Sunil ydv SS
3.94K subscribers
203 photos
5 videos
37 links
Thoughts from the Founder of @SS_Motivation Humanitarian | World Record Holder | Social Activist🏅Karamveer Chakra Awardee🏆

Buy ads: https://telega.io/c/SunilydvSS
Download Telegram
"Money Can Buy Everything.."

हॉस्पिटल में ना Bed मिल रहा है ना ही Oxygen 😐
बाल कटाने के दस दिन बाद ही hair style मन मुताबिक़ हो पाता है
कौन क्या कर रहा है,
कैसे कर रहा है,
क्यों कर रहा है,

इन सब से आप जितना दूर रहेंगे उतना ही ख़ुश रहेंगे
.
प्राइवेट जॉब वालों का दोस्त की शादी में पहुँचना उतना ही मुश्किल होता है जितना पुरानी फिल्मों में गवाह का कोर्ट पहुँचना होता था।।
पहले लड़कियां डरती थी कि...सास कैसी मिलेगी

अब सास डरती है कि...बहु कैसी मिलेगी
!!
पैनिक हडबडाहट भारतीयों की बहुत बुरी आदत है |

ट्रेन आती है लोगों को उतरने देंगे नहीं खुद पहले घुसेंगे , कही ट्रेन चली न जाए हम रह ना जाए

◆ सड़क पर थोड़ी भी जगह दिख जाए कहीं भी घुस जायेंगे, कुछ सेकंड में ही हॉर्न बजाने लगेंगे , गालिया देने लगेंगे , जैसे घर पे बम डीफ्यूज करने जाना है , एक सेकंड की भी देरी हुई तो ब्लास्ट हो जायेगा

◆ लॉकडाउन की बात हो तो बाजार में टूट पड़ेंगे सामान जमा करने के लिए , जैसे दुनिया ख़त्म हो रही हो

◆ किसी दिन २-३% बाजार गिरा , तो बेचे सब बेचो , निफ्टी सेंसेक्स ख़तम हो जायेंगे |

◆ हमारी इसी आदत के कारण कोरोना भी मेनेज नहीं हो पा रहा है |
केवेल 2% लोगों को हॉस्पिटल में रखने, ऑक्सीजन की जरुरत होती है , केवल 5% को रैम्डेसिवर की जरुरत होती है |

◆ शुरू में तो प्राइवेट हॉस्पिटल पैसे के लिए लोगों को एडमिट होने के लिए बोलते थे |

◆ अभी लोग पैनिक हालातों में हैं , सोचते हैं बाद में शायद बेड न मिले , ऑक्सीजन न मिले , अपने लक्षण बढ़ा चढ़ा के बताते हैं , और एडमिट होते है , कुछ तो नेता मंत्री कमिश्नर से जुगाड़ करके भी बेड ले रहे है |

◆ ऐसे भी बहुत से लोग हैं , जो बिलकुल स्वस्थ हैं , पर फिर भी 3-6 गुना ज्यदा पैसा दे के इंजेक्शन खरीद रहे हैं , इस डर से की बाद में कही हो गया तो , इंजेक्शन मिल जाए |

हमारी इन्हीं सब हरकतों के कारण ही कमी है ◆ वरना जरुरतमंदों के लिए कोई कमी नहीं होती |

◆ जब आप घबराहट पैदा करने वाले पोस्ट विडियो फोटो शेयर करते हैं तो आप इसी को बढ़ावा देते है , कृपया न करें | सब चिताएं करोना की नहीं होती , 35 हजार लोगो की मृत्य रोज देश में स्वाभाविक होती है |

◆ 99.4% लोग ठीक हो जाते है , लोगों का हौसला बढाएं , घबराहट नहीं |

एक समर्पित नागरिक बने |

🚩 वन्देमातरम 🚩

सभी दोस्तों तक पोस्ट शेयर जरूर करें
Join 👉
@SunilydvSS
Join 👉
@SunilydvSS
Join 👉
@SunilydvSS
किसी से सिर्फ इतना मिलो
जितना वो मिलना चाहता हो
किसी के पाँव में छाले होगें
हमारे तो दिल में है....!!
मुसलसल याद रहने का , दावा नहीं लेकिन
वो जब रोएगा , मेरे दिलासे याद आएंगे
घर में दही की तरह जमे रहिये
ज्यादा हिलोरे मारने के चक्कर मे रायता बन सकता है

और हालात इतने खराब है कि फैले हुए रायते को समेटने रिश्तेदार भी नही आ रहे है

🙏🏻 घर पर रहे,स्वस्थ रहे 🙏🏻😷
कल तक पैसे की हवा थी साहब,

आज हवा के पैसे हैं
जहाँ जहाँ मुझे जरूरत थी
'वहाँ वहाँ' मेरा साथ छोड़ने का "शुक्रिया"

🙂
जहाँ छोटों की ज़बानें बड़ी हो जाए
वहाँ बड़ों के रुतबे कम हो जाते है।
स्वर्ग हर कोई जाना चाहता है
लेकिन मरना कोई नही चाहता
कुछ दर्द हमें अकेले ही झेलने होते है
जिंदगी का एकांत बाटने कोई नही आता
वो आया था अंधेरें खत्म करने के वादों के साथ,
मासूम प्रजा को क्या पता था चिताओं से मुल्क रोशन करेगा !
बीमार तो अमीर होते है
गरीब की तो मौत होती है

( सरकार
)
लॉकडाउन का कड़वा सच
जिनके धंधे बंद है वो सेवा कर रहे है और जिनके धंधे चालू है वो कालाबाजारी कर रहें है
देश में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या प्रति दिन चार लाख से ऊपर ही पहुँच रही है..

लेकिन इसका इलाज बतानेवालों की संख्या एक करोड़ से ज़्यादा हो गई है।
😂😛
चले थे मंगल ग्रह पर ऑक्सिजन खोजने

और यहां पृथ्वी पर ही ऑक्सीजन नहीं मिल रही है
दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स को उसकी पत्नी ने छोड़ दिया

आपको पता है क्यों? क्योंकि उसके पास सरकारी नौकरी नहीं थी 😉
😁

Join 👉 @SunilydvSS