌3
🛡️कैबिनेट ने इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के लिए संशोधित इथेनॉल खरीद कीमतों को दी मंजूरी🛡️

♦️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ईएसवाई) 2024-25 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के लिए इथेनॉल खरीद कीमतों में संशोधन को मंजूरी दे दी। भारत सरकार के इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) कार्यक्रम के तहत यह अवधि 1 नवंबर, 2024 से 31 अक्टूबर, 2025 तक विस्तारित है।



🎓Join now @Taiyari_karlo
👍25
केंद्रीय बजट 2025-26
👍1