TARGET POINTERS®
13.1K subscribers
13 photos
3 videos
17 files
24 links
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी चैनल TET/CTET/STET/KVS/DSSSB/DELED/BED/BPSC TRE/Bihar STET/POLICE/UPSSSC All Exams.

⚡️𝐒𝐮𝐛𝐬𝐜𝐫𝐢𝐛𝐞 𝐨𝐧 𝐘𝐨𝐮𝐓𝐮𝐛𝐞👇
youtube.com/@TargetPointers ✔️

For Paid Promotion
✆ Contact ☞ @AnilSinghBrijwasi
Download Telegram
इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंज़र्वेशन ऑफ नेचर (IUCN)

परिचय :
IUCN एक सदस्यीय संघ है जो विशिष्ट रूप से सरकार एवं नागरिक समाज संगठनों दोनों से मिलकर बना है।

यह दुनिया की प्राकृतिक स्थिति को संरक्षित रखने के लिये एक वैश्विक प्राधिकरण है जिसकी स्थापना वर्ष 1948 में की गई थी। इसका मुख्यालय स्विटज़रलैंड में स्थित है।

लाल सूची (The Red List) :
IUCN द्वारा जारी की जाने वाली लाल सूची दुनिया की सबसे व्यापक सूची है, जिसमें पौधों और जानवरों की प्रजातियों की वैश्विक संरक्षण की स्थिति को दर्शाया जाता है।
यह प्रजातियों को नौ श्रेणियों में विभाजित करता है:

मूल्यांकन नहीं (Not Evaluated),
डेटा की कमी (Data Deficient),
कम चिंतनीय (Least Concern),
संभावित खतरे(Near Threatened), कमज़ोर (Vulnerable),
लुप्तप्राय (Endangered),
गंभीर रूप संकटाग्रस्त (Critically Endangered),
जंगल से विलुप्त तथा विलुप्त (Extinct in the Wild and Extinct)।

 इसे जैविक विविधता की स्थिति जानने के लिये सबसे उत्तम स्रोत माना जाता है।
नशा नाश की जड़ है भाई
इसका फल अति दुखदाई ।।
नशा नाश का दूजा नाम ।।
तन मन धन तीनों बेकाम।।

(31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस)
1 जून को आखरी चुनाव था और 4 जून को रिजल्ट घोषित हो जायेगा। मैं चाहता हूं EVM में हेर-फेर हो - मामला हाईकोर्ट में जाए फिर सारे नेता रोड पर धरना दें पुलिस इन पर लाठीचार्ज करे और फिर 2 साल बाद फैसला आए कि दोबारा से चुनाव होगा तब इनको बेरोजगार युवाओं की मेहनत का पता चलेगा। #PaperLeak
No 1 जोक शायरी चैनल से जोड़े कॉमेडी all टाइप की शायरी ज्वाइन करे 👇👇👇
10k Cross admin➠ @Deepak_yadav91


📚आप किस एग्जाम की तैयारी करते हो एग्जाम अनुसार क्लिक करके ग्रुप जॉइन करे👇👇
BPSC TRE 3 RE EXAM

LAST JUNE 💯% TRUE
महज 2 कदम का फासला है #4 जून
अब लगभग चुनाव पूरा हो गया है.... मजा तो तब आए जब चुनाव परिणाम 4 महीने के लिए के लिए अटक जाएं.... फिर जब परिणाम आए तब नॉर्मलाइजेशन किया जाए और मेरिट दोबारा बने... और मामला हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जाए..... सारे नेता परिणाम के लिए धरना दें और पुलिस उन पर लाठीचार्ज करे....... फिर एक साल बाद फैसला आए की चुनाव एक साल बाद दोबारा कराया जाए.....

यह लगभग वही प्रक्रिया जिससे रोजगार के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी को गुजरना होता है *......*
गोवा राज्य दिवस कब मनाया जाता है?
When is Goa State Day celebrated?
{Target Pointers}
Anonymous Quiz
16%
28 मई
39%
29 मई
30%
30 मई
16%
31 मई
RBI ने विदेशों में रखे भारतीय स्‍वर्ण भंडार में से 100 टन सोना किस देश से वापस मंगवाया?
From which country did RBI recall 100 tonnes of gold from the Indian gold reserves kept abroad?
Anonymous Quiz
22%
अमेरिका
60%
ब्रिटेन
15%
रूस
3%
जापान
TARGET POINTERS® pinned Deleted message
ये girls के लिए ( सुरक्षित ) अलग study  ग्रुप है जिसमे टॉपिक वाइज पोल क्विज होती है👇🙇‍♀👇🙇‍♀👇🙇‍♀👇🙇‍♀👇🙇‍♀👇

केवल girls ही लिंक क्लिक  join करें!!!
फोल्डर में ऐड करवाने के लिए अभी लिंक दो सभी लोग अपने अपने ग्रुप्स एंड चैनल्स की .....!!

@CROSS_FOLDER
Braking News :-

अयोध्या में BJP के लल्लू सिंह को सपा  के अवधेश प्रसाद सरोज ने हरा दिया, श्री राम भगवान ने भी साथ ना दिया इस बार

होईहि सोई जो राम रचि राखा
अगर प्रदूषण जो इतना फैलाएंगे

तो आपदाओं से कैसे बच पाएंगे

कुछ नहीं होगा केवल दिवस मनाने से

पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ होगा पेड़ लगाने से !
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून

2024 थीम: भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन
NDA से TDP ने गृह और रक्षा मंत्रालय मांगा है
बड़ी खबर...

पंचम तल से अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव हटाए जाएंगे

उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल की तैयारी कई विभागों के मुखिया और तमाम ज़िलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री के क़रीब दिखने वाले कई अफ़सर हटाये जाएँगे!
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024
*बड़ी ख़बर*

TDP के चंद्रबाबू नायडू और JDU के नीतीश कुमार ने अपना समर्थन पत्र सौंपा

अगले 1 घंटे के उपरांत प्रधानमंत्री दोबारा राष्ट्रपति भवन एनडीए सहयोगियों के साथ जा सकते हैं

नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - सूत्र
🔹BPSC TRE 3.0🔹

👉बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा  (TRE 3) का आयोजन अब जुलाई में होगी।

👉दूसरे या तीसरे हफ्ते में होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा ।

👉बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए की तैयारी शुरू ।

👉पहले मार्च में हुई थी शिक्षक भर्ती परीक्षा

👉पेपर लीक की वजह से रद्द हुई थी शिक्षक भर्ती परीक्षा।

👉87 हजार पदों के लिए आयोजित होनी है परीक्षा ।

👉5.50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भरा है फॉर्म।