BEST STUDY NOTES
33 subscribers
13 photos
9 files
52 links
इस चैंनल के माध्यम से आपको बेस्ट से बेस्ट अध्ययन सामिग्री दी जाएगी |

अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग ankitsharmaias.blogspot.com पढ़ें |
Download Telegram
🔴 कोरोना से बचाव के लिए नोएडा के एक स्कूल में परीक्षा रद्द, दूसरा 6 दिन के लिए बंद
🌼

🔰 विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में कोरोना वायरस के लक्षणों के संदेह के बाद मंगलवार को नोएडा के एक स्कूल ने अपनी वार्षिक परीक्षाओं को रद्द कर दिया। स्कूल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों में कोरोना वायरस के लक्षणों का संदेह जताया गया था जिसके बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया।

🌐 इसी वजह से स्कूल की परीक्षाओं को रद्द किया गया है ताकि ये विषाणु अन्य बच्चों में संक्रमित न हो। अधिकारी का कहना है कि स्कूल इस विषय को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में है। सोशल मीडिया पर नोएडा में कोरोना वायरस की खबर के वायरल होने के बाद स्कूल ने यह कदम उठाया। स्कूल प्रशासन ने सभी अभिभावकों को एक ईमेल भेजा है जिसमें परीक्षाओं को रद्द करने की जानकारी दी है। हालांकि, स्कूल की परीक्षाएं कब होंगी इसे लेकर अभी स्कूल प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं दी है। इस बीच नोएडा में किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि नहीं हुई है।

🌐 वहीं, एक अन्य स्कूल ने भी छह दिनों की छुट्टी की घोषणा की है, ताकि बच्चों को इस खतरनाक वायरस से बचाया जा सके। दरअसल, नोएडा के जिस स्कूल ने अपनी वार्षिक परीक्षाओं को रद्द किया है वहां के 40 विद्यार्थियों को कोरोना के संदेह के बाद निगरानी में रखा गया है। इन सभी को 28 दिनों की निगरानी में रखा गया है। गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

🌐 गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस स्कूल के संपर्क में हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस की पहली पुष्टि सोमवार को हुई थी। दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाला एक व्यक्ति हाल ही में इटली से लौटा था और उसमें कोरोना वायरस के लक्षणों की पुष्टि हुई थी। इसी व्यक्ति के बच्चे की जन्मदिन पार्टी में नोएडा और दिल्ली के कई बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हुए थे। संक्रमित व्यक्ति का बच्चा नोएडा के उसी स्कूल में पढ़ता है, जहां परीक्षाएं रद्द हुई हैं।  आपको बता दें कि दुनियाभर में 70 देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं। 31 सौ से ज्यादा लोगों की इस वायरस से मृत्यु हो चुकी है और 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

🌐 लक्षण: बुखार फिर सूखी खाँसी और 3 दिन से ज्यादा ये रहे तो तुरंत इसकी जांच कराएं। सांस लेने में तकलीफ हो तो पहले दिन ही जांच कराएं

🔴 कोई ये ना सोचे कि अब कोरोना हो गया तो मर जाएंगे पूरे परिवार को हो जाएगा और कोई गलत कदम उठा लें। समय पर इसका इलाज मिलने से आप ठीक हो जाएंगे । सतर्क रहें।
सभी कहते है कि लड़कियां दिल तोड़ती है ...
अरे सोचो ये नारी ही है जो परिवारों को जोड़ती है.....
अपनों पे आये हर दुःख को मोड़ती है....
सबसे ज्यादा अपनोँ से करती है प्यार...
इससे मत करो गलत व्यवहार....
जब नारी अपने प्रचण्ड रूप में आ जाएगी...
पूरे जग में तबाही मच जाएगी....
सभी नारी का आदर करो...
अगर न कर सको तो अभी मरो...
❤️अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनायें💖
आज कुछ ठान के, सोचना शुरू तो कर।
दूर भी है मंजिल, तो क्या है फिकर?

दस कदम भी बढ़ाया, तो क्यों है निराश?
कुछ तो पहुंचा है तू, अपनी मंजिल के पास।

माना कि सही रास्ता पहचानना है थोड़ा मुश्किल।
धूप में तप, बारिश में भींग, सर्द में ठिठुर, अब नही रहा तू बुज़दिल।

अब तो तूने जाना है, तेरे भीतर भी ओजस्वी बलवान है।
तू भी है सशक्त, और तू भी शक्तिमान है।

कल तक जो मंजिल ओझल थी, आज तो बिल्कुल प्रत्यक्ष है।
कल तक जो परिश्रम सपने थे, आज वही सरल जीवन है।

और अब विश्वास है, मंजिल भी आसान है।
बस सोचने का ही था डर, और अब सोच ही संसार है।

Join @studynotesbest
🚔🚔Important Defence Exercise Conducted in the World🌐🌐🚔🚔

🦅Garuda: India-France
🤝Hand-Hand : India-China
🚀Indra: India-Russia
Jimex: India-Japan
🛥 Malbar: Us-India
🗿Shade: Naval Forces Of India, Japan&China
🏜Surya Kiran: India&Nepal
🎇 Varuna: France&India
🥇Simbex: Indian Navy With Republic Of Singapore Navy
🎯 Ibsamar: India with Brazil&South African Navy
🚊Konkan: Indian Navy&Royal Navy Of Britain
🛬 Ausindex: Indian&Australian Navy
🚨 Indradhanush Or Rainbow: India-Uk Air Exercises
🐘 Nomadic Elephant: Indian Army Exercises with Mongolia
🔆 Ekuverin: Maldives&India
🦅Garuda Shakti: India & Indonesia
👬Mitra Shakti: India-Sri Lanka
👨‍✈️Naseem Al-Bahr: India-Oman
💂‍♀️SLINEX: Joint exercise in Navy between India&Sri Lanka
👮‍♀️Sahyog-Kaijin -Joint exercise of Coast Guards of India&Japan
Malabar: India&US
🏹Yudh Abhyas: India&US
🚩Red flag: India&US
🇮🇳Cope: India&US
🏅SAMPRITI – India&Bangladesh
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: 24 अप्रैल

देश भर में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस अथवा राष्ट्रीय स्थानीय स्वशासन दिवस का आयोजन किया जाता है। देश में पहली बार अप्रैल 2010 में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस या राष्ट्रीय स्थानीय सरकार दिवस मनाया गया था।
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 19 मई 2020

• भारतीय सेना द्वारा सामान्य नागरिकों को जितने साल के लिये सेना में शामिल करने के संबंधित एक प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है- तीन साल

• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में घोषणा की कि वे अपने वेतन का जितने प्रतिशत कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार की सहायता के लिए दान करेंगे-30 प्रतिशत

• अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस जिस दिन मनाया जाता है-16 मई

• हाल ही में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जितने वर्ष पूरे हुए- चार वर्ष

• अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-18 मई

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए ‘राजीव गांधी किसान न्याय’ योजना शुरू करने का फैसला किया है- छत्तीसगढ़

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, शहरों से गांवों की ओर जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार की कमी न हो इसलिए मनरेगा का बजट जितने करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया है-40000 करोड़ रुपये

• केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में घरेलू रक्षा और एयरोस्पेस के लिए जितने करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी है-400 करोड़

• पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित और जिस देश के राष्ट्रीय प्रोफेसर अनीसुज्जमान का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- बांग्लादेश

• हाल ही में भारत सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और ‘विश्व बैंक’ के मध्य पश्चिम बंगाल के ‘दामोदर घाटी कमान क्षेत्र’ में सिंचाई सेवाओं तथा बाढ़ प्रबंधन के लिये जितने मिलियन डॉलर के एक ऋण समझौते पर अनुबंध किया गया-145 मिलियन डॉलर
Check out this post… "1857 का विद्रोह : प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम".
http://ankitsharmaias.blogspot.com/2020/05/1857.html
How to Study for long hours

Follow the Method of Progressive Training .

Me Milos of Croton , the Ancient Greek Olympian.

He was the greatest and strongest wrestler of Greece.

He won six consecutive olympic medals! Remember what Usain Bolt said? Win three and become immortal? Imagine six !

How did he become so strong?

He started his training by lifting a new born calf. Hah! So easy peasy. I can also lift a calf. You can also lift a calf. What's the point of lifting a tiny calf? Huh.

Where as his competitors attempted to lift a full grown up Bull instead. Yo. And they all laughed off the calf lifting. Who does that! Stupid Milo. Huh.

Milo carried the calf daily, all the time. The calf grew slowly and so did Milo's strength.

And ultimately Milo could lift a Bull effortlessly.

Whereas his smart ass competitors were still attempting. Sometimes succeding maybe, but not like Milo. Smart Milo.

Learn from Milo.

Buy a calf. Lift it daily.

You may sometimes keep it down, but never for long. Lift it again,
🦋🦋
Recipe for Success
A few positive actions repeated daily result in winning and a few mistakes repeated every day result in failure.

Notice two important keywords here:
Repeated &
Daily
Repetition is the mother of learning.

We should recognise the extraordinary power of repetition. Repetition brings consistency and consistency results in proficiency; it is proficiency that really shapes our lives.

Winning and failing are not events but processes. They are journeys & not destinations. They don’t happen overnight.

Nobody becomes successful by doing something positive once in a while.

If we look at the martial arts student’s journey, from a white belt to a black belt,
We learn that it is the outcome of consistent practise for years.
Hindi Pedagogy.pdf
4.2 MB
Trick : TV CLIP of MBBS

🔷 T= Thailand 
🔷 V= Vietnam
🔷 C= Cambodia 
🔷 L=Laos
🔷 I=Indonesia
🔷 P=Philippines , of silent 
🔷 M= Malaysia
🔷 B- Burma (Myanmar)
🔷B=Brunei 
🔷S= Singapore

🔶 Total 10 Countries